क्या आप DM बनना चाहते है? परंतु नहीं जानते कि DM Kaise Bane? तो आज की लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि डीएम कैसे बनते है उसकी सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपके साथ साझा करेंगे।
जहां आप डिटेल्स में जानेंगे कि डीएम कौन होते है, डीएम का कार्य क्या होता, DM kaise Bane, डीएम बनने के लिए योग्यता, डीएम की चयन प्रक्रिया, डीएम बनने के लिए परीक्षा, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, डीएम की सैलरी, इत्यादि।
डीएम जिले का सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी होते है जो एक IAS अधिकारी भी है। जिन पर किसी एक जिले की सभी प्रकार के कार्य को देखरेख करते का दायित्व होती है। भारत मे डीएम बनना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है पर इसे बहुत ही कम लोग साकार कर पाते है।
अगर आप अपने सपने को वास्तविक रूप प्रदान करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढ़े इससे डीएम बनने की सभी स्टेप, डीएम बनने की तैयारी कैसे करे, कौन कौन से सब्जेक्ट्स का अध्ययन करना होगा, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगा।
डीएम कौन है
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को संक्षेप में डीएम कहते है। डीएम जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होते है। जिनके अंतर्गत बीडीओ, एसडीओ, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार, पुलिस, पंचायत, आदि कार्य करते है।
डीएम के ऊपर जिले का सभी प्रकार की कार्य को मैनेज करने का जिम्मेदारी रहता है। जैसे कि राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को मेन्टेन करके शांति बनाए रखना, अपराधों पर रोक लगाना, विपदाएं आने पर लोगों को सरकारी मुआवजा प्रदान के लिए सिफारिश करना, व्यापार व्यवस्था सही से संचालित करना, सड़कें सही रखना, वाहन के लिए रूल-रेगुलेशन मैनेज करने, आदि।
डीएम बनने के लिए योग्यता
डीएम किसी भी जिले जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होती है। इस पद को हासिल करने के लिए UPSE द्वारा आयोजित होने वाली भारत की सबसे बड़ी एग्जाम CSE (सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन) को क्रैक करके IAS Officer बनना होता।
लिहाजा इतनी बड़ी एग्जाम देकर इतने बड़े पद प्राप्त करने के लिए कुछ तो योग्यता होना अनिवार्य है। अगर डीएम बनने के लिए जो योग्यता चाहिए उसके बारे में आपको पता नहीं है तो कृपया निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े। इससे आपको पता चल जाएगा कि डीएम बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता: इतने बड़े पद को हासिल करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSE) द्वारा जो शैक्षणिक योग्यता तय किया गया है वह है बैचलर डिग्री। अगर अप किसी भी विष्यय से ग्रेजुएशन करते है तो आप इस परीक्षा तथा पद के लिए योग्य है। ध्यान रहे अगर कोई उम्मीदवार एमबीबीएस, बीएचएमएस या बीडीएस जैसे कोर्स की फाइनल एग्जाम दे दी है पर इंटर्नशिप नहीं किया तो भी इस परीक्षा के लिए योग्य है।
- उम्मीदवारों का आयु: डीएम बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी का एग्जाम देना होता। जिसमे आयु सीमा निर्धारित है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तक है। वहीं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 21 से 35 वर्ष और एससी तथा एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष का आयु सीमा निर्धारित किया गया है।
- राष्ट्रीयता: उम्मीदवारों को भारत, नेपाल तथा भूटान के नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा 1 जून 1962 से पहले स्थायी रूप से भारत आने वाले तिब्बती भी इस एग्जाम के लिए है एलिजिबल।
- एटेम्पट: जैसे कि आपको पता है डीएम बनने के लिए आपको यूपीएससी का एग्जाम देना होता। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार सर्वाधिक 6 बार यूपीएससी एग्जाम दे सकते है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 7 बाद एवं एससी तथा एसटी वर्ग के उम्मीदवारों ने अपने आयु सीमा के अंदर चाहे कितनी बार यह एग्जाम दे सकते है।
- उम्मीदवारों की लंबाई: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) में बैठने के लिए उम्मीदवारों की लंबाई में कोई सीमा नहीं रखा गया। अगर आप स्वस्थ है और आपके पास शैक्षणिक योग्यता है तो आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल है।
DM Kaise Bane
डीएम एक आईएएस अधिकारी होती है और आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की एग्जाम देना अनिवार्य है। यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है। इसमें हर वर्ष लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेता है पर सिर्फ कुछ ही लोगों को अपने सपने को वास्तविक रूप प्रदान करने का अवसर प्राप्त होती है।
ध्यान रहे, आपको सुरु से डीएम की पद नहीं दी जाएगी। जब आप सिविल सर्विस एग्जाम देकर आईएएस ऑफिसर बनेंगे तब पहले आपको एसडीएम बनाई जयेगी इसके बाद एडीएम और बाद में प्रोमोशन देकर आपको डीएम बनाया जाएगा।
डीएम कैसे बनते है इसके बारे में हमने यहां स्टेप बाई स्टेप डिटेल्स जानकारी आपके साथ साझा की है जिसे फॉलो करके आप अपने सपने को साकार कर सकते है।
★ 12वीं पास करे: सबसे पहले आपको इंटरमीडिएट पास करना होगा। इसमें आप अपने हिसाब से कोई भी स्ट्रीम का चुनाव कर सकते है। आईएएस बनने के लिए कोई फिक्स्ड विष्यय निर्धारित नहीं है।
★ ग्रेजुएशन पूरा करे: 12वीं के बाद आपका पहला स्टेप होगा बैचलर डिग्री में एडमिशन लेना। चूंकि यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए कोई विशिष्ट विषय नहीं है, इसलिए आप अपनी पसंद के किसी भी विषय में स्नातक कर सकते हैं। चाहे वह विज्ञान/कला/वाणिज्य कोई भी विषय हो, आप यूपीएसई परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
जैसे कि हम सब जानते है सिविल सर्विस की एग्जाम कितने कठिन होते है। इसलिए ग्रेजुएशन के साथ साथ इसकी तैयारी भी सुरु कर देनी चाहिए। इससे आगे चलकर आपको काफी आसानी होगी।
★ सिविल सर्विस एग्जाम के लिए फॉर्म भरे: हर साल यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म छोड़ी जाती है जिसे आप ग्रेजुएशन ले बाद भर सकते है। फॉर्म भरने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर यूजरनाम तथा पासवर्ड मिल जाएगा। अब फिर से Apply Now पर क्लिक करके यूजरनाम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर लीजिए।
अब कैंडिडेट का माता-पिता के नाम, एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता, आदि भरे, इसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, 10वीं का एडमिट कार्ड, ग्रेजुएशन का मार्कशीट, आदि का स्कैन कॉपी एक निर्दिष्ट फॉरमेट में अपलोड करना होगा।
इसके ₹100 भुगतान करना होगा, जिसे आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, के जरिये भुगतान कर सकते है। अब फॉर्म सबमिट करने के पद उसकी प्रिंट आउट निकालकर रख लीजिए आगे की कार्य के लिए।
★ सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी: यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है। इसमें हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते है। परंतु शून्य पद कम होने के कारण कुछ ही भाग्यशाली व्यक्तियों को सपने साकार करने का मौका प्राप्त होती है।
परीक्षा कठिन होने के कारण इसमें उत्तीर्ण होने के लिए आपको पूरी लगन से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसमें तीन चरणों मे एग्जाम आयोजित किया जाता है; प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार।
इसकी तैयारी के लिए आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ सकते है अन्यथा खुद से भी तैयारी कर सकते है। अगर आप कोचिंग इंस्टीट्यूट से जॉइन होंगे तो आपको बनी बनाई नोट्स, और दूसरे स्टडी मैटेरियल्स मिलती रहेगी जो तैयारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
और अगर आप खुद से तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना होगा। आज के समय इंटरनेट पर आपको सभी स्टडी मैटेरियल्स मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते है।
★ प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा को प्रिलिमिनरी एग्जामिनेशन कहते है। इसमें दो पेपर होते है; सामान्य ज्ञान-i और सामान्य ज्ञान-ii. दोनों ही पेपर 200-200 अंक के होंगे जिसे हल करने के लिए 2-2 घंटे मिलेगा।
दोनों ही पेपर में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। जिनमे हर प्रश्न के लिए चार विकल्प रहेगा, उंसमे से आपको सही विकल्प का चयन करना होगा। इसमें नेगेटिव मेर्किंग भी होती है। अगर किसी प्रश्न का जवाब गलत होगा तो 0.33 अंक कट लिया जाएगा।
पेपर-i (सामान्य ज्ञान-i) | पेपर-ii (सामान्य ज्ञान-ii) | अंक | समय |
• अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही महत्वपूर्ण घटनाएं• भारतीय इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन• भारतीय राजनीति और शासन• सामान्य ज्ञान• भारत और विश्व भूगोल• आर्थिक और सामाजिक विकास• पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे | • कॉम्प्रिहेंशन• लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी• जनरल मेन्टल एबिलिटी• डिसिशन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग• इंटरप्रेटेशनाल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स• डेटा इंटरप्रेटेशन (0वीं लेवल)• बेसिक न्यूमेरेसी (10वीं लेवल) | पेपर-i: 200 अंकपेपर-ii: 200 अंक | पेपर-i: 2 घंटेपेपर-ii: 2 घंटे |
★ मुख्य परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इनमे 9 पेपर होते है। जिसमे जनरल स्टडी-i, जनरल स्टडी-ii, जनरल स्टडी-iii, जनरल स्टडी-iv, पेपर-1, पेपर-2, ऑप्शनल-1, ऑप्शनल-2, और निबंध का लिखित परीक्षा लिया जाता है।
• पेपर-1, 300 अंक का होता है जिसे सॉल्व करने के लिए 3 घंटे मिलते है। इसमें किसी भी एक भारतीय भाषा चुनकर उसके बारे में आपको परीक्षा देना होता। उदाहरण के तौर पर, यदि आप गुजरात से है तो आप गुजराती भाषा को चुनकर परीक्षा दे सकते है।
• पेपर-2 में इंग्लिश लैंग्वेज का परीक्षा लिया जाता है। इसमें 300 अंक रहता है, इसे हल करने के लिए 3 घंटे मिलेगा। इसमें इंग्लिश विष्यय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
• निबंध वाले पेपर में आपको निबंध लिखना होता, इसमें टोटल 250 अंक होते। इसे 150-150 अंक के दो सेक्शन में बंटा गया है, प्रत्येक सेक्शन में 4 टॉपिक होते। यह एक ऐसी पेपर है जिसमे उम्मीदवार अच्छे अंक प्राप्त करके अपना रैंक को मजबूत करते है।
• जनरल स्टडी-i में मुख्य रूप से हिस्ट्री, जियोग्राफी और सोसायटी से जुड़े सवाल आते है। इसमें कुल 250 अंक रहते जिसे समाधान करने के लिए 3 घंटे मिकते है।
• जनरल स्टडी-ii में भी 250 अंक और 3 घंटे मिलते है। इस सेक्शन में कॉन्स्टिट्यूशन, पोलिटी, गवर्नेंस, सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।
• जनरल स्टडी-iii में एनवायर्नमेंटल बायोडायवर्सिटी, टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, आदि टॉपिक से रिलेटेड क्वेश्चन आता है। इसमें टोटल 250 अंक होते है। इसे हल करने के लिए 3 घंटा प्रदान किया जाता।
• जनरल स्टडी-iv में एथिक्स, इंटेग्रिटी, और एप्टीट्यूड से जुड़े 300 अंक के सवाल आते है। इसमें 3 घंटे का समय मिलता है सॉल्व करने के लिए।
• ऑप्शनल पेपर-i और ऑप्शनल पेपर-ii के आपको 48 सब्जेक्ट्स में से कोई भी दो सब्जेक्ट का चयन करना होता। दोनों ही पेपर 250-250 अंक के होते है जिसे समाधान करने के लिए 3-3 घंटे का समय प्रदान किया जाता।
★ साक्षात्कार: जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होता उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इनमे 275 अंक का सवाल पूछा जाएगा। इसमें उम्मीदवार का मेन्टल एबिलिटी, प्रजेंस ऑफ माइंड, तत्कालीन निर्णय लेने की क्षमता, आदि जांच किया जता है।
साक्षात्कार में मुख्यत करंट अफेयर्स, इंडियन पोलिटी, एकोमोनिक्स, इतिहास, भूगोल शास्त्र, आदि से संबंधित सवाल पूछा जाता है। इसके अलावा अपने जिस विष्यय से स्नातक किये उससे रिलेटेड प्रश्न पूछा जाएगा।
आमतौर पर 15 – 40 मिनिट तक इंटरव्यू लिया जाता है। इस इंटरव्यू बोर्ड में बड़े बड़े आईएएस, आईपीएस अधिकारी होते है जो अलग अलग विषयों में सवाल पूछते।
★ प्रशिक्षण: प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। यहां 2 वर्ष के लिए सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद अलग अलग पोस्ट के अनुसार सभी को स्पेशल ट्रटिंग के लिए भेजा जाएगा।
★ डीएम पद में नियुक्ति: प्रशिक्षण के बाद जब आप आईएएस बनेंगे तब आपको एसडीएम/एसडीओ के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद क्रमानुसार पदन्नती होकर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) और बाद में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) की पद का प्राप्ति होगी।
डीएम बनने के लिए टिप्स
हमारे देश मे जितने बड़े बड़े सरकारी नौकरियां है उनमें से एक है डीएम की नौकरी। लिहाजा इस एग्जाम की लेवल और कम्पटीशन दोनों ही काफी हाई रहती है। इसलिए यदि आपको डीएम बनना है तो एक संकल्प के साथ आपको तैयारी करनी होगी। डीएम बनने के लिए यहां हमने कुछ टिप्स आपके साथ साझा की है जिससे आपको काफी मदत मिलेगी।
• सबसे पहले अपने मन पसंद विष्यय से ग्रेजुएशन पूरा करे।
• इनके बाद यूपीएससी एग्जाम के लिए फॉर्म भरे। फॉर्म भरने के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ साथ आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी सुरु कर देनी चाहिए।
• तैयारी के लिए एक शिड्यूल बनाएं और उसी के अनुसार प्रस्तुति सुरु करें।
• जिस विषय मे आप कमजोर है उंसमे अधिक समय दे।
• आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़कर तैयारी कर सकते है।
• आप चाहे तो खुद से भी तैयारी कर सकते है। ऐसे में आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी नोट्स और स्टडी मैटेरियल्स इक्कठा करने में। आज के समय सभी स्टडी मैटेरियल्स आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।
• तैयारी करने के लिए आपके पास यूपीएससी परीक्षा की सिलेबस के बारे में यथोचित ज्ञान होनी चाहिए। क्योंकि, यदि आपके पास सही जानकारी नहीं होगी तो आप अच्छे से तैयारी नहीं कर पाएंगे।
• हर दिन कम से कम 12-13 घंटे पढ़ाई करे।
• पढ़ाई के साथ साथ रिवीजन करना जरूरी है। इससे अच्छे से पढ़ाई याद हो जाएगी।
• इंटरनेट से पिछले वर्ष की यूपीएससी परीक्षा की पेपर डाउनलोड करके सॉल्व कर सकते है। इससे परीक्षा और प्रश्न के बारे में आपको अंदाजा हो जाएगा।
• तैयारी करते समय ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सेट सॉल्व करने की प्रयास करे। इससे आपके प्रस्तुति लेवल के बारे में पता लगेगा।
• जब अच्छे से तैयारी होने लगे तब जितनी हो सके उतनी ज्यादा ऑनलाइन मॉक टेस्ट में हिस्सा लें। इससे प्रिपरेशन और टाइम मैनेजमेंट के बारे में पता लग जाएगी।
• अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अच्छे से एग्जाम दीजिए।
• ध्यान रहे एग्जाम में नेगेटिव मेर्किंग भी होती है। इसमें जवाब गलत होने पर उस प्रश्न में जितने अंक होते उसके 0.33% अंक कट लिए जाते है।
DM Ki Salary (डीएम की सैलरी कितनी होती है)
जैसे कि आपको मालूम है डीएम एक आईएएस ऑफिसर होते है। आईएएस बनने के सुरु में आपको डीएम की पद नहीं दी जाती। पहले एसडीएम बनाई जाएगी, इसके बाद एडीएम और बाद में डीएम बनगे। ऐसे ही पदन्नती होकर एक आईएएस अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी तक बन सकते है।
इन सभी पदों की सैलरी स्ट्रक्चर भिन्न-भिन्न होती है। लेकिन हां किसी भी आईएएस अधिकारी की सुरुआत सैलरी ₹56,100 प्रति माह होती है और यह सैलरी ₹2,50,000 तक जाती है। सैलरी के साथ साथ इसमें ट्रेवल एलाउंस (TA), देअर्नेस एलाउंस (DA), हाउस रेंट एलाउंस (HRA), सरकारी कार्य के लिए गाड़ी, तेल की खर्च, आदि प्रदान की जाती है।
यह पढ़े:
DM कैसे बनते है इससे जुड़े FAQs
• डीएम के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?
डीएम बनने के लिए आपको पहले 10+2 करना होता किसी भी स्ट्रीम से। उसके बाद आपको अपने मन पसंद विष्यय से ग्रेजुएशन करना होता। डीएम बनने के लिए किसी निर्दिष्ट विष्यय लेकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी सब्जेक्ट लेकर ग्रेजुएशन करने के बाद डीएम बनने के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी एग्जाम दे सकते है।
• डीएम बनने में कितने साल लगते हैं?
जब आप यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके आईएएसअधिकारी बन जाएंगे तब आपको सीधा डीएम की पद नहीं दी जाएगी। सबसे पहले आपको एसडीएम बनाया जाएगा, इसके एडीएम और बाद में डीएम की पद मिलेगी। यदि सब कुछ मिलजुलकर कहे तो डीएम बनने में आमतौर 5 – 7 साल लग जाती है।
• डीएम बनने के लिए कितने पैसे लगते है?
यूपीएससी के बाद आप डीएम बन सकते है जो एक सरकारी नौकरी है। वैसे तो डीएम बनने के लिए एक भी पैसे नहीं लगते पर इसकी तैयारी के लिए यदि आप कोचिंग इंस्टीट्यूट जॉइन करते है उसकी फीस, इंस्टीट्यूट के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। हालांकि बहुत से उम्मीदवार खुद से तैयारी करके भी यूपीएससी क्लियर कर चुके है। यदि आप खुद से तैयारी करने चाहते है तो इंटरनेट की मदत ले सकते है वहां आपको सभी स्टडी मैटेरियल्स फ्री में मिल जाएगी।
• डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
इंटरनेट में कई सारे वेबसाइटों पर आपको देखने को मिल जाएगा कि डीएम बनने के लिए हाइट 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए। लेकिन आपको बता दे, यूपीएससी की गाइडलाइंस के अनुसार आपकी हाइट जो भी हो आप डीएम बनने के लिए योग्य है, बशर्ते आप को स्नातक होना पड़ेगा और यूपीएससी क्लियर करनी होगी।
• डीएम का पेपर कैसे होता है?
डीएम बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी होगी। इसमें तीन चरण होते है; प्रारंभिक चरण, मुख्य चरण और साक्षात्कार। इन तीनों चरण के बारे में आपको ऊपर विस्तार से जानने को मिल जाएगा।
• क्या गरीब डीएम बन सकता है?
देखो भाई यह एक ऐसी नौकरी है जहां धनी या गरीब की कोई मायने नहीं है। अगर आप में कुछ कर दिखाने की जज्बा और पूरे लगन से मेहनत करने की दृढ़ निश्चय है तो यह फर्क नहीं पड़ता कि आप धनी हो या गरीब, आप अपने हालात को बदलने की काबिलियत रखते हो। ऐसे कई सारे डीएम है जो किसान परिवार से उठकर अपने मेहनत के बदौलत डीएम बना है। इसलिए पूरे शिद्दत से मेहनत करो फल अवश्य मिलेगा।
• UPSC इंटरव्यू कौन लेता है?
यूपीएससी इंटरव्यू यूपीएससी की बोर्ड अधिकारी द्वारा लिया जाता है। जिसमे एक चेयरमैन और बाकी मेंबर्स होते है जो अपने आप मे आईएएस अधिकारी होती है और अपने फील्ड में महारत होते। 2023 में यूपीएससी बोर्ड में है डॉ. मनोज सोनी (चेयरमैन), सुश्री स्मिता नागराज (मेंबर), श्री राजीव नयन चौबे (मेंबर), लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) (मेंबर), श्रीमती प्रीति सूदन (मेंबर), सुश्री सुमन शर्मा (मेंबर), श्री विद्युत् बिहारी स्वैन (मेंबर)
• डीएम बनने के लिए सिविल सर्विस परीक्षा की मुख्य विषय कौन कौन सी है?
वैसे तो सिविल सर्विस परीक्षा के हर फील्ड से सवाल पूछे जाते है। लेकिन कुछ ऐसे विष्यय है जहां से परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते जिनमे महत्वपूर्ण है; हिस्ट्री, पोलिटी, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी, आदि।
• क्या मैं 12वीं के बाद डीएम बन पाऊंगा?
यदि आप यह पूछ रहे है कि क्या मैं 12वीं पूरा होने के बाद सीधा डीएम बन पाऊंगा तो इसका जवाब है नहीं। आपको 12वीं के बाद बैचलर डिग्री करनी होगी। यदि आप एमबीबीएस जैसे कोर्स कर रहे है तो फाइनल एग्जाम के बाद आप यूपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष: दोस्तों आज की लेख में DM kaise Bane उसके बारे में विस्तार से चर्चा की है। जहां हमने जाना कि डीएम कैसे बनते है, डीएम बनने के लिए योग्यता, डीएम की तैयारी कैसे करेंगे, डीएम की चयन प्रक्रिया, डीएम की सैलरी, आदि डिटेल्स में।
आशा करते है इस लेख से आपको बहुत कुछ सीखने को मिली है। कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी डीएम कैसे बने उसके बारे में जानकारी मिले।
ऐसे ही कोर्स और करियर के बारे में जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और यदि शेयर बाजार से रोजाना पैसा कमाने है तो इसके लिए भारत की नंबर 1 ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खोले बिल्कुल फ्री में।
यह पढ़े:
Dm banne ke liye personality aur hight ki koi eligibility ho nahi hoti hai.
DM banne ke liye height & weight ki koi pravdhan nahin hai officially.