ITI Welder Course Details in Hindi: फीस, स्कोप, सैलरी, जॉब्स

पिछले आर्टिकल में हमने आईटीआई इलेक्ट्रिशियन कोर्स के बारे में बताये थे। उसे देखते हुए कुछ छात्रों का कहना है कि वह iti welder की कोर्स करना चाहते है परंतु उन्हें इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं।

यदि आप भी उनमें से कोई है जो आईटीआई कोर्स की वेल्डर ट्रेड में दाखिला लेना चाहते तो आज की आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है।

क्योंकि, आज की टॉपिक में iti welder course details के बारे में ही बात होगी जैसे- आईटीआई वेल्डर क्या है, इस कोर्स में दाखिला कैसे मिलेगा, कोर्स फीस कितनी है, कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ना होगा, अवसर क्या है, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि।

ITI Welder Course Details in Hindi

जैसे कि आपको पता है आईटीआई कोर्स के अंतर्गत इलेक्ट्रिशियन, फिटर जैसे ट्रेड की तरह वेल्डर भी एक कोर्स है।

जिसमे छात्रों को शिखाई जाती है कि किसी भी धातुओं को कैसे जोड़ते है, इस काम मे कौन से प्रक्रियाओं को अनुसरण करना होता, क्या क्या सुरक्षा लेनी होती है, इत्यादि।

जो भी यह काम करते है उन्हें वेल्डर और पूरे प्रक्रिया को वेल्डिंग कहते है। इसमें छात्रों को इस काम के लिए छात्रों को एक्सपर्ट बनाया जाता है।

ITI Welder Course Details in Hindi
ITI welder Course

यह 2 साल की एक आईटीआई कोर्स है। जिसमे चार सेमेस्टर देना होता, हर छह माह के अंतराल में। कोर्स पूरा होने के पश्चात बहुत सारे सरकारी तथा कंपनियों में नौकरी मिल जाते है।

आईटीआई वेल्डर कोर्स के लिए योग्यता

वेल्डर की कोर्स करने के लिए कुछ खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी पास करना होता न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर के साथ।

कुछ कॉलेज में दाखिल लेने हेतु अधिक नंबर की आवश्यकता होती। लेकिन वैसे कॉलेज बहुत कम संख्या में है।

आईटीआई वेल्डर के एडमिशन प्रॉसेस

कोर्स में एडमिशन लेने हेतु दो प्रक्रिया है, डायरेक्ट एडमिशन और मेरिट के आधार पर एडमिशन। डायरेक्ट एडमिशन के मामले में उम्मीदवार को सीधा कॉलेज के साथ संपर्क करके एडमिशन लेने होता।

और जिस कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता वहां सबसे आपको अपने 8वी में प्राप्त नंबर को सबमिट करना होता। जसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके दाखिला लिया जाता है।

आपको बता दे, एडमिशन की प्रॉसेस अधिकतर ऑनलाइन मोड में होती है। जिस कॉलेज में आप दाखिला लेने जा रहे है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता।

रजिस्ट्रेशन के लिए आपके 8वी के मार्कशीट, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि चीज़ों की आवश्यकता होगी।

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, 8वी प्राप्त नंबर, बगैरह देना होगा और आखिर में मार्कशीट एबं पहचान पत्र के फोटो कॉपी अपलोड करके सबमिट करना होता।

पूरे प्रॉसेस कंपलीट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट निकल लीजिए। बाद में जब आप दाखिला लेने के लिए कॉलेज में जाएंगे तब इसकी जरूरत होगी।

आईटीआई वेल्डर कोर्स के समयावधि

मुख्यतः वेल्डर के कोर्स एक साल की है परंतु कुछ ऐसे कॉलेज है जहां दो साल के लिए वेल्डर का कोर्स कराया जाता है।

इसलिए सबसे बेहतर आप जिस कॉलेज दाखिला लेना चाहते है उस कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक बार अवश्य चेक कर लीजिएगा।

इसे पढ़े:

आईआईटी वेल्डर कोर्स की फीस

किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले उसके फीस के बारे में अवश्य जानना चाहिए ताकि आगे जाकर कोई भी समस्या न आये।

सरकारी तथा प्राइवेट, दिनों तरह के कॉलेज में अलग अलग फी स्ट्रक्चर होने है। सरकारी कॉलेज में बिल्कुल न के बराबर फीस लगता है। लेकिन प्राइवेट कॉलेज कई गुना ज्यादा फीस देना होता।

आमतौर पर सरकारी कॉलेज में 1500 से 3000 के अंदर पूरे कोर्स कंपलीट हो जाते है। वही प्राइवेट कॉलेज में 30,000 से 60,000 रुपये की आवश्यकता होती है डौ साल के लिए।

ध्यान रहे, यह आंकड़े पूरी तरह से सही नहीं है। हर कॉलेज अपने अपने हिसाब से फीस लेते है। इसलिए अच्छा होगा आप अपने कॉलेज के साथ संपर्क करके इसके बारे में जानकारी ले।

आईटीआई वेल्डर के कोर्स के लिए वेस्ट कॉलेज

वैसे तो देश मे हजारों आईटीआई कॉलेज है जहां से आप वेल्डर की कोर्स कर सकते लेकिन कॉलेज को सेलेक्ट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जैसे कि आपको पता है यह एक औद्योगिक कोर्स होने के नाते इसके शिक्षा हाथों हाथ देना चाहिए लेकिन कुछ कॉलेज है जहां सिर्फ थ्योरी नॉलेज दिया जाता है प्रैक्टिकल नहीं।

ऐसे कॉलेजों से दूरी बनाए रखना ही बेहतर है क्योंकि, इससे छात्रों को आगे जाकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा कॉलेज से प्लेसमेंट कैसा मिलता है, कॉलेज के स्टाफ कैसा है, इत्यादि चेक कर लीजिएगा। कॉलेज के बारे में गूगल में भी रिव्यु चेक कर सकते है।

  • Govt. ITI Chandanathope, Karnataka
  • Govt. ITI, Barbil, Odisha
  • Govt.ITI, Udaipur, Rajasthan
  • Govt. ITI, Tiruchendur, Tamilnadu
  • Govt. ITI, Salboni, West Bengal
  • Govt. ITI, Gajuwaka, Andhra Pradesh
  • Govt. ITI (Women), Rae Bareli, Uttar Pradesh
  • Govt. ITI, Meerut, Uttar Pradesh
  • Govt. ITI, Gurgon, Haryana
  • Govt. ITI, Marhowrah, Bihar
  • Govt. ITI, Delhi
  • Govt. ITI, Ranchi, Jharkhand
  • Govt. ITI, Bhopal, Madhya Pradesh
  • Govt. ITI, Nashik, Maharashtra

आईटीआई वेल्डर के बाद क्या करे

कोर्स पूरा होम के बाद आप चाहे तो हायर स्टडी कर सकते है। इसके लिए सबसे अच्छा है कोर्स है पॉलीटेक्निक। यहां क्लिक करके आप Polytechnic Course के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

इसके अलावा आप चाहे तो सरकारी तथा निजी कंपनियों में भी नौकरी कर सकते है। वेल्डर बनने के बाद क्या अवसर मिलते है यह आपको आगे जानने को मिलेगा।

आईटीआई वेल्डर कोर्स के अवसर

जो भी स्टूडेंट्स जल्द नौकरी करना चाहते है उनके लिए वेल्डर का कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि, इस कोर्स के अवसर हमारे देश के साथ विदेशों में भी तेजी से बढ़ रहे है।

कोई चाहे तो सरकारी क्षेत्र तथा प्राइवेट क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते है। लेकिन ध्यान रखे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने होगा।

यहां पर कुछ सरकारी क्षेत्र के नाम बताया गया है:

  • Railways
  • ECIL
  • TGNPDCL
  • ONGC
  • BPCL
  • NPCIL
  • WBSETCL
  • Nuclear power plants
  • Hydropower plants
  • Government electricity board
  • Municipal Corporation
  • Thermal power plants

वेल्डर के सैलरी

यदि आप सोच रहे है कि आईटीआई वेल्डर कोर्स करने के बाद सैलरी कितना मिलेगा तो आपको बता दे, आमतौर पर 10,000 से 15,000 रुपये सैलरी मिलते है।

परंतु एक्सपेरिएंस और काम के पद जैसे जैसे प्रमोट होते जाएगा सैलरी भी बढ़ने लगेगी। सरकारी क्षेत्र में सैलरी काफी अधिक दिया जाता है लागभग 25,000 से 30,000 रुपये तक।

इसे पढ़े:

निष्कर्ष: यहां ITI Welder course के बारे में बताया गया है। हमे आशा है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। अगर कुछ सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताये।

और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करे ताकि उन्हें भी iti welder course details in hindi के बारे में पता चले।

अगर आप ऐसे जानकारी बिल्कुल फ्री में पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

11 thoughts on “ITI Welder Course Details in Hindi: फीस, स्कोप, सैलरी, जॉब्स”

  1. Maine iti registration online karane cyber cafe par gaya tha to waha par wellder trade show nahi jo rahi kya kare

    1. हो सकता है आप जिस कॉलेज में अप्लाई करने के लिए गए थे उंसमे Fitter का कोर्स नहीं है, इसलिए नहीं दिख रहा।

    1. Railway, CPCL, L&T, जैसे कंपनियों में हर साल हजारों अपरेंटिस नियुक्त किया जाता है। इस अलावा कई सारे कंपनिया है जो ऐसे उम्मीदवारों को मौका प्रदान करते है। उसे ढूंढने के लिए आप गूगल का सहायता ले सकते।

  2. SARJENDAR HEMBRAM

    क्या वेल्डर ट्रेंड करने के बाद apprentice कर सकते हैं कि नहीं

  3. SARJENDAR HEMBRAM

    वेल्डर ट्रेंड करने के बाद assistant loco pilot vacancy कर सकते हैं कि नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *