REET Exam क्या है? योग्यता, एग्जाम पैटर्न, कट ऑफ, सिलेक्शन

पिछले लेख में हमने BSTC Course के बारे में बताये थे। इसे देखते हुए हमारे बहुत से पाठकों का गुजारिश आया है कि अब उन्हें REET Exam के बारे में जानकारी प्रदान किया जाए ताकि वह अपने आपको शिक्षक के रूप में तैयार कर सकें।

कहीं भी हो शिक्षक का दर्जा बहुत बड़ा होता है, जो देश की युवाओं को सही मार्ग दरसाता है और देश को एक अच्छे भविष्य देने में सबसे बड़े भूमिका पालन करता है।

यदि आप भी इस मार्ग में चलना चाहते है और आगे चलके राजस्थान राज्य के अंतर्गत स्कूलों में शिक्षक बनकर अपना जिंदगी व्यतीत करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।

इस लेख में हम आपसे REET Exam के साथ रूबरू कराएंगे जिसे उत्तीर्ण होने के पश्चात राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होती है।

अगर आपको जानना है कि REET Exam kya Hai, REET एग्जाम के लिए योग्यता, रीट एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न, किस लेवल का रीट एग्जाम किसे देना चाहिए, कितने नंबर चाहिए पास होने के लिए, इंसमे कितना समय मिलता है, नौकरी, सैलरी, आदि तो कृपया पूरा लेख पढ़ें।

REET Exam Kya Hai

REET Exam kya hai, reet kya hai
REET Exam kya Hai

REET का पूरा नाम है ‘राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फ़ॉर टीचर’ हिंदी में जिसे ‘शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा’ कहते है। रीट एग्जाम को पहले राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नाम से जाना जाता था।

इस एग्जाम को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह थर्ड ग्रेड की एक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है जो दो स्तर में आयोजित किया जाता है।

लेवल 1 की एग्जाम में कक्षा 1 से कक्षा 5 के शिक्षक नियुक्त किया जाता है वही लेवल 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 के शिक्षक को नियुक्त किया जाता है। इंसमे लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है।

जिसमे उत्तीर्ण होने के पश्चात एकेडमिक स्कोर और रीट एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता और आगे की इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता।

राजस्थान में अब तक चार बार इस एग्जाम को आयोजित किया गया है (2011, 2013, 2015, 2017)। पहले दो वर्ष में यानी 2011 और 2013 में इसे RTET के नाम से आयोजित किया गया था।

पर साल 2015 और 2017 में इसका नाम बदलकर REET कर दिया गया। जिसके माध्यम से राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति किया जाता है। अभी 2023 में एक और एग्जाम होने वाले है।

रीट के लेवल 1 एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवारों को दो वर्ष की बीएससिटी कोर्स या डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (D.EL.ED) का कोर्स करना होता। वही लेवल 2 के एग्जाम के लिए बीएड या बीएलएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना होगा।

REET Exam के योग्यता

सिर्फ REET क्या है यह जानने से नहीं होगा। रीट एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह भी जानना होगा तभी आप डिसाइड कर पाएंगे कि रीट एग्जाम आपके लिए है कि नहीं।

RBSE द्वारा जो दो लेवल 1 और लेवल 2 का रीट एग्जाम आयोजित किया जाता है उसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भिन्न भिन्न है, जो आप आगे देख सकते है:

रीट लेवल 1 एग्जाम के योग्यता (कक्षा 1 से कक्षा 5 के शिक्षक)

• रीट एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी नंबर प्राप्त करना होगा और इसके साथ दो वर्ष की बीएससिटी यानी डीएलएड या तो पास करना होगा अन्यथा अंतिम वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• न्यूनतम 50 फीसदी नंबर के साथ 12वीं पास करना होगा। इसके पश्चात या तो चार वर्ष की बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) पास करना होगा अन्यथा अंतिम वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• 12वीं में 50 फीसदी नंबर प्राप्त करने के साथ दो वर्ष की D Ed Course या तो पूरा करना है अन्यथा अंतिम वर्ष के छात्र होना चाहिए।

• 12वीं में 50 प्रतिशत नंबर के साथ दो वर्ष की डीएड (स्पेशल एजुकेशन) की पढ़ाई पूरी करनी होगी अन्यथा लास्ट ईयर का स्टूडेंट् होना होगा।

• ग्रेजुएशन के साथ साथ दो वर्ष की डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की कोर्स पूरा करना होगा या फिर अंतिम वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• रीट एग्जाम में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का सर्वाधिक आयु 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। वही एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट मिलती है। आउट पुरूष ईडब्ल्यूएस के लिए 5 वर्ष तथा महिला ईडब्ल्यूएस के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाती है।

रीट लेवल 2 एग्जाम के योग्यता (कक्षा 6 से कक्षा 8 के शिक्षक)

• ग्रेजुएशन के पश्चात या तो दो वर्ष की बीएड कोर्स पास करना होगा अन्यथा फाइनल वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को एक साल की बीएड करना होगा। अगर अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है तो भी इसके लिए योग्य माना जाता है।

• 12वीं में 50 प्रतिशत नंबर के साथ चार वर्ष की बीएलएड कोर्स पूरा करना होगा अन्यथा अंतिम वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• 12वीं में 50 फीसदी नंबर प्राप्त करने के साथ चार वर्ष की BA Bed या BSc Bed का कोर्स पूरा करना होगा अन्यथा अंतिम वर्ष में पढ़ाई करनी होगी।

• इंसमे भी लेवल 1 की तरह आयु में छूट दी जाती है।

REET Exam Syllabus in Hindi

रीट एग्जाम के लेवल 1 और लेवल 2 के सिलेबस में थोड़ा भिन्नता है। दोनों एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में आप यहां देख सकते है;

रीट लेवल 1 एग्जाम सिलेबस

विषयप्रश्नअंकसमय
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन3030150 मिनट
लैंग्वेज-1: गुजराती/हिंदी/संस्कृत/इंग्लिश/पंजाबी/सिंध/उर्दू3030
लैंग्वेज-2: गुजराती/हिंदी/संस्कृत/पंजाबी/उर्दू/सिंध/इंग्लिश3030
मैथेमेटिक्स3030
एनवायर्नमेंटल साइंस3030
टोटल150150

रीट लेवल 2 एग्जाम सिलेबस

विषयप्रश्नअंकसमय
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन3030150 मिनट
लैंग्वेज-1: गुजराती/हिंदी/संस्कृत/इंग्लिश/पंजाबी/सिंध/उर्दू3030
लैंग्वेज-2: गुजराती/हिंदी/संस्कृत/पंजाबी/उर्दू/सिंध/इंग्लिश3030
मैथेमेटिक्स3030
एनवायर्नमेंटल साइंस3030
टोटल150150

REET Exam के बाद क्या करे

राजस्थान में रीट एग्जाम एक स्टेट लेवल का TET एग्जाम है जिसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके दो लेवल होते है लेवल 1 और लेवल 2. इस एग्जाम के माध्यम से आप कक्षा 1 से कक्षा 8 के शिक्षक बन सकते है।

रीट एग्जाम के बाद, इंसमे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसके वैधता तीन साल तक होता है। अगर आप सोच रहे है कि रीट एग्जाम के बाद क्या करे तो आपको बता दे, इस एग्जाम के बाद आप राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते है।

REET Kya Hai से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

REET का फूल फॉर्म क्या है?

रीट का फूल फॉर्म है राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फ़ॉर टीचर। यह राजस्थान राज्य की TET एग्जाम है जिसके माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 8 के शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है। 

• रीट में कितने नंबर लाना जरूरी है

RBSE के नए नोटिफिकेशन के अनुसार रीट एग्जाम को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा।

एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के लिए 40 प्रतिशत, एक्स-सर्विसमैन और विधवा के लिए 50 प्रतिशत एवं सहरिया जनजाति के लिए 36 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना आवश्यक है।

• रीट में कितने पेपर होते है?

रीट एग्जाम में दो पेपर होते है: लेवल 1 और लेवल 2. लेवल 1 की एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 के शिक्षक बनना चाहते है और लेवल 2 उन परीक्षार्थियों के लिए है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के शिक्षक बनना चाहते है।

• क्या रीट एग्जाम में नेगेटिव मेर्किंग है?

नहीं, RBSE के नोटिफिकेशन के अनुसार इंसमे कोई नेगेटिव मेर्किंग नहीं है। इंसमे टोटल 150 प्रश्न पूछे जाते है इसकी वैल्यू है 150 अंक।

रीट एग्जाम साल में कितने बार होता है?

वैसे तो रीट एग्जाम साल में एक बाद होना चाहिए था पर ऐसा नहीं होता। RBSE को जब लगता है कि वेकैंसी पूरा करना चाहिए तब इसका नियुक्ति किया जाता है।

रीट एग्जाम के आवेदन शुल्क कितना है?

रीट एग्जाम के आवेदन उसके एग्जाम लेवल के अनुसार होता है। अगर कोई लेवल 1 और लेवल 2, दोनों ही एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहे तो उन्हें ₹750 भुगतान करना होगा।

और अगर कोई किसी एक लेवल के लिए आवेदन करते है तो उन्हें ₹550 भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है।

क्या रीट एग्जाम ऑनलाइन होता है?

नहीं, रीट एग्जाम ऑनलाइन नहीं होता, इसे ऑफलाइन आयोजित किया जाता है राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा। जो ढाई घंटे की एग्जाम होती है। इंसमे टोटल 150 प्रश्न पूछे जाते है।

निष्कर्ष: यह रहा आज की लेख जसमे हमने बताये है कि REET Exam kya Hai, इसके योग्यता, सिलेबस, इत्यादि। आशा करते है आपको रीट एग्जाम के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चले REET kya Hai. और किसे रीट एग्जाम देना चाहिए।

ऐसे ही एजुकेशन से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां आपको कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी मिलती रहेगी।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *