सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी SDM की पद प्रतिष्ठित पद में से एक है। इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में शामिल होते है। यदि आपका भी SDM बनने का सपना है तो आज की लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
ताकि आपको पता चले एसडीएम कौन होते है, SDM kaise Bane, एसडीएम बनने के लिए योग्यता, एसडीएम की चयन प्रक्रिया, एसडीएम बनने के लिए एग्जाम और उसके सिलेबस, एसडीएम का कार्य, SDM ki salary, इत्यादि।
इंडिया में ज्यादातर विद्यार्थी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है। परंतु उनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स सरकारी टीचर, प्रोफेसर, बैंक क्लर्क जैसे पदों के लिए प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते है, जहां हर कोई अपना नसीब आजमाते की ख्वाहिश रखते है।
यदि आप भी इन एग्जाम का तैयारी कर रहे तो आपको SDM बनने के लिए भी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि इन सभी नौकरियों के लिए लगभग एक ही पात्रता की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप SDM बनने के बारे में सोच रहे है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।
SDM कौन होते है
सब डिविशनल मजिस्ट्रेट को SDM के नाम से जाना जाता है। जिनके दायरे में किसी एक साथ डिवीजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उसके प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्य आदि को संपन्न करना होता।
प्रशासनिक विभाग में एसडीएम का पद प्रतिष्टित पदों में शामिल है। जिनका मुख्य कार्य है अपने उपखंड में सभी तहसीलदारों को नियंत्रण करना, जमीन का देख रेख करना, व्यावसायिक और वाहनों का लाइसेंस पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, प्राकृतिक आपदा प्रभावित इलाके तथा लोगों को सहायता प्रदान करना, आदि कार्य प्रमुख है।
SDM बनने के लिए योग्यता
SDM बनने के लिए उम्मीदवारों को कुछ प्राथमिक योग्यताओं से गुजरना होता जिसके बारे में निम्नलिखित बिंदु में चर्चा की गई है;
- शैक्षणिक योग्यता: एसडीएम बनने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय लेकर न्यूनतम ग्रेजुएशन पूरा करना होता। ग्रेजुएशन में आप किसी भी विषय लेकर पढ़ाई कर सकते है। इसमें नंबर की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
- आयु: एसडीएम बनने के लिए यदि आप यूपीएससी एग्जाम देते है तो उसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए क्रमानुसार 3 वर्ष और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट आयु में मिलते है। परंतु यदि आप किसी राज्य के सिविल सर्विस एग्जाम देते है वैसे में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु की सीमा 21 वर्ष से 36 वर्ष के अंदर होती है। और आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट मिलते है।
- प्रयास सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सर्वाधिक प्रयास सीमा है 6 बार। वही ओबीसी वर्ग के लिए 9 बार और एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रयास की कोई सीमा नहीं है।
- नागरिकता: एसडीएम बनने वाले उम्मीदवारों को अवश्य भारतीय नागरिक होने होगा।
SDM kaise Bane
एसडीएम बनने के लिए आपके सामने दो रास्ते होते है या तो आप यूपीएससी परीक्षा देकर बन सकते है अन्यथा राज्य सिविल सर्विस परीक्षा देकर एसडीएम बन सकते है। इसमें तीन चरण होते है; प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। सभी चरणों मे सफल होने वाले उम्मीदवार IAS बनने है जिन्हें डीएम, एसडीएम जैसे पद प्राप्त होती है।
एसडीएम बनने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं में हमने विस्तृत चर्चा की है कि SDM कैसे बने;
- ग्रेजुएशन पूरा करे: अगर आपको सिविल सर्विस एग्जाम में हिस्सा लेना है तो उसके लिए ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ग्रेजुएशन में आप किसी भी सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई कर सकते है और इसमें प्राप्त नंबर की भी कोई सीमा नहीं है।
- सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करे: ग्रेजुएशन पूरा करने के पश्चात अब आपको सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आप यह तय कर लें कि आपको कौन सी सिविल सर्विस एग्जाम देना है; यूपीएससी या स्टेट सिविल सर्विस। यदि आप यूपीएससी देना चाहते है तो यूपीएससी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है अन्यथा यदि आप स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम देना चाहते है तो उस राज्य के पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
- सिलेबस को समझे: किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसकी सिलेबस को अच्छे से समझना जरूरी है। ठीक वैसे ही सिविल सर्विस एग्जाम का सिलेबस समझना चाहिए।
- एग्जाम पैटर्न: इसमें तीन चरणों मे एग्जाम आयोजित की जाती है। प्राथमिक चरण के परीक्षण से योग्य उम्मीदवारों को चांटा जाता है। इसके बाद उन्हें मुख्य चरण के लिए बुलाया जाता है, इसमें जो सफल होते उन्हें अंतिम चरण, साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता। इसकी प्राथमिक परीक्षण में वैकल्पिक सवाल पूछे जाते है और मुख्य परीक्षण में वर्णनात्मक सवाल होते है। ध्यान रहे प्राथमिक चरण में नेगेटिव मेर्किंग होते परंतु मुख्य चरण में कोई नेगेटिव मेर्किंग नहीं है।
- एग्जाम तैयारी करे: सिविल सर्विस परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है। इसकी तैयारी हर विद्यार्थी के लिए आसान नहीं होता। इसके लिए कड़ी परिश्रम, पागलपन और पूरी समर्थन होनी चाहिए अपने मंजिल के प्रति। इसकी तैयारी के लिए आप किसी ऑफलाइन कोचिंग या ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ सकते है।
- एग्जाम पूरा करे: अच्छे से तैयारी करने के पश्चात एग्जाम के दिन अपना सौ प्रतिशत देकर जितना हो सके उतने अच्छे तरीके से एग्जाम पूरा करे। ध्यान रहे, प्राथमिक चरण की परीक्षा में नेगेटिव मेर्किंग होती है और इसमें वैकल्पिक सवाल पूछे जाते है। इसलिए उत्तर करते समय खास ध्यान रखे।
- साक्षात्कार संपन्न करे: प्राथमिक और मुख्य चरण के पश्चात इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में तत्छनिक निर्णय लेने का क्षमता, मानसिक क्षमता, प्रशासनिक तथा भौगोलिक समझ का जांच की जाती है।
- जॉइन करे: जैसे ही आप सफलतापूर्वक सारे पड़ाव पार कर लेंगे, आप एक IAS ऑफसर के रूप में एसडीएम की पद को आलोकित करने का मौका प्राप्त हो जाएगा।
SDM की सेलेक्शन प्रॉसेस
एक एसडीएम की चयन निम्नलिखित स्टेप्स से होता है जो आप यहां देख सकते है;
- एसडीएम बनने के लिए सबसे पहले बैचलर डिग्री पूरा कटना होगा। अगर कोई एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्स कर रहे है तो वह चार साल पूरा होने के पश्चात इंटर्नशिप करने से पहले ही इसके लिए योग्य बन जाते है।
- इसके बाद, आप कौन सा (यूपीएससी या स्टेट सिविल सर्विस) सिविल सर्विस एग्जाम देंगे वह तय करे।
- अब आप अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे। आवेदन करते समय कुछ रुपये भुगतान करना होगा जो ऑनलाइन किया जा सकता है।
- एसडीएम बनने हेतु एग्जाम की तैयारी अच्छे से करे।
- एग्जाम की सब्जेक्ट्स, सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समझे और अपने अनुसार एक शेड्यूल बनाकर तैयारी करें।
- सिविल सर्विस की प्राथमिक चरण अच्छे से क्लियर करे उसके बाद मुख्य चरण के लिए तैयारी करें।
- दोनों चरण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- अगर आप सभी चरणों मे सफल हो जाते है तो आपका एसडीएम बनने का सपना पूरा हो जाएगा।
SDM ki Salary
सिविल सर्विस एग्जाम के पश्चात किसी भी आईएएस अफसर की सैलरी बहुत अच्छी होती है। यदि SDM की सैलरी की बात करे तो सुरुआत में हर महीने ₹56,100 रुपये मिलते है। इसके साथ एक एसडीएम को सरकारी की ओर से रहने के लिए घर, ऑफिस की कार्य के लिए वाहन, टेलेफोन बिल आदि फ्री में मिलते है।
यह पढ़े:
SDM कैसे बने से जुड़े सवाल जवाब
• SDM बनने के लिए क्या करना चाहिए?
एसडीएम बनने के लिए आपको पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। इसके बाद सिविल सर्विस एग्जाम देना है। जो विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है। इस परीक्षा में बैठने हेतु ग्रेजुएट होने के साथ साथ 21 से 32 वर्ष के अंदर आयु होना होगा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए। वहीं आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट मिलते है।
• एसडीएम की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी आईएएस लेवल की ऑफसर का सुरुआत सैलरी ₹56,100 प्रति महीने से सुरु होते है। इसके साथ सरकार की ओर से दूसरे सुविधाएं भी मुफ्त के प्राप्त होती है।
• एसडीएम बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
एसडीएम बनने के लिए अमान्य वर्ग के उम्मीदवारों का आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लिए 21 वर्ष से 35 वर्ष तथा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सर्वाधिक आयु 37 वर्ष तक होती है।
• मैं 12वीं के बाद एसडीएम कैसे बन सकता हूं?
अगर आपका सपना एसडीएम बनना है तो 12वीं के बाद सबसे पहले बैचलर डिग्री प्राप्त करना होगा किसी भी विषय से। इसके बाद आपका आयु 21 से 32 के अंदर होना होगा। और सिविल सर्विस परीक्षा की सभी पड़ाव को सफलतापूर्वक पास करना होगा तब जाकर आपका एसडीएम बनने का सपना पूरा होगा।
• एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट क्या होनी चाहिए?
• एक जिले में कितने एसडीएम होते है?
किसी भी जिले सुचारू रूप से संचालन करने हेतु उसे एक या एक से अधिक उपखंडों में बंटा जाता है। एक जिले में जितना उपखंड होगा वहां उतने एसडीएम होंगे।
• एसडीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
एसडीएम एक प्रशासनिक अधिकारी होती है। इसमें शारीरिक क्षमता और हाइट जैसे चीजों की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर अपने शैक्षणिक योग्यता और आयु की आवश्यकता पूरी की है तो आप एसडीएम बनने के लिए योग्य है।
निष्कर्ष: आज की लेख में SDM kaise Bane, एसडीएम बनने के लिए योग्यता, एसडीएम की चयन प्रक्रिया, एसडीएम की सैलरी, आदि के बारे में जितनी हो सके विस्तार से बताने की पूरी कोशिश की।
हमे लगता है कि एसडीएम कैसे बने उसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करके अच्छी लगी होगी। आप अपना राय कमेंट करके दे सकते है। फिरभी यदि एसडीएम की चयन प्रक्रिया के बारे में और भी कुछ जानना है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।
ऐसे ही कोर्स और करियर के बारे नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां रोजाना एजुकेशन से जुड़े कुछ न कुछ साझा करेंगे।
यह पढ़े: