M Tech यानी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की क्षेत्र में एक मास्टर डिग्री है। जिसमे विद्यार्थी अपने अपने शाखा में मास्टरी हासिल करते है। इस कोर्स को आप बीटेक या बीई के बाद कर सकते है।
अगर आप अभी बीटेक कर रहे है परंतु आपको पता नहीं कि बीटेक के बाद आप क्या करेंगे तो आपको बता दें, एम टेक आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
यदि एमटेक के बारे में आपको अधिक जानकारी नहीं है तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े। यहां हमने M Tech kya Hai, M tech के लिए क्वालिफिकेशन, एमटेक के लिए एग्जाम, M tech ki fees, एमटेक कैसे करे, स्कोप क्या होगा, नौकरी कौन सी मिलेगी, एमटेक के बाद सैलरी कितना मिलेगा, आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
M Tech kya Hai
M Tech का पूरा नाम है मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, यह इंजीनियरिंग की क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसकी समयावधि है 2 वर्ष, जिसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के बीच मे छह महीने का अंतराल होती है।
इसमें दाखिल होने के लिए उम्मीदवारों किसी भी स्ट्रीम से B tech या BE का कोर्स करना पड़ता जो चार वर्ष की होती है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी अपने ट्रेड में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है।
इसमें एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट के आधार पर दाखिला ले सकते है। इसकी औसतन फीस ₹50,000 से ₹9,00,000 तक होती है।
एमटेक के अंदर कई सारे विशेषज्ञता कोर्स शामिल है जिसमे सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि महत्वपूर्ण है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप इंजीनियरिंग, रिसर्च, तथा एजुकेशनल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।
M Tech के लिए योग्यता
अगर आप एम टेक करना चाहते है तो आपको किसी भी ट्रेड से या तो बी टेक अन्यथा बीई का डिग्री हासिल करना होगा। इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, हालांकि आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत छूट मिलते है।
कुछ यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के लिए इससे भी अधिक नंबर की आवश्यकता होती है। इसमें दाखिल होने के किये उम्मीदवारों की आयु में कोई सीमा निर्धारित नहीं किया गया, यानी किसी भी ऐज में आप इस कोर्स को कर सकते है।
M Tech में एडमिशन प्रक्रिया
अगर अपने किसी भी स्ट्रीम से चार वर्ष की बीटेक या बीई की हो तो आप एम टेक करने के लिए एलिजिबल हो। एमटेक में मुख्यतः एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट के आधार पर दाखिला लिया जाता है।
• एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन: इंस्टीट्यूट द्वारा GATE, PGCET, IPU CET, BHU PET, SRMJEEE PG आदि एग्जाम आयोजित किया जाता है एम टेक में दाखिल होने के लिए। इस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके जरिये लॉगिन होकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। इसमें उम्मीदवार के जरूरी दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड, माध्यमिक परीक्षा की एडमिट कार्ड, बीटेक या बीई की मार्कशीट, आदि अपलोड करना होगा।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है। इसके बाद एग्जाम देकर अच्छे रैंक करना करेंगे तो काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा।
• मेरिट के आधार पर एडमिशन: कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में बैचलर डिग्री में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन लिया जाता। ऐसे में उम्मीदवारों को पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा प्राप्त नंबर के आधार पर कॉलेज एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी।
अगर लिस्ट में आपके नाम निकालते है तो काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा इसके बाद एडमिशन फीस जमा करके कोर्स में दाखिल होना पड़ेगा।
M Tech Course Duration (एम टेक की समयावधि)
एमटेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसकी समयावधि है 2 वर्ष। इसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है, जो हर छह महीने में एक बार आयोजित किया जाता। इसमें आप बीटेक या बीई के बाद एडमिशन ले सकते है।
Top M Tech Colleges in India
इंडिया में कई सारे सरकारी तथा निजी कॉलेज/यूनिवर्सिटीज है जहां से आप एम टेक की पढ़ाई कर सकते है। इस लेख में हमने कुछ टॉप एमटेक कॉलेज के बारे में बताने की कोशिश की है:
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रयागराज
- मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल
- आंध्र यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम
- पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़
- अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर
यहां बताई गई कॉलेज के अलावा और भी कई सारे कॉलेज है जहां से आप अपने ब्रांच में एमटेक कर सकते है।
M Tech करने के फायदे
एमटेक कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होने के नाते इसे करने से कई सारे फायदे मिलते है, जो नीचे बिंदु अनुसार बताया गया है:
- एमटेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसे करके आप अपने ब्रांच के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इन दिनों कंपटीशन ज्यादा होने के नाते ज्यादातर कंपनी मास्टर डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में ज्यादा प्रेफरेंस देती है। इसलिए m-tech करके आप इसके एडवांटेज उठा सकते हैं।
- एमटेक की डिग्री धारियों को अच्छी सैलरी पैकेज मिल जाती है। अगर अपने बीटेक के बाद जॉब कर रहे हैं तो एमटेक करके आप अपना सैलरी बढ़ा सकते हैं।
- इस डिग्री को करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जाते हैं आप चाहे तो एजुकेशन या रिसर्च सेक्टर में भी अपना करियर बना सकते है।
M Tech Course fees (एमटेक कोर्स की फीस)
एमटेक की फीस कॉलेज के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। हर कॉलेज अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, रेपुटेशन तथा प्लेसमेंट कैपेसिटी के अनुसार ही फीस स्ट्रक्चर डिसाइड करते हैं।
आमतौर पर किसी भी सरकारी कॉलेज में एमटेक कोर्स के लिए बहुत ही कम पैसा चार्ज किया जाता परंतु प्राइवेट कॉलेज में ऐसा नहीं, यहां आपको ज्यादा फीस देना होता।
यदि हम एमटेक कोर्स की औसतन फी स्ट्रक्चर देखे तो ₹50000 से ₹900000 तक होता है। इसमें कॉलेज के हिसाब से अंतर होती है। अगर आपको किसी कॉलेज का एक्चुअल फीस स्ट्रक्चर जाना है तो उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जांच कर सकते हैं आपको डिटेल्स मिल जाएगा।
यह पढ़े
M Tech के बाद क्या करे (Scope after M tech)
मास्टर डिग्री कोर्स होने के नाते सफलतापूर्वक एमटेक कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवारों के सामने कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। कोई चाहे तो रिसर्च तथा एजुकेशनल सेक्टर में जाने के लिए पीएचडी या एमफिल कर सकते हैं।
अन्यथा आप चाहे तो सरकारी, निजी तथा पब्लिक सेक्टर में इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। यहां हमने कुछ टॉप रिक्रूटमेंट कंपनी के नाम बताए हैं जो एमटेक उम्मीदवारों को रिक्रूट करते हैं।
- टीसीएस
- इंफोसिस
- टेक महिंद्रा
- विप्रो
- एचसीएल टेक्नोलॉजी
- कॉफोर्ग
- अमेज़न
- गूगल
- माइक्रोसॉफ्ट
- L&T
- आईओसी
M Tech के बाद सैलरी (Salary after M tech)
एमटेक कोर्स के बाद आप कौन से सेक्टर तथा कौन सी पोस्ट में कार्य करेंगे इसके ऊपर निर्भर होगा कि आपका सैलरी पैकेज कितनी होगी। फिर भी यदि एम्टेक उसके बाद औसतन सैलरी की बात करें तो सालाना ₹3,50,000 से लेकर ₹35,00,000 तक सैलेरी पैकेज मिल जाते हैं।
विदेशों की बात करें तो ऐसे उम्मीदवारों को काफी आकर्षक सैलरी पैकेज प्राप्त होती है। एक एक्सपीरियंस इंजीनियर को विदेशों में सालाना ₹20,00,000 से ₹80,00,000 तक सैलरी पैकेज प्राप्त हो जाती है। समय एबं एक्सपीरियंस के साथ साथ इसमें बढ़ोतरी भी होती है।
एमटेक कैसे करे
एमटेक कोर्स करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक अनुसरण करें:
- अच्छे अंको से 10वीं पास करें।
- दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का सब्जेक्ट होना आवश्यक है।
- एंट्रेंस एग्जाम देकर 4 वर्ष की बी टेक कोर्स है।
- अगर अपने 12वीं में साइंस लेकर पढ़ाई नहीं की है तो सबसे पहले आपको पॉलीटेक्निक का कोर्स करना होगा जो 3 वर्ष की है। इसके बाद आप अपने ट्रेड से बी टेक कर पाएंगे जो 3 वर्ष का होगा।
- बीटेक कोर्स पूरा हो जाने के बाद या तो एंट्रेंस एग्जाम देकर अन्यथा मेरिट के आधार पर एमटेक में दाखिला ले सकते हैं।
- यह 2 वर्ष की कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। जैसे ही 2 वर्ष पूरा होगा इसमें सफल उम्मीदवारों को एमटेक का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।
M Tech कोर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब
• M Tech ka full form
एमटेक का फुल फॉर्म है मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी। यह तो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इसमें आप अपने ब्रांच के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त कुछ इंस्टिट्यूट मेरिट के आधार पर भी दाखिला लेते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप सरकारी गैर सरकारी तथा पब्लिक सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं।
• एमटेक में क्या पढ़ाया जाता है?
इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में एमटेक डिग्री प्रदान की जाती है। जैसे कि सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
• बीटेक और एमटेक में अंतर क्या है?
बीटेक का मतलब है बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, यह चार वर्ष की इंजीनियरिंग डिग्री है, जिसे 12वीं के बाद किया जाता। और एमटेक का मतलब है मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, यह दो वर्ष की पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री है। इसमें आप बीटेक के बाद दाखिला ले सकते है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने एमटेक के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है। जैसे कि M tech kya Hai, एमटेक के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसमें दाखिला कैसे मिलेगा, स्कोप क्या है, टॉप रिक्रूटर्स कौन कौन से है, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि।
यहां हमने एमटेक के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। फिर भी यदि हमसे कोई पॉइंट में मिस हो गई है तो कृपया कमेंट करके बताएं ताकि हम अपने लेख में उस पॉइंट को ऐड कर सके।
अगर आपको ऐसे ही कोर्स और केरियर से संबंधित जानकारी चाहिए तो कृपया हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े ताकि आपको आने वाले सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन प्राप्त होती रहे।
यह पढ़े: