[2023] OT Course Details, ओटी टेक्नीशियन कोर्स की बारीकियां

क्या आपने अभी अभी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और ओटी टेक्नीशियन कोर्स करके OT Technician बनना चाहते है? अगर ऐसा है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट में हम आप से OT Course Details के बारे में रूबरू करवाएंगे।

जहां हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि ओटी टेक्नीशियन कोर्स क्या है, OT Technician कैसे बने, ओटी टेक्नीशियन बनने के लिए खर्च कितना होता है, OT Course फीस, ओटी टेक्नीशियन कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज, सिलेबस, ओटी टेक्नीशियन बनने के बाद क्या करे, ओटी टेक्नीशियन की सैलरी, नौकरी, इत्यादि OT Course Details in Hindi में।

जैसे कि हम सब जानते है चिकित्सा क्षेत्र में कई सारे मेडिकल कोर्स है जहां हम अपने भविष्य सवांर सकते है। वैसे ही Operation Theatre Technology एक ऐसा पैरामेडिकल कोर्स है जिसके बैगर हेल्थ सेक्टर का कल्पना करना संभव ही नहीं।

क्योंकि, किसी भी हॉस्पिटल हो या नर्सिंग होम, उसकी ऑपरेशन थिएटर में काम करने के लिए और मरीजों को सही परिसेवा प्रदान करने के लिए सुयोग्य पेशेवर व्यक्तियों का जरूरत पड़ती है। और ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी एक ऐसा कोर्स है जिसे बनाने का मुख्य उद्देश्य है पेशेवर OT टेक्नीशियन का प्रस्तुत करना। आइए इस और भी आसान भाषा मे समझते है;

OT course details in hindi,ओटी टेक्नीशियन कोर्स,OT Course Fees in Hindi
OT Course Details in Hindi

OT Course Details in Hindi

Operation Theatre Technology एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसे OT Technician बनने के लिए किया जाता है। ऐसे पेशेवर उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक ऑर्गनाइजेशन, डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट इंडस्ट्रीज आदि में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।

दूसरे कोर्स की तरह ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स का भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पीएचडी तथा एमफिल जैसे डिग्रियां उपलब्ध है। जिसे करने के लिए पैरामेडिकल बोर्ड द्वारा जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखा गया है वह है साइंस सब्जेक्ट्स से 12वी पास।

अब जिन लोगो को ओटी टेक्नीशियन कोर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है उनके लिए थोड़ा सा जानकारी दे दूं कि ओटी टेक्नीशियन कोर्स होता क्या है और इंसमे काम क्या करना पड़ता है।

ओटी टेक्नीशियन कोर्स

ओटी टेक्नीशियन वह पेशेवर व्यक्ति होता है जो ऑपरेशन थिएटर के सभी काम का देखरेख और मैनेजमेंट, आदि का काम करते है जैसे कि; सर्जरी के दौरान डॉक्टर को सहायता करना, मरीजों का ख्याल रखना, सर्जिकल उपकरणों का स्टेरलाइज करना, आदि। इसके अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर से जुड़े दूसरे कार्य भी करना पड़ता है ओटी टेक्नीशियन को।

जैसे कि हमने पहले ही बताये है ओटी टेक्नीशियन मेडिकल क्षेत्र की एक अभिन्न अंग है जिसे करने के लिए ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी का कोर्स करना होता। एंट्री लेवल पे आप इसके डिप्लोमा तथा बैचलर डिग्री कर सकते है।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए मुख्यतः एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। इसके अलावा कुछ राज्य में 12वी में प्राप्त नंबर के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है। कोर्स अनुसार इसके एवरेज फीस ₹30,000 से ₹600,000 तक होता है।

ओटी टेक्नीशियन कोर्स के योग्यता

OT Course Details in Hindi की इस भाग में अब हम जानेंगे कि ओटी टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

  • ओटी टेक्नीशियन कोर्स के लिए विद्यार्थियों को मुख्यतः साइंस स्ट्रीम लेकर 12वी पास करनी पड़ेगी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या इसके समकक्ष कोई कोर्स करना होगा जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी का सब्जेक्ट्स शामिल होना अत्यंत आवश्यक है।
  • इसके साथ विद्यार्थियों को साइंस सब्जेक्ट्स में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना चाहिए। आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार 5 नंबर की छूट भी प्रदान की जाती है। यानी आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 12वी में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन कोर्स में एडमिशन होने के लिए विद्यार्थियों का आयु कम से कम 17 साल होना अनिवार्य है। इसमें सर्वाधिक आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है, यानी आप किसी भी आयु में यह कोर्स कर सकते है।
  • ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में दाखिल होने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। ऐसे में यदि आप उन कॉलेज में दाखिल होना चाहते है तो अच्छे अंक के साथ एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

ओटी टेक्नीशियन कोर्स के प्रकार

ओटी टेक्नीशियन कोर्स के अंतर्गत कई सारे डिग्रियां है जैसे कि; डिप्लोमा इन आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, एमएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, और हायर स्टडी के लिए पीएचडी और एमफिल आदि कोर्स उपलब्ध है।

डिप्लोमा इन ओटी टेक्नीशियन कोर्स: डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी यानी DOTT ढाई साल की एक डिप्लोमा कोर्स है।जिसे करने वाले उम्मीदवारों फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी लेकर 12वी पास करनी चाहिए, और इन सभी सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना चाहिए।

DOTT कोर्स में एडमिशन के लिए ज्यादातर कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता। इसके अलावा कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन तथा 12वी में प्राप्त नंबर के आधार पर भी एडमिशन प्रदान किया जाता है।

डिओटीटी कोर्स के बारे में हमने एक डिटेल्स आर्टिकल लिख रखे है। इस कोर्स के बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते है; DOTT Course Details

बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन कोर्स: यह तीन वर्ष की बैचलर डिग्री है। इंसमे एडमिशन लेने हेतु विद्यार्थियों को साइंस लेकर इंटरमीडिएट पास करना होगा। इस कोर्स के लिए ₹50,000 से लेकर ₹3,50,000 का फीस लग जाते है।

तीन साल की इस कोर्स को छह सेमेस्टर में बंटा गया है जो हर छह माह के अंतराल में कॉलेज आयोजित किया जाता है। इसमें ऑपरेशन टेक्नोलॉजी कोर्स की सारी पहलुओं को विस्तार से चर्चा की जाती है।

बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल क्षेत्र में रजिस्टर ओटी टेक्नीशियन के रूप में नौकरी प्राप्त होती है किसी सरकारी या निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, आदि में।

मास्टर इन ऑपेरशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स: जो विद्यार्थी बैचलर डिग्री के बाद हायर स्टडी में रुचि रखते है उनके लिए मास्टर इन ऑपेरशन थिएटर टेक्नोलॉजी एक शानदार कोर्स है। इस कोर्स की समयावधि है दो वर्ष। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है।

यह उन विद्यार्थियों के लिए सही है जो आगे चलकर रिसर्च के फील्ड में या एजुकेशन क्षेत्र में प्रोफेसर के रूप में अपना करियर सवांरने का इच्छा रखते है। इसकी औसतन फीस लगभग ₹45,000 से ₹200,000 के बीच होती है।

OT Course Fees in Hindi (ओटी टेक्नीशियन कोर्स फीस)

ओटी टेक्नीशियन कोर्स फीस की बात करे तो इसके अलग अलग डिग्री के लिए कोर्स फीस अलग अलग होती है। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के हिसाब से भी कोर्स फीस में अंतर देखने को मिलती है।

आमतौर पर सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है परंतु इंसमे दाखिल होने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता। वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा होती है परंतु ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाता है।

यदि ओटी टेक्नीशियन कोर्स फीस देखा जाए तो ₹30,000 से ₹3,50,000 तक होती है। ध्यान रहे यहां हमने एक औसतन कोर्स फीस बताये है, यह रकम कॉलेज के हिसाब से चेंज हो सकता है।

OT Technician course kitne saal Ka Hota Hai (ओटी कोर्स समयावधि)

जैसे कि आप सभी को पहले से ही पता है ओटी टेक्नीशियन कोर्स के अंतर्गत मुख्यतः डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पीएचडी तथा एमफिल का डिग्री होते है। जिनमे से डिप्लोमा और बैचलर एंट्री लेवल का कोर्स है, जिसे 12वी के बाद किया जाता है।

डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी ढाई वर्ष की कोर्स है, जिसमे से दो साल की एकेडमिक पढ़ाई और बाकी आधा वर्ष इंटर्नशिप करना पड़ता है किसी सरकारी अस्पताल से। दो वर्ष की एकेडमिक अवधि में विद्यार्थियों को हर छह महीने के अंतर एक सेमेस्टर देने होते, यानी 2 साल में कुल चार सेमेस्टर देना होगा।

वहीं बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी तीन वर्ष की कोर्स है जिसमे एक साल का इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य है। इन तीन सालों में कुल छह सेमेस्टर देने होते प्रत्येक छह महीने के अंतराल में।

और एमएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स की बात करे तो यह दो साल की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमे कुलमिलाकर चार सेमेस्टर देने पड़ते। सफलतापूर्वक दो साल पूरा होने के पश्चात विद्यार्थियों को इस फील्ड में मास्टर डिग्री हासिल हो जाती है।

दूसरे पैरामेडिकल कोर्स:

ओटी टेक्नीशियन कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

ऐसे प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए हमेशा किसी अच्छे रेपुटेटेड कॉलेज का चयन करना चाहिए जो आपके प्लेसमेंट में काफी मदत कर सकती है। यहां हमने ओटी टेक्नीशियन कोर्स के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज का नाम बताये है। आप चाहो तो अपने नजदीकी किसी अच्छे कॉलेज में दाखिल हो सकते है।

• किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

• SVSU मेरठ, उत्तर प्रदेश

• स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड हेल्थ साइंस, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

• अटल बिहारी वाजपेयी गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, विदिशा, मध्य प्रदेश

• गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़, पंजाब

• महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, अम्बाला, हरियाणा

• महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, सोलन, हिमाचल प्रदेश

• नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना, बिहार

• आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

• नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

• बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलोर, कर्नाटक

• क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु

इन सभी कॉलेज के अलावा और भी सैकड़ों मान्यता प्राप्त कॉलेज है जहां से आप यह कोर्स कर सकते है।

Scope of OT Course (ओटी टेक्नीशियन कोर्स के बाद क्या करे)

ओटी टेक्नीशियन कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के सामने दो रास्ते होते है या तो वह हायर स्टडी कर सकते है अन्यथा नौकरी कर सकते है। यदि अपने डिप्लोमा इन ऑपेरशन थिएटर टेक्नोलॉजी का कोर्स किये है तो हायर स्टडी के लिए बीएससी इन ओटीटी का कोर्स कर सकते है। इसके बाद मास्टर तथा पीएचडी या एमफिल का कोर्स करने का भी ऑप्शन होता है।

और जो विद्यार्थी कोर्स पूरा होने के पश्चात नौकरी करना चाहते उनके लिए सरकारी तथा गैर सरकारी मेडिकल क्षेत्र में काम करने का सुनहरा मौका मिलते है। ऐसे पेशेवर व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल, निजि अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, आदि में ऑपेरशन थिएटर टेक्नीशियन के रूप में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।

इसके अलावा ऐसे पेशेवर उम्मीदवारों को सर्जिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में भी अवसर मिलते है अपने टैलेंट को दर्शाने के लिए। इसके अतिरिक्त कोई चाहे तो एजुकेशनल सेक्टर में लैक्चर के रूप में भी नौकरी कर सकते है।

OT technician salary (ओटी टेक्नीशियन कोर्स के बाद सैलरी)

स्टूडेंट्स के मन मे यह सवाल जरूर होगा है कि ओटी टेक्नीशियन कोर्स पूरा होने पश्चात सैलरी कितना मिलेगा। अगर आपके मन मे भी यह सवाल आ रहा है तो आपको बता दूं, ओटी टेक्नीशियन कोर्स पूरा होने के बाद आप जिस क्षेत्र के काम करेंगे उसी के हिसाब से आपको सैलरी मिलेगी।

आमतौर पर डिप्लोमा इन ऑपेरशन थिएटर टेक्नोलॉजी का कोर्स किये हुए फ्रेशर्स उम्मीदवारों को सुरुवात में ₹14,500 से लेकर ₹28,000 प्रत्येक महीने सैलरी मिलते है। अगर कोई बैचलर डिग्री करके नौकरी करना चाहे तो उन्हें ज्यादा सैलरी मिलने की संभावना होगी। इंसमे जैसे जैसे काम का एक्सपीरियंस बढ़ेगी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने ओटी टेक्नीशियन कोर्स के बारे में विस्तार से चर्चा की है ताकि OT Course Details in Hindi के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको मिले और आपको OT Technician बनने में कोई दिक्कत न हो।

आपको यह जानकारी कैसे लगी कमेंट करके बताये और अगर हमारे लिए कोई सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताना न भूले। कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करे एबं हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

दूसरे महत्वपूर्ण करियर:

2 thoughts on “[2023] OT Course Details, ओटी टेक्नीशियन कोर्स की बारीकियां”

    1. Bahut se college hai Indore me jinme se ek hai Atal Bihari Vajpayee Government Medical College. Ah government college hai, iske alava kayi sare private colleges bhi hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *