Diploma kya Hai -डिप्लोमा करना है तो इन बातों को अवश्य जाने

ऐसे लाखो स्टूडेंट्स है जिन्हें जल्दी ही किसी न किसी नौकरी की आवश्यकता होती। इसलिए वैसे स्टूडेंट्स हमेशा किसी ऐसे कोर्स के तलाश में रहते है ताकि कोर्स पूरा होने के बाद ही उन्हें कुछ नौकरी मिल जाये।

अगर आप भी उन छात्रों में से कोई है और आप चाहते है की आपको जल्द ही कोई नौकरी मिल जाये तो आपके लिए Diploma एक अच्छा कोर्स ऑप्शन हो सकते है।

आज की इस पोस्ट हम आपको Diploma Course के बारे में बताएंगे। जैसे कि, Diploma kya hai, Diploma Course list, डिप्लोमा के स्कोप क्या है, कोर्स फीस कितना होगा, सैलरी कितना मिलेगी, इत्यादि

आइये सुरु करते है आज की आर्टिकल और बारीकियों से आपको बताते है Diploma Course in Hindi के बारे में।

Diploma kya hai, what is diploma in hindi, diploma course details in hindi
Diploma kya hai

Diploma kya Hai

डिप्लोमा एक शार्ट टर्म कोर्स है, जिसमे मुख्यतः प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के ऊपर फोकस किया जाता है ताकि छात्रों का वास्तविक ज्ञान ज्यादा हो।

इस कोर्स लाने का मुख्य उद्देश्य है, किसी भी एक विशेष क्षेत्र में छात्रों को पारदर्शिता प्रदान करना ताकि उन्हें स्वनिर्भरता प्राप्त करने कोई दिक्कत न आये।

डिप्लोमा के अंतर्गत बहुत से कोर्स होते है जिसके समयावधि 6 माह से लेकर 3 साल तक है। कौन से कोर्स का समयावधि कितना होगा यह निर्भर होगा कोर्स के ऊपर।

अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो, मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर किसी और क्षेत्र में भी आप डिप्लोमा कर सकते है। ज्यादातर कोर्स सेमेस्टर रूप में एग्जाम लिया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे कोर्स है जहां सालाना एग्जाम भी होता है।

इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु अलग अलग पात्रता की आवश्यकता होती है, कुछ ऐसे कोर्स है जिसे आप 10वी के बाद दाखिला मिल जाता है और कुछ कोर्स है जिसमे दाखिला लेने के लिए 12वी उत्तीर्ण होना होता।

डिप्लोमा में कौन कौन से कोर्स है और इसमें एडमिशन लेने हेतु क्या योग्यताएं चाहिए उसके बारे में आगे बताया गया है।

डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्रता (Diploma Course Eligibilities)

जैसे कि आपको पहले ही बताया डिप्लोमा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्स होते है, कोई चाहे तो मेडिकल क्षेत्र में डिप्लोमा कर सकते है या फिर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी डिप्लोमा कर सकते है। इसके अलावा दूसरे क्षेत्र में भी डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है।

मुख्यतः डिप्लोमा कोर्स में 10वी के बाद एडमिशन मिल जाते है। लेकिन कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्स है जिसमे एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 12वी पास होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

सब्जेक्ट्स की बात करे तो, पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी प्रकार के कोई विशेष सब्जेक्ट्स की आवश्यकता नहीं है। साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स के कोई भी स्टूडेंट्स इसमें दाखिला ले सकते है।

लेकिन कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्स है जिसमे दाखिला लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना होता वो भी साइंस के विषय लेकर।

जैसे कि अगर कोई छात्र D pharma करना चाहते है तो उन्हें साइंस के सब्जेक्ट्स लेकर 12वी करना होगा, या फिर कोई पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते है तो उन्हें भी साइंस लेकर 12वी करना होगा।

डिप्लोमा के कोर्स में दाखिला लेने हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर की आवश्यकता है जनरल वर्ग के छात्रों के लिए, और आरक्षण वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत।

इसके अलावा आयु की बात करे तो, पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम 15 साल की आयु होनी चाहिए और बाकी के कुछ डिप्लोमा कोर्स के लिए 17 साल की आयु होनी चाहिए।

Diploma Courses List

डिप्लोमा के अंतर्गत कई सारे कोर्स है उनमें से कुछ डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के नाम हमने नीचे बताये है:

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स

  • Aeronautical engineering
  • Architectural engineering
  • Automotive engineering
  • Ceramic Engineering
  • Civil engineering
  • Chemical engineering
  • Computer Science and engineering
  • Environmental engineering
  • Electrical engineering
  • Electronics engineering
  • Telecommunication engineering
  • Electrical and Electronics Engineering
  • Electronics and Telecommunication
  • Food technology engineering
  • Glass Engineering
  • Refrigeration and Air-Conditioning engineering
  • Information technology
  • Instrumentation and Control engineering
  • Mechanical engineering
  • Mining and Mine Survey Engineering
  • Industrial and Production engineering
  • Marine engineering
  • Materials engineering
  • Mechatronics engineering
  • Manufacturing engineering
  • Petroleum engineering
  • Polymer engineering
  • Plastic technology engineering
  • Printing technology engineering
  • Software engineering
  • Rubber technology engineering
  • Textile engineering
  • Tool and Die engineering

मेडिकल डिप्लोमा कोर्स

दूसरे डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Mass Communication
  • Diploma in Digital Marketing
  • Display in Journalism
  • Diploma in Acting
  • Diploma in Dancing
  • Diploma in Art and Crafts
  • Diploma in Cinematography
  • Diploma in Astrology
  • Diploma in Public Relations

Diploma Kaise Kare

आप जिस भी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते है उस कोर्स के योग्यता के अनुसार आपको 10वी या 12वी पूरा करना होगा। उसके बाद आप अपने मन पसंद डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।

किसी भी कोर्स में मुख्यतः दो तरीके से एडमिशन करवाया जाता है, एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम दे एडमिशन, और डायरेक्ट एडमिशन।

एंट्रेंस एग्जाम के मामले में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता। इसके बाद एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर रैंक लिस्ट बनाई जाती है और रैंक के आधार पर ही कोर्स में दाखिला मिलते है।

और डायरेक्ट एडमिशन की बात करे तो, ज्यादातर कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ही लिया जाता है। ऐसे में आप जिस कोर्स में दाखिला लेना चाहते है उसके कॉलेज में जाकर सीधा एडमिशन ले सकते है।

Top Diploma Colleges

इंडिया के हर राज्य में बहुत से डिप्लोमा कॉलेज है जहां पर आप अपने मन पसंद डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। यहां हमने कुछ डिप्लोमा कॉलेज के नाम बताए है:

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ अलाहाबाद, प्रयागराज
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, पुणे
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, चेन्नई
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा
  • गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, लोकनऊ
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू
  • नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दौलतपुर

Diploma Course ke Fees (डिप्लोमा कोर्स फीस)

यदि आप सोच रहे है कि, डिप्लोमा करने के लिए कितना फीस लगेगा तो, जैसे कि आपको पहले से ही चल गया होगा कि डिप्लोमा के अंतर्गत बहुत से कोर्स होते है।

इसलिए यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल होगा कि, कौन से कोर्स का फीस कितना होगा। लेकिन हां, अगर आपको किसी सरकारी कॉलेज से डिप्लोमा करने का मौका मिलते है तो न के बराबर फीस लगेगा।

वही प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज के तुलना में बहु गुना अधिक फीस की आवश्यकता होगी। डिप्लोमा के फीस हर कोर्स के लिए भिन्न होगा।

यदि डिप्लोमा कोर्स के औसतन कोर्स फीस देखा जाए तो, सरकारी कॉलेज में लगभग 3000 से 15,000 रुपये सालाना और प्राइवेट कॉलेज में 45,000 से 1,20,000 रुपये हर साल फीस लग सकते है।

यह भी पढ़े:

Diploma ke Baad kya kare

जैसे कि आपको पहले ही बताया अगर आप जल्दी नौकरी करना चाहते तो डिप्लोमा एक अच्छे मार्ग हो सकता है। डिप्लोमा के बाद आपके सामने दो रास्ते होते है, हायर स्टडी और नौकरी करना।

अगर कोई हायर स्टडी करना चाहे तो, आप अपने ही कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते है। ग्रेजुएशन में आपको सीधा दूसरे वर्ष में लेटरल एडमिशन मिल जाएगा।

इसे एक उदाहरण से समझे, मान लीजिए, अपने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा की है, और आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो, आप B.tech कर सकते है। बीटेक में आपको सीधा दुआरे वर्ष में दाखिला मिल जाएगा।

और अगर कोई नौकरी करना चाहे तो, बड़े बड़े कंपनियों में प्लेसमेंट होते है, उंसमे आप जॉब्स कर सकते है। इसके अलावा, डिप्लोमा कोर्स के अनुरूप कई सारे सरकारी नौकरी होते है, उसके लिए तैयारी कर सकते है।

यहां हमने कुछ क्षेत्र में नाम बताए है: अस्पताल, रेलवे, एविएशन, रियल एस्टेट, डिफेंस, विजली विभाग, कॉरपोरेट क्षेत्र जैसे बड़े बड़े क्षेत्र में नौकरी करने के लिए तैयारी कर सकते है।

Diploma ke Salary

डिप्लोमा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्स होते है यानी अलग अलग क्षेत्र में नौकरी मिलेगा। इसलिए डिप्लोमा के बाद सैलरी कितना मिलेगा यह निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता।

किसी भी क्षेत्र में सैलरी मुख्यतः कुछ चीजों के ऊपर निर्भर करते है पहला है, काम के क्षेत्र, दूसरा है, काम के पद और तीसरा है, काम के तजुर्बे। जैसे जैसे काम के एक्सपीरियंस बढ़ेगा सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

प्राइवेट क्षेत्र में एवरेज सैलरी देखा जाए तो, ₹15,000 से ₹20,000 तक होते है। वही सरकारी क्षेत्र में ₹25,000 से ₹30,000 मिल जाएगा।

Diploma Related FAQs

डिप्लोमा कोर्स में क्या होता है?

डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा से जुड़े कोर्स करवाई जाती है। अगर किसी को डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना है तो 10वी या 12वी के बाद दाखिला ले सकते है।

इस कोर्स में मुख्यतः ट्रेनिंग से जुड़े जानकारी दी जाती है ताकि छात्रों को जल्दी स्वनिर्भरता प्रदान की जाए।

डिप्लोमा करने में कितने पैसे लगते है?

डिप्लोमा के अंदर बहुत सारे कोर्स होते है जो आपको आर्टिकल में बताया गया है। इसलिए कितना फीस लगेगा यह हम निश्चित रूप से कह नहीं सकते। अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग फीस स्ट्रक्चर होते है।

ध्यान रहे, किसी भी सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा के लिए बहुत ही कम पैसे लगते है परंतु प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज के तुलना बहु गुना अधिक पैसे खर्च करना होता।

डिप्लोमा में कौन से विषय होते है?

जैसे की आपको पता है, डिप्लोमा में विभिन्न प्रकार के कोर्स होते है। और अलग अलग कोर्स में अलग अलग विषयों के बारे में पढ़ाई करने होता।

इसलिए आप डिप्लोमा के जिस कोर्स में दाखिला लेंगे उसी कोर्स के अनुसार आपको पढ़ाई करने होगा।

डिप्लोमा कब किया जाता है?

अलग अलग डिप्लोमा कोर्स के लिए अलग अलग पात्रता है। कुछ डिप्लोमा कोर्स है जिसमे 10वी के बाद दाखिला मिल जाते है, और कुछ कोर्स 12वी के बाद।

निष्कर्ष: आज की इस पोस्ट में हमने Diploma कोर्स के बारे में बताये है। हमे आशा है, आपको पता चल गया होगा कि, Diploma kya hai, डिप्लोमा कैसे करे, डिप्लोमा कोर्स के फीस, डिप्लोमा कोर्स लिस्ट, बेस्ट डिप्लोमा कॉलेज, डिप्लोमा के बाद क्या करे, डिप्लोमा के बाद सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि के बारे में।

आप अपने टिप्पणी कमेंट सेक्शन दीजिए, आपके कमेंट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *