NTT ka full form: NTT का फूल फॉर्म है Diploma in Nursery Teacher Training. यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि है एक वर्ष। यह कोर्स नर्सरी तथा प्री-प्राइमरी लेवल का टीचर बनने वाले उम्मीदवारों के लिए है।
इस कोर्स में नर्सरी बच्चों का साइकोलॉजी कैसा होता है, बच्चों को कैसे पढ़ना चाहिए ताकि बेहतर ढंग से समझ आये, बच्चों का शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक विकास कैसे करनी है, इत्यादि के बारे में शिक्षकों को विशेष ज्ञान प्रदान किया जाता है।
इस कोर्स को करने से नर्सरी शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के अंदर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ने का कला विकसित हो जाती है। अगर आपका रुचि प्री प्राइमरी लेवल का शिक्षक बनने का है तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।
ताकि आपको पता चले NTT kya Hai, NTT ka full form क्या है, NTT कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, NTT कोर्स में दाखिला कैसे मिलेगा, इसकी फीस कितनी है, NTT Course karne ke fayde क्या क्या है, कहां नौकरी मिलेगी, सैलरी कितना होगा, आदि।
NTT Course Details in Hindi
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स को संक्षेप में NTT Course कहा जाता है। इस कोर्स के माध्यम से नर्सरी तथा प्री-प्राइमरी के शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के अंदर 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे को पढ़ाने का कला विकसित किया जाता है।
यह एक वर्ष की डिप्लोमा कोर्स है। जिसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है, प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है। इसमें मुख्यतः 12वीं के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है, हालांकि कुछ कॉलेज में अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है।
NTT Course के बाद इसके डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को नर्सरी तथा प्री-प्राइमरी लेवल की शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होती है।
यह पढ़े:
NTT Course के लिए क्वालिफिकेशन
- NTT कोर्स के लिए योग्यता की बात करे तो इसमें दाखिल होने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+2 या इसके समकक्ष कोई कोर्स करना होता। इसमें कम से कम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना चाहिए। हालांकि, आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत नंबर की छूट प्रदान की जाती है।
- इसके अतिरिक्त एनटीटी कोर्स में दाखिल होने के लिए उम्मीदवारों का आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। आप इस कोर्स को कभी भी किसी भी आयु के कर सकते है।
- कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर आप वैसे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना होगा।
NTT Course karne ke fayde
अगर आप प्री-प्राइमरी लेवल की शिक्षक बनने का रुचि रखते है तो NTT Course आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली। NTT Course करने के फायदे क्या क्या है वह आप निम्नलिखित बिंदुओं में चेक कर सकते है;
- नर्सरी तथा प्री-प्राइमरी लेवल की बच्चे को पढ़ाने का कला विकसित होती है।
- 3 वर्ष से 6 वर्ष के छोटे छोटे बच्चें को पढ़ाने का अनुभव तथा स्किल्स डेवलप होते है।
- इस कोर्स को करने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।
- छोटे बच्चों को पढ़ाने का साइकोलॉजी के बारे में पता चलता है।
- एजुकेशनल क्षेत्र में इसकी स्कोप अछि है।
NTT Course के एडमिशन प्रॉसेस
NTT कोर्स में सामान्यतः 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। इसके अलावा ज्यादातर सरकारी इंस्टीट्यूट्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलते है।
ऐसे में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त 12वीं के नंबर के हिसाब से कॉलेज मेरिट लिस्ट जारी करते है। अगर अपने इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर प्राप्त की है तो मेरिट में आपका नाम आ जायेगा। इसके बाद काउंसलिंग या फिर साक्षात्कार के माध्यम से दाखिला मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त कुछ इंस्टीट्यूट्स अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। उस एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता, जिसे हिसाब से दाखिला मिलता है।
यह पढ़े:
NTT Course के आवेदन प्रक्रिया
NTT Course में दाखिल होने के लिए आप जिस कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पहले रजिस्ट्रेशन करना है। उसके बाद आवेदन करना है।
आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना ही। अब भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है।
NTT Course ki Fees
आप किस कॉलेज से कोर्स कर रहे है उस पर कोर्स का फीस निर्भर करेगा। यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से NTT कोर्स करते है तो कम फीस लगेगा। जबकि प्राइवेट कॉलेज में ऐसा नहीं है, आपको ज्यादा फीस देना होगा।
फिरभी यदि सरकारी कॉलेजों में NTT कोर्स की फीस देखा जाए तो ₹10,000 से ₹15,000 रूपए लग जायेगा, वहीं प्राइवेट कॉलेज में ₹25,000 से ₹45,000 रूपए तक हो सकती है।
ध्यान रहे यहां हमने एनटीटी कोर्स की एक औसतन आनुमानिक फीस बताये है जो ज्यादातर कॉलेजों में चार्ज किया जाता है। यदि आपको किसी इंस्टीट्यूट का एक्चुअल फीस जानना है तो उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
Top NTT Colleges in India
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए हर राज्य में सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज है। आप अपने हिसाब से किसी भी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे, जिस कॉलेज से यह कोर्स करेंगे वह कॉलेज राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हुई चाहिए।
• अंजली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, आगरा, उत्तर प्रदेश
• चन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
• लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
• गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, सतना, मध्य प्रदेश
• इप्शा मातेश्वरी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, पटना, बिहार
• एसीएमटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
• डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, ढोलपुर, राजस्थान
• महाबीर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर, राजस्थान
• बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी, राजपिपला, गुजरात
इन सभी कॉलेज के अलावा और भी कई सारे कॉलेज है जहां से आप यह कोर्स आसानी से कर सकते है।
NTT Course के बाद क्या करे
NTT कोर्स के बाद आप आपके सामने दो रास्ते होते है या तो आप अपना पढ़ाई जारी रख सकते है अन्यथा शिक्षक के रूप में अपना भविष्य संवार सकते है।
NTT Course के बाद पढ़ाई
यदि आप एनटीटी कोर्स के बाद पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप निम्नलिखित कोर्स में दाखिला ले सकते है;
• BSTC
• JBT
• D.ED
• BA B.ED
• B.ED
• B.EL.ED
• D.EL.ED
• Bsc B.ED
• BCom B.ED
• ECCE
NTT Course के बाद शिक्षक कैसे बने
12वीं के पश्चात NTT कोर्स करके आप नर्सरी यानी प्री-प्राइमरी लेवल की टीचर बन सकते है। इसके लिए आपको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होगा जो हर स्टेट तथा सेंट्रल लेवल पर आयोजित किया जता।
अगर आप स्टेट लेवल की सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने चाहते है तो राज्य द्वारा आयोजित TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) देना होगा। वही अगर कोई केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्त होना चाहते है तो उन्हें CTET ( Central Teacher Eligibility Test) पास करना होगा।
इसके पश्चात एकेडमिक स्कोर और साक्षात्कार आदि के माध्यम से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का नियुक्ति किया जाता है। इसके अतिरिक्त एनटीटी सर्टिफिकेट धारकों को निम्नलिखित पोस्ट में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है;
• प्राइवेट स्कूल टीचर
• स्कूल सुपरवाइजर
• स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर
• होम ट्यूटर
• करियर काउंसलर
• सोशल वर्कर
• चाइल्ड वेलफेयर वोलेंटियर
• एजुकेशनल कंसलटेंट
NTT Salary (NTT ki Salary)
NTT Course के बाद आप जिस जगह, जिस पोस्ट पर काम करेंगे उसके आधार पर आपका सैलरी तय होगा। यदि आप प्राइवेट स्कूल के शिक्षक बनते है तो औसतन सैलरी हर महीने ₹8,000 से ₹15,000 तक होगा, परंतु सरकारी टीचर की सैलरी सुरु में हर महीने ₹25,000 से ₹28,000 तक होती है। समय के साथ इसमें बढ़ते है।
NTT Course in Hindi – FAQs
• एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है?
डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स की समयावधि है एक वर्ष। इसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है जो प्रत्येक छह में बाद आयोजित किया जाता है।
• एनटीटी कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
ज्यादातर कॉलेज एनटीटी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन लेते है। इसके अलावा कुछ इंस्टीट्यूट्स मेरिट के आधार पर दाखिला लेते है, और कुछ कॉलेज अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है एडमिशन के लिए।
• एनटीटी कोर्स कहां से करें?
एनटीटी कोर्स करने के लिए इंडिया में सैकड़ों कॉलेज है। आप अपने नजदीकी किसी भी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है।
निष्कर्ष: दोस्तों आज की लेख में हमने NTT Course Details in hindi के बारे में चर्चा की है। जिसमे हमने यह बताये है कि NTT kya hai, NTT ka full form क्या होता है, एनटीटी कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, इसमें एडमिशन कैसे लें, कोर्स फीस कितनी होगी, सैलरी कितना होगा, इत्यादि।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये और अगर किसी पॉइंट हमसे मिस हो गई है यो कमेंट करके बताये ताकि दूसरे पाठकों को कुछ मदत मिले। कृपया आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी NTT Course in Hindi के बारे में पता चले।
ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी कर लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com को फॉलो करते रहिए। और एजुकेशन से जुड़े ताजा जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
यह पढ़े: