अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते है तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। क्योंकि, इस पोस्ट में MBBS Course के बारे में आपको बताया जाएगा।
अगर आप अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे है और आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहते है परंतु आपको यह पता नहीं कि एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए कौन से दिशा में जाना होता तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आखरी तक पढ़े।
यहां आपको इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा, MBBS Doctor Kaise Bane, एडमिशन प्रॉसेस क्या है, mbbs ki fees kitni hoti hai, एमबीबीएस के बाद क्या करे, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि
MBBS Course Details in Hindi
अगर आपको पता नहीं कि mbbs kya hai तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, एमबीबीएस एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है। एमबीबीएस का पूरा नाम है बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी।
जिसकी समयावधि है 5.5 साल। इसमें से साढ़े चार साल की पढ़ाई और बाकी के एक साल इंटर्नशिप के लिए तय है।
इस कोर्स में एलोपैथिक चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में बारीकियों से पढ़ाया जाता है। जिसमे जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, डर्मेटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, फार्माकोलॉजी, इत्यादि के बारे में अच्छे से जानकारी फि जाती है।
एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए NTA द्वारा ली गई एंट्रेंस एग्जाम, NEET उत्तीर्ण होना होता। जो हर साल 12वी के फाइनल एग्जाम के बाद आयोजित किया जाता है।
इस एग्जाम के लिए छात्रों के पास कुछ खास पात्रता होनी चाहिए तब जाकर नीट एग्जाम दे सकते है। इसके लिए क्या योग्यता चाहिए वह अगली स्टेप में बताया गया है।
एमबीबीएस कोर्स के लिए पात्रता (MBBS Course Eligibility)
एमबीबीएस कोर्स के योग्यता की बात करे तो, इसमें दाखिला लेने के लिए 10+2 पास करनी चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। 12वी कक्ष में आपके फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी विषय रहना होगा।
इन सभी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर चाहिए जनरल वर्ग के छात्रों के लिए, आरक्षण वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, और बाकी PWD छात्रों के लिए 45 प्रतिशत नंबर की आवश्यकता है।
इसके अलावा आयु की बात करे तो, इसमें न्यूनतम 17 साल की होनी चाहिए तभी एमबीबीएस कोर्स में ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम में बैठ पाएंगे। इसमें सर्वाधिक आयु की कोई लिमिट नहीं ही।
यह भी पढ़े:
- Plastic Engineer kaise Bane
- B pharma Course Details
- BMLT Course Details
- Radiology Course Details
- Paramedical Course की पूरी जानकारी
- Nursing course information
- Medical Lab Technician Course Details
- BNYS Course Details
MBBS Doctor Kaise Bane
एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए आगे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
• 10वी पास करे: एमबीबीएस करना चाहते है तो आपको पहले से ही आपको यह तय करना होगा। इसके लिए आपको अच्छे नंबर के साथ 10वी पास करना होगा।
क्योंकि, 10वी के बाद ही आपको सब्जेक्ट्स चुनना होता। डॉक्टर बनने हेतु 11वी कक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री एबं बायोलॉजी सेलेस्ट करना है। ध्यान रहे यदि आप इन सब्जेक्ट्स के अलावा कोई दूसरे सब्जेक्ट्स सेलेक्ट करते है डॉक्टर नहीं बन पाएंगे।
• 10+2 पास करे अच्छे नंबर से: 10वी के बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना होगा न्यूनतम नंबर से। इसके साथ ही आपको नीट के लिए तैयारी करना होगा।
• एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करें: 10वी के बाद आपको तैयारी सुरु कर देनी चाहिए क्योंकि इसमें प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है। इसलिए, अगर आपको एग्जाम में अच्छे रैंक लाना है तो पहले से तैयारी करनी चाहिए।
तैयारी करने के लिए आप कोचिंग क्लास को जॉइन हो सकते है। इसके अलावा आज के तारीख में ऑनलाइन तैयारी भी की जा रही है। ऑनलाइन तैयारी करना काफी आसान है और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होती।
• फॉर्म फील उप: 12वी के पढ़ाई के दौरान ही नीट एग्जाम के लिए फॉर्म निकाली जाती है। फॉर्म भरते समय ₹1000 की फीस लगेगा जो आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आदि के जरिये भुगतान कर सकते है।
फॉर्म फील करने हेतु neet के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। उसके बाद आपके नाम, पिता के नाम, पता, आपके फ़ोटो कॉपी, लेफ्ट थंब के छाप, आपके हस्ताक्षर, माध्यमिक एग्जाम के एडमिट कार्ड, इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
यह सारे डिटेल्स सही से भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंट आउट निकल लेना चाहिए।
• एंट्रेंस एग्जाम: एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए NEET एग्जाम देना होगा जिसमें कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल के लिए 4 अंक होते है यानी कुल 720 अंक की एग्जाम होते है।
कौन से विषय मे कितने अंक आते है, नीट एग्जाम के पैटर्न क्या है इसके बारे में जानने के लिए इसे पढ़े, NEET क्या है
• काउंसलिंग: एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के पश्चात इसके रिजल्ट निकलेगा जहां आपके रैंक के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके बाद एमबीबीएस कोर्स दाखिला लेने हेतु काउंसलिंग में भाग लेना होगा।
काउंसिलिंग के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आपको अपने मन पसंद कॉलेज चुनने का मौके दी जाएगी। यह सारे काम के बाद अगर आपके रैंक अच्छा हुआ तो आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगी नहीं तो प्राइवेट कॉलेज में भी दाखिला मिलने की संभावनाएं है।
• एडमिशन: जैसे ही काउंसलिंग में आपको शीट मिल जाये उसके बाद एडमिशन फीस जमा जमा करना है। पेमेंट आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, आदि के जरिये कर सकते है।
आखिर में आपको कॉलेज जाना होगा सारे दस्तावेजों के साथ जैसे, 12वी के मार्कशीट, सर्टिफिकेट, 10वी एडमिट कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इत्यादि। इसके बाद फॉर्म भरकर दाखिला ले लेना है।
एमबीबीएस की फीस कितनी है
एमबीबीएस कोर्स फीस की बात करे तो, यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करेगा कि फीस कितने लेंगे कोर्स के लिए। अगर सरकारी कॉलेज होगा तो फीस बहुत कम लगेगा। और अगर प्राइवेट कॉलेज होगा तो हद से ज्यादा फीस देने होंगे।
अगर सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स फीस की बात करें तो, हर साल ₹5000 से ₹10,000 की फीस लगेगा। वही प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो, ₹4,00,000 से ₹6,00,000 या उससे भी ज्यादा फीस लग सकते है।
इसलिए अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर बनने के बारे में सोच रहे है तो आपको पूरे लगन से कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि सरकारी कॉलेज में आपको शीट मिल जाये।
यह भी पढ़े:
- BHMS Doctor kaise Bane
- आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने
- BPT Course Details in Hindi
- BDS Doctor kaise Bane
- Bsc Nursing Course Details in Hindi
- 12 वी के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट
- Pharm D Course Details
एमबीबीएस कोर्स के सब्जेक्ट्स
- एनाटोमी
- फिजियोलॉजी
- माइक्रोबायोलॉजी
- बायोकेमिस्ट्री
- फार्माकोलॉजी
- फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी
- पैथोलॉजी
- फिजियोलॉजी
- कम्युनिटी मेडिसिन
- ऑप्थल्मोलॉजी
- मेडिसिन
- ऑर्थोपेडिक
- एनेस्थेसियोलॉजी
- साइकाइट्री
- ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी
- सर्जरी
एमबीबीएस कोर्स के सिलेबस के बारे में बारीकियों से जानने के लिए आप यहां क्लिक करके MBBS Course Syllabus Pdf Download कर सकते है।
Top MBBS Colleges
वैसे तो कई सारे मेडिकल कॉलेज है जहां से आप एमबीबीएस के डिग्री कर सकते है पर मैंने यहां पर कुछ बेस्ट मेडिकल कॉलेज के नाम बताए है।
- आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
- आर्म्ड फ़ोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे महाराष्ट्र
- मेडिकल कॉलेज कोलकाता, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- आल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना, बिहार
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया, बिहार
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल, चक्रपनपुर, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कनौज, उत्तर प्रदेश
- आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल, मध्यप्रदेश
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम, मध्यप्रदेश
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड, केरला
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर, कर्नाटक
एमबीबीएस के बाद क्या करे
अगर आप एमबीबीएस के कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको एमबीबीएस डिग्री मिल जाएगा यानी आप एमबीबीएस डॉक्टर बन जाएंगे। आपके नाम के आगे डॉक्टर ऐड हो जाएगा।
रही बात स्कोप की एमबीबीएस करने के पश्चात आपको नौकरी के लिए सोचने की आवश्यकता नहीं होती। जैसे ही आपको डिग्री प्राप्त होती आपको कई तरह के कामों के लिए अवसर मिलना सुरु हो जाते है।
एमबीबीएस के बाद काम के क्षेत्र: कोर्स पूरा होने के बाद इन क्षेत्र में आप काम कर सकते है।
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट अस्पताल
- नर्सिंग होम
- प्राइवेट क्लीनिक
- फार्मास्यूटिकल कंपनी
- डिफेंस अस्पताल
- रेलवे अस्पताल
- टीचिंग
- पब्लिक सर्विस कॉमिशन
- रिसर्च
- नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन
एमबीबीएस के बाद काम के पद: यहां पर हमने कुछ पदों के नाम बताए है
- सरकारी अस्पताल के डॉक्टर
- प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर
- खुद की क्लीनिक
- कॉलेज के लेक्चरर
- रैसेरचेर
- सैनिक अस्पताल का डॉक्टर
- आइएएस
- आइपीएस
यदि आप एमबीबीएस के डिग्री के बाद हायर स्टडी करना चाहते है तो आप किसी भी शाखा से M.D या M.S कर सकते है जो कि एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है।
एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी
यदि आप सोच रहे है कि, एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है तो आपको बता दूं, सैलरी निर्भर करेगा आपके नौकरी एबं नौकरी के पद के ऊपर।
वैसे तो डॉक्टर बनने के बाद कोई भी सैलरी को लेकर नहीं सोचते क्योंकि, सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र में अच्छे खासे सैलरी पैकेज मिलते है। अगर औसतन सैलरी की बात करे तो, ₹45,000 से 60,000 सुरुवती दौर में मिलते है।
आप चाहे तो नौकरी के अलावा खुद के प्राइवेट क्लीनिक भी सुरु कर सकते है। इससे हर महीने आपको अच्छे खासे कमाई हो जाएगी।
एमबीबीएस से संबंधित सवाल जवाब
• एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
अगर आप एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते गई तो आपको एमबीबीएस की पढ़ाई करने होंगे। इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु सबसे पहले नीट एग्जाम में उत्तीर्ण होने की आवश्यकता है।
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आपको 12वी कक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट्स से पास करना होगा, तब जाकर आप नीट एग्जाम में भाग ले पाएंगे।
इसके बाद एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर आपके रैंक निर्धारित होगा और उसी के बेसिस पर आपको काउंसलिंग में चांस मिलेंगे जहां आप अपने मन पसंद कॉलेज चुन सकते है एमबीबीएस कोर्स के लिए।
• एमबीबीएस की कितनी फीस है?
अगर अपने पूरे आर्टिकल सही से पढ़े है तो आपको पहले ही पता चल गया होगा कि एमबीबीएस करने के लिए कितने फीस देने होते। अगर सरकारी कॉलेज की बात करे तो, 5000 से 10000 रुपये सालाना और प्राइवेट कॉलेज में कोई निर्दिष्ट फीस नहीं है।
• क्या मैथेमेटिक्स के छात्र एमबीबीएस कर सकते है?
12वी कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के अलावा अगर अपने किसी और सब्जेक्ट्स से पढ़ाई की है तो आप एमबीबीएस नहीं कर सकते। इस कोर्स दाखिला लेने के लिए आपको पबैसिक्स, केमिस्ट्री एबं बायोलॉजी से पास करना होगा।
• कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने?
आज के तारीख में, डॉक्टर बनने के लिए हमारे देश मे बहुत ज्यादा पैसे लगते है। अगर आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाये कोई दिक्कत नहीं बहुत कम खर्च में हो जाएगा।
और अगर प्राइवेट पढ़ना चाहते है तो, अधिकतर कॉलेज में 60 लाख से 1 करोड़ तक खर्च हो लग जाते है। इसलिए बहुत से स्टूडेंट्स विदेशों में पढ़ाई करने के लिए जाते है ताकि कोर्स फीस कम देना पड़े।
अगर आप विदेशों में कोर्स करना चाहते है तो, रशिया, बांग्लादेश, जैसे कंट्री में बहुत कम खर्च लगते है इंडिया में तुलना में।
• विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद इंडिया में कौन सी एग्जाम देनी होगी?
जिन स्टूडेंट्स ने विदेशों में एमबीबीएस की डिग्री की है या आगे करेंगे उन्हें कोर्स कंपलीट हो जाने के बाद NEXT यानी नेशनल एग्जिट टेस्ट के एग्जाम को देना होगा तब जाकर आपके एमबीबीएस डिग्री को इंडिया में मान्यता मिलेगी।
निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल में हमने एमबीबीएस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की। हमे आशा है, आपको समझ आया होगा कि MBBS क्या है, MBBS डॉक्टर कैसे बने, क्या योग्यता चाहिए, फीस कितनी होती है, कहां नौकरी मिलेगा, इत्यादि MBBS Course Details in Hindi में।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए है तो अपने दोस्तों के साथ यह पोस्ट साझा करें ताकि उन्हें भी पता चले MBBS Doctor Kaise Bane. आप अपनी टिप्पणी कमेंट करके दे सकते है और हिमारे कोई सुझाव है कमेंट करके अवश्य बताये।
यह भी पढ़े:
Nice post and i decided of my son Adivt pratap singh.
Thanks for your compliment