ITI Kya Hai और कैसे करे, फीस, स्कोप, सैलरी, एडमिशन प्रॉसेस इत्यादि

दोस्तो ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स हमे पूछ रहे है कि आप प्लीज कोई ऐसे कोर्स के बारे में बताइये जिसे करके हम जल्दी कमाने के लायक बन जाये।

दोस्तो हमारे देश मे ऐसे लाखो स्टूडेंट्स है जो अपने पारिवारिक स्थितियों के वजह से अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते।

न चाहते हुए भी उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़ना पड़ता है और कमाई ओर अपने सफर को सुरु करना होता। यह उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही कष्टदायक होते जो अपनी ज़िंदगी पढ़ाई के माध्यम से बनाने चाहते।

लेकिन उन्हें मजबूरन अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ता और कर्म जीवन मे प्रवेश करना होता। परंतु आपको बता दूं, सरकार द्वारा ऐसी स्टूडेंट्स के लिए एक कोर्स लायी गयी है।

इसे पढ़े: Software Engineer कैसे बने

जिसमे स्टूडेंट्स को औद्योगिक तथा व्यावसायिक नॉलेज प्रदान किया जाता है। उन्हें इतना काबिल बनाया जाता है कि उन्हें नौकरी प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।

उस कोर्स का नाम है ITI. यह एक ऐसी प्रोफेशनल कोर्स है। जिसे करने में बिल्कुल न के बराबर खर्च है। आज के समय कुछ ऐसे नौकरियां है जिसे करने के लिए ITI की डिग्री होनी आवश्यक है।

आपको बता दे, आईटीआई करके वाले स्टूडेंट्स के भविष्य उज्वल है और उन्हें बेरोजगारी से गुजरना नहीं होते। उन्हें सरकारी हो या निजी कुछ न कुछ नौकरी जरूर मिल जाते है।

यदि आप जानना चाहते कि ITI क्या है, कैसे करते है, एलिजिबिलिटी क्या है, कहा से करेंगे, कितना फीस लगेगा, टॉप कॉलेज कौनसा है, स्कोप क्या है, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

आशा करते है आईटीआई कोर्स से जुड़े आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा। यदि कोई स्टेप समझ न आये तो कमेंट सेक्शन में बताना हम आपको अवश्य मदत करेंगे।

ITI kya hai, iti course details in hindi, iti kaise kare, iti ki fees kitni hai, scope, salary

ITI Course Details in Hindi

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आईटीआई कोर्स के बारे कुछ बेसिक जानकारी हमे लेना चाहिए।

ITI Kya Hai

ITI का पूरा नाम है Industrial Training Institute हिंदी में जिसके मतलब है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। इसे DGT डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग के तहत बनाया गया है जिसे कंट्रोल करता है मिनिस्ट्री ऑफ स्किल् डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप।

इस कोर्स बनाने का मूल मकसद है औधोगिक तौर पर हमारे देश को मजबूत बनाना। और जो स्टूडेंट्स आर्थिक संकट के वजह से हायर स्टडी नहीं कर सकते उन्हें जल्दी स्वनिर्भर बनाना।

आईटीआई करने वाले स्टूडेंट्स को औद्योगिक तथा व्यावसायिक के बारे में नॉलेज प्रदान किया जाता है। जिसमे थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल स्किल् के ऊपर जोर दिया जाता है।

ताकि आगे जाकर इंडस्ट्रीज में काम करने में उन्हें कोई दिक्कत न आएं। आईटीआई के अंदर लगभग 130 ट्रेड है जिसमे आप अपने करियर बना सकते।

इसे पढ़े: लैब टेक्नीशियन बने यह कोर्स करके CMLT Course Hindi में पढ़े

आईआईटी के अंतर्गत कौन कौनसा ट्रेंड है यह आपको आगे बताया जाएगा।

आईटीआई कोर्स लिस्ट 2022

यहां हमने कुछ आईटीआई ट्रेड के बारे में बताये है। बताये गए ट्रेड्स के अलावा और कई सारे ट्रेड्स है जिसके बारे में फिर कभी बात करेंगे।

• कारपेंटर (ITI Carpenter Course Details)

• इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक

• इंडस्ट्रियल पेंटर

• मरीन इंजिन फिटर

• प्लम्बर (प्लम्बर क्या है, पूरी कोर्स डिटेल्स)

• वेल्डर (ITI Welder Course Details)

• फिटर (यहां पढ़ें: Fitter Course की पूरी जानकारी)

• मशीनिस्ट

• इलेक्ट्रिशियन (आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स)

• लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)

• रेडियोलोजी टेक्नीशियन

• वायर मैन (ITI Wireman Course Details)

• हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट

• केबिन एंड रूम अट्टाण्डेन्ट

• मैकेनिक मोटर वेहिकल (ITI mechanic motor vehicle course)

• सर्वेयर

• फायरमैन

• नेटवर्क टेक्नीशियन

• क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शन

• फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी

इन ट्रेड्स के अलावा सैकड़ों आईटीआई कोर्स है जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार सेलेस्ट कर सकते है।

यह पढ़े:

ITI Course Ke Eligibility ( आईटीआई के योग्यता)

आईटीआई कोर्स की योग्यता की बात की जाए तो, आपको पहले ही पता चल गया होगा कि इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ खास योग्यता की जफूर्त नहीं।

अगर शैक्षिक योग्यता की बात करे कोई भी स्टूडेंट जिनके 8वी, 10वी या 12वी किसी भो शाखा किया हुआ है तो वह इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्य माना जाता है।

आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना होगा वो भी न्यूनतम 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत नंबर के साथ। परंतु आपको सच बताऊं तो, आपके जितने अधिक नंबर होंगे आईटीआई में एडमिशन लेने उतना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा यदि आयु की बात करे तो न्यूनतम 14 साल की बच्चे इस कोर्स के लिए एलिजिबल है और अच्छी बात यह है कि इसमें कोई ऊपरी लिमिट नहीं है।

किसी भी आयु के लोग इस कोर्स को कर सकते है। परंतु कुछ ऐसी कॉलेज है जहां 35 से 40 साल तक के लोगो को ही दाखिला मिल सकते इससे अधिक आयु वाले लोगो को नहीं।

ITI Kaise Kare

आईटीआई करने वाले स्टूडेंट्स को मैं बताना चाहूंगा कि आप दो तरीके से आईटीआई कर सकते है। पहला है, मेरिट के आधार पर और दूसरा है, डायरेक्ट एडमिशन लेके।

इसे पढ़े: ANM kya Hai

मेरिट के आधार पर दाखिला: अधिकतर सरकारी आईटीआई कॉलेज में दाखिला मेरिट के आधार पर होता है। इसके लिए कॉलेज ऑथोरिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता और प्रवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाता। एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होता।

इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म जून जुलाई महीने में निकले जाते है। इसे ऑनलाइन फील उप करना होता। इसके लिए आप अपने राज्य के आईटीआई बोर्ड के ऑफिसियल साइट पे जाइये।

वहां आपको Apply Now/New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने नाम, पिता का नाम, एड्रेस, डालकर रेजिस्ट्रेशन कर लीजिए।

और आखिर में अपने जो भी दस्तावेजों की जरूरत पड़े जैसे, आधार कार्ड, आयु की प्रमाणपत्र, उम्मीदवार की फ़ोटो कॉपी, कम्युनिटी सर्टिफिकेट, इत्यादि स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।

एप्लीकेशन करते समय 250रु की एप्लीकेशन फीस पेमेंट करना होता उसे पेमेंट करके सबमिट किया हुआ फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

आपको बता दे, आने वाले एग्जाम से जुड़े सारे जानकारी उस वेबसाइट पर ही मिलेगा। इसलिए समय समय पर उस वेबसाइट को विजिट करते रहिए।

डायरेक्ट एडमिशन: डायरेक्ट एडमिशन लेना सबसे आसान है। इसमें कोई भी एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं। आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते सीधा उस कॉलेज में जाना होता और एडमिशन फीस जमा करके एडमिशन लेना होता।

लेकिन ध्यान रखना, आप जो भी कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे है वह कॉलेज अच्छी होनी चाहिए। नहीं तो ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जहां नाम के आईटीआई डिग्री कराया जाता है।

उंसमे न तो प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता न ही हाथों हाथ कुछ सिखाया जाता। ऐसे कॉलेज में आपको एडमिशन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि यह डिग्री ट्रेनिंग बेस है। इसलिए आपको हाथों हाथ आपको सारे चीज़ सीखना है नहीं तो सब बेकार।

इसलिए हमेशा अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश करें। इससे आगे जाकर आपको फायदा मिलेगा।

ITI Course Ke Durations

आईटीआई के अंदर बहुत सारे ट्रेड्स है जिसके समयावधि भी भिन्न है। इसके अंतर्गत जितने भी ट्रेड है उसके समयावधि 6 महीने, 1 साल, और 2 साल के होते है।

इसलिए आप जो ट्रेड लेकर पढ़ना चाहते उसके समयावधि कीट है यह अवश्य चेक कर लेना।

इसे पढ़े: फार्मासिस्ट बनना चाहते तो जाने की D pharma क्या है और कैसे करे

ITI Ki Fees Kitni Hai

यदि हम आईटीआई फीस की बात करे तो, सरकारी आईटीआई कॉलेज में न के बराबर फीस होते है। वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो, हर कॉलेज अपने हिसाबसे फीस लेता है।

प्राइवेट कॉलेज में कोई निर्दिष्ट फीस स्ट्रक्चर नहीं है। फिरभी यदि औसतन फीस की बात करे तो, दो साल के लिए लगभग 50,000 से 80,000 रु तक फीस हो सकते है।

ITI कहां से करेंगे

आईटीआई करने के लिए बहुत सारे कॉलेज/इंस्टीट्यूशन है जहां से आप अपनी मन पसंद ट्रेड में पढ़ाई कर सकते है। यहां हमने कुछ कॉलेज के नाम बताए है जिसके बारे में आप सोच सकते है।

लेकिन एडमिशन लेने से जानकारी जरूर लेना अगर पसंद आये तो ही एडमिशन लेना नहीं तो और भी दूसरे कॉलेज है।

• गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल

• डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इम्प्लीमेंट एंड ट्रेनिंग दिल्ली, नई दिल्ली

• गवर्नमेंट वूमेन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गुडगाँव, हरयाणा

• गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आदमपुर

• वनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

• गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, उदयपुर

• गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, त्रिची

• गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गाजुवाका

इसे पढ़े: DMLT Course की पूरी जानकारी आसान भाषा मे

ITI Ke Baad Kya Kare

आईटीआई करने के पश्चात आपके लिए ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। आप चाहे तो हायर स्टडी कर सकते है नहीं तो सरकारी या प्राइवेट कोई नौकरी कर सकते।

आपको बता दे, अब सरकार ने ऐसे बहुत सारे नौकरियों के लिए आईटीआई होना अनिवार्य कर दिया है। बिना आईटीआई सर्टिफिकेट के उस नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता।

यहां हमने कुछ कर्म के क्षेत्र के बारे में बताये है जिसमे सरकारी तथा निजी कंपनी भी शामिल है।

• रेलवे

• एविएशन क्षेत्र

• इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL)

• टेलीकॉम क्षेत्र

• आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC)

• डिफेंस क्षेत्र

• टाटा मोटर्स

• हीरो मोटो कॉर्प

• फर्टिलाइजर क्षेत्र

• विजली विभाग

• एल एंड टी लिमिटेड

इन सारे क्षेत्र के अलावा सैकड़ों क्षेत्र है जिसमे आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

यदि आप हायर स्टडी कर सकते है तो आईटीआई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा है पॉलीटेक्निक करना। पॉलीटेक्निक करेंगे तो आपको सीधा दूसरे वर्ष में एडमिशन मिल जाएगा। उसके बाद आप बीटेक भी कर सकते है।

पॉलीटेक्निक कोर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करके पढ़े की Polytechnic क्या है और कैसे करे

ITI Ke Baad Salary

किसी भी कोर्स में पढ़ाई करने से पहले सैलरी कितना मिलेगा यह बाद हर कोई चेक करते जरूर और चेक करना भी चाहिए।

आपके जानकारी के लिए बता दूं, तीन चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है। पहली है नौकरी के क्षेत्र, दूसरी है काम के पद, और तीसरी है, उम्मीदवारों की तजुर्बे।

अगर किसी के पास यह सारे चीज़ सही से है तो उन्हें अच्छे खासे सैलरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं आने वाले। परंतु फ्रेशर्स को सुरुवात में थोड़ा कम सैलरी से सुरु करना पड़ता है और ऐसा सारे क्षेत्र में।

फिरभी यदि औसतन सैलरी की बात करे तो 13,000 से लेकर 30,000 तक के सैलरी आसानी से मिल जाते है। जैसे जैसे आपके तजुर्बे में इजाफा होगा आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।

ITI Course से जुड़े FAQs

• ITI के फूल फॉर्म क्या है?

ITI ka full form है Industrial Training Institute. हिंदी में इसके मतलब है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। इसमें लगभग 130 ट्रेड्स उपलब्ध है जिसमे आप अपनी करियर बना सकते।

• आईटीआई में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?

आईटीआई के किसी भी ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 8वी पास होनी चाहिए और नंबर की बात की जाए तो कम से कम 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत नंबर की आवश्यकता है।

• गवर्नमेंट आईटीआई की फीस कितनी है?

सरकारी आईटीआई कॉलेज में कोर्स फीस न के बराबर है। एप्लीकेशन के दौरान 250 रु की एप्लिकेशन फीस जमा करना होता जनरल वर्ग के लिए और आरक्षण वर्ग के लिए 150 रु।

इसके अलावा एडमिशन के समय 500रु से 1000 रु की एडमिशन फीस लगता है। यह अमाउंट हर राज्य में अलग अलग हो सकता है।

इसे पढ़े: NEET क्या है और क्यों है जरूरी

• 10वी या 12वी के बाद आईटीआई कैसे करे?

यहां जो प्रॉसेस बताया गया है वह सबी के लिए समान है। आप चाहे 8वी, 10वी या 12वी के बाद आईटीआई करे ही क्यों न ऊपर में बताई गई सारी स्टेप्स आपको फॉलो करना हॉग।

निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए है जो ITI करना चाहते। इस आर्टिकल में हमने आपको आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।

आशा करते है, आपको समझ आया है कि ITI क्या है, ITI कैसे करे, फीस कितना लगेगा, स्कोप क्या है, सैलरी कितनी मिलेगी, इत्यादि।

यदि आपको किसी भी पॉइंट समझ न आये तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। आपके सवाल का जवाब अवश्य मिलेगा।

कृपया आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एबं ऐसे शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

धन्यवाद!

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *