X ray Course Details: अगर आप 12 वी के बाद मेडिकल कोर्स करना चाहते हो और कोई ऐसी कोर्स की तलाश कर रही हो जिसमे कम समय के साथ फीस भी कम लगे, परंतु कोर्स की डिमांड अच्छी हो, तो आपके लिए खुश खबरी है कि आपकी तलाश खत्म होने वाले है।
क्योंकि, आज हम एक ऐसी कोर्स के बारे में चर्चा करने जा रहे है जिसकी मांग बढ़ती हुई जमाने के साथ साथ तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स का नाम है X ray Course.
हम सब कभी न कभी अपने शरीर की अंदरूनी चोट की जांच या रेगुलर हेल्थ चेकउप के लिए एक्सरे करवाये होंगे, जिसमे शरीर की भीतर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन चलाया जाता है ताकि अंदरूनी समस्याओं का डायग्नोसिस किया जा सके।
आज के समय मेडिकल क्षेत्र में x ray technician की मांग बहुत ज्यादा है, हर हॉस्पिटल और डायग्नोसिस सेंटर में अब x Ray technician की आवश्यकता होती है एक्सरे करवाने के लिए।
यदि आप x ray technician की इस बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए X Ray Course करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है यहां एक्सरे कोर्स की फीस, सिलेबस, अवसर, नौकरी, सैलरी, इत्यादि x ray course details in hindi के बारे में।
x ray course details in hindi (x ray course की पूरी जानकारी)
X Ray – जिसे प्राणियों की अंदरूनी चोट की जांच करने के लिए प्राणी शरीर मे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन नियंत्रित मात्रा चलाया जाता है ताकि फोटोग्राफिक फ़िल्म में उसका इमेज बने और उसे देखते हुए डॉक्टर उसका सही ट्रीटमेंट प्रदान कर सके।
एक्सरे तकनीशियन बनने के लिए Diploma in x ray technology एक अच्छा कोर्स है, यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसकी समयावधि है दो साल जिसमे चार सेमेस्टर देने होते हर छह माह के बाद। कुछ कॉलेज में दो साल पूरा होम के बाद एक्स्ट्रा छह महीने की इंटर्नशिप करना पड़ता है यानी कूतसे पूरा करने में ढाई साल लग जाती है।
इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 12 वी पास करना होता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए और उंसमे कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है।
इंडिया में बहुत कॉलेज है जहां x ray course करवाई जाती है वहां से आप डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकते है। इंसमे एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के अलावा मेरिट आधार पर भी होती है।
Diploma in X ray Course के योग्यता
X ray technician बनने के लिए विद्यार्थियों के पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जिसके बफे में आप यहां देख सकते है;
सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय लेकर इंटरमीडिएट (12 वीं) पास करनी चाहिए न्यूनयम 45 प्रतिशत नंबर के साथ। आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार 5 प्रतिशत नंबर की छूट मिलती है।
उसके बाद इस कोर्स के लिए फॉर्म भरते वक़्त उम्मीदवारों का आयु कम से कम 17 साल की होनी चाहिए। अलावा उम्मीदवारों को गूंगा और बहरा नहीं होना चाहिए।
Diploma in x ray Technology के एडमिशन प्रॉसेस
डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी की कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लिया जाता है, इसके लिए लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, वहां ऑनलाइन एप्लीकेशन करना है।
इसके लिए विद्यार्थी का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, इत्यादि भरना है उसके बाद पहचान पत्र, 12 वी के मार्कशीट, 10 वी के एडमिट कार्ड, इत्यादि के स्कैन कॉपी अपलोड करके सबमिट कर देना है।
उसके बाद आवेदना पत्र के प्रिंट कॉपी निकालकर अपने पास रखना है आगे की एडमिशन प्रॉसेस के लिए। एप्लीकेशन करने के कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड जारी की जाती है जिसे डाउनलोड करके एग्जाम देना होता।
एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और उसी के आधार पर काउंसलिंग और एडमिशन पूरा किया जाता है।
इसके अलावा कुछ कॉलेज है जिसमे 12 वी में प्राप्त नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। ऐसे में पहले आवेदन करना होता अपना सारे डिटेल्स देकर, उसके बाद मेरिट लिस्ट निकालती ही।
यदि आपका नाम आता है तो कॉलेज में जाकर दस्तावेजों की सत्यापन करना होता उसके बाद एडमिशन फीस जमा करके कोर्स में एडमिशन होता।
यह पढ़े:
Diploma in x ray technology syllabus
X ray course की डिप्लोमा 2 – 2.5 साल की होती है जिसमे कई तरह के विषय के बारे में सिखाया पढ़ाया जाता है, जिसके बारे में आगे बताया गया है;
1 st Year
- बेसिक्स ऑफ रेडियोथेरेपी
- ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
- रेडियोडायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी इक्विपमेंट
- रेडियोग्राफिक टेक्निक एंड डायग्नोस्टिक
- रेडियोग्राफी
2 nd Year
- डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी
- रेडियोग्राफिक इमेज एक्वीजीशन
- बेसिक्स ऑफ फिजिक्स
- रेडियोग्राफिक टेक्निक
- रेडियोडायग्नोस्टिक रिजल्ट कोरेलेशन
- क्लीनिकल हेमाटोलॉजी
- केमिस्ट्री एंड उऋणालीसिस
यह पढ़े:
DMLT Course details | DOTT Course Details |
DPT Course Details | D pharma Course Details |
GNM Course Details | ANM Course Details |
Diploma in X ray Technology Course fees
यदि डिप्लोमा इन X Ray Course की फीस देखा जाए तो यह प्रत्येक कॉलेज में भिन्न-भिन्न होते है। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में न के बराबर फीस लगते है परंतु गैर-सरकारी कॉलेज में बहुत ही ज्यादा फीस देना पड़ता है।
यदि एवरेज X Ray Course fees की बात करे तो पूरी कोर्स ₹15,000 से ₹2,00,000 के अंदर पूरा हो जाता है। यह रकम अलग अलग राज्य और अलग अलग कॉलेज में अलग होती है।
Best X ray Colleges in India
वैसे तो कई सारे एक्सरे कॉलेज है इंडिया में परंतु किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में जांचपड़ताल करनी चाहिए, उसके रेपुटेशन और प्लेसमेंट की प्रक्रिया को एक बार चेक करनी चाहिए।
यहां हमने कुछ कॉलेज के नाम बताये है जहां से X ray course की डिप्लोमा और बैचलर कोई भी डिग्री किया जा सकता है।
• Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Uttar Pradesh
• Chhatrapati Shahu ji Maharaj University, Kanpur, Uttar Pradesh
• Netaji Subhash Chandra Bose Medical College and Hospital, Jabalpur, Madhya Pradesh
• Geetanjali Medical College and Hospital, Udaipur, Rajasthan
• Rajasthan University of Health Sciences, Jaipur, Rajasthan
• Government Medical College and Hospital, Nagpur, Maharashtra
• Calrox Teachers University, Ahmedabad, Gujarat
• Belgaum Institute of Medical Sciences, Belgaum, Karnatak
• Vijayanagar Institute of Medical Sciences, Bellary, Karnatak
• Tirunelveli Medical College, Tirunelveli, Tamil Nadu
• Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada, Andhra Pradesh
• Government Medical College, Kottayam, Kerala
• Government Medical College, Kannur, Kerala
• Nilratan Sircar Medical College, Kolkata, West Bengal
इन कॉलेज के अलावा और भी कई सारे कॉलेज है जहां x ray course की डिप्लोमा डिग्री किया जा सकता है।
Scope of X Ray Course
यदि आप सोच रहे है कि X Ray Course के बाद क्या करे तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, आज के समय सबसे अधिक मांग वाले पाठ्यक्रम में से एक है एक्सरे कोर्स।
पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ऐसे उम्मीदवारों के लिए मेडिकल क्षेत्र में खासकर डायग्नोसिस की क्षेत्र में x ray तकनीशियन के रूप में जॉब मिल जाता है। यहां हमने कुछ जॉब सेक्टर के नाम बताये है जहां एक्सरे कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवार आसानी से काम कर सकते है;
• सरकारी अस्पताल
• गैर सरकारी अस्पताल
• नर्सिंग होम
• क्लिनिक
• पब्लिक हेल्थ सेंटर
• डायग्नोस्टिक सेंटर
• रिसर्च सेंटर
अगर कोई उम्मीदवार आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो उसके लिए सबसे अच्छा कोर्स है B.Sc in X ray Technology यह तीन साल की कोर्स है जिसे किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किया जा सकता है।
X ray Course ke Baad Salary
अगर कोई फ्रेशर्स डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी के बाद एक्सरे टेक्नीशियन के रूप में नौकरी करते है तो उन्हें सुरूवाती दौर में ₹15,000 से ₹28,000 हर महीने सैलरी मिक्ता है और समय और अनुभव के साथ यह सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
ध्यान रहे सैलरी बहुत से चीजों के ऊपर निर्भर करती है उनमें से महत्वपूर्ण है, जॉब सेक्टर, जॉब प्रोफाइल, अनुभव, इत्यादि।
निष्कर्ष: इस लेख में x ray course details के बारे में बताया गया है जिसमे आपको बताई गई है कि Diploma in x ray technology कोर्स क्या है, फीस कितना लगेगा, स्कोप क्या है, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि।
एक्सरे कोर्स की यह डिप्लोमा कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो बीएससी इन एक्सरे टेक्नोलॉजी का कोर्स किसी कारण से नहीं कर सकते।
आशा करते है आपको x ray course की यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर पसंद आई है तो कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि दूसरों को x ray course के बारे में पता चले।
हमारे कोशिश हमेशा से यह ही होती है कि किसी भी पाठकों को एक ही जगह कोर्स के सारे जानकारी प्राप्त हो जाये, उन्हें दूसरे जगज जाने की आवश्यकता न पड़े, फिरभी यदि हम से कोई जानकारी मिस हो गई हो तो कमेंट करके बताये ताकि हम लेख को सुधार सकें।
ऐसे ही करियर संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े ताकि जब भी कोई नई आर्टिकल पब्लिश हो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाये।
यह पढ़े:
कैसे check करें हमारा डिप्लोमा card सही hai ya नही
यदि आप का इंस्टीट्यूशन मान्यता प्राप्त है तो सर्टिफिकेट में कोई दिक्कत नहीं होगा।