GNM Kya Hai और इसमें करियर कैसे बनाये

आज की आर्टिकल खासकर उनके लिए है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्स वनकर सेवा करना चाहते।

जी हां, इस आर्टिकल पे आप जनेंगे की GNM kya hai, GNM कैसे करे, टॉप कॉलेज कौन सा, कोर्स फीस कितने, क्या जॉब मिलेगा, सैलरी कितने होंगे इत्यादि के बारे में।

यदि आप सच मे मेडिकल क्षेत्र में अपनी भविष्य बनाना चाहते तो पूरी आर्टिकल पढ़े। आशा करता हूँ आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा।

GNM kya hai, gnm course details in hindi, gnm ki salary kitni hoti hai, gnm ki jankari
gnm kya hai

GNM तीन साल पांच महीने की एक नर्सिंग कोर्स। इसे पूरा करने के बाद जीएनएम सर्टिफिकेट धारकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी करने अवसर प्रदान की जाती।

GNM course details in hindi (gnm की पूरी जानकारी)

जितने भी क्षेत्र है उनमें से स्वास्थ्य क्षेत्र के डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगा।

जैसे जैसे समय के आगे बढ़ेगा इस क्षेत्र के प्रसार और तेजी से होगी।

इसलिए, यदि आप 12 वी के बाद डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट बनना चाह रहे थे परंतु पैसे के कमी से नहीं बन पाए है तो GNM नर्सिंग आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है।

इस कोर्स पूरा करने के बाद आपके सामने सरकारी तथा निजी अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में काम करने का सुनहरे मौके मिलते है।

GNM kya hai

GNM का Full Form है General Nursing and Midwifery हिंदी में इसके मतलब सामान्य नर्सिंग और दाई का काम।

ये 3 साल 6 महीने के एक डिप्लोमा कोर्स है। इनमें से तीन साल कि थ्योरी तथा प्रैक्टिकल ज्ञान के बारे में जानकारी दी जाती है।

और बाकी के छह महीने किसी अस्पताल से इंटर्नशिप करना होता।

जो भी स्टूडेंट्स जीएनएम नर्स बनना चाहते उन्हें सबसे पहले अछि मार्क्स से 12 पास करना है तब जाकर इस कोर्स के लिए योग्य बन सकते है।

इसे पढ़े: DCA क्या है और कैसे करे

GNM ke liye qualification (जीएनएम के लिए योग्यता)

जिनके मन मे ये सोच है कि जीएनएम नर्स सिर्फ लड़की ही कर सकती उनके लिए बता दूं ये सही है।

लड़की हो या लड़के हर कोई इस कोर्स के लिए एलिजिबल है।

शैक्षिक योग्यता: जीएनएम कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो, आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड इंटरमीडिएट (12 वी) पास करना होगा।

12 वी आप किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स) से कर सकते है लेकिन उसमें न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर होना चाहिए जनरल वर्ग के लिए वही अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत।

आयु: हर कोर्स की तरह इसके लिए भी आयु निर्धारित है न्यूनतम 17 साल और अधिक से अधिक 35 साल की होनी चाहिए। किसी किसी कॉलेज में सर्वाधिक 27 साल के अभ्यर्थियों को ही दाखिला दिया जाता है।

यह आंकड़ा हर राज्य तथा कॉलेज में अलग अलग है। इसलिए सबसे अच्छा होगा आप जिस कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर थोड़ा चेक कर लेना।

GNM kaise kare

जीएनएम करने के लोए इन स्टेप्स फॉलो करना होगा।

12 वी पास करे: सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर से इंटरमीडिएट पास।

फॉर्म फिलअप करे: 12वीं के फाइनल एग्जाम होने से पहले इसके फॉर्म निकालते है। फॉर्म आप ऑनलाइन फिलअप कर सकते।

एग्जाम के लिए तैयारी: इस एग्जाम के लिए आपको पहले से ही तैयारी करना है नहीं तो उत्तीर्ण होने की संभावना न बराबर।

इस एग्जाम के तैयारी करने लिए आप ये किताब खरीद सकते है।

एंट्रेंस एग्जाम: एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) सवाल आते है उत्तर देते समय सही उत्तर का खास ध्यान रखना क्योंकि, इसमें नेगेटिव मार्किंग होते है।

काउंसलिंग: एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर आपके रैंक निर्धारित होगा।

उसके आधार पर आपको सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं ये तय होगा।

यदि कॉलेज मिल जाये तो एडमिशन फीस देकर एडमिशन ले लीजिएगा।

यह पढ़े:

GNM ke Admission process hindi

इस कोर्स आप डौ तरीके से एडमिशन ले सकते है। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है, एंट्रेंस एग्जाम देकर।

डायरेक्ट एडमिशन: डायरेक्ट एडमिशन के लिए आपको किसी प्रकार के कोई एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है।

जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते उस कॉलेज में जाये और एडमिशन फीस देकर एडमिशन ले लीजिए।

अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम से ही एडमिशन ली जाती है।

इसमें एक समस्या है और वे है सरकारी कॉलेज के तुलना में कई गुना अधिक कोर्स फीस।

एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन: हर राज्य GNM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाते है।

GNM Entrance Exam के नाम कुछ इस प्रकार है,

• West Bengal GNM
• Uttar Pradesh GNM
• Bihar GNM
• Chhattisgarh GNM
• Gujarat GNM
• Haryana GNM
• Jharkhand GNM
• Maharashtra GNM
• Punjab GNM
• Rajasthan GNM
• Kerala GNM
• Karnataka GNM
• Andhra Pradesh GNM
• Arunachal GNM

इस अलावा भी ढेर सारे एंट्रेंस एग्जाम उपलब्ध है आप चाहे तो वह भी दे सकते।

GNM ki fees kitni hai

GNM ki fees कितनी होगी ये कॉलेज तथा राज्य के ऊपर निर्भर करती है।

सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस थोड़ा कम है परंतु यही फीस निजी कॉलेज में कई गुना अधिक हो जाते।

आमतौर पर सरकारी कॉलेज में 20,000 से 30,000 तक होते है और प्राइवेट कॉलेज में 3.4 लाख से 4 लाख तक होते है।

ध्यान रहे, हर राज्य में फीस स्ट्रक्चर अलग है, कॉलेज के हिसाब से भी फीस कम ज्यादा हो सकते।

GNM कोर्स के समय काल

इस कोर्स के अवधि 3 साल 6 महीने। तीन साल में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान की जाती है।

और आखिरी के 6 महीने अस्पताल में इंटर्नशिप करना पड़ता है।

GNM course ka subject

जीएनएम कोर्स के तीन साल में अलग अलग सुब्जेचट्स पढ़ना पड़ता है।

1st Year

TheoryPractical
Anatomy & physiology
Microbiology
Physiology
Sociology
Fundamental of Nursing
First Aid
Community Health Science-i
Environmental Hygiene
Health Education & Communication Skills
Nutrition
English
Computer Education
Co-curricular activities

2nd Year

TheoryPractical
Medical Surgical Nursing-I
Medical Surgical Nursing -II
Child Health Nursing
Mental Health Nursing
Co-curricular activities

3rd Year Part-i

TheoryPractical
Midwifery &Gynaecological Nursing
Community Health Nursing-II
Co-curricular

कॉलेज के हिसाब से सब्जेक्ट्स कम ज्यादा हो सकता है। जीएनएम नर्सिंग के सिलेबस के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए GNM Course Syllabus in Hindi डाउनलोड कर सकते है।

GNM  ke baad kya kare

जीएनएम के बाद आपके सामने सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी करने का काफी अछि अवसर है।

आप चाहे तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते। आगे की पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छी है Bsc Nursing course

इस कोर्स करने के बाद आपके डिग्री तथा सैलरी में बढतरी होती है।

और यदि नौकरी करना चाहते तो इन क्षेत्र में जीएनएम नर्स के रूप में काम कर सकते है।

• सरकारी अस्पताल
• निजी अस्पताल
• प्राइवेट क्लिनिक
• NGO
• मिलिट्री अस्पताल
• रेलवे अस्पताल
• नर्सिंग होम

इन क्षेत्र के अलावा भी कई और क्षेत्र में जहां आप जीएनएम नर्स के तौर पर काम कर सकते।

GNM ki salary kitni hoti hai

अगर आप यह सोच रहे है कि GNM की सैलरी कितनी होती है तो आपके जानकारी के लिए बता दूं,GNM ki salary कितना होगा ये बहुत से चीजों के ऊपर निर्भर करते है। जैसे, काम के क्षेत्र, काम के पद, काम के एक्सपीरियंस इत्यादि।

आमतौर पर एक फ्रेशर्स को सरकारी नौकरी में ₹25,000 से ₹30,000 हर महीने सैलरी मिलते है, वही प्राइवेट क्षेत्र में ₹15,000 से ₹25,000 प्रत्येक माह सैलरी दिया जाता।

परंतु कुछ समय के बाद जब आप को काम के एक्सपीरियंस हो जाते है, आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी होना सुरु हो जाता, आमतौर पर एक एक्सपेरिएंस्ड कैंडिडेट को ₹45,000 से ₹60,000 के बीच हर महीने सैलरी मिल जाता है।

निष्कर्ष: आज की आर्टिकल पे अपने जाना कि gnm kya hai, जीएनएम की फीस कितनी है, जॉब्स क्या मिलेगी, सैलरी कितनी है, इत्यादि के बारे में।

आशा करता हूँ gnm course details in hindi के बारे जानकर आपको अच्छा लगा।

यदि अच्छा लगा तो आपके जिन दोस्त जीएनएम करना चाहते है उनके साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी gnm ki jankari सही से मिले।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!

यह पढ़े:

डी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी

बी फार्मा करके करियर बनाये

ECG Course Details

DMLT कोर्स करके लैब टेक्नीशियन बने

B tech क्या है और इसमें करियर कैसे बनाये

पॉलीटेक्निक क्या है और इसमें करियर कैसे बनाये

5 thoughts on “GNM Kya Hai और इसमें करियर कैसे बनाये”

    1. धन्यवाद कृति रॉय जी! हम पूरी कोशिश करेंगे कॉलेज के बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल लिखने के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *