Diploma in Computer Science: कोर्स, एडमिशन, फीस, स्कोप, सैलरी

क्या आप कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी रहे है? यदि ऐसा है तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है।

क्योंकि, इस आर्टिकल में हम diploma in computer science के बारे में बारीकी से चर्चा करने वाले है। हमे पूरे विश्वास है यहां आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।

जैसे कि, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस क्या है, कैसे करेंगे, एडमिशन प्रॉसेस क्या है, क्या योग्यता चाहिए, बेस्ट कॉलेज कौन सा है, कोर्स की फीस कितनी है, कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे, स्कोप क्या है, सैलरी कितने मिलेगा, इत्यादि।

Diploma in Computer Science: कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (DCS) तीन साल की एक डिप्लोमा कोर्स है जो AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसे आप किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज से कर सकते है।

कोर्स के पूरे समयावधि में 6 (छह) सेमेस्टर होते है। हर सेमेस्टर छह महीने के अंतराल में लिया जाता है। इसमें अलग अलग सब्जेक्ट्स पढ़ाई करनी होती।

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे- c++, HTML, Python आदि, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान करना।

Diploma in computer science, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, पॉलीटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस
कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स

ताकि कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीवारों को नौकरी प्राप्त करने में कोई भी समस्याओं का सम्मुखीन न होना पड़े।

आपको बता दे, जितनी तेजी से कंप्यूटर की उपयोगिता बढ़ रहे है ठीक उसी तेजी से इस कोर्स के भी मांग बढ़ रहे है। क्योंकि आज के समय हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर की उपयोग होती है वह चाहे सरकारी हो या परिवेट।

Diploma in Computer Science Eligibilities: योग्यता

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के लिए कुछ खास योग्यता की जरूरत नहीं। अगर कोई किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास किये है तो वह इस कोर्स के लिए योग्य बन जाते है।

10वी में प्राप्त नंबर की बात की जाए तो कम से कम 45 प्रतिशत नंबर जनरल कटेगरी के छात्रों के लिए और 40 प्रतिशत नंबर आरक्षण वर्ग के लिए चाहिए। परंतु अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने हेतु 60 से 70 प्रतिशत नंबर चाहिए होते।

इसके अलावा आयु की बात करे तो, न्यूनतम 14 साल की आयु होनी चाहिए तभी आपको योग्य माना जायेगा। इससे नीचे होगा तो आपको एडमिशन नहीं मिल सकते।

और सर्वाधिक यह कि बात करे तो इसमें कोई लिमिट नहीं है। परंतु कुछ ऐसे कॉलेज है जहां अधिक से अधिक 35 साल के आयु तक ही दाखिला लिया जाता है इससे अधिक नहीं।

Diploma in Computer Science Admission Process: एडमिशन प्रॉसेस

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस में एडमिशन तीन तरीके से होते है, एंट्रेंस एग्जाम, मेरिट बेस, तथा डायरेक्ट एडमिशन। ज्यादातर सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है।

वही प्राइवेट कॉलेज में मुख्यतः डायरेक्ट एडमिशन ही होता है। यह सब आसान प्रक्रिया है। आपको सीधा कॉलेज के साथ संपर्क करके एडमिशन लेने होता।

परंतु जिस कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला लिया जाता है वहा एडमिशन लेने हेतु आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। उंसमे प्राप्त नंबर के आधार पर आपको दाखिला मिलेगा।

और मेरिट बेस एग्जाम में, 10वी में प्राप्त नंबर को देखते हुए कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता और उसी के आधार पर एडमिशन मिलता है।

यह सारे प्रॉसेस ऑनलाइन तथा ऑफलाइन होता है। ऑनलाइन प्रॉसेस के लिए आपको कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपके सारे डिटेल्स भरकर आवेदक कर देना है।

इसके बाद कॉलेज आप से संपर्क करके आगे की प्रॉसेस बताते है। जब आप कॉलेज में एडमिशन के लिए जाएंगे तब आपके पास 10वी के मार्कशीट, पहचानपत्र, आपके फ़ोटो कॉपी, इत्यादि ले जाना होता।

इसे पढ़े:

Diploma in Computer Science Entrance Exam: एंट्रेंस एग्जाम

यहां आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम बताया गया जिसे देकर आप कंप्यूटर साइंस के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले पाएंगे:

राज्यएंट्रेंस एग्जाम के नामएग्जाम बोर्ड
पश्चिम बंगालJEXPO/VOCLETवेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलोपमेन्ट
बिहारDCECEबिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड
डेल्हीDelhi CETडेल्ह स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी
अरुणाचल प्रदेशAPJEEअरुणाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल फ़ॉर टेक्निकल एजुकेशन
असमAssam PATडायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
आंध्र प्रवेशAP POLYCETस्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, हैदराबाद
मध्यप्रदेशMP PPTमध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
उत्तर प्रदेशJEECUPजॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल
झारखंडJharkhand PECEझारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड
उत्तराखंड Uttarakhan JEEPउत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रुड़की
हिमाचलप्रवेशHP PATहिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड
तेलेंगानाTS POLYCETस्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
छत्तीसगढ़CG PPTछत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
जम्मू एंड कश्मीरJKPETजम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जाम

Diploma in Computer Science Course Fees: कोर्स की फीस

कोर्स फीस की बात करे तो, सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग फीस स्ट्रक्चर देखने को मिलेगा। सरकारी कॉलेज की फीस देखा जाए तो प्रति वर्ष 5000 से 10,000 तक हो सकते है।

और प्राइवेट कॉलेज की फीस प्रति वर्ष 40,000 से 60,000 तक हो सकते है यह डिपेंड करेगा पूरी तरह से कॉलेज के ऊपर।

Diploma in Computer Science Syllabus: सिलेबस

पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस यानी कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस की बात की जाए तो यह कुलमिलाकर तीन साल की कोर्स है। और इसमें छह सेमेस्टर देना होता।

प्रत्येक सेमेस्टर में कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे यह आप आगे देख सकते है:

Semester-ISemester-II
एप्लाइड फिजिक्सइंजीनियरिंगड्रॉइंग
एप्लाइड केमिस्ट्रीप्रोग्रामिंग लैंगुएज
इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स Iइंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स II
कम्युनिकेशन स्किल्स Iकम्युनिकेशन स्किल्स II
वैल्यू एंड एथिक्स इन टेक्निकल एजुकेशनकंप्यूटर सेंटर मैनेजमेंट
कंप्यूटर फंडामेंटलस एंड ऍप्लिकेशन्सफंडामेंटल ऑफ इलेक्टिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
Semester-IIISemester-IV
डाटा स्ट्रक्चरलिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
नेटवर्कएसेंशियलडाटाबेस मैनेजमेंट
ऑपरेटिंग सिस्टममल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी एंड ऍप्लिकेशन्स
इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कशॉपकंप्यूटर आर्किटेक्चर
इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्सप्रोगमिंग
प्रोगमिंग लैंगुएजमार्केटिं मैनेजमेंट
Semester-VSemester-VI
वेब पेज डिजाइनिंगकंप्यूटर नेटवर्क
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगनेटवर्क इंस्टालेशन एंड मैनेजमेंट
सर्वर ऍप्लिकेशन्सवायरलेस एंड मोबाइल कम्युनिकेशन
प्रोग्रामिंगएंटरप्रेन्योरशिपडेवलोपमेन्ट
सिस्टम सॉफ्टवेयरप्रोजेक्ट
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

Diploma in Computer Science: Colleges List

वैसे तो सैकड़ों पॉलीटेक्निक कॉलेज है जहां से आप कंप्यूटर साइंस के डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। लेकिन किसी भी कॉलेज से कोर्स करना छात्रों के लिए फायदेमंद नहीं होते।

क्योंकि, कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट के दौरान कॉलेज एक महत्वपूर्ण भूमिका पालन करते है। इसके अलावा फैकल्टी, स्टाफ बगैरह सही नहीं होते। इसलिए किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज बारे में अवश्य जांचपड़ताल कर लेना सही होगा।

यहां हमने कुछ कॉलेज के नाम बताए है जिसके बारे में आप सोच सकते है।

• कंटाई (Contai) पॉलीटेक्निक, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, मुम्बई, महाराष्ट्र

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक लखनऊ, उत्तर प्रदेश

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, Uttara Kannada, कर्नाटक

• आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, भोपाल, मध्य प्रदेश

• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, सतना, मध्य प्रदेश

• राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा

• सेंट्रल पॉलीटेक्निक कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, जौनपुर, उत्तर प्रदेश

• गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक झांसी, उत्तर प्रदेश

Diploma in Computer Science: Course Highlights

कोर्सडिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
कोर्स लेवल10+2
योग्यता10वी पास
क्वालीफाई नंबर40% – 45%
एडमिशन प्रॉसेसएंट्रेंस/मेरिट/डायरेक्ट
एग्जाम टाइपसेमेस्टर
कोर्स फीस10,000 – 60,000 प्रति वर्ष
जॉब सेक्टरटाटा, विप्रो, इंफोसिस, एल एंड टी, डिफेंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, एविएशन, इत्यादि
पदप्रोग्रामर, एनालिस्ट, डिज़ाइनर, एग्जीक्यूटिव, इत्यादि
सैलरी15,000 – 30,000

Diploma in Computer Science Scope: अवसर

कंप्यूटर के इस बढ़ती हुए लोकप्रियता को देखते हुए आप कह सकते है कि कंप्यूटर साइंस के डिप्लोमा कोर्स के अवसर काफी अच्छी है। क्योंकि, आज के समय हर काम मे कंप्यूटर को उपयोग में लाया जाता है ताकि आसानी से काम हो जाये।

आपको बता दे, इस कोर्स पूरा होने के बाद सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियों में जॉब मिलने की अच्छी संभावनाएं होती है। देश के सारे बड़े बड़े कंपनियों में ऐसे उम्मीदवारों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

Job Sectors (काम के क्षेत्र): आप चाहे तो सरकारी नौकरी कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको तैयारी करने होगा। कुछ सरकारी क्षेत्र की नाम आप यहां देख सकते है: रेलवे, विजली विभाग, एजुकेशनल प्रतिष्ठान, डिफेंस क्षेत्र, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, इत्यादि

इसके अलावा यदि आप प्राइवेट क्षेत्र में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए बहुत बड़े बड़े कंपनियां है जहां आपको जॉब मिलने की पूरा संभावना है। जैसे कि टाटा, विप्रो, महिंद्रा, एल एंड टी, इंफोसिस, MNCs, इत्यादि।

Job Profile (काम के पद): कोर्स पूरा होने के पश्चात उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चुना जाता है जैसे, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम एग्जेक्युटिव, इत्यादि।

Diploma in Computer Science Salary: सैलरी

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के कोर्स पूरा होने के बाद आप जिस क्षेत्र तथा पद पर काम करेंगे उसी के मुताबिक आपको सैलरी मिलेगा। इसके अलावा एक्सपेरिएंस को देखते हुए भी सैलरी स्केल प्रदान किया जाता है।

यदि एवरेज सैलरी की बात की जाए तो, प्रत्येक महीने 15,000 से 30,000 तक आसानी से मिल जाते है। बाद में जब एक्सपेरिएंस बढ़ते बढ़ेगा तब सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।

निष्कर्ष: यहां कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स के बारे में जानकारी दी गयी है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आये है तो अपने दोस्तों के साथ इसे साझा कीजिए और हमारे ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

आप अपने टिप्पणी कमेंट से दे सकते है और अगर हमारे लिए कोई सुझाव है तो भी कमेंट सेक्शन में बताये। इससे हम अपने कंटेंट को सुधार सकेंगे।

धन्यवाद!

इसे पढ़े:

23 thoughts on “Diploma in Computer Science: कोर्स, एडमिशन, फीस, स्कोप, सैलरी”

  1. Sir, rajasthan me konsa college computer science and inginniring diploma ke liye konsa college Best He ,,. Please reply me. Your information is me very important

  2. Government Polytechnic Maharashtra (GPM) me Admission process kaya hai Other State Students ke liye . 2022 me Admission kb hoga

    1. महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक 2021 में प्रवेश प्रक्रिया HSC में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा। कोई अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होता।
      2021-2022 का सत्र सुरु हो गया है आप नेक्स्ट वर्ष कोशिश कर सकते है। एडमिशन के लिए अपने सारे दस्तावेज लेकर कॉलेज जाना होगा, वहां एडमिशन फॉर्म भरकर एडमिशन फीस जमा करने के बाद एडमिशन मिल जाएगा।

    1. Mera beta 8th class m h….maths or sciense subject m interested h….bete ko in future taiyaari karwany m aap meri help kr saktay h……kis type ki taiyaari krni hogi…plz answered

  3. Sir, mere 10th ke paper khatam ho chuke hai aur abhi result nh aya …. tooo mujhe computer mai interest hai mujhe computer ki job chaiye to iske liye DIPLOMA IN COMPUTER SCIENCE.. yahi vala course kr lu mai …?????

    1. अच्छा कोर्स है, कर सकती हो। इससे आगे चलकर आपको फायदा ही होगी।

    1. Definitely kar sakte hai Yash Nagar ji. Science/arts/commerce ki koi bhi students polytechnic ki course kar sakte hai, iss me koi dikkat nhin hogi.

  4. (Sir mughe goverment job karni hai
    Kya mai kar sakta hun
    Aur sir mughe computer of since ka course karna hai)

    👉HIMANAHU YADAV👈

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *