हमारे देश भारतवर्ष विश्व मे साबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। इनमें से लगभग 34 प्रतिशत लोग शहरों में रहते है। बाकी के 66 प्रतिशत लोग आज भी ग्रामीण इलाकों में निवास करते है।
लेकिन दुख की बात यह है कि हमारे देश मे जितनी जनसंख्या है उसके हिसाब से डॉक्टर की संख्या बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए, गांव में ज्यादातर ग्रामीण डॉक्टर ही इलाज करते है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन तथा भारत सरकार द्वारा कुछ ऐसे कोर्स का प्रारंभ किया गया है जिससे ग्रामीण डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाए प्राथमिक चिकित्सा के लिए।
यदि आप ग्रामीण डॉक्टर कोर्स करके गांव में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना चाहते है तो आज की लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
इस लेख में हम वह सारे कोर्स के बारे में चर्चा करेंगे जिसे करके आप कानूनी रूप से ग्रामीण डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकते है।
इसके साथ हम जानेंगे कि ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने, कोर्स की फीस कितनी होती है, कैसे एडमिशन मिलेगा, कितने दिनों का कोर्स होगा, इत्यादि।
ग्रामीण डॉक्टर कोर्स
जिन डॉक्टर के पास एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस जैसी डिग्री नहीं होते, जो आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण इलाकों के मरीजों को सिर्फ अपने तजुर्बे के हिसाब से प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते है उन्हें लोग कई बार झोलाछाप डॉक्टर भी कहते है पर ऐसा नहीं कहना चाहिए।
क्योंकि, ऐसे डॉक्टरों के वजह से ग्रामीण इलाकों में आम लोगों को प्राथमिक चिकित्सा मिलने पर उनके जान बच जाते है। इसलिए किसी को बुरा कहने से पहले उसके अच्छाई भी याद रखना चाहिए।
खैर, यहां हमने ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए कुछ कोर्स के नाम निम्नलिखित बिंदुओं में चर्चा की है। जिसे करके आप ग्रामीण इलाकों को ग्रामीण डॉक्टर के रूप में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा, ड्रेसिंग, सैनिटेशन आदि का सुविधाएं मुहैया करवा सकते है।
यह पढ़े:
- DMLT Course Details
- D pharma Kya Hai
- LLB Course Details
- B Voc Course Details
- 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
- Veterinary Doctor kaise Bane
DRHC Course
डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केअर एक वर्ष की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे विद्यार्थियों को ग्रामीण इलाकों के आवश्यकता अनुसार प्राथमिक चिकित्सा, सैनिटेशन, ड्रेसिंग, टांके लगाना तथा काटना, इंजेक्शन लगाना, तथा आपातकालीन स्थिति में मरीजों को कैसे संभालते है, आदि के बुनियादी जानकारी पफदन की जाती है।
इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास करना जरूरी है। इस एक वर्ष की कोर्स में आम तौर पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाते है। इसे दो सेमेस्टर में बंटा है, जिसे हर छह माह के अंतराल में आयोजित किया जाता।
इस कोर्स की फीस ₹5,000 से ₹45,000 तक होती है। इसकी फीस कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होता है। कोर्स पूरा होने के पश्चात ग्रामीण इलाकों में आप ग्रामीण डॉक्टर के रूप में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकते है।
इसके साथ साथ ऐसे उम्मीदवारों के लिए स्टेट गवर्नमेंट तथा एनजीओ आदि में विभिन्न प्रोजेक्ट के साथ रूरल हेल्थ वर्कर के रूप में कार्य करने का सुनहरे अवसर प्राप्त होती है।
CMS ED Course
सीएमएस ईडी को कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग के नाम से जाने जाते है। यह अठारह महीने की एक डिप्लोमा कोर्स है। इसे तीन सेमेस्टर में बंटा गया है। इस कोर्स करके आप ग्रामीण डॉक्टर बन सकते है।
इस कोर्स आप 10 वीं या 12 वीं के पश्चात कर सकते है। इसमें आम तौर पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है पर कुछ इंस्टीट्यूट में मेरिट आधार पर भी दाखिला प्रदान किया जाता है।
इस कोर्स को करने से कुछ एलोपैथिक दवाइयों को प्रेसक्रिब करने का अनुमति मिलती है। अगर कोई होम्योपैथिक या आयुर्वेदिक डॉक्टर चाहे तो इस कोर्स करके एलोपैथिक मेडिसिन प्रेसक्रिब करने का लाभ उठा सकते है।
अगर आपको CMS ED Course Details में जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ग्रामीण डॉक्टर के लिए जरूरी स्किल्स
अगर आप ग्रामीण डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको यह सीखना होगा कि कैसे मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाती है, कैसे इंजेक्शन दिया जाता, टंका लगते और काटते है, ड्रेसिंग कैसे करना होता, इत्यादि।
इन सभी स्किल्स के बारे में सीखने के लिए आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कम्पाउण्डर कर तौर पर कार्य कर सकते है। इससे आपको अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने
ग्रामीण डॉक्टर बनने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स ध्यानपूर्वक अनुसरण करना चाहिए:
• ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10 वीं पास करना चाहिए या इसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल करना चाहिए। हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट में दाखिल होने के लिए 12 वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
• इसके बाद, आप किसी डॉक्टर की असिस्टेंट के रूप में कार्य कर सकते है या फिर किसी नर्सिंग होम में कम्पाउण्डर के रूप में कार्य सिख सकते है।
• जब आपको काम का एक्सपीरियंस अच्छे से हो जाये तब ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए कोई कोर्स कर सकते है। किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले सरकार द्वारा उस कोर्स को मान्यता दी गई या नहीं उसके बारे जांच कर लीजिए।
• कोर्स करते समय प्राथमिक चिकित्सा का सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक सीखे। कोर्स पूरा होने के बाद अपने जिले का CMOH ऑफिस जाकर अपना नाम रजिस्टर करें।
• आपके सारे दस्तावेज सही होने पर आपको मान्यता मिल जाएगा ग्रामीण इलाकों को प्राथमिक चिकित्सा करने के लिए।
ग्रामीण डॉक्टर कोर्स फीस
ग्रामीण डॉक्टर बनने के लिए जितने भी कोर्स उपलब्ध है उनमें ज्यादा फीस की आवश्यकता नहीं होती। यदि हम औसतन कोर्स फीस की बात करे तो ₹₹10,000 से ₹50,000 के अंदर पूरे कोर्स कंपलीट हो जाएगा। हालांकि, कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट्स के अनुसार अलग अलग होती है।
ग्रामीण डॉक्टर कोर्स से जुड़े सावल जवाब
• क्या ग्रामीण डॉक्टर शहरों में चिकित्सा कर सकते है?
ग्रामीण डॉक्टरों को सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा करने का इजाजत दी जाती है ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सके।
• ग्रामीण डॉक्टर कौन बन सकते है?
अगर कोई न्यूनतम 10 वीं पास की है और जिन्हें ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर बनना है वह इस कोर्स को कर सकते है।
• ग्रामीण डॉक्टर कितने कमाई कितनी होती है?
कमाई कितनी होगी यह आपके कार्य और तजुर्बे पर आधारित होगी। अगर आप को चिकित्सा करने का ज्ञान अच्छा होगा और आप अच्छे से मरीजों को अच्छे से चिकित्सा करेंगे तो आप बहुत पैसे कमा सकते है।
• क्या ग्रामीण डॉक्टर कोर्स करने से नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते है?
इस कोर्स को करने से आप नाम के आगे डॉक्टर नहीं लिख सकते। नाम के आगे डॉक्टर लिखने के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, जैसी कोर्स करनी होगी।
ग्रामीण कोर्स करके आप सिर्फ मरीजों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकते है। इसके बाद तत्काल मरीजों को नजदीकी अस्पताल में रेफर करना होता।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने ग्रामीण डॉक्टर कोर्स क्या क्या है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की है। इसके साथ हमने जाना है कि ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने और इसके लिए फीस कितना लगेगा, आदि के बारे में चर्चा की है।
आशा करते है आपको इस लेख से काफी सहायता मिली होगी। अगर हमसे कोई पॉइंट छूट गई है तो कमेंट करके बताये और कृपया अपने दोस्तों के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चले ग्रामीण डॉक्टर कोर्स क्या है और ग्रामीण डॉक्टर कैसे उसके बारे में।
यह पढ़े: