ITI ka Full Form है Industrial Training Institutes हिंदी में जिसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाने जाते है। इसके अंतर्गत कई सारे ट्रेड है जिसकी समयावधि छह माह से लेकर दो वर्ष तक होती है।
इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को अति अल्प समय मे तकनीकी रूप से कुशल बनाया जाता है। इंसमे दाखिला लेने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास करना होता।
इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ITI Course में एडमिशन मिलता है। अगर आप ITI full form in hindi के बारे जानना चाहते है और ITI Course Details के बारे में डिटेल्स जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
ताकि आपको पता चले ITI ka full form क्या है, आईटीआई ट्रेड लिस्ट, आईटीआई कोर्स फीस, इसकी एडमिशन प्रॉसेस, सरकारी और प्राइवेट आईटीआई कॉलेज, आईटीआई के बाद क्या करे, आईटीआई के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी, सैलरी कितना होगा, इत्यादि।
ITI ka Full Form
ITI का फूल फॉर्म है Industrial Training Institutes हिंदी में जिसका मतलब है अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान। इसे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग (DGT) द्वारा संचालित की जाती है, जो मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के अधीन काम करती है।
इस कोर्स को पहली बार 1950 में लांच किया गया था। आज के समय इसके अंतर्गत लगभग 130 ट्रेड है। आईटीआई कोर्स को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु दो सहायक बोर्ड है NCVT और SCVT. यहां NCVT नेशनल लेवल पर और SCVT स्टेट लेवल पर संचालित होने वाली एडवाइजरी बॉडी है।
आईटीआई कोर्स की दो पार्ट बंटा गया है; इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड। इंजीनियरिंग वाले ट्रेड में गणित और विज्ञान आदि विषय पढ़ाया जाता पर नॉन-इंजीनियरिंग में ऐसा नहीं है। इस कोर्स में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल ज्ञान के ऊपर जोर दिया जाता है।
ITI एक ऐसी प्रोफेशनल कोर्स है जिसका मुख्य उद्देश्य है स्किल्ड पेशेवरों का प्रस्तुत करना। आज की तारीख में ऐसे डिग्री धारकों को सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में आसानी नौकरी करने का अवसर प्राप्त हो जाती है।
आईटीआई कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ प्राथमिक पात्रताओं से गुजरना होता जिसके बारे में हमने नीचे विस्तारपूर्वक चर्चा की है।
ITI के लिए योग्यता
ITI ka full form जानने के बाद अब आइए आईटीआई कोर्स में दाखिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में बात करते है। दूसरे सभी कोर्स की तरह आईटीआई के लिए भी कुछ पात्रता मानदंड तय किया गया है। जिसके बारे में आप नीचे देख सकते है:
- आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास करना होता। हालांकि आईटीआई के अंतर्गत कुछ गैर इंजीनियरिंग कोर्स है जिसमे 8वीं के बाद भी एडमिशन मिल जाता है।
- आईटीआई करने वाले छात्रों का न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित किया गया है और इसमें सर्वाधिक आयु की कोई सीमा नहीं है।
- कुछ कॉलग एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला लेते है। ऐसे में विद्यार्थी को एग्जाम उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
ITI कोर्स में एडमिशन प्रॉसेस
आईटीआई कोर्स की किसी भी ट्रेड में तीन तरीके से दाखिला मिलता है; मेरिट के आधार पर एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन और डायरेक्ट एडमिशन। इन सभी एडमिशन प्रॉसेस के बारे में आप यहां देख सकते है।
- मेरिट के आधार पर एडमिशन: ज्यादातर सरकारी आईटीआई कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा 10वीं में प्राप्त नंबर को महत्व दिया जता। उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके एडमिशन लिया जाता।
- एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन: कुछ सरकारी तथा गैर सरकारी इंस्टीट्यूट्स एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते है। जिसमे प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन लिया जाता।
- डायरेक्ट एडमिशन: लगभग सभी प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन लेने का प्रावधान है। अगर आपको डायरेक्ट एडमिशन लेना है तो डायरेक्ट कॉलेज के साथ संपर्क करना होगा, वहां एडमिशन फॉर्म भरने के पश्चात एडमिशन शुल्क जमा करते ही एडमिशन मिल जाएगा।
ITI Trade List Hindi
आईटीआई कोर्स के अंतर्गत लगभग 130 अलग अलग ट्रेड है जिसके बारे में हमने नीचे बताये है। आप अपने आवश्यकता के अनुसार कोई भी ट्रेड का चुनाव कर सकते है।
फिटर | मरीन फिटर |
एलेक्ट्रोप्लेटर | लिफ्ट एंड एस्केलेटर मैकेनिक |
इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक | इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक (केमिकल प्लांट) |
मशीनिस्ट | मशीनिस्ट (ग्राइंडर) |
इलेक्ट्रिशियन | लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) |
मेंटेनेंस मकैनिक (केमिकल प्लांट) | इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस |
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) | ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) |
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) | प्लम्बर |
फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन | मैकेनिक दीजेल इंजन |
इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग | इंडस्ट्रियल पेंटर |
बायोटेक्नॉलॉजिस्ट | एक्सकैवटर ऑपरेटर (माइनिंग) |
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट | स्टोन माइनिंग मैकेनिक ऑपरेटर |
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर | मैकेनिक मोटर वेहिकल |
रेडियोलोजी टेक्नीशियन | सर्वेयर |
टूल एंड डाई मेकर | मैकेनिक (रेफ़्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर) |
टर्नर | फायरमैन |
इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट | हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट |
नेटवर्क टेक्नीशियन | वायरमैन |
स्पा थेरेपी | वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स |
एग्रो प्रोसेसिंग | फुटवेयर मेकर |
सेनेटरी हार्डवेयर फिटर | डोमेस्टिक पेंटर |
डिजिटल फोटोग्राफर | बेसिक कॉस्मेटोलॉजी |
ड्रेस मेकिंग | फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी |
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग | लेदर गुड्स मेकिंग |
हॉर्टिकल्चर | हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर |
हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंट | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी |
ट्रेवल एंड टूरिज्म | सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (इंग्लिश) |
फ़ूड बेवरेग | मल्टीमीडिया एनीमेशन एंड स्पेशल इफेक्ट्स |
फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग | डायरी |
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन | इन्सुरेंस एजेंट |
इन सभी आईटीआई ट्रेड के अलावा और भी कई सारे ट्रेड है आप अपने हिसाब से कोर्स का चयन कर सकते है।
ITI Course fees (ITI की फीस)
आईटीआई कोर्स की फीस कॉलेज और ट्रेड के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। ITI के लिए सबसे बेहतर है सरकारी कॉलेज जहां कोर्स फीस बहुत कम होती है।
यदि सरकारी ITI कॉलेज की फीस देखा जाए तो ₹3000 से ₹10,000 के अंदर पूरे कोर्स कंपलीट हो जाते है। पर प्राइवेट कॉलेज में ऐसा नहीं है, वहां आपको ज्यादा फीस देना होगा। प्राइवेट कॉलेज में ₹50,000 से ₹90,000 के अंदर पूरे कोर्स कंपलीट हो जाता है।
ध्यान रहे, यहां हमने आईटीआई कोर्स की एक औसतन फीस स्ट्रक्चर दी है। इसके बारे में डिटेल्स जानकारी के लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वास्तविक फीस स्ट्रक्चर ज्ञात कर सकते है।
Top ITI Colleges in India
इंडिया सैकड़ों सरकारी और प्राइवेट आईटीआई कॉलेज है जो अलग अलग ट्रेड के बारे में शिक्षा प्रदान करते है। यहां हमने कुछ सरकारी तथा गैर सरकारी आईटीआई कॉलेज के नाम बताये है। परंतु आप अपने नजदीकी किसी भी अच्छे आईटीआई कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।
सरकारी आईटीआई कॉलेज
- गवर्नमेंट आईटीआई, आगरा, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, अमेठी, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, अयोध्या
- गवर्नमेंट आईटीआई, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, बरेली, उत्तर प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, बैतूल, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, भोपाल, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, होसंगबाद, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, विदिशा, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, इंदौर, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, बालाघाट, मध्य प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, दीघा, पटना, बिहार
- गवर्नमेंट आईटीआई, भोजपुर, बिहार
- गवर्नमेंट आईटीआई, गोपालगंज, बिहार
- गवर्नमेंट आईटीआई, अंबाला, हरियाणा
- गवर्नमेंट आईटीआई, सोनीपत, हरयाणा
- गवर्नमेंट आईटीआई, पुणे, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट आईटीआई, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
- गवर्नमेंट आईटीआई, चंडीगढ़
- गवर्नमेंट आईटीआई, जोधपुर, राजस्थान
- गवर्नमेंट आईटीआई, रायपुर, छत्तीसगढ़
- गवर्नमेंट आईटीआई, शिमला, हिमाचल प्रदेश
- गवर्नमेंट आईटीआई, रांची, झारखंड
- गवर्नमेंट आईटीआई, अहमदाबाद, गुजरात
- गवर्नमेंट आईटीआई, सूरत, गुजरात
- गवर्नमेंट आईटीआई, सलबोनि, पश्चिम बंगाल
प्राइवेट आईटीआई कॉलेज
- सीवी रमन आईटीआई, दिल्ली
- आचार्य आईटीआई, बेंगलुरु
- अनुपमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुड़गांव, हरियाणा
- ए बी मेमोरियल प्राइवेट आईटीआई, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
- आकाशगंगा प्राइवेट आईटीआई, बोकारो, झारखंड
- आदर्श आईटीआई, भोपाल, मध्य प्रदेश
- अग्रवाल आईटीआई, जयपुर, राजस्थान
- एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हैदराबाद, तेलेंगाना
- अल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरियल सोसायटी आईटीआई, पुणे, महाराष्ट्र
- अखिल भारतीय आईटीआई, मथुरा, उत्तर प्रदेश
इन सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के अतिरिक्त और भी हज़ारों आईटीआई कॉलेज है जहां से आप यह कोर्स कर सकते है।
Scope After ITI (ITI के स्कोप)
अगर आप 10वीं या 12वीं के पश्चात जल्द से जल्द कर्म जीवन में पदार्पण करना चाहते है तो आईटीआई कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कोर्स के बाद आईटीआई डिग्री धारकों के सामने उच्च शिक्षा प्राप्त करने का ऑप्शन रहता है। इसके अतिरिक्त सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी करने का अवसर भी प्राप्त होती है।
अगर आप आईटीआई के बाद अपना पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। आईटीआई करने वालों को पॉलीटेक्निक की दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री मिल जाता है।
इसके लिए बहुत से राज्य में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। इसके अतिरिक्त डायरेक्ट एडमिशन का भी सुविधा उपलब्ध होती है।
अगर आप जॉब करना चाहते है तो सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी के लिए प्रस्तुति ले सकते है। सरकारी क्षेत्र में रेलवे लोको पायलट, ग्रुप डी, एयरफोर्स, एविएशन क्षेत्र, डिफेंस सेक्टर, बिजली विभाग, इंडियन पोस्ट आदि में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।
वही अगर आप प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो जूनियर इंजीनियर या टेक्नीशियन के रूप में नौकरी कर सकते है।
ITI के बाद सैलरी
आईटीआई कोर्स पूरा होने के पश्चात सेक्टर और पोस्ट के अनुसार सैलरी प्राप्त होती है। यदि प्राइवेट सेक्टर की सैलरी की बात करे प्रति माह ₹10,000 से ₹13,000 रुपये सैलरी प्राप्त होती है। और अगर सरकारी क्षेत्र में सैलरी की बात करे तो हर महीने ₹15,000 से ₹25,000 रुपये सैलरी आसानी से प्राप्त हो जाती है।
ITI ka Full Form Related FAQs
• आईटीआई करने से क्या बनते हैं?
आईटीआई कोर्स करने के बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सैकड़ों रास्ते है जिसके माध्यम से वह अपने मंजिल तक पहुंच सकते है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रों में अपार संभावनाएं है।
सरकारी क्षेत्र की बात करे तो रेलवे, वायुसेना, नौसेना, स्थल सेना, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, आदि में हर साल हजारों रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया जता है। अगर आप चाहे तो इन सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है।
इसके अलावा प्राइवेट क्षेत्रों में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज (टाटा मोटर, महिंद्रा, बजाज), इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी (हैवेल्स, पोलीकेब, के ई आई), कंस्ट्रक्शन कंपनी (एलएनटी, रिलाइंस इंफ्रास्ट्रक्चर) पावर इंडस्ट्रीज आदि में कार्य करने का सुनहरे अवसर प्राप्त होती है।
• आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते हैं?
आईटीआई में कुल 130 से भी अधिक कोर्स है। जिसमे टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह की कोर्स शामिल है। इन कोर्स की समयावधि छह माह से दो वर्ष तक होती है। अगर आपको यह जानना है कि आईटीआई के अंदर कुल कितने कोर्स है तो आपको पूरे लेख एक बार ध्यान से पढ़ना चाहिए जहां हमने महत्वपूर्ण ट्रेड के बारे में चर्चा की है।
• आईटीआई में 1 साल की फीस कितनी होती है?
अगर आप सोच रहे है कि आईटीआई में 1 साल की फीस कितनी होती है तो आपको बता दे, अगर आप सरकारी इंस्टीट्यूट्स से आईटीआई करेंगे तो न के बराबर फीस देनी होगी अन्यथा प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में ₹50,000 से ₹90,000 रुपये तक लग जाते है।
• आईटीआई करने की उम्र क्या है?
दूसरे प्रोफेशनल कोर्स की तरह आईटीआई कोर्स में दाखिला लेने के लिए भी एक आयु सीमा होती है। इसमें दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य है। हालांकि सर्वाधिक आयु की कोई लिमिट नहीं है। यदि यदि आपकी आयु 14 वर्ष से अधिक है तो आप इस कोर्स में दाखिल हो सकते है।
• क्या आईटीआई कोर्स में दाखिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा देने होगा?
ऐसा नहीं है, ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। इसमें 10वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और उसी के अनुसार एडमिशन मिलता है।
हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट अपने अपने हिसाब से प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो इसमें डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है, किसी प्रकार की कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती।
निष्कर्ष: दोस्तों इस लेख में हमने ITI ka full form, के बारे में जाना है। इसके अतिरिक्त आईटीआई से जुड़े सभी जानकारियां जैसे कि ITI Trade list, इसके एडमिशन, कोर्स फीस, सरकारी और प्राइवेट कॉलेज, स्कोप, नौकरी, सैलरी, आदि।
आशा करते है ITI full form in Hindi में क्या होता है इसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी। फिरभी यदि ITI Course से जुड़े कोई भी सवाल आपके मन मे है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, आपको 12 घंटे के अंदर जवाब प्राप्त हो जाएगा।
कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी कोर्स और करियर से जानकारी मिलते रहे। और हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़ना न भूले यहां आपको एजुकेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त होती रहेगी।