यदि अपने बैचलर डिग्री में बीएफए कोर्स की है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की खाइस रखते है तो मास्टर डिग्री में MFA Course करना अच्छा रहेगा। यह दो वर्ष की एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसमे कला से संबंधित कोर्स शामिल हैं।
इसके अंदर एक्टिंग, पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग, स्कल्पचर, एनिमेटर जैसे स्पेशलिजेशन कोर्स अंतर्भुक्त है। इस कोर्स में सामान्यतः मेरिट के आधार पर दाखिला मिलता है। इन दिनों इस कोर्स की मांग सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में काफी अच्छी है।
यदि आप MFA Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आज की लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े। इसमें हम जानेंगे कि MFA क्या है, MFA कोर्स कैसे करे, MFA कोर्स की फीस कितनी है, MFA कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन सा है, MFA के बाद कौन कौन से जॉब मिलेगा, MFA के बाद सैलरी कितनी होगी, इत्यादि।
MFA Course Details in Hindi
MFA का पूरा नाम है Master of Fine Arts हिंदी में जिसे ललित कला में परास्नातक कोर्स कहते है। यह दो वर्ष की मास्टर डिग्री है जिसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है। हर सेमेस्टर के बीच मे छह महीने का समय प्राप्त होती है।
कला विभाग की इस डिग्री में कई सारे स्पेशलिजेशन उपलब्ध है जिसे करके आप इसमें महारत हासिल कर सकते है। सामान्यतः इसमें मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलते है। अगर किसी ने बैचलर डिग्री में BFA Course की है तो मास्टर डिग्री में एमएफए कोर्स कर सकते है।
इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को हमारे देश की सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी करने का सुनहरे अवसर प्राप्त होती है। हमारे देश के अतिरिक्त विदेशों में ऐसे स्किल्ड उम्मीदवारों की मांग काफी अधिक है।
MFA Specialization Course (एमएफए कोर्स की विशेषज्ञता)
एमएफए कोर्स में आप अपने मन चाहा विष्यय से विशेषज्ञता हासिल कर सकते है। एमएफए की कुछ स्पेशलिजेशन सब्जेक्ट्स के बारे में हमने यहां विस्तार से चर्चा की है:
- आर्ट हिस्ट्री में एमएफए
- डिज़ाइन में एमएफए
- फ़िल्म मेकिंग में एमएफए
- क्रिएटिव राइटिंग में एमएफए
- पेंटिंग में एमएफए
- फोटोग्राफी में एमएफए
- टेक्सटाइल डिज़ाइन में एमएफए
- एप्लाइड आर्ट में एमएफए
- डांस इन एमएफए
- स्कल्पचर में एमएफए
MFA Course Eligibility (MFA के लिए योग्यता)
एमएफए कोर्स दाखिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास कुछ प्राथमिक योग्यता होनी चाहिए जिसके बारे में आप यहां विस्तारित पढ़ सकते है:
- इसमें दाखिल होने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से तीन वर्ष की BFA Course करना होता।
- इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, वहीं आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट प्राप्त होती है।
- इस कोर्स में दाखिल होने के लिए आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है।
- ज्यादातर विश्वविद्यालय में मेरिट ले आधार पर दाखिला मिलता है। ऐसे में कैंडिडेट को मेरिट में आना होगा। हालांकि कुछ यूनिवर्सिटीज में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है।
MFA Course Admission Process
एमएफए कोर्स में मुख्यतः मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। ऐसे में कैंडिडेट्स ने बीएफए कोर्स में कितना अंक प्राप्त की है वह देखा जाता। कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त की है उन्हें एडमिशन मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। ऐसे में यदि अपने ग्रेजुएशन में 50-55 प्रतिशत अंक प्राप्त की है तो आसानी से एडमिशन ले सकते है।
यह पढ़े:
MFA Course के आवेदन प्रक्रिया
आप जिस कॉलेज से एमएफए कोर्स करने जा रहे है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइये वहां पहले कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कीजिए।
इसके बाद आपको यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके जरिये लॉगिन हो जाइये और अपना डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता, आदि सही से भर दीजिए। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट कर दीजिए।
MFA Course fees
एमएफए कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से भिन्न भिन्न होती है। कॉलेज की इंफ्रास्ट्रक्चर, लाइब्रेरी, एजुकेशनल कैपेसिटी, आदि के ऊपर निर्भर करती है। इसके अलावा सरकारी और निजी कॉलेजों की फीस भी भिन्न होती है।
आमतौर पर एमएफए कोर्स की फीस ₹25,000 से ₹1,50,000 तक होती है। यह राशि कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होगा।
MFA Course Syllabus in Hindi
एमएफए कोर्स की सिलेबस को दो वर्ष में विभाजित किया गया, जो छह सेमेस्टर में पूरा किया जाता है इस कोर्स में पेंटिंग, स्कल्पचर, एप्लाइड आर्ट्स, फोटोग्राफी, मॉडर्न इंडिया की हिस्ट्री आदि के बारे विस्तार से पढ़ाया जाता है।
एमएफए कोर्स की सेमेस्टर वाइज सिलेबस के बारे में आप नीचे देख सकते है;
MFA 1 st Year Syllabus
सेमेस्टर – i | सेमेस्टर – ii |
हिस्ट्री ऑफ यूरोपियन आर्ट-I | हिस्ट्री ऑफ यूरोपियन आर्ट-II |
ऑक्सिडेंटल एस्थेटिक्स-I | ऑक्सिडेंटल एस्थेटिक्स-II |
विजुअलाइजेशन/फोटोग्राफी/इलस्ट्रेशन (कोई भी एक) | विजुअलाइजेशन/फोटोग्राफी/इलस्ट्रेशन (कोई भी एक) |
क्रिएटिव पेंटिंग/म्यूरल डिज़ाइन/पोर्ट्रेट/लैंडस्केप (कोई भी एक) | क्रिएटिव पेंटिंग/म्यूरल डिज़ाइन/पोर्ट्रेट/लैंडस्केप (कोई भी एक) |
एडवरटाइजिंग प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस-I | एडवरटाइजिंग प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस-II |
MFA 2 nd Year Syllabus
सेमेस्टर-III | सेमेस्टर-IV |
हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया-I | हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया-II |
ओरिएंटल एस्थेटिक्स-I | ओरिएंटल एस्थेटिक्स-II |
एडवरटाइजिंग-III | एडवरटाइजिंग-IV |
विजुअलाइजेशन-III/इलस्ट्रेशन-III/फोटोग्राफी-III | विजुअलाइजेशन-IV/इलस्ट्रेशन-IV/फोटोग्राफी-IV |
MFA Course Subjects List in Hindi
कॉलेज के हिसाब से फाइन आर्ट्स की कुछ सब्जेक्ट्स भिन्न भिन्न होती है पर लगभग सभी कॉलेजों में कोर सब्जेक्ट्स एक जैसे ही होते। यहां हमने एमएफए कोर्स की कुछ महत्वपूर्ण विषय के बारे में बताया है;
कोर सब्जेक्ट्स |
हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट |
हिस्ट्री ऑफ यूरोपियन आर्ट |
हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्किटेक्चर |
मैकेनिज्म ऑफ आर्टिस्टिक परसेप्शन |
एस्थेटिक एंड प्रिंसिपल्स ऑफ आर्ट एप्रिसिएशन |
सोशियोलॉजी |
प्रिंसिपल्स एंड सोर्सस ऑफ आर्ट |
इलेक्टिव सब्जेक्ट्स |
एक्टिंग |
क्रिएटिव राइटिंग |
फोटोग्राफी |
इलस्ट्रेशन |
कंप्यूटर एनीमेशन |
Top MFA Colleges in India
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- कॉलेज ऑफ आर्ट, नई दिल्ली
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी, नवी मुंबई
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, कोलकाता
इन कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज के अलावा और भी सैकड़ों यूनिवर्सिटीज है जहां इस कोर्स को करवाई जाती है। आप अपने आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
MFA Course Scope (MFA कोर्स के बाद क्या करे)
एमएफए कोर्स करने के बाद आपके सामने कई सारे मार्ग खुल जाते है। आप चाहे तो उच्च शिक्षा के लिए पीएचडी या एमफिल कर सकते है अन्यथा सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकते है।
अगर आप नौकरी करना चाहते है तो निम्नलिखित सेक्टर और पदों में कार्य कर सकते है:
MFA कोर्स के बाद जॉब क्षेत्र
दो वर्ष की एमएफए कोर्स पूरा करके आप निम्नलिखित क्षेत्र में कार्य कर सकते है:
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स
- थिएटर
- पब्लिशिंग हाउस
- फैशन कंपनी
- म्यूजिक कंपनी
- एनीमेशन कंपनी
- एडवरटाइजिंग कंपनी
- टूरिज्म इंडस्ट्रीज
- एजुकेशन कंसलटेंट
- टेलीविजन इंडस्ट्रीज
MFA कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
- कलाकार
- फोटोग्राफर
- आर्ट डायरेक्टर
- ग्राफ़िक आर्टिस्ट
- अध्यापक
- फैशन डिज़ाइनर
- एनिमेटर
- क्रिएटिव डायरेक्टर
- पेंटर
- इंटीरियर डिज़ाइनर
- कार्टूनिस्ट
- फ़िल्म डायरेक्टर
- लिरिसिस्ट
- स्कल्पचर
- टीचर
- सिनेमेटोग्राफर
- म्यूजिक प्रोड्यूसर
- स्क्रिप्ट राइटर
- कंटेंट राइटर
- आर्ट म्यूजियम टेक्नीशियन
Salary After MFA Course
जैसे कि अपने जाना एमएफए कोर्स करने के बाद कई सारे पद है जहां आप कार्य कर सकते है। पद और एक्सपीरियंस के अनुसार इसमें सैलरी प्राप्त होती है। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र के अनुसार भी सैलरी पैकेज निर्धारित होती है।
एमएफए कोर्स के पश्चात शरुआती दौर में सैलरी की बात करे तो हर महीने ₹15,000 से ₹35,000 तक होता है। यदि कोई सिंगर, फ़िल्म एक्टर या फ़िल्म डायरेक्टर बनते है तो उनके कमाई लाखों-करोड़ों में होता है।
MFA Course Related FAQs
MFA ka full form
MFA का फूल फॉर्म है मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स हिंदी में जिसे ललितकला में परास्नातक कहते है। यह दो वर्ष की कोर्स है, जिसे चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इस कोर्स के माध्यम से आप कला विभाग में अपना भविष्य संवार सकते है।
एमएफए कोर्स कैसे करे?
एमएफए कोर्स करने के लिए पहले बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स से तीन वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करना होगा। इसमें न्यूनतम 50 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
इसके बाद मेरिट के आधार पर एमएफए कोर्स में दाखिला ले सकते है। या फिर प्राइवेट कॉलेज में चाहो तो डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है
निष्कर्ष: आज की लेख में हमने MFA Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा की है। आशा करते है MFA कोर्स के सभी पहलु आपको अच्छे से समझ आया होगा। यदि हमसे कोई पॉइंट छूट गई तो कृपया कमेंट करके बताये या फिर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर भी बता सकते है।
ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहिए और कृपया अपने दोस्तों के साथ साझा करते रहिए।
यह पढ़े: