Pharm D Course: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी

Pharm D यानी डॉक्टर ऑफ फार्मेसी छह साल की डाक्टरल कोर्स है जिसे पूरा करने के पश्चात फार्मेसी में डाक्टरल डिग्री प्राप्त होती है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को मेडिकेशन के विशेषज्ञ बनाते है।

फार्म डी एकमात्र ऐसी कोर्स है जो 12वीं के बाद विद्यार्थियों को सीधा डाक्टरल डिग्री करने का अवसर प्रदान करती है। इंसमे मेडिसिन की वैज्ञानिक, नैदानिक तथा नियामक पहलुओं को विस्तृत चर्चा किया जाता है।

Pharm D course details in hindi,pharm d kya hai
Pharm D course Details

अगर आपको Pharm D Course Details in Hindi में जानना है तो आज की लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस लेख में Pharm D क्या है, फार्म डी कोर्स के लिए योग्यता, इसके एडमिशन प्रॉसेस, कोर्स फीस, सिलेबस, स्कोप, नौकरी और सैलरी आदि के बारे में आप से रूबरू करवाएंगे।

Contents hide
1 Pharm D Course Details in Hindi

Pharm D Course Details in Hindi

Pharm D का पूरा नाम है डॉक्टर ऑफ फार्मेसी, यह एक डाक्टरल डिग्री है। इसकी समयावधि है छह साल जिसे दस सेमेस्टर में बंटा गया है। हर सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है और इंसमे एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है।

फार्म डी छह वर्ष की एक डाक्टरल डिग्री होने के नाते इसके फार्मेसी की सभी पहलू जैसे फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोकाइनेटिक्स, फार्मकोग्नोसि जैसे सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तार से समझाया जाता है।

यह एकमात्र ऐसी डाक्टरल डिग्री है जिसे 12वीं के बाद किया जाता है। इंसमे दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को साइंस लेकर न्यूनतम 12वीं पास करना पड़ता। जहां मुख्य सब्जेक्ट्स के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री होनी चाहिए और या तो बायोलॉजी आयात मैथेमेटिक्स में से कोई भी एक विषय होना अनिवार्य है।

फार्म डी कोर्स में अममुन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलता है। इनमें से कुछ प्रशिद्ध एंट्रेंस एग्जाम है; GPAT, MANIPAL Entrance Test, NIPER JEE, UPSEE Pharmacy, आदि। पर ज्यादातर प्राइवेट में डायरेक्ट एडमिशन लेने का सुविधा भी उपलब्ध होती है।

दूसरे कोर्स के तुलना में फार्म डी की फीस थोड़ी अधिक है। सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस सालाना पचास हजार से एक लाख तक होती है वही प्राइवेट कॉलेजों में हर साल तीन से पांच लाख तक हो सकता है।

Pharm D Course Eligibility (फार्म डी के योग्यता)

फार्मेसी जगत में फार्म डी एक बहुत ही शानदार डिग्री है। यदि आप इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते है तो आपके पास कुछ प्राथमिकता पात्रता होना चाहिए जो हमने नीचे बताये है:

  • फार्म डी करने वाले विद्यार्थियों को साइंस लेकर न्यूनतम 12वीं या इसके समकक्ष कोई कोर्स करना होगा।
  • 12वीं में साइंस होना अनिवार्य है जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स के विषय होना आवश्यक है।
  • विद्यार्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा। आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत नंबर की छूट दी जाती है।
  • फार्म डी करने वाले का न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
  • सरकारी कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लिया जाता है। ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होगा।
  • बी फार्म के डिग्री धारकों को फार्म डी में लेटरल एडमिशन मिलता है।

Pharm D Admission Process (फार्म डी के भर्ती प्रक्रिया)

फार्म डी की भर्ती प्रक्रिया के बारे में बात करे तो इंसमे मुख्यतः एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लिया जाता। हालांकि प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है।

फार्म डी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन

सभी सरकारी कॉलेजों में फार्म डी कोर्स में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम में बैठने के लिए पहले फॉर्म भरना होता। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन करना होगा साथ मे आपके शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। और लास्ट में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके कुछ दिन पश्चात कॉलेज एडमिट कार्ड जारी जाएगा जिसे डाउनलोड करके एग्जाम देना होगा।

एग्जाम में पास होने पश्चात ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करके कॉलेज चुनना होगा। अगर अपने एग्जाम में अच्छे रैंक की है तो आपको सरकारी कॉलेज में सीट मिल जाएगा। इसके बाद कुछ भुगतान करके सीट बुक करना होगा और रिपोर्टिंग टाइम पे जाकर एडमिशन लेना होगा।

फार्म डी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन

आमतौर पर सभी प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। हालांकि कुछ कॉलेज अपने अपने हिसाब से एग्जाम आयोजित करते है। अगर आपको डायरेक्ट एडमिशन लेना है तो सीधा कॉलेज जाना होगा वहां एडमिशन फीस जमा करके एडमिशन लेना होगा।

ऐसे में आपको कोई एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। परंतु इस मामले में आपको अधिक फीस देना होगा। इसलिए यदि हो सके तो सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन लेने की कोशिश एकबार करना चाहिए।

फार्म डी में लेटरल एडमिशन

अगर अपने 11वीं के पश्चात बी फार्म की है तो आप इस कोर्स के तीसरे वर्ष में लेटरल एडमिशन ले सकते है। ऐसे में आपको फार्म डी की डाक्टरल डिग्री प्राप्त करने में तीन साल का समय लगेगा।

Pharm D Course Fees (फार्म डी की फीस)

फार्म डी कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से भिन्न होती है। आमतौर पर सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज के तुलना में बहुत कम होती है।

फिरभी यदि सरकारी कॉलेजों में फार्म डी कोर्स की फीस देखा जाए तो सालाना ₹50,000 से ₹1,00,000 तक होती है। परंतु प्राइवेट कॉलेजों में सालाना ₹3,00,000 से ₹5,00,000 तक होती है।

यह पढ़े:

Pharm D Course Syllabus in Hindi

छह वर्ष की फार्म डी कोर्स को दस सेमेस्टर में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में ज्ञान प्राप्त करना होता। फार्म डी कोर्स की सिलेबस के बारे में आप नीचे देख सकते है यहां हमने सेमेस्टर वाइज सब्जेक्ट के बारे में बताये है;

फार्म डी प्रथम वर्ष की सिलेबस

सेमेस्टर-iसेमेस्टर-ii
मेडिकल बायोकेमिस्ट्रीफार्मास्यूटिकल ओर्गानिक केमिस्ट्री
फार्मास्यूटिकल इनऑर्गेनिक केमिस्ट्रीफार्मास्यूटिक्स
ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजीरेमेडियल मैथेमेटिक्स/बायोलॉजी

फार्म डी द्वितीय वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर-iiiसेमेस्टर-iv
पैथोफिजियोलॉजीफार्माकोलॉजी–i
कम्युनिटी फार्मेसीफार्माकोथेरेप्यूटिक्स-i
फार्मकोग्नोसि एंड फाइटोफार्मास्युटिकल्सफार्मास्यूटिकल माइक्रोबायोलॉजी

फार्म डी तृतीय वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर-vसेमेस्टर-vi
फार्माकोलॉजी-iiफार्मास्यूटिकल एनालिसिस
मेडिसिनल केमिस्ट्रीफार्मास्यूटिकल फार्मूलेशन
फार्माकोथेरेप्यूटिक्स-iiफार्मास्यूटिकल जुरिस्प्रूडेंस

फार्म डी चतुर्थ वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर-viiसेमेस्टर-viii
क्लीनिकल फार्मेसीक्लीनिकल टॉक्सिकोलॉजी
फार्माकोथेरेप्यूटिक्स-iiiहॉस्पिटल फार्मेसी
बायो फार्मास्यूटिक्स एंड फार्माकोकाइनेटिक्सबायोस्टेटिस्टिक्स एंड रिसर्च मेथोडोलॉजी

फार्म डी पंचम वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर-ixसेमेस्टर-x
क्लीनिकल रिसर्चफार्माकोथेरेप्यूटिक्स एंड ड्रग मॉनिटरिंग
क्लीनिकल फार्माकोकाइनेटिक्सफार्माकोएपीडिमेयोलॉय एंड फार्माकोइकोनॉमिक्स
क्लर्कशिपप्रोजेक्ट वर्क

फार्म डी कोर्स की पंचम वर्ष पूरे होने के पश्चात विद्यार्थियों को एक वर्ष की इंटर्नशिप करना पड़ता। जिसके पश्चात उनके डिग्री समाप्त होते है।

Pharm D Top Institutes in India

आज के समय भारत में अधिक कॉलेज नहीं है जो फार्म डी कोर्स की उपलब्ध करवाते हो। बस कुछ ही सरकारी तथा गैर सरकारी कॉलेज है जो इस कोर्स करने का मौका प्रदान करते है। यहां हमने कुछ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज का लिस्ट प्रोवाइड की है:

सरकारी फार्म डी कॉलेज

  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अमृतसर, पंजाब
  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अमरावती, महाराष्ट्र
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु

प्राइवेट फार्म डी कॉलेज

  • पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे, महाराष्ट्र
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, मणिपाल, कर्नाटक
  • एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात
  • भारत स्कूल ऑफ फार्मेसी, हैदराबाद, तेलेंगाना
  • बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, बद्दी, हिमाचल प्रदेश
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, पंजाब
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान
  • केरल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, त्रिशूर, केरल
  • राघवेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, अनंतपुराम, आंध्र प्रदेश

इन कॉलेज के अलावा और भी कई सारे कॉलेज है जहां फार्म डी की पढ़ाई करवाई जाती है। आप चाहे तो वहां भी एडमिशन ले सकते है।

Pharm D Course Duration (फार्म डी कोर्स समयावधि)

हमने पहले भी पढ़ा है कि फार्म डी छह वर्ष की डाक्टरल डिग्री है। इसे दस सेमेस्टर और एक वर्ष की इंटर्नशिप में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है।

पंचम वर्ष पूरे होने के पश्चात विद्यार्थियों को एक वर्ष की इंटर्नशिप करना पड़ता है। इसके पश्चात सफल विद्यार्थियों को फार्म डी का डिग्री प्राप्त हो जाती है।

यह पढ़े:

Pharm D Course Scope (फार्म डी के बाद क्या करे)

फार्म डी कोर्स पूरा होने के पश्चात इसके डिग्री धारकों को फार्मेसी के क्षेत्र में भविष्य संवारने के सुनहरे अवसर प्राप्त होती है। ऐसे अभ्यर्थियों को देश-विदेशों में आसानीपूर्वक नौकरी प्राप्त हो जाती है।

इस कोर्स के समाप्त होने के बाद आप सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी कर सकते है। इंसमे से कुछ महत्वपूर्ण सेक्टर, पोस्ट और टॉप रिक्रूटिंग कंपनियों का नाम भी हमने नीचे बताये है:

फार्म डी के बाद जॉब प्रोफाइल

  • क्लीनिकल फार्मासिस्ट
  • हॉस्पिटल स्टाफ फार्मासिस्ट
  • फार्मास्यूटिकल एडवाइजर
  • हॉस्पिटल फार्मेसी डायरेक्टर
  • मेडिकल राइटर
  • ड्रग सेफ्टी एसोसिएट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • ड्रग कंट्रोलर
  • रिसर्चर
  • लेक्चरर

फार्म डी के बाद जॉब सेक्टर

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • फार्माकोविजिलेंस
  • गवर्नमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी
  • ड्रग रेगुलेशन डिपार्टमेंट
  • फार्मास्यूटिकल कंपनी
  • हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज
  • रिटेल आउटलेट
  • सेल्फ एम्प्लॉयमेंट

फार्म डी डिग्री धारकों के लिए टॉप रिक्रूटिंग कंपनियां

  • अब्बोट इंडिया
  • अरबिंदो फार्मा
  • ग्लेनमार्क
  • सिप्ला
  • सन फार्मा
  • भारत बायोटेक
  • डॉक्टर रेड्डी
  • सनोफी इंडिया
  • लूपिन
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • एमएसडी
  • डिवीस लैब
  • टोरेंट फार्मा
  • एल्केम लेबोरेटरी
  • ग्लैंड फार्मा
  • अजंता फार्मा
  • एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल

इन सभी कंपनियों के अलावा और भी कई सारे कंपनियां है जहां फार्म डी की डिग्री धारकों का मांग काफी अधिक है।

Pharm D Salary (फार्म डी के बाद सैलरी)

फार्म डी की पढ़ाई करने वालों की मांग पूरे देश तथा विदेशों में है। ऐसे डिग्री धारकों को उनके अनुभव, जॉब सेक्टर के आधार पर सैलरी प्राप्त होती है। यदि हम इंडिया में फार्म डी के पश्चात सैलरी की बात करे तो सालाना ₹2,50,000 से ₹15,00,000 तक होती है।

वही अगर विदेशों की बात करे तो विदेशों में फार्म डी वालों को ₹30,00,000 से ₹65,00,000 का शानदार सैलरी पैकेज प्राप्त होती है। ध्यान रहे यहां हमने एक आनुमानिक सैलरी पैकेज के बारे में बताये है। हर जॉब की तरह इंसमे भी सुरुआत में थोड़ा कम सैलरी प्राप्त होती है पर समय के साथ इंसमे बढ़ोतरी होती है।

निष्कर्ष: दोस्तों आशा करते है Pharm D Course Details in Hindi के बारे में आपको अच्छे से समझ आ गई होगी। यदि आपको इस कोर्स से जुड़े कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में अवश्य बताये।

हर कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी फार्म डी कोर्स के बारे में पता चले। और ऐसे ही एजुकेशन से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां हम एजुकेशन से संबंधित जानकारी साझा करते रहते है।

यह पढ़े:

4 thoughts on “Pharm D Course: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी”

      1. लखनऊ में अभी नहीं है मोरादाबाद में फार्म डी का कॉलेज है (तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *