जो लोग इन्सुरेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते उनके एक कॉमन सवाल है LIC Agent Kaise Bane? अगर आपके मन मे भी यही सवाल है तो आज आपको बिल्कुल सटीक उत्तर मिलने वाला है।
आज के समय लाइफ इन्सुरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी भारत की सर्वश्रेष्ठ बीमा कंपनी है, जो हर साल करोड़ों की पॉलिसी बेचते है। और एलआईसी के लिए यह काम करते है उनके एलआईसी एजेंट।
एक आंकड़े के अनुसार LIC के लिए लगभग पंद्रह लाख एजेंट काम करके अपना जीविका संभालते है। एलआईसी एजेंट वह पेशेवर व्यक्ति होते है जो लोगों तक एलआईसी की इन्सुरेंस पॉलिसी लेकर जाते है।
और उन्हें उनके आर्थिक स्थिति के अनुरूप सही इन्सुरेंस पॉलिसी का सिफारिश करते है। जब कोई पॉलिसी खरीदता है तो एजेंट को कॉमिशन के रूप में कमाई होती है। यह वह व्यक्ति होते है जिन्हें इन्सुरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त होती है।
अगर आप LIC Agent बनना चाहते है तो कृपया इस लेख को अच्छे से पढ़े ताकि आपको पता चले LIC एजेंट कैसे बने, एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता और जरूरी दस्तावेज, आयु, आवेदन प्रक्रिया, एलआईसी एजेंट के कॉमिशन, एलआईसी एजेंट बनने के फायदे और नुकसान, इत्यादि।
अब आइए जानते है कि एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में।
LIC Agent बनने के लिए योग्यता
एलआईसी एजेंट बनने के लिए निम्नलिखित मानदंड होनी चाहिए;
- आयु: एलआईसी एजेंट बनने वाले उम्मीदवारों का आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता: एजेंट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
- कम्युनिकेशन स्किल्स: आपके कम्युनिकेशन स्किल्स सही होनी चाहिए ताकि लोगों को पॉलिसी के बारे में अच्छे से समझा सके।
- टाइम मैनेजमेंट: इस काम में समय का प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- फाइनेंशियल नॉलेज: एलआईसी एजेंट को बेसिक फाइनेंशियल ज्ञान होना अनिवार्य है।
- धर्य: इस पेशे में एजेंट को धैर्य से काम लेना चाहिए क्योंकि हर लोगों को इन्सुरेंस पॉलिसी के बारे में समझना होता।
LIC Agent Kaise Bane
एलआईसी एजेंट बनने के लिए अगर आप निम्नलिखित स्टेप्स को अनुसरण करेंगे तो आपको काफी आसानी होगी एजेंट बनने में।
- पात्रता मानदंडों को पूरा करे: उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 वर्ष का होना चाहिए। इसके अलावा कम से कम 12वीं पास करना चाहिए।
- ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें: इन दिनों, एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एलआईसी के जॉब एजेंसी साइट https://agencycareer.licindia.in/ पर अकाउंट बनाकर आवेदन करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन कर लीजिए। वहां आपको Sign Up का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना है, उसके बाद आवेदन करके सबमिट कर देना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से एलआईसी की तरफ के संपर्क किया जाएगा। और ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए सारे प्रक्रिया आपको बताई जाएगी।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहर तो आपके नजदीकी किसी एलआईसी की क्षेत्रीय ऑफिस में जाना होगा और क्षेत्रीय मैनेजर से संपर्क करके एक फॉर्म भरना होगा। इसके पश्चात, उनके द्वारा तय किये गए समय पर जाकर इंटरव्यू देने होगा।
- एलआईसी एजेंट की लिखित परीक्षा: आवेदन किये गए उम्मीदवारों को के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है। जिसमे टोटल 50 अंक का सवाल पूछे जाते है। इंसमे उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 35 नंबर प्राप्त करना होता।
- एलआईसी एजेंट की ट्रेनिंग प्राप्त करे: जिन लोग ऑनलाइन आवेदन किये है उन्हें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम ऑनलाइन ट्रेनिंग का जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
जिन लोग अपने नजदीकी क्षेत्रीय एलआईसी ऑफिस में जाकर आवेदन किये है उन्हें अपने क्षेत्र शाखा से ट्रेनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आमतौर पर एजेंट बनने वाले उम्मीदवारों को 25 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है।
- एलआईसी एजेंट की लाइसेंस: जैसे ही आप सारे चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है तो आपको इन्सुरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा एक लाइसेंस प्रदान किया जाएगा जिसके तहत एलआईसी एजेंट के रूप में आपको मान्यता प्राप्त हो जाएगी।
- एलआईसी पॉलिसी डिटेल्स और कॉमिशन: जैसे ही आप एलआईसी एजेंट बन जाते है उसके बाद आपको एलआईसी के सभी पॉलिसियों के बारे में बारीकियों से जानना होगा और यह तय करना होगा कि कौन से वर्ग के लोगों के लिए कौन सी पॉलिसी अच्छा रहेगा।
सिर्फ यह ही नहीं, उस पॉलिसी से आपको कितना कॉमिशन मिलेगा यह भी कैलकुलेशन कर लेनी है ताकि उससे बागी आपको कुछ फायदा मिले।
LIC Agent ki Salary
एलआईसी एजेंट की सैलरी की बात करे तो इंसमे कोई निर्दिष्ट सैलरी पैकेज नहीं होता। आप जैसे जैसे लोगों को पॉलिसी बचेंगे वैसे वैसे आपको ज्यादा कॉमिशन मिलिगी और आपकी कमाई भी ज्यादा होगा।
आमतौर पर एलआईसी एजेंट को 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक कॉमिशन प्राप्त होते है। किसी भी पॉलिसी का कॉमिशन उसके प्रीमियम और समयावधि के ऊपर आधारित होती है।
एलआईसी एजेंट कॉमिशन के तौर पर हर महीने अच्छे सैलरी प्राप्त करते है। सुरुआत में एजेंट की सैलरी हर महीने ₹10,000 से ₹15,000 होते है। समय के साथ जैसे जैसे आप काम करते है सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
एक एक्सपीरियंस एलआईसी एजेंट जिन्होंने 5 से 10 वर्ष अच्छे से काम किये है उन्हें हर महीने ₹50,000 से ₹1,00,000 सैलरी मिल जाते है। लेकिन ध्यान रहे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
यह पढ़े:
- Bank Clerk kaise Bane
- Army kaise Bane
- Police Constable kaise Bane
- Loco Pilot kaise Bane
- Teacher kaise Bane
- Lekhpal kaise Bane
- Radio Jockey kaise Bane
- Traffic Police kaise Bane
LIC एजेंट बनने के फायदे
एलआईसी एजेंट बनने के कई सारे फायदे है जो निम्नलिखित बिंदुओं में देख सकते है;
- काम करने का आजादी: एलआईसी एजेंट बनकर आप खुद के बोस बनते है, इंसमे काम करने का आजादी मिलता है। इंसमे आप अपने क्लाइंट खुद तय करते है, हर महीने कितने पैसे कमाने है यह भी आपके हाथ मे ही होता है।
- काम की खुशी: भारत मे ज्यादातर लोगों को आर्थिक मामलों में ज्यादा जानकारी नहीं होते। एलआईसी एजेंट एक ऐसी पेशेवर होती है जो लोगों को उनके फाइनेंशियल लक्ष्य तक पहुंचाने में प्रत्यक्ष रूप से सहायता करते है।
- अच्छी कमाई: आप इस पेशे में आपके मन चाहे रकम कमा सकते है।
- फाइनेंशियल ज्ञान: एक एलआईसी एजेंट को फाइनेंशियल ज्ञान बहुत अच्छी होती है। जिसके उपयोग करके वह खुद और दूसरे लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनने में मदत करते है।
- करियर ग्रोथ: हमारे देश मे एलआईसी एजेंट को अच्छे सम्मान प्रदान किया जाता है। अगर कोई काम को शिद्दत से करते है तो करियर में अच्छे ग्रोथ प्राप्त कर सकते है और अपने आप को सीनियर लेवल पर प्रमोट कर सकते है।
LIC एजेंट बनने के नुकसान
एलआईसी एजेंट बनने से पहले जैसे इसके फायदे जानना चाहिए ठीक उसी प्रकार एलआईसी एजेंट बनने के नुकसान के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। एलआईसी एजेंट बनने का कुछ नुकसान नीचे देखें:
- कमाई फिक्स नहीं: इंडिया में ज्यादातर लोगों को फिक्स सैलरी पसंद आते है। लेकिन एलआईसी एजेंट के मामलों में ऐसा नहीं है, उन्हें कॉमिशन के आधार पर कमाई होती है। इसलिए आय में स्थिरता नहीं मिलते।
- रिजेक्शन मिलना: इस काम मे रिजेक्शन मिलना आम बात है। क्योंकि, आप लोगों को एलआईसी पॉलिसी बेचेंगे और हर लोग पॉलिसी करना पसंद नहीं करते। इसलिए रिजेक्शन मिलना स्वाभाविक है। इसके लिए आपको प्रस्तुत रहना होगा।
- तनाव: कभी कभी आपको इंसमे तनाव महसूस होगा क्योंकि, इंसमे टारगेट मिलता है। और साथ मे आपको कमाई भी बढ़ानी पड़ती है।
- समय देना होगा: शायद आपको लगता है कि इंसमे आपको ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है यह एक टाइम कंज्यूमिंग प्रॉसेस है। इंसमे कभी कभी क्लाइंट के साथ घंटो बाते करनी पड़ेगी या बार बार उनके साथ मिलना पड़ेगा।
- जिम्मेदारी: क्योंकि यह फाइनेंस से जुड़े काम है, इसलिए हर वक़्त आपको जिम्मेदारी से काम करना पड़ेगा।
इन पॉइंट्स के अलावा इस पेशे में कुछ खास नुकसान नहीं है। लेकिन आप एक बात याद रखे, आप जिस जगह जो भी काम करे ही क्यों न वहां आपको इन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए यदि आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते है तो इन सभी विषय मे ज्यादा न सोचें जल्दी से काम को सुरु कर दीजिए। हमारे शुभकामनाएं आपके साथ है।
LIC Agent kaise Bane Related FAQs
• LIC का एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
एलआईसी एजेंट बनने के लिए कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं होती। सबसे पहले https://agencycareer.licindia.in/ पर जाना है वहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी एलआईसी के क्षेत्रिय ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है।
आवेदन के पश्चात आपको इंटरव्यू, लिखित परीक्षा और ट्रेनिंग के बारे में आपके मोबाइल पर एलआईसी की ओर से अपडेट दे दी जाएगी।
• एलआईसी एजेंट क्या काम करते है?
एलआईसी एजेंट का मुख्य काम है लोगों को एलआईसी पॉलिसी बेचना और उससे कॉमिशन कमाना।
• एलआईसी एजेंट बनने के लिए लाइसेंस कौन देता है?
एलआईसी एजेंट बनने के लिए इन्सुरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा लाइसेंस प्रदान किया जाता है।
• क्या सरकारी कर्मचारी LIC का एजेंट बन सकता है?
एलआईसी नियमों के अनुसार सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही नहीं उनके पत्नी, और उनके कुछ नजदीकी रिश्तेदार भी एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्य नहीं है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने LIC Agent kaise Bane उसके बारे में चर्चा की है। और यह भी बताये है कि एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, LIC एजेंट का कमीशन, LIC एजेंट की सैलरी, LIC एजेंट बनने के फायदे, LIC एजेंट बनने के नुकसान, इत्यादि।
आशा करते है यह सारे जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। और अपने राय एवं सुझाव कमेंट सेक्शन में अवश्य दीजिए। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
यह पढ़े: