Mass Communication in Hindi_एडमिशन से नौकरी-डिटेल्स में समझे

Mass Communication in Hindi में जान संचार कहते है। अगर किसी न्यूज़ को बड़े पैमाने में लोगों तक पहुंचना हो तो मास कम्युनिकेशन का ही मदत लिया जाता है। इसके दायरे में टेलीविजन, न्यूजपेपर, इंटरनेट, रेडियो आदि आते है।

मीडिया क्षेत्र में मास कम्युनिकेशन बड़ी ही एक महत्वपूर्ण कोर्स है। जिसमे मीडिया की लॉ एंड एथिक्स, ब्रॉडकास्टिंग, मीडिया प्लानिंग, स्ट्रेटजी, आदि के बारे में सिखाया जाता है।

अगर आप लोगों से इंटरेस्ट करना पसंद करते है और आपको अपने बातों को बड़े पैमानों में लोगों तक लेकर जाना है Mass Communication आपके लिए एक शानदार कोर्स साबित हो सकते है।

आज की लेख में हम इसी Mass Communication in Hindi में चर्चा करेंगे ताकि मास कम्युनिक्शन क्या है, मास कम्युनिकेशन कैसे करे, इसमें दाखिला कैसे मिलेगा, योग्यता क्या होनी चाहिए, फीस क्या है, बेस्ट कॉलेज कौन कौन से है, जॉब क्या मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, आदि के बारे आपको अच्छे से जानकारी मिले।

आप सब जानते होंगे कि हम लोकतांत्रिक देश मे निवास करते है। और किसी भी लोकतंत्र का चार स्तम्भ होते है जिनमे मीडिया भी शामिल है। मीडिया के बिना किसी भी लोकतंत्र का अस्तित्व कल्पना भी नहीं किया जाता।

इंटरनेट आने के बाद जैसे जैसे हमारे देह आधुनिकीकरण हो रहे है वैसे वैसे मीडिया क्षेत्र की विस्तार तेजी से हो रही है। अगर आप एक विद्यार्थी है और जर्नलिज्म में अपना भविष्य संवारना चाहते है तो Mass Communication आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अब आइए जानते है मास कम्युनिकेशन क्या है आउट इस कोर्स के लिए पत्रतायें क्या होनी चाहिए।

Mass Communication in Hindi, Mass communication course in hindi
Contents hide
1 Mass Communication in Hindi

Mass Communication in Hindi

Mass Communication को हिंदी में जान संचार कहते है यह मीडिया क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण कोर्स में से एक है। इसमें पत्रकारिता की कानून और नैतिकता, टेलीविजन और रेडियो ब्रॉडकास्टिंग, पब्लिक रिलेशन, रिपोर्टिंग, फ़िल्म, एडवरटाइजिंग, कॉरपोरेट आदि के बारे में विस्तार से सिखाता जाता है।

मास कम्युनिकेशन में टेलीविजन, रेडियो, न्यूजपेपर, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया जैसे मध्यम इस्तेमाल करके बहुत ही कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बातों को पहुंचाया जाता है।

इसमें करियर बनाने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध करवाई जाती है जिसमे स्नातक डिग्री तथा परास्नातक डिग्री काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा इसमें डिप्लोमा कोर्स भी करवाया जाता जो एक से दो वर्ष की कोर्स होती है।

इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 12वीं पास करना पड़ता है। हालांकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने हेतु उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।

इसमें सामान्यतः मेरिट के आधार पर दाखिला मिलते है। हालांकि कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा भी आयोजित किया जाता है दाखिला के लिए। इसके अलावा ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन लेने का सुविधा उपलब्ध होती है।

इसमें एकेडमिक पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है। इसके साथ प्रोजेक्ट तथा इंटर्नशीप के ऊपर इस कोर्स में काफी जोर दिया जाता है।

कोर्स पूरा होने के बाद इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मीडिया क्षेत्र में, जॉर्नलिस्ट, न्यूज़ एंकर, एडिटर, वीडियो एडिटर, फ़ोटो जॉर्नलिस्ट, न्यूज़ प्रोड्यूसर,  स्क्रिप्ट राइटर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, फ़िल्म डायरेक्टर, जैसे पदों में कार्य करने का सुनहरे अवसर प्राप्त होती है।

मास कम्युनिक्शन कोर्स करने के लिए स्किल्स

मास कम्युनिक्शन कोर्स करके मीडिया की क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित स्किल्स का होना बेहद जरूरी है;

  • कम्युनिक्शन स्किल्स
  • अवलोकन कौशल
  • जिज्ञासु मानसिकता
  • रचनात्मकता की क्षमता
  • समस्याएं समाधान करने की क्षमता
  • सुनने की धर्य
  • नेतृत्व करने की कुशलता
  • स्क्रीनराइटिंग एंड स्टोरी टेलिंग
  • तुरंत निर्णय लेने की क्षमता
  • सोशल मीडिया की समझ
  • स्क्रिप्ट राइटिंग
  • अंतर – सांस्कृतिक संचार

यदि आपके अंदर यह सब स्किल्स नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं, अगर आप Mass Communication Course करेंगे तो आपके अंदर यह सारी स्किल्स डेवलप हो जाएगा।

Mass Communication Course Types (मास कम्युनिकेशन कोर्स के प्रकार)

मास कम्युनिकेशन कोर्स के प्रकार की बात की जाए तो इसके मुख्यतः चार प्रकार होते है; प्रिंट मीडिया, ब्रॉडकास्ट मीडिया, आउटडोर मीडिया/ट्रांजिट मीडिया, तथा डिजिटल मीडिया।

प्रिंट मीडिया के अंतर्गत न्यूजपेपर, मैगज़ीन, जर्नल और पब्लिकेशन, कॉमिक्स आदि आते है। और ब्रॉडकास्ट मीडिया के अंतर्गत टेलीविजन, रेडियो, फ़िल्म आदि शामिल है। इसके बाद आउटडोर मीडिया की बात करे तो इसमें बिलबोर्डस, पोस्टर्स, बैनर्स, बोर्डिंग्स, आदि है वहीं डिजिटल मीडिया में वीडियो प्लेटफार्म, वेबसाइट सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप, पॉडकास्ट, ऑनलाइन रेडियो, आदि शामिल है।

Mass Communication Course Details Course in Hindi

Mass Communication in Hindi में अब हम जानेंगे कि मास कम्युनिक्शन के अंतर्गत कितने होते है। मास कम्युनिक्शन के अंदर डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी जैसे डिग्री शामिल है। जिसके बारे में आपको यहां विस्तार से जानने को मिलेगा।

मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा कोर्स

मास कम्युनिकेशन ग्रेजुएशन कोर्स

  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मीडिया
  • बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (BMC)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मल्टीमीडिया
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन डिजिटल मार्केटिंग
  • बीकॉम मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग
  • बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
  • बीए (Hons) इन मास कम्युनिक्शन एंड जर्नलिज्म
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिक्शन
  • बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMM)
  • बीएससी इन मास कम्युनिक्शन
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन मीडिया मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पब्लिक रिलेशन
  • BVoc इन मीडिया एंड कम्युनिक्शन
  • बीए इन विजुअल कम्युनिक्शन

मास कम्युनिक्शन पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

  • मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिक्शन (MJMC)
  • एमबीए कम्युनिक्शन मैनेजमेंट
  • एमए कम्युनिक्शन
  • एमएससी कम्युनिक्शन
  • एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिक्शन
  • एमए मास कम्युनिक्शन
  • एमए ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • एमएससी मास कम्युनिक्शन
  • एमएससी कम्युनिक्शन
  • एमए एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
  • एमए कल्चर एंड मीडिया स्टडीज
  • एमबीए मीडिया मैनेजमेंट
  • एमबीए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट

मास कम्युनिक्शन पीएचडी कोर्स

  • पीएचडी इन मास कम्युनिक्शन
  • पीएचडी इन मीडिया स्टडीज
  • पीएचडी इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिक्शन

मास कम्युनिक्शन के लिए क्वालिफिकेशन

मास कम्युनिक्शन कोर्स के अनुसार उसकी पात्रता तय की जाती है। अगर हम बात करे डिप्लोमा कोर्स की तो इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास करना होता स्टेट या सेंट्रल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

वहिं अगर बैचलर डिग्री की बात करे तो इसके लिए भी 12वीं पास करना जरूरी है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। 12वीं में आप किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स) का चुनाव कर सकते है पर इसमें कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत छूट दी जाती है।

और अगर कोई मास कम्युनिक्शन से जुड़े कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते है तो उन्हें किसी भी विष्यय से ग्रेजुएशन करना होगा। उसके बाद ही वे मास कम्युनिक्शन की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे।

अब अगर पीएचडी डिग्री देखा जाए इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा वे भी मास कम्युनिक्शन से।

Mass Communication Kaise Kare

Mass Communication in Hindi में अब हम जानेंगे कि मास कम्युनिक्शन कैसे करेंगे। मास कम्युनिक्शन की पढ़ाई करने के लिए आपको पहले 12वीं पास करना होगा किसी भी स्ट्रीम से। हालांकि यदि अपने पहले से ग्रेजुएशन कर रखी है तो आप डायरेक्ट मास कम्युनिक्शन की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लिए आवेदन कर सकते है।

अन्यथा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करके 12वीं पास करना होगा इसके बाद किसी अच्छे मास कम्युनिक्शन का कोर्स का चयन करके बैचलर डिग्री करना होगा।

इसके लिए ज्यादातर सरकारी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा लिया जाता है। इसके बाद काउंसलिंग में हिस्सा लेकर कोर्स में दाखिला ले सकते है। इसके अलावा कुछ कॉलेज में 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन मिलता है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है।

Mass Communication के आवेदन प्रक्रिया

मास कम्युनिक्शन कोर्स में दाखिला होने के लिए उम्मीदवारों को पहले आवेदन करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया निचे विस्तारित चर्चा की गई है;

  • सबसे पहले अपने हिसाब से मास कम्युनिक्शन का कोई अच्छा सा कोर्स का चयन करें।
  • इसके बाद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद मोबाइल नंबर और आईडी पर यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा इसके जरिये आवेदन करना होगा।
  • अब उम्मीदवार का डेट ऑफ बर्थ, शैक्षणिक योग्यता, एड्रेस, आदि सही से भरना है और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है।
  • भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा और उसके प्रिंट आउट निकलना होगा।

Best College for Mass Communication Course

इंडिया में सैकड़ों सरकारी और निजी कॉलेज है जहां मास कम्युनिक्शन कोर्स करने का अवसर प्राप्त होती है। ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है और 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन कराई जाती है।

पर प्राइवेट कॉलेजों में अक्सर ऐसा नहीं होता, इसमें सामान्यतः डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। इसमें किसी प्रकार की कोई प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती या फिर मेरिट में आने की कोई जरूरत नहीं पड़ती, सीधा कॉलेज के साथ संपर्क करके दाखिला लिया जा सकता है।

मास कम्युनिक्शन कोर्स करने के लिए यहां हमने कुछ टॉप कॉलेज का नाम बताये है जिसमे आप जानकारी लेने के बाद दाखिला ले सकते है।

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  • डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
  • बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल, मध्यप्रदेश
  • डॉ हरिसिंह गौर विश्विद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश
  • श्री अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, इंदौर, मध्यप्रदेश
  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली
  • पटना वोमेन कॉलेज, पटना, बिहार
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया, बिहार
  • कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर, उदयपुर, राजस्थान
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर, राजस्थान
  • हेमचंद्रआचार्य नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन, गुजरात
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा
  • बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद, झारखंड
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, रांची, झारखंड
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
  • कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल, उत्तराखंड
  • भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपान कलां, हरियाणा
  • चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा, हरियाणा
  • बेंगलुरु यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • यूनिवर्सिटी ऑफ चेपौक, चेन्नई
  • कोचिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोची, केरल
  • आचार्या नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
  • यूनिवर्सिटी ऑफ बर्धमान, बर्धमान, पश्चिम बंगाल
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • बेरहामपुर विश्वविद्यालय, बेरहामपुर, ओडिशा

ईन कॉलेजों के अतिरिक्त और भी कई सारे सरकारी तथा निजी कॉलेज है जो इस Mass Communication Course की डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पीएचडी डिग्री उपलब्ध करवाती है। आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी मन पसंद कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है।

Mass Communication Course Fees (मास कम्युनिक्शन कोर्स की फीस)

मास कम्युनिक्शन कोर्स की फीस देखा जाए तो यह कॉलेज और कोर्स के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। हमेशा की तरह सरकारी कॉलेजों में कोर्स फीस बहुत ही कम होती है पर प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस देना होता।

यदि हम सरकारी कॉलेजों में मास कम्युनिक्शन कोर्स की औसतन सैलरी की बात करे तो ₹15,000 से ₹50,000 तक होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेजों में औसतन फीस ₹80,000 से ₹2,50,000 तक होती है।

ध्यान रहे यहां हमने औसतन कोर्स फीस बताये है जो ज्यादातर कॉलेज में लिया जाता। यदि आप किसी कॉलेज का वास्तविक फी स्ट्रक्चर जानना चाहते है तो कृपया उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते है, वहां आपको डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी।

Mass Communication Course Scope (मास कम्युनिक्शन कोर्स के बाद क्या करे)

अगर आप यह सोच रहे है कि मास कम्युनिक्शन कोर्स करने के बाद क्या करे तो आपको बता दे, मास कम्युनिक्शन कोर्स के बाद इसमें सफल होने वाले पेशेवर उम्मीदवारों को मीडिया क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होती है।

ऐसे उम्मीदवारों के लिए सरकारी तथा निजी ब्रॉडकास्ट चैनल, न्यूज़ पेपर, टेलीविजन, रेडियो, फ़िल्म इंडस्ट्रीज, आदि में कार्य करने का मौका मिलते है।

मास कम्युनिक्शन स्टूडेंट्स के लिए टॉप रिक्रूटर

मास कम्युनिक्शन कोर्स पूरा हो जाने के पश्चात निम्नलिखित मीडिया कंपनी अच्छी सैलरी पैकेज प्रदान करके अपने मे नियुक्त करते है;

  • इंडिया टुडे
  • हिंदुस्तान टाइम
  • दा हिन्दू
  • नेटवर्क 18
  • बीबीसी
  • आज तक
  • दा पायनियर
  • एनडीटीवी
  • दा इंडियन एक्सप्रेस
  • ज़ी नेटवर्क
  • अल इंडिया रेडियो
  • दूरदर्शन
  • नवभारत
  • दा एकोमोनिक्स टाइम्स
  • आउटलुक
  • जागरण प्रकाशन ग्रुप
  • स्टार इंडिया

इन सब मीडिया इंडस्ट्रीज के अलावा और भी कई सारे लोकल, नेशनल तथा इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसियां है जहां मास कम्युनिक्शन के डिग्री धारकों को नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।

मास कम्युनिक्शन के बाद पद (जॉब प्रोफाइल)

  • रिपोर्टर
  • एडिटर
  • स्क्रिप राइटर
  • न्यूज़ एंकर
  • वीडियो एडिटर
  • क्राइम रिपोर्टर
  • रेडियो जॉकी
  • कॉपीराइटर
  • फ़ोटो जॉर्नलिस्ट
  • मार्किट रिसर्च एग्जीक्यूटिव
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
  • कैमरामैन
  • जॉर्नलिस्ट
  • कार्टूनिस्ट
  • क्रिएटिव डिरेक्टर
  • डेस्क राइटर
  • मीडिया प्लानर
  • पीआर मैनेजर
  • इवेंट मैनेजर
  • टीवी एंड रेडियो प्रोड्यूसर

इन पदों के अलावा और भी कई सारे पद है जिसमे आप मास कम्युनिक्शन कोर्स के बाद करियर बना सकते है। आपको बता दे, यदि आप किसी सरकारी सेक्टर में कार्य करना चाहते है तो आपको पहले प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

Mass Communication Salary (मास कम्युनिक्शन के बाद सैलरी)

मास कम्युनिक्शन कोर्स के बाद सैलरी की बात करे तो अलग अलग पद के अनुसार सैलरी पैकेज में अंतर होती है। शुरुआती दौर में मास कम्युनिक्शन कोर्स किये हुए पेशेवरों को उनके स्किल्स और तजुर्बे के हिसाब से सैलरी पैकेज प्रदान किया जाता है।

इंडिया में मास कम्युनिक्शन की कोर्स किये हुए पेशेवरों को सुरुआत में ₹2,00,000 से ₹3,50,000 तक सैलरी पैकेज मिलती है पर जैसे जैसे स्किल्स और तजुर्बे बढ़ते है सैलरी बढ़कर ₹5,00,000 से ₹7,00,000 तक हो जाती है।

निष्कर्ष: दोस्तों आज की लेख में हमने Mass Communication in Hindi के बारे में बात की है। यहां हमने जाना कि मास कम्युनिक्शन क्या है, मास कम्युनिक्शन कैसे करे, Mass Communication Course in Hindi, मास कम्युनिक्शन की फीस, मास कम्युनिक्शन के बाद स्कोप, मास कम्युनिक्शन के बाद क्या करे, मास कम्युनिक्शन के बाद नौकरी, सैलरी, आदि।

आशा करते है Mass Communication in Hindi के बारे में आपको अच्छे से पता चला होगा। फिर भी यदि आपके मन मे मास कम्युनिक्शन कोर्स से जुड़े कोई भी सवाल है तो कमेंट करके बताये ताकि हम आपको सहायता कर सकते है।

अगर आपको कोर्स और करियर से संबंधित जानकारी चाहिए तो कृपया हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां आपको इन टॉपिक से जुड़े जानकारी मिलती रहेगी।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *