DMLT Course Details in Hindi: आज की समय नौकरी ढूंढने का मतलब रेगिस्तान में पानी ढूंढना जैसा बन चुके है।
इसलिए अधिकतर अभिभावक जनरल डिग्री छोड़कर प्रोफेशनल डिग्री की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे है।
और यदि प्रोफेशनल कोर्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो तो सोने पे शोहागा।
आज की इस आर्टिकल पे स्वास्थ्य क्षेत्र के एक ऐसी कोर्स के बारे में बताएंगे जिसके बिना मेडिकल क्षेत्र के कल्पना करना भी मुश्किल है।
इस कोर्स का नाम है DMLT (Diploma in Medical Laboratory Technology).
ये एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स है। इसे कम्पलीट करने के बाद आप चाहे तो सरकारी नौकरी कर सकते है नहीं तो पैथोलॉजी लैब भी सुरु कर सकते है।
> CMLT कोर्स करके लैब टेक्नीशियन बने
DMLT कोर्स होल्डर की डिमांड सिर्फ हमारे देश मे नहीं विदेशों में भी काफी ज्यादा है।
इसलिए यदि आप इस कोर्स करने में इच्छुक है तो इस आर्टिकल के आखिरी तक ध्यान से पढिये
यहां हमने DMLT कोर्स डिटेल्स से समझाने की पूरी कोशिश किये है।
आइए सीधा टॉपिक पर आते है और बारीकी से जानते है DMLT कोर्स के बारे में।
DMLT Course Details in Hindi (DMLT कैसे करे)
DMLT कोर्स के बारे में कुछ भी जानने से पहले हमें जानना जरूरी है डीएमएलटी क्या है।
DMLT kya hai
DMLT का फुल फॉर्म है Diploma in Medical Laboratory Technology.
ये एक पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि है दो साल छह महीने (2 साल + 6 महीने)
इन दो साल में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में ज्ञान प्रदान की जाती है।
और आखिरी के छह महीने किसी अस्पताल में इंटर्नशिप करना पड़ता है।
इंटर्नशिप के दौरान हर इंस्टिट्यूट अपनी स्टूडेंट्स को कुछ स्टाइपेंड प्रदान करती है।
जिनलोगों को डीएमएलटी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है उनके लिए बात दूं,
आप कभी न कभी किसी अस्पताल या फिर प्राइवेट क्लिनिक में चिकित्सा के लिए गए होंगे।
चिकित्सा के दौरान जब डॉक्टर को समझ नहीं आते की कौन सा रोग हुए है तब वे कुछ टेस्ट (डायग्नोसिस) करने को सलाह देते है।
और मरीज, सलाह के मुताबिक रिपोर्ट करवाते है। जिनलोग ये डायग्नोसिस का काम करते है उन्हें लैब टेक्नीशियन कहते है।
यही लैब टेक्नीशियन बनने के लिए DMLT कोर्स करना अनिवार्य है।
आशा करता हूं, अब आपको अंदाजा हो गया होगा कि DMLT क्या है।
• BMRIT or B.Sc in Radiology में करियर बनाये
• Diploma in Mass Communication में अपनी करियर बनाये
• ECG Technician Course Details
DMLT कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for DMLT)
DMLT कोर्स के योग्यता के बारे में बात करे तो, इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12 वी पास है।
12 वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी लेकर कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ पास करना होगा।
यदि कोई SC तथा ST केटेगरी से आते है तो उनके लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर आवश्यक है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि, यदि 12 वी में किसी के फिजिक्स, केमिस्ट्री, के साथ बायोलॉजी न होकर मैथेमेटिक्स है तो वे इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
नंबर के साथ साथ इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी एक न्यूनतम आयु निर्धारित की गई है।
यदि किसी के आयु 17 साल से कम है तो वे इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उपयुक्त नहीं है।
इसे पढ़े: बीसीए कोर्स करके इंजीनियर बने, सैलरी लाखो में
DMLT कैसे करे
DMLT करने हेतु आपको निम्नलिखित कोर्स पॉइंट्स फॉलो करना होगा:
• 10वी पास करें: अगर आप डीएमएलटी कोर्स करना चाहते है तो इसकी पहली कदम 10वी से ही सुरु हो जाते है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास करने के बाद आपको 11वी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के विषय चुनना है।
क्योंकि, इन तीनों सब्जेक्ट्स के बिना कोई भी DMLT कोर्स नहीं कर सकते।
• 10+2 वी पास करें: सब्जेक्ट्स चुनने के बाद 11वी और 12वी अच्छे अंक से उत्तीर्ण होना होगा। 12वी के फाइनल आप जिनते ज्यादा नंबर से पास करेंगे आपको उतना फायदा मिलेगा।
12वी के दौरान आप इसके लिए तैयारी कर सकते है। तैयारी के लिए कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं बस आपको तीनों ही सब्जेक्ट्स बारीकियों से पढ़ना होगा।
इन तीन सब्जेक्ट्स के अलावा आपको 10वी के बायोलॉजी अच्छे से पढ़ना चाहिए।
• फॉर्म फील उप: 12वी के फाइनल एग्जाम के बाद DMLT कोर्स में दाखिला लेने हेतु फॉर्म निकली जाती है। जिसे आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल साइट पर जाकर फील कर सकते है।
• एंट्रेंस एग्जाम: एंट्रेंस एग्जाम में कुलमिलाकर 100 अंकों की परीक्षा ली जाती है, जिसमे कुल 50 प्रश्न है। यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक।
इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं, मतलब अगर आपके कोई भी सवाल गलत हो जाते है तो कोई भी नंबर काटा नहीं जाएगा।
विषय | प्रश्न | अंक |
फिजिक्स | 12 | 24 |
केमिस्ट्री | 13 | 26 |
बायोलॉजी | 25 | 50 |
Total. | 50 प्रश्न | 100 अंक |
• एडमिशन: एडमिशन प्रॉसेस के बारे में आगे बताया गया है उसे देखिए।
DMLT कोर्स के Admission Process
DMLT कोर्स में दो तरीके से एडमिशन लिया जा सकता है या तो डायरेक्ट एडमिशन या फिर प्रवेशिका परीक्षा देकर।
डायरेक्ट एडमिशन के लिए आपको सीधा कॉलेज से कांटेक्ट करना होगा।
और यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेना चाहते है तो अपनी राज्य में जो प्रवेशिका परीक्षा होती है उसमें अप्लाई करना होगा।
अप्लाई करने के लिए आप ऑफिसियल साइट पे जाकर New Registration पर क्लिक करके अपनी नाम, मोबाइल नंबर डालके रजिस्ट्रेशन कर ले।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आईडी तथा पासवर्ड मिलेगा वे दर्ज करके लॉगिन हो जाये।
एबं अपनी पता, शैक्षिक योग्यता, इत्यादि डालकर अप्लाई कर दे।
एप्पलीकेशन सबमिट करने के बाद उसके प्रिंट आउट निकाल ले।
अब समय समय पर वेबसाइट विजिट करते रहिए वहां पर एग्जाम समन्धित सारी जानकारी मिलते रहेंगे।
जब एग्जाम कम्पलीट होने के बाद उसके रैंक को देखते हुए एडमिशन प्रॉसेस आगे बढ़ाई जाती है।
DMLT एंट्रेंस एग्जाम की कुछ नाम है: CPNET (उत्तर प्रदेश), WBSMF (पश्चिम बंगाल), DCECE (बिहार बोर्ड), PMECE (झारखंड)
डीएमएलटी कोर्स फीस
DMLT कोर्स फीस दो चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है। जैसे कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट, कॉलेज की रेपुटेशन कैसे है, कंपसिंग कैसे मिलते है, इत्यादि।
निजी कॉलेज के लिए कोई निर्धारित फीस स्ट्रक्चर नहीं है। हर कॉलेज अपनी हिसाब से कोर्स फीस चार्ज करते है।
आमतौर पर यदि प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में बात की जाए तो, 1.5 लाख से 3.5 लाख तक हो सकते है।
और यदि सरकारी कॉलेज की फीस के बारे में बात की जाए तो, लगभग 30 हज़ार से 60 हज़ार के बीच कोर्स फीस आ जाते है।
यहां पर जो राशि बताई गई है ये कोई निर्दिष्ट राशि नहीं है कॉलेज के हिसाब से मान थोड़ा ऊपर नीचे हो सकते है।
DMLT कोर्स की सिलेबस
कोर्स सिलेबस की बात की जाए तो, डीएमएलटी दो साल की एक डिप्लोमा वर्से है।
इन दो सालों में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान की जाती है।
दो साल बाद छह महीने की इंटर्नशिप करना पड़ता है। इस समय स्टूडेंट्स को कुछ स्टाइपेंड भी दी जाती है।
अब आइये DMLT me kaun subject hote hai के बारे में बात जान लेते है।
• DMLT 1st Year Books
Paper-i | पैथोलॉजी: 1. क्लीनिकल पैथोलॉजी 2. हेमाटोलॉजी |
Paper-ii | माइक्रोबायोलॉजी 1. जनरल बैक्टीरियोलॉजी 2. सिस्टमिक बैक्टीरियोलॉजी 3. इम्म्युनोलॉजी एंड सेरोलॉजी |
Paper-iii | बायोकेमिस्ट्री |
• DMLT 2nd Year Books
Paper-i | पैथोलॉजी: 1. हिस्टोपैथोलॉजि 2. साइटोपैथोलॉजी 3. ब्लड बैंकिंग |
Paper-ii | माइक्रोबायोलॉजी: 1. परैयटोलॉजी 2. क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी 3. इम्म्युनोलॉजी एंड सेरोलॉजी 4. माइकोलॉजी 5. एनिमल केअर 6. वायरोलॉजी |
Paper-iii | बायोकेमिस्ट्री |
सिलेबस के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आप DMLT Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं।
DMLT के लिए बेस्ट कॉलेज
डीएमएलटी कोर्स के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज के नाम हमने नीचे बताये है।
आप चाहे तो इन में से किसी एक कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
नहीं तो जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में अछि जांच पड़ताल कर ले।
• बांकुड़ा सम्मिलनि मेडिकल कॉलेज, बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल
• गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, पंजाब
• महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे, महाराष्ट्र
• राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल, मध्यप्रदेश
• सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात
• नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार
• जव्हारलाल मेडिकल कॉलेज, भागलपुर, बिहार
• माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही, राजस्थान
• महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, विज़ियानागराम, आंध्रप्रदेश
• मदुरई मेडिकल कॉलेज, मदुरई, तमिलनाडु
• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश
• मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
DMLT ke baad kya kare
डीएमएलटी कोर्स पूरा होने के बाद आपके सामने ढेर सारे रास्ते खुल जाते है।
आप चाहे तो नौकरी कर सकते है या फिर अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को बढ़ा सकते है।
यदि आप पढ़ना चाहते है तो BMLT (Bachelor in Medical Laboratory Technology) आपके लिए बेस्ट है।
और यदि जॉब करना चाहते है तो नीचे कुछ नौकरी के बारे में बताई गई है।
DMLT के बाद नौकरियां: डीएमएलटी के बाद आपके पास देश तथा विदेशों में काम करने का मौका रहते है।
• आप सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।
• निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते है।
• खुदकी डायग्नोसिस सेंटर खोलकर खुदकी बिजनेस सुरु कर सकते है।
• बड़ी बड़ी कंपनी में लैब टेक्नीशियन के लिए वेकैंसी छोड़े जाते है। आप चाहे इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
• NGO, प्राइवेट क्लिनिक में काम कर सकते है।
• इसके अलावा ब्लड बैंक, ब्लड कैम्प में काम करने का अछि अवसर है।
DMLT के बाद कितनी सैलरी मिलती है
DMLT के बाद यदि सैलरी की बात करें तो, सरकारी क्षेत्र में सैलरी काफी अच्छी मिलती है सुरुवात लगभग 25,000 से 30,000 के बीच होती है।
और यदि प्राइवेट संस्थान की बात करे तो सुरुवती में 10,000 से 17,000 तक सैलरी मिलते है।
परंतु जैसे जैसे वक़्त के साथ तजुर्बा बढ़ते है वैसे वैसे सैलरी में भी बढतरी होती है।
DMLT से जुड़े सवाल जवाब
• (DMLT)डीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: DMLT का फुल फॉर्म है Diploma in Medical Laboratory Technology.
ये एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे डायग्नोसिस तथा लेबोरेटरी के बारे में स्पेशलिस्ट बनाई जाती है।
• क्या DMLT कोर्स करके खुदकी पैथोलॉजी लैब सुरु कर सकते है?
जवाब: जी हां, कोर्स पूरा होने के बाद आप खुदकी पैथोलॉजी लैब सुरु कर सकते है।
जब कोर्स कम्पलीट हो जाएगा सरकार की ओर से एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसके मदत से आप डायग्नोसिस सेंटर के लिए परमिशन ले पाएंगे।
• क्या DMLT एंट्रेंस एग्जाम हिंदी/इंग्लिश या किसी दूसरे भाषा मे होते है?
जवाब: सारे राज्य में DMLT एंट्रेंस एग्जाम के प्रश्न पत्र इंग्लिश लैंगुएज में बनते है।
परंतु किसी राज्य इंग्लिश लैंगुएज के साथ अपनी मातृभाषा में भी प्रश्न पत्र बनाते छात्रों के सुविधा के लिए।
• एंट्रेंस एग्जाम में पास करने के लिए कौन सी सब्जेक्ट के ऊपर अधिक जोर देना है?
जवाब: डीएमएलटी के एंट्रेंस एग्जाम में पास करने के लिए आपको अछि से तैयारी लेनी चाहिए।
इस एग्जाम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न आते है।
एग्जाम के लिए तैयारी लेते समय आप 11 वी तथा 12 वी के फिजिक्स, केमिस्ट्री एबं बायोलॉजी के साथ 10 वी बायोलॉजी के ऊपर अछि से ध्यान देनी चाहिए।
इस एग्जाम कुल 100 नंबर की होते है जिसमें फिजिक्स से 12, केमिस्ट्री से 13 तथा बायोलॉजी से 25 नंबर के सवाल आते है।
बायोलॉजी में 25 नंबर होने के नाते इस सब्जेक्ट को बड़े ही ध्यान से पढ़ने चाहिए।
क्योंकि, यही एक सब्जेक्ट है जो आपको अछि रैंक दिलाने में मदत करेगी।
• कॉमर्स स्टूडेंट्स DMLT कोर्स कर सकते है क्या?
जी नहीं, इस कोर्स के लिए एकमात्र उसे ही योग्य माना जाते है जिनके 12 वी फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी है।
इन सब्जेक्ट्स के अलावा किसी भी कटेगरी के स्टूडेंट्स को इस कोर्स के लिए योग्य माना नहीं जाते।
• DMLT के बाद msc mlt कर सकते है क्या?
नहीं, DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है। यदि आप MSc MLT करना चाहते है तो पहले आपको BMLT करना होगा तब जाकर Msc MLT कर सकते है।
• DMLT का फॉर्म भरने की प्रॉसेस क्या है?
इसके फॉर्म भरने के लिए आपको अपने राज्य के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
वहां आपको New Registration/Apply Now के नाम से एक बटन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करके अपने नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
अब आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाइए एबं अपनी सारी डिटेल्स के साथ शैक्षिक योग्यता की दस्तावेज के कॉपी स्कैन करके अपलोड कर दे।
और आखिर में एप्पलीकेशन फॉर्म के दो प्रिंट आउट निकल ले अब हो गया फॉर्म फिलअप।
निष्कर्ष: ये रहा आज की आर्टिकल DMLT course details in hindi.
यहां अपने जाना कि डीएमएलटी क्या है, DMLT कैसे करे, जॉब क्या मिलेगा, सैलरी कितना है, इत्यादि।
आधा करता इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है।
यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ मदत मिला है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ताकि उन्हें भी DMLT course details in Hindi के बारे में पता चले और वे भी अपना करियर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
धन्यवाद!
• Pharmacist क्या होता है और Pharmacist कैसे बने
सर मैं 12th open board since biology se hu kya me dmlt kr skta hu
Yadi physics, chemistry aur biology hai to dmlt kar sakte hai
Sir mai up se hu..sir dmlt me questions bylangual aate hai jaise hindi or english dono me puchhe jate hai? Plz reply deijiy..
Sirf english me aate hai
dmlt ki aapne bahut hi details me janakri di hai. aapka bahut hi best article hai and very helpfull.👍.
Thank You So Much
sir kya hum exam hindi me de sakte hai kya
mtlb english kamjor ho to
नहीं, एग्जाम और पढ़ाई दोंनो ही इंग्लिश में है।
Art ka student hu mlt ka diploma h mere paas dmlt kr skta hu kya
Nhin, DMLT course ke liye physics, chemistry & biology ka hona jaruri hai
TNX. For detail DMLT
Most welcome
Hii sir
Agriculture se pass huve student DMLT ka course kar sakte h kya
3 sub. h Agriculture. Biology. Chemistry
Physics nhi h
12th me physics, chemistry & biology honi chahiye
मेने 12th 2018 में फिजिक्स केमिस्ट्री बायो से की है तो क्या अब dmlt कोर्स कर सकता हु
12th में 61.40% हैं
अवश्य DMLT कर सकते है कोई दिक्कत नहीं होगा।
Good evening sir ,
Sir Mazi mulgi dmlt first year la ahe sir hya dmlt course purn zalya nantr job babat details ani salary kiti milu shakte
नौकरी, सैलरी और कोर्स की पूरी विवरण आर्टिकल में दिया हुआ है। Dear आप कृपया हिंदी में प्रश्न पूछे ताकि मुझे समझने में आसानी हो।
Kya DMLT ka course pura English me hoga ?
हां जी पूरे सिलेबस अंग्रेजी में है।
Dear mem dlmt course ke liye private college ki fees minimum kitni hoti h
Private college me DMLT Course ke liye minimum ₹1,50,000 tak ho jayega
Hello mam mai BSc bio subject se kr rhi hu ky mai BSC graduation ke bad DMLT kr sakti hu
Nhin Dear, Bsc Bio se karne se DMLT nhin kiya ja sakta, parantu yadi 12 th Physics, chemistry aur biology the to definitely DMLT kar payenge.
Ha mam 12 th physics chemistry biology se hua hai Thank you
To fir aap definitely DMLT ki padhai kar sakte hai
Nice👌👌👌👌👌
Thank you
Thnx sir only one question ⁉️ is course Kay liye age 30 ho sakti hai yaha nahi plz sir jawab jura Dena sir thnx sir
DMLT Course ke liye minimum age 17 year honi chahiye aur maximum age ki koi limit nhin hai.
DMLT course ke admission ke liye kitne marks ki jarurat hai
Minimum 45% number chahiye, kisi kisi college me minimum 59% number ki maang ki jati hai
Mai bhi karna chahta hu ok My name Risheekesh hai ok
Definitely kijiye achhi course hai
Sir agr PCM se koi dmlt corse krna chahta ho to koi problem todi hoti h
Government approved institutions me PCB ke alava koi dusra branch eligible hi nhin hai DMLT Course ke liye. Baki bahut se institutions hai jo kisi bhi branch ke students ko DMLT course me admission de dete hai, aise students ko kabhi bhi government service nhin milega aur future me bahut dikkat ayegi
Sir
Mane 12th bio se ki par meri age 16 years h kya m dmlt kar sakata hu
Dear Manish Kumar ji, DMLT Course में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का आयु कम से कम 17 साल की होनी चाहिए।
Dmlt phisics and chemistry and biology ke alava koi subject naahi hota
कुछ इंस्टीट्यूट में करवाते है, ऐसे उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी नहीं मिलते। पूरी जिंदगी प्राइवेट नौकरी करना पड़ेगा है।
Thnx ye sab jankari dene ke liye
आपका दिल से स्वागत है सोएब जी। कृपया हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ साझा करें।