LLB Course: पात्रता, दाखिल, एग्जाम, फीस, सिलेबस, नौकरी,सैलरी

12वीं के बाद कोई डॉक्टर बनना चाहते है कोई इंजीनियर तो कोई वकील। अगर आप एक प्रशिद्ध वकील बनना चाहते है और उसके लिए LLB Course Details in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

इस लेख में हमने LLB Course के बारे में विस्तार से चर्चा की है। जैसे कि, LLB क्या है, LLB कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, कौन यह कोर्स कर पाएंगे, इसके लिए कौन कौन सी स्किल्स आवश्यक होती है, एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है, एडमिशन कोसे मिलेगा, स्कोप क्या है, सैलरी कितनी होगी, आदि।

एलएलबी क्या है

एलएलबी एक अंडर एजुकेशन कोर्स है। इसे बैचलर ऑफ लॉ के नाम से जाने जाते है। इसमें कानून से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। जो उम्मीदवार कानून से जुड़े भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए यह कोर्स काफी महत्वपूर्ण है।

LLB course details in hindi

LLB Course Details in Hindi

LLB का पूरा नाम है Bachelor of Laws. हिंदी में इसका मतलब है कानून में स्नातक। यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। इसकी समयावधि है तीन वर्ष, जिसे छह सेमेस्टर में बंटा गया है।

हालांकि, आप 12वीं के बाद भी एलएलबी की पढ़ाई कर सकते है। ऐसे में आपको पांच वर्ष की एलएलबी कोर्स (बीए एलएलबी/बीकॉम एलएलबी/ बीएससी एलएलबी) करना होगा। इसमें टोटल दस सेमेस्टर है, प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है।

अगर आप भारत की प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई करने चाहते है तो आपको CLAT Exam देना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से देश की साबसे बड़ी बड़ी सरकारी तथा निजी कॉलेजों में दाखिला लिया जाता है।

यह माना जाता है कि अगर कोई क्लैट एग्जाम के माध्यम से एलएलबी कोर्स में दाखिला लेकर वकील बनते है तो वह आगे चलकर बड़े वकील बन सकते है।

एलएलबी कोर्स में मुख्यतः एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है। हालांकि कुछ प्राइवेट कॉलेज में मेरिट के आधार पर भी एडमिशन मिलता है। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेने का भी सुविधा होती है।

सफलतापूर्वक एलएलबी कोर्स पूरा करने के पश्चात सफल उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) में अपना नाम पंजीकृत करना होता। इसके बाद भारत की किसी भी कोने में कानून का अभ्यास कर सकते है।

LLB Course ke liye Qualification

एलएलबी कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ग्रेजुएशन में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। और यदि कोई 12वीं के पश्चात एलएलबी का कोर्स करना चाहे तो उन्हें पांच वर्ष की बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी या बीबीए एलएलबी में से कोई भी एक कोर्स का चयन करना होगा।

ग्रेजुएशन के पश्चात एलएलबी के पश्चात एलएलबी की कोर्स करने के लिए न्यूनतम और सर्वाधिक आयु की कोई लिमिट नहीं है। पर यदि आप 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स करना चाहते है तो आपका न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना होगा। इसमें सर्वाधिक आयु की कोई लिमिट नहीं है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अतिरिक्त, बड़े बड़े लॉ कॉलेज में दाखिल होने के लिए क्लैट जैसे एग्जाम देना क्वालीफाई करने होता। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके आधार पर सरकारी तथा बड़े बड़े प्राइवेट लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

LLB Course के टाइप

वैसे तो ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ एक ही एलएलबी कोर्स होती है जिसकी समयावधि है तीन वर्ष पर अगर कोई 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहे तो वैसे में कई सारे एलएलबी कोर्स उपलब्ध है जो आप निम्नलिखित बिंदुओं में देख सकते है;

  • बीए एलएलबी
  • बीएससी एलएलबी
  • बीकॉम एलएलबी
  • बीबीए एलएलबी
  • बीएसडब्ल्यू एलएलबी
  • बीसीए एलएलबी
  • बीटेक एलएलबी

LLB Course Specialization

एलएलबी कोर्स में कई सारे स्पेशलिजेशन है जो आप नीचे देखब सकते ही;

  • क्रिमिनल लॉ
  • इंटेलेक्चुअल लॉ
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • एनवायर्नमेंटल लॉ
  • कांस्टीट्यूशनल लॉ
  • सिविल लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ
  • टैक्सेशन लॉ
  • साइबर लॉ
  • बिजनेस लॉ
  • मीडिया लॉ
  • लेजिस्लेशन
  • इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ
  • फैमिली लॉ
  • कॉन्ट्रैक्ट लॉ

LLB Course Entrance Exam क्या क्या है

सरकारी तथा बड़े बड़े प्राइवेट कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है। यहां हमने भारत में आयोजित होने वाली कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की नाम उल्लेख की है;

  • CLAT
  • LSAT
  • ILSAT
  • AILET
  • ILI CAT
  • AIBE
  • DU Entrance
  • MH CET Law
  • KLEE
  • CUSAT CAT Law

LLB Course Duration (एलएलबी कोर्स की अवधि)

एलएलबी कोर्स की समयावधि है 3 वर्ष जिसे छह सेमेस्टर में बंटा गया है, प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है। वहीं अगर बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी कोर्स की समयावधि की बात कार्र तो यह 5 वर्ष की अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इसे दस सेमेस्टर में विभक्त किया गया है, जो हर छह माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है।

LLB Course Admission Process

सरकारी लॉ कॉलेज तथा देश की बड़े बड़े प्रमुख प्राइवेट लॉ कॉलेजों में मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाता है। इसके लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा। इसके जरिये लॉगिन करके आवेदन करना है और इसके साथ जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना देना है। इसके कुछ दिन पश्चात एग्जाम देना होगा। अगर एग्जाम में अच्छे रैंक होता है तो काउंसलिंग में हिस्सा लेकर एडमिशन लेना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम में अलावा कुछ कॉलेजों में मेरिट ले आधार पर दाखिला लिया जाता है। ऐसे में 12वीं में प्राप्त नंबर के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता जिसके आधार पर एडमिशन मिलता है।

इसके अतिरिक्त प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन भी मिलते है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना चाहते या फिर मेरिट के आधार पर एडमिशन नहीं लेना चाहते है तो सीधा कॉलेज जाकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।

LLB Course Fees (एलएलबी कोर्स की फीस)

एलएलबी कोर्स की फीस के बारे में बात करे तो कॉलेज के हिसाब से फीस में अंतर होती है। सरकारी लॉ कॉलेज में हर वर्ष ₹9,000 से ₹15,000 तक फीस होता पर प्राइवेट कॉलेज की सालाना फीस ₹1,00,000 से ₹2,00,000 तक होती है।

किसी भी कॉलेज की फीस छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं पर आधारित होती है। अगर आपको किसी कॉलेज का एक्चुअल फीस स्ट्रक्चर जानना है तो उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

यह पढ़े:

LLB Course Syllabus in Hindi Semester Wise

तीन वर्ष की एलएलबी कोर्स में छह सेमेस्टर होते है। हर सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट का अध्ययन करना होता। यहां हमने सेमेस्टर के हिसाब से एलएलबी कोर्स की सब्जेक्ट्स और सिलेबस के बारे में चर्चा की है;

एलएलबी पहली वर्ष सिलेबस (सेमेस्टर-i और सेमेस्टर-ii)

सेमेस्टर – iसेमेस्टर – ii
जुरिस्प्रूडेंस-i एंड लीगल मेथडजुरिस्प्रूडेंस-ii एंड कम्पेरेटिव लॉ
कांस्टीट्यूशनल लॉ-iएविडेंस लॉ
लॉ ऑफ टोर्ट्स एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉप्रॉपर्टी लॉ
लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्टकांस्टीट्यूशनल लॉ-ii
पब्लिक इंटरनेशनल लॉएडमिनिस्ट्रेटिव लॉ

एलएलबी दूसरी वर्ष सिलेबस (सेमेस्टर-iii और सेमेस्टर-iv)

सेमेस्टर – iiiसेमेस्टर – iv
लेबर लॉकंपनी लॉ
लॉ ऑफ क्राइम्स-iलॉ ऑफ क्राइम्स-ii
इंफोर्मेशनल टेक्नोलॉजी एक्ट एंड आरटीआई एक्टलॉ ऑफ टैक्सेशन
इंटरप्रिटेशन ऑफ स्टेटस एंड प्रिंसिपल ऑफ लेजिस्लेशन एनवायर्नमेंटल एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन लॉ
फैमिली लॉ-iफैमिली लॉ-ii

एलएलबी तीसरी वर्ष सिलेबस (सेमेस्टर-v और सेमेस्टर-vi)

सेमेस्टर-vसेमेस्टर-vi
क्रिमिनल प्रोसीजर-iक्रिमिनल प्रोसीजर-ii
सर्विस लॉअल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन
कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर एंड लिमिटेशन एक्टप्रोफेशनल एथिक्स एंड प्रोफेशनल एकाउंटेबिलिटी
बिजनेस लॉक्रिमिनोलॉजी, पेनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी
लॉ रेलटिंग टू रजिस्ट्रेशन, लिमिटेशन एंड ट्रस्टड्राफ्टिंग, प्लेडिंग कॉन्वेयनसिंग

एलएलबी करने के फायदे

एलएलबी एक प्रोफेशनल कोर्स होने के नाते एलएलबी करने के कई सारे फायदे है जो आप नीचे विस्तार से जान सकते है;

  • आकर्षक और लाभदायक भविष्य
  • करियर के कई सारे विकल्प
  • काम करने में स्वाधीनता
  • अच्छे सैलरी पैकेज
  • वित्तीय स्थिरता
  • सोचने की क्षमता वृद्धि
  • युक्ति और तर्क में दक्षता हासिल
  • प्रतिष्ठा और सम्मान जनक पद का प्राप्ति
  • अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स
  • हर दिन नए नए एक्सपीरियंस
  • वास्तव तथा सच को पहचानने की काबिलियत

LLB ke baad kya kare

एलएलबी के बाद आपके सामने दो मार्ग खुल जाएगा पहला है उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और दूसरा, वकील बनकर अपना भविष्य संवार सकते है।

अगर आप एलएलबी के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते तो एलएलएम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह दो वर्ष की एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसमे आप अपने अनुसार किसी एक क्षेत्र में स्पेशलिजेशन कर सकते है। इसके पश्चात पीएचडी भी कर सकते है।

यदि आप चाहे तो बार काउंसिल में अपना नाम पंजीकरण करने के पश्चात भारत की किसी भी राज्य में वकील ले तौर पर लॉ की प्रैक्टिस कर सकते है।

LLB ki Salary (एलएलबी के बाद सैलरी)

एलएलबी एक पेशेवर डिग्री है इसके बाद आप अपने हिसाब से कमाई कर सकते है। लॉ की क्षेत्र में ऐसे कई सारे वकील है जो हर दिन लाखों-करोड़ों कमा रहे है। पर ऐसे भी वकील है जो बहुत ही कम कमाई करते है।

इसे सहज भाषा मे कहे तो, वकील की कमाई उनके खुद पर निर्भर करती है। जो जितना ज्यादा सीखेगा वह उतना ज्यादा कमाएगा।

लेकिन हां, यदि सुरु में सैलरी स्ट्रक्चर की बात करे तो हर माह ₹15,000 से ₹30,000 रुपये सैलरी मिलते है। यह रकम सरकारी वकील के मामले में ज्यादा होती है। वकालत एक ऐसी क्षेत्र है जहां अनुभव के हिसाब से चार्ज किया जाता। यूं कहें तो, आप अपने अनुभव बढ़ते जाए और पैसा कमाते जाए।

LLB Course Details in Hindi Related FAQs

• एलएलबी के बाद एडवोकेट कैसे बने?

एलएलबी कोर्स करने का मुख्य उद्देश्य है वकील बनना। पर एलएलबी कोर्स पूरा करते ही आप किसी क्लाइंट के लिए मुकदमा नहीं लड़ सकते। इसके लिए पहले अपने आपको इंडियन बार काउंसिल में पंजीकृत करना होगा।

इसके बाद आप देश की किसी भी स्टेट में वकील के रूप में कार्य कर सकते है। लेकिन हाई कोर्ट की वकील बनने के लिए लोअर कोर्ट में वकालत करने का 5 वर्ष की अनुभव रहना होगा।

• एलएलबी के बाद रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

एलएलबी के बाद इंडियन बार काउंसिल में अपने आपको वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होता। इसके लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों का अपलोड करना होगा।

सारे दस्तावेज प्राधिकरण अधिकारी द्वारा सत्यापन करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद आप लॉ की प्रैक्टिस कर पाएंगे।

• एलएलबी के बाद पीएचडी कैसे करे?

अगर आप एलएलबी के बाद पीएचडी करना चाहते तो पहले दो वर्ष की एलएलएम करना होगा। यह दो वर्ष की परास्नातक डिग्री है। यह डिग्री प्राप्त करने के बाद NET एग्जाम क्वालीफाई करने होगा तभी आप एलएलबी के बाद पीएचडी के लिए एलिजिबल होंगे।

• क्या एलएलबी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिलते है?

हां जी, आप एलएलबी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है पर यदि आप किसी भी सरकारी लॉ कॉलेज में या फिर बड़े बड़े प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आप क्लैट एग्जाम देना साबसे अच्छी ऑप्शन है।

• साइंस/आर्ट्स/कॉमर्स स्ट्रीम में से कौन यह कोर्स कर सकते है?

एलएलबी की कोर्स कोई भी कर सकते है। यह मायने नहीं रखता है कि एलएलबी करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएशन में कौन सी स्ट्रीम से पढ़ाई की है। अगर कोई ग्रेजुएशन में बीएससी, बीकॉम या बीए की पढ़ाई की है तो वह इस कोर्स के लिए योग्य है।

निष्कर्ष: हमेसा हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों के लिए किसी भी टॉपिक विस्तार में चर्चा कर। ठीक उसी प्रकार आज की लेख में हमने LLB Course Details in Hindi के बारे में डिटेल्स से चर्चा की है।

यदि हम से कोई भी पॉइंट छूट गया तो कृपया कमेंट लड़के बताये या हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर बता सकते है। आपको एलएलबी कोर्स के बारे में जानकर कैसा लगा और क्या आप एलएलबी कोर्स करेंगे या नहीं इसके बारे में कमेंट सेक्शन में लिखें।

कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी एलएलबी के बारे में जानकारी मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *