PGDCA Course: फीस, सिलेबस, एडमिशन, स्कोप, सैलरी, नौकरियों, करियर

PGDCA Course Details in Hindi: शायद आप जान गए होंगे की आज के समय कंप्यूटर के जरूरत कितना है। किसी भी क्षेत्र क्यों न हो हर जगह कंप्यूटर के उपयोग देखने को मिलते है।

आप देखे होंगे, जॉब कोई उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जाते है तो उन्हें जरूर पूछे जाते है कि, उन्हें कंप्यूटर चलना आता है या नहीं।

यदि आते है तो उसके सर्टिफिकेट दिखाना होते है। ऐसे में यदि किसी के कंप्यूटर के कोई अच्छा सा कोर्स किया हुआ होता है तो उन्हें दूसरे के तुलना अधिक महत्व मिलते है।

इसलिए, हर स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के एक अच्छा सा कोर्स कर लेना चाहिए। और वो कोर्स यदि PGDCA (Post graduate Diploma in Computer Applications) हो तो सोने पे सुहागा।

इसे पढ़े: GNM Nurse कैसे बनते है पूरी डिटेल्स

जी हां, PGDCA एक ऐसी कोर्स है जिसकी डिमांड सरकारी तथा IT सेक्टर जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, टाटा जैसे बड़े बड़े कंपनियों में देखने को मिलेगा।

तो आइए pgdca course से जुड़े जानकारी आपके साथ शेयर करते है और आपको बताते है कि pgdca kya hai, pgdca ka full form क्या है, ये कोर्स आप कैसे करेंगे, क्या जॉब्स मिलेगा, सैलरी कितनी होगी इत्यादि।

PGDCA Course Details in Hindi

इस कोर्स के बारे कुछ भी जानने से पहले आइये जानते है कि पीजीडीसीए क्या है और इसका पूरा नाम क्या है।

PGDCA Course Details, PGDCA in hindi, pgdca ka full form
PGDCA Course Details in Hindi

PGDCA kya hai

PGDCA का पूरा नाम है Post Graduate Diploma in Computer Science. हिंदी में इसके मतलब है कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स।

ये एक स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स है। जिसके अवधि है एक साल इसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है जो कि छह माह के अंतराल में लिया जाता है।

पीजीडीसीए के कोर्स खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें कंप्यूटर और इंटरनेट में खास रुचि है।

इसमें छात्रों को वेब डिज़ाइन, वेब डिवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर लैंगुएज जैसे: C, C++, HTML इत्यादि सब्जेक्ट्स के बारे में ज्ञान प्रदान की जाती है।

इसे पढ़े:

Software Engineer kaise bane

PGDM Course Details

CMA Course Details

D ed Course Details

PGDCA Course Eligibility (पीजीडीसीए के अवधि)

आपके जानकारी के लिए बता दूं, इस कोर्स के लिए भी न्यूनतम योग्यताएं तय की गई है। इस कोर्स में एडमिशन लेने हेतु आपको किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना होगा। यहां क्लिक करके समझे Graduation क्या है और कैसे करे

ध्यान रहे कुछ ऐसे कॉलेज है जहां एडमिशन के लिए, ग्रेजुएशन में मैथेमेटिक्स की मांग की जाती है। परंतु ऐसे कॉलेज की संख्या बहुत ही कम है।

यदि आप न्यूनतम नंबर के बारे में सोच रहे तो बात दूं, इसके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर की जरूरत है। कुछ ऐसे कॉलेज है जहां 40 प्रतिशत नंबर से भी एडमिशन मिल जाएगा।

इसलिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है सबसे पहले उस कॉलेज के साथ संपर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए।

और आयु की बात करे तो, ये निर्धारित नहीं है की कितने वर्ष के छात्रों को एडमिशन लिया जाएगा। हर कॉलेज अपने हिसाब से इसे तय करते है।

आपके जानकारी के लिए बता दूं, अधिकतर कॉलेज में ऐज के कोई लिमिट नहीं है। इसलिए, कौन से कॉलेज कितने आयु के स्टूडेंट्स को एडमिशन लेते है ये जानने हेतु कॉलेज के साथ आपको संपर्क करना होगा।

इसे पढ़े: Polytechnic कोर्स करके इंजीनियर बने

PGDCA Course Admission Process (PGDCA कैसे करे)

इस कोर्स में दो तरीके से एडमिशन मिल जाएगा। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन, दूसरा है, मेरिट के आधार पर एडमिशन।

डायरेक्ट एडमिशन के लिए आपको सीधा कॉलेज जाना होगा। वह पर फॉर्म फील करके एडमिशन फीस जमा करने के बाद आपको एडमिशन मिल जाएगा।

अगर कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है तो सबसे पहले आपको फॉर्म फील उप करना होगा।

इसके बाद, ग्रेजुएशन में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगा। और उस लिस्ट के मुताबिक एडमिशन मिलेगा।

इसे पढ़े:

PGDCA Course Ke Fees

यदि आप सोच रहे है कि pgdca कोर्स के फीस कितनी है तो आपको बता दूं, ये कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, स्टाफ, इत्यादि के ऊपर निर्भर करते है कि उस कॉलेज के फीस कितने होंगे।

यदि एवरेज फीस की बात की जाए तो लगभग 20,000 से 1,00,000 तक हो होगा। ध्यान रहे, कम फीस के चक्कर मे कोई ऐसा वैसा कॉलेज में एडमिशन न लीजिएगा।

हमेसा कोशिश करे अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने की। इससे आगे जाकर आपको फायदा मिलेगा।

इसे पढ़े: ANM नर्स कैसे बने आसान भाषा मे समझे

Best PGDCA Colleges in India

किसी भी कोर्स क्यों न हो, पढ़ाई करने के लिए हमेशा अच्छे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि इसका सीधा असर प्लेसमेंट के ऊपर पड़ता है। इसलिए एडमिशन से पहले इस कॉलेज का रेपुटेशन, प्लेसमेंट और कैपेसिटी, जैसे बिंदुओं पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा कॉलेज का विश्वसनीयता जांच करने के लिए गूगल का रिव्यु भी चेक कर सकते है।

• अलाहाबाद यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
• छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
• डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
• गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज, मध्य प्रदेश
• गवर्नमेंट माधव साइंस पीजी कॉलेज, मध्य प्रदेश
• स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मध्य प्रदेश
• बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, बिहार
• मगध महिला कॉलेज, बिहार
• गवर्नमेंट महिंद्रा कॉलेज, पंजाब
• गवर्नमेंट कॉलेज, गुरदासपुर, पंजाब
• गवर्मेंट कॉलेज फ़ॉर गर्ल, गुड़गांव, हरियाणा
• सीएच बंशी लाल यूनिवर्सिटी, हरियाणा
• महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, गुजरात
• कर्नाटक यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
• गुलबर्गा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
• जमाल महम्मद कॉलेज, तमिलनाडु
• कामराज कॉलेज, तमिलनाडु
• यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ बंगाल, पश्चिम बंगाल
• बरहमपुर यूनिवर्सिटी, ओडिसा

इन सभी कॉलेज के अलावा सैकड़ों पीजीडीसीए कॉलेज है जहां से आप यह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। लेकिन किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए

PGDCA Syllabus in Hindi

पीजीडीसीए कोर्स एक साल की है और इसे दो सेमेस्टर में भाग किया गया है। हर सेमेस्टर के लिए अलग अलग सब्जेक्ट्स पढ़ना होता है। हर सेमेस्टर में कौन सा सब्जेक्ट्स पढ़ना होगा ये आप आगे देख सकते है।

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
ऑपरेटिंग सिस्टमसॉफ्टवेयरइंजीनियरिंग
डेटाबेसमैनेजमेंट सिस्टमकंप्यूटर नेटवर्क
बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंगडेटा स्ट्रक्चर
बेसिक फाइनेंस मैनेजमेंटवेब प्रोग्रामिंग
कम्युनिकेशन स्किल्सऑब्जेक्ट ओइएन्टेड प्रोग्रामिंग

हर कॉलेज अपने अपने हिसाब से सुब्जेचट्स तय करते है। इसलिए कॉलेज के हिसाब से सब्जेक्ट्स की थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिलेगा।

इसे पढ़े: जल्दी इनकम करना चाहते है तो CMLT कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है

PGDCA Ke Baad Kya Kare (पीजीडीसीए के बाद करियर)

एक साल के पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आपको सरकारी तथा बड़े बड़े IT कंपनी में काम करने का मौका मिलते है। आप चाहे तो आगे की पढ़ाई भी कर सकते है इसके लिए सबसे अच्छा कोर्स है MBA और MCA या फिर M.A या M.Sc इत्यादि।

और नौकरी करना चाहते है तो आगे बताये गए इन पदों में काम करने का अवसर आपको मिलते है।

• कंप्यूटर ऑपरेटर

• बेसिक प्रोग्रामर

• शिक्षक

• मोबाइल ऐप डेवलपर

• सॉफ्टवेयर इंजीनियर

• डेटा एंट्री ऑपरेटर

• बेसिक सॉफ्टवेयर डेवलपर

• डेटाबेस ऑपरेटर

• कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट

• गेमिंग डेवलपर

इन सारे जॉब्स के अलावा कंप्यूटर से जुड़े कई तरह के जॉब मिलने की पूरी संभावना है।

इसे पढ़े: रेडियोलॉजिस्ट बनने की पूरी जानकारी

PGDCA Ke Baad Salary

सैलरी कितना होगा ये काम के पद तथा काम के क्षेत्र के ऊपर निर्भर करते है। एक साल के पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आपको अच्छे सैलरी पैकेज मिलने की पूरी संभावनाएं है।

लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है कि, सुरुवात में हो सकते है आपको अच्छे सैलरी पैकेज न मिले। परंतु जैसे जैसे आपके एक्सपीरियंस बढ़ते है सैलरी में भी इन्क्रीमेंट होना सुरु हो जाते है।

यदि एवरेज सैलरी की बात करे तो 20,000 से 40,000 हर महीने मिल जाते है।

PGDCA संबंधित सवाल जवाब

• PGDCA ka full form

PGDCA का पूरा नाम आपको पहले ही पता चल गया होगा। फिरभी बता दूं, पीजीडीसीए कोर्स का पूरा नाम है पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन।

ये एक साल की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कर सकते है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए, कितना फीस लगेगा, क्या जॉब्स मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि आपको पहले बता चुका हूं।

इसे पढ़े: डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन के डिटेल्स

• पीजीडीसीए कितने साल का कोर्स है?

पीजीडीसीए एक साल का कोर्स है। जिसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है। इस एक साल में आपको दो बार एग्जाम देना होगा। जिसमें अगल अलग सब्जेक्ट्स तय है।

• पीजीडीसीए कब कर सकते हैं?

पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए न्यूनतम जो योग्यता चाहिए वो है ग्रेजुएशन। आप किसी विषय लेकर ग्रेजुएशन कर सकते है।

लेकिन कुछ ऐसी कॉलेज है जहां सिर्फ उन स्टूडेंट्स को एडमिशन लिया जाता है जिनके ग्रेजुएशन में मैथेमेटिक्स है। लेकिन ऐसी कॉलेज की संख्या बहुत कम है। अधिकतर कॉलेज में ऐसा नहीं होता।

• पीजीडीसीए में क्या सिखाया जाता है?

पीजीडीसीए कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर के बारे अच्छे से पढ़ाया जाता है। जिसमे कंप्यूटर लैंगुएज C, C++, CSS, HTML, ऐप डेवलपमेंट इत्यादि के बारे में सिखाई जाती है।

इसे पढ़े: BCA कोर्स की पूरी जानकारी

• IGNOU से PGDCA कोर्स कर सकते है क्या?

जी हां, आप ignou से पीजीडीसीए कोर्स कर सकते है। इसके लिए कोर्स फीस है 21,000 . और आयु की कोई लिमिट नहीं है।

• क्या PGDCA के बाद UPSC एग्जाम दे सकते?

यूपीएससी एग्जाम में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता है ग्रेजुएशन पास। किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट होना होगा। और पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए भी न्यूनतम योग्यता है ग्रेजुएशन।

इसलिए, यदि आपके पीजीडीसीए कोर्स किया हुआ है तो आपके ग्रेजुएशन कंपलीट है। इसके मतलब आप यूपीएससी एग्जाम के लिए योग्य है।

इसे पढ़े:

BBA क्या है और कैसे करे
Singer कैसे वन

निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल pgdca course details in hindi के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

आशा करता हूं, पीजीडीसीए कोर्स के पूरी डिटेल्स जैसे pgdca kya hai, pgdca ka full form, pgdca syllabus, pgdca ki fees kitni इत्यादि आपको अच्छे से समझ आये होंगे।

आप अपनी टिप्पणी कमेंट सेक्शन में दे सकते है। अगर कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी कमेंट शेयर कीजिए। और अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करे।

ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे एबं हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें।

धन्यवाद!

यह पढ़े:

MSW Course: योग्यता, फीस, एडमिशन, स्कोप, सैलरी

PGDMLT Course Details

41 thoughts on “PGDCA Course: फीस, सिलेबस, एडमिशन, स्कोप, सैलरी, नौकरियों, करियर”

    1. जी हां, बड़े बड़े इंस्टिट्यूट में स्कॉलरशिप की सुविधाएं होती है

  1. Balchandra meena

    पीजीडीसीए का कोर्स मैं आर्ट्स सब्जेक्ट है वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं क्या

    1. दोनों ही बेस्ट है, दोनों का वैल्यू समान है। इसलिए आप अपने समय और सुविधा अनुसार कोई भी मूड चुन सकते है।

    1. बहुत से कॉलेज है जहां 40 प्रतिशत नंबर पे भी एडमिशन मिल जाता है। इसलिए सबसे अच्छा होगा कि आप सीधा कॉलेज के साथ संपर्क करे।

    1. नहीं! PGDCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इंसमे एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पूरा होगा।

  2. Sir mera first year bA me 45% aaya hai or mujhe pgdca karna hai main chattisgarh se hun but yahan college kahan kahan hai pata nhi sir aap khowladge de sakte hai kya

    1. • भानुप्रताप देव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर
      • सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर
      • चंद्रपाल डडसेना राजकीय महाविद्यालय, पिथौरा
      • डॉ भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज, घरघोड़ा
      • डॉ भंवर सिंह पोर्ते गवर्नमेंट कॉलेज, पेंड्रा
      • डॉ खूबचंद बघेल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, भिलाई

  3. में सरकारी कर्मचारी हु ,क्या में रेगुलर pgdca कोर्स कर सकता हु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *