MR kaise Bane? हाई सैलरी, फ्री विदेश भ्रमण की सुविधाएं मिलते है

MR kaise Bane: आज के समय मेडिसिन के बिना मनुष्यों जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती है। मेडिसिन की इस बढ़ती हुई मांग का पूर्ति करने हेतु फार्मास्यूटिकल कंपनी हर दिन नई नई मेडिसिन बाजार में ला रही है। इसके अलावा नई नई फार्मास्यूटिकल कंपनियों का भी शुरुआत हो रही है।

जाहिर सी बात है कि कंपनी का मेडिसिन मार्किट में सही से मार्केटिंग और सेल करने के लिए पेशेवर लोगों की आवश्यकता होती है, जिन्हें हम Medical Representative के नाम से जानते है। जिनका काम है, डॉक्टर को प्रात्साहित करना ताकि उनके कंपनी का मेडिसिन लोगों को प्रेस्क्राइब करें।

इसके अलावा Medical Representative ड्रगिस्ट और केमिस्ट के संपर्क में भी आते है ताकि उनके कंपनी द्वारा बनाई गई मेडिसिन का ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाए। आज के समय यह एक आकर्षक पेशे की रूप में उभरकर सामने आया है।

अगर आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनना चाहते तो आप निश्चिंत रहे। आज हम आपको बताएंगे कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानी MR kaise Bane, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कहां जॉब मिलेगी, टॉप कंपनी कौन सी है, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कैसे बनते है उसके बारीकियां जानने से पहले जिन लोगो को यह जानकारी नहीं है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव होता क्या है, उन्हें MR के बारे में छोटी सी जानकारी दे देता हूं।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव क्या है (medical representative in hindi)

Medical representative यानी MR को हिंदी में चिकित्सा प्रतिनिधि कहते है। इसके अलावा इन्हें फ़ार्मास्यूटिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के नाम से भी जाने जाते है। यह वह व्यक्ति होता है जिन्हें फ़ार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा नियोजित किया जाता है सेल्सपर्सन के रूप में।

MR kaise Bane, MR ki salary, MR recruitment to companies
MR kaise Bane

जिनका काम है डॉक्टरों को मरीज़ों को अपनी दवाएं लिखने के लिए प्रात्साहित करना और मेडिसिन शॉप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा अपनी कंपनी का मेडिसिन को सेल करवाना। आसान भाषा मे कहे तो, MR एक ऐसी कड़ियाँ है जो मदद करता है कंपनी की मार्केटिंग और सेल्स को बढ़ाने में।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को मेडिसिन की मोड ऑफ एक्शन, एडवर्स इफ़ेक्ट, फार्मकोलॉजिकल एक्शन, इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी होती है। मेडिसिन की जानकारी, कम्युनिकेशन स्किल और दूसरे महत्वपूर्ण स्किल्स को डेवेलोप करने के लिए कंपनी द्वारा उम्मीदवारों को समय समय पर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

Medical Representative बनने की योग्यता

आशा करते है आपको पता चल गया होगा कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव क्या है अब आइये जानते है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कौन बन सकते है यानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में।

• एमआर बनने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा फार्मेसी, केमिस्ट्री, नर्सिंग, या बायोलॉजी में से।

• मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने वाले उम्मीदवारों का कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।

• ऐसे उम्मीदवारों में स्ट्रांग नेगोशिएशन स्किल्स होना अनिवार्य है।

• MR बनने वाले कैंडिडेट्स का खुद के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

• एमएस ऑफिस के दक्ष होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण लेख:

MR/मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए बेस्ट कोर्स

फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में कैंडिडेट्स को कई सारे फील्ड से चुना जाता है जिन में से सबसे खास है बी फार्म, डी फार्म और एम फार्म। इसके अलावा केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेकर ग्रेजुएशन करने वाले को भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में सेलेक्ट किया जाता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, एमआर के लिए सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है फार्मेसी के कोर्स कर चुके फार्मासिस्ट को। अगर कोई डी फार्मा, बी फार्मा या एम फार्मा कर रखा है तो उन्हें ही प्राथमिकता दी जाती है दूसरे किसी शाखा के स्टूडेंट्स के तुलना में।

MR Kaise Bane

अगर आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें तभी आपको इस प्रफेशन के बारे में अच्छे से पता चलेगा।

साइंस लेकर 10+2 पूरा करे: मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए सबसे पहला मानदंड है उम्मीदवारों को साइंस लेकर 10+2 उत्तीर्ण होना पड़ेगा।

तीन/चार साल की बैचलर डिग्री पूरा करे: साइंस लेकर 10+2 पूरा करने के पश्चात अब आपको चार साल की बैचलर इन फार्मेसी यानी बी फार्म का कोर्स पूरा करना होगा, हालांकि डी फार्मा के उम्मीदवारों को भी MR के रूप नियुक्त किया जाता है।

अगर कोई फार्मेसी का कोर्स नहीं किये है फिरभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा कोर्स है तीन साल की बैचलर इन केमिस्ट्री। इसके अलावा कुछ फार्मास्यूटिकल कंपनी में नर्सिंग/बायोलॉजी लेकर बीएससी करने वालो को भी नियुक्त किया जाता है।

फॉलो एडवरटाइजमेंट: फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज समय समय पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का रिक्रूटमेंट करते रहते है। इसके लिए न्यूज़पेपर, या कंपनी अपने खुद के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते है।

इसके अपडेट के लिए आप न्यूज़पेपर, या जॉब साइट्स को फॉलो कर सकते है। सबसे अच्छा रहेगा आप समय समय पर फार्मास्यूटिकल कंपनियों का वेबसाइट विजिट करते रहिए इससे आपको सही जानकारी प्राप्त हो जाएगा अन्यथा आप फार्मासिस्टों का व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर सकते है जिसमे इन सभी जानकारियां मिल जाती है।

अप्लाई/अपलोड CV: अगर कंपनी न्यूज़पेपर में एमआर के वेकैंसी के लिए नोटिफिकेशन निकलती है तो अच्छा है अन्यथा आप कंपनी के खुद के वेबसाइट पर जाकर सीधा अप्लाई कर सकते है अपने CV (Curriculum vitae) अपलोड करके।

इंटरव्यू: अप्लाई करने के पश्चात कंपनी द्वारा सेलेक्ट की गई उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे कैंडिडेट्स का कम्युनिकेशन स्किल्स, नेगोशिएशन स्किल्स, कॉन्फिडेंस लेवल और मेडिसिन से जुड़े ज्ञान आदि के ऊपर खास ध्यान दिया जाता है।

जॉइनिंग: जो भी उम्मीदवार सारे चरण सफलतापूर्वक पूरा कर कर लेते है उन्हें कंपनी द्वारा एमआर के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है।

MR का काम क्या है (Medical Representative का काम)

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का मुख्य रूप से काम होता है, मेडिसिन का प्रोमोशन यानी मार्केटिंग करना डॉक्टर्स, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल्स, रिटेल मेडिसिन स्टोर आदि के माध्यम से ताकि उस कंपनी का मेडिसिन ज्यादा से ज्यादा सेल हो सके।

इसके लिए कंपनी द्वारा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को एक एरिया निर्धारित कर दिया जाता है जिसके दायरे में मेडिसिन का मार्केटिंग करना होता और बदले में कंपनी उन्हके अच्छे खासे सैलरी पैकेज प्रदान करते है। इसके अलावा समय समय पर गिफ्ट, बोनस, और फॉरेन टूर पैकेज भी दिया जाता है।

यह पढ़े:

MR रिक्रूटमेंट टॉप कंपनिया (MR बनकर काम करने के लिए बेस्ट कंपनी)

आशा करते है आपको पता चल चुका होगा कि MR कैसे बनते है अब आइये जानते है की एमआर का करियर स्कोप क्या है और टॉप एमआर रिक्रूटमेंट कंपनी कौन कौन सी है;

• अब्बोट इंडिया
• एलेम्बिक
• एल्केम
•अपैक्स
• बायोकॉन लिमिटेड
• कैडिला
• सिप्ला
• चरक
• डॉ रेड्डी
• एली लिल्ली एंड कंपनी
• ग्लैंड फार्मा
• ग्लेनमार्क
• जेनिक्स फार्मा
• हिमालया वेलनेस कंपनी
• फ्रैंक इंडियन
• IPCA
• J&J
• H&H
• लूपिन लिमिटेड
• मैक्लेओडस
• मैनकाइंड
• मोदी मुंडी
• एमएसडी फार्मास्यूटिकल
• नवर्टिस इंडिया लिमिटेड
• पुल्स फार्मा
• टेबलेट्स इंडिया
• सानोफी इंडिया
• सीरम इंस्टीट्यूट
• सन फार्मा
• यूनीकेम
• विन मेडिकेयर

इन सभी कंपनियों के अलावा और भी कई सारे छोटे बड़े मेडिसिन कंपनिया है जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का नियुक्त करते है अपने कंपनी का मेडिवीने बिक्री करवाने के लिए।

Medical Representative ka Salary (MR की सैलरी)

जैसे कि हमने पहले ही चर्चा की है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को अच्छे रकम वाली सैलरी पैकेज प्रदान किया जाता है। यदि MR की औसतन सैलरी पैकेज देखा जाए तो ₹2,50,000 से ₹5,00,000 तक होती है। इसके अलावा उन्हें हर महीने मेडिसिन पर इंसेंटिव भी मिलते है और इंसमे गिफ्ट और देश, विदेशों की टूर पैकेज भी कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है।

निष्कर्ष: आज की लेख में हमने बताया कि MR kaise Bane, एमआर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन कौन से टॉप कंपनिया है जो MR रिक्रूट करते है, एमआर की सैलरी कितनी होती है, इत्यादि।

आशा करते है आपको समझ आ गया होगा कि Medical Representative कैसे बनते है। अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कोई सवाल या सुझाव है कमेंट सेक्शन में अवश्य बताये, 12 घंटे के अंदर आपको जवाब दिया जाएगा।

अगर आपको ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com को सब्सक्राइब करे एबं हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े ताकि आप से कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिस न हो।

जरूरी लेख:

2 thoughts on “MR kaise Bane? हाई सैलरी, फ्री विदेश भ्रमण की सुविधाएं मिलते है”

  1. Mujhe MR banana hai mujhe ak achhi company ki website bata dijiye jis par MR ke liye apply kar saku
    Mai D pharm kar chuka hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *