क्या आप Diploma in cath lab technology course के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है? अगर ऐसा है तो आज की लेख में हम Diploma in cath lab technology in hindi में चर्चा करेंगे ताकि आपको इस कोर्स के बारे में अच्छे से समझ आये।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोई स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहते है, कोई इंजीनियर, तो कोई आईपीएस ऑफिसर, ठीक वैसे ही कुछ विद्यार्थी का सपना होता है पैरामेडिकल की क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना।
अगर आप उन स्टूडेंट्स में शामिल है जो 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में कोई डिप्लोमा कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते है तो Cath Lab Technology आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
यह एक ऐसी विभाग है जिसके बिना मेडिकल डिपार्टमेंट सही से काम नहीं कर सकता। इन दिनों डिप्लोमा इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी की सर्टिफिकेट धारकों की मांग देश के अलावा विदेशों में भी काफी अधिक है।
इसलिए यदि आप Cath lab technician बनना चाहते है तो ढाई वर्ष की यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। आज की इस लेख में हम आपको कैथ लैब टेक्नोलॉजी होता क्या है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एडमिशन कैसे मिलेगा, फीस कितनी होगी, कौन कौन से नौकरी मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि के बारे में रूबरू कराएंगे।
Diploma in Cath lab Technology in Hindi
डिप्लोमा इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी ढाई वर्ष की एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसे चार सेमेस्टर तथा छह माह की इंटर्नशिप में बंटा गया है। इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस लेकर 12वीं पास करना होता।
इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट के आधार पर इंसमे दाखिला मिल जाता है। इस कोर्स बेसिक ह्यूमन एनाटोमी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोस्टेटिस्टिक्स, पैथोलॉजी, कार्डियक कैथीटेराइजेशन, पलमोनरी सर्कुलेशन, ECG कांसेप्ट, आदि के बारे में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल शिक्षा प्रदान की जाती है।
ढाई वर्ष की डिप्लोमा इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा होने के पश्चात इसके डिग्री धारकों को सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, तथा पैरामेडिकल इंडस्ट्रीज में नौकरी कर सकते है।
Diploma in Cath lab Technology: योग्यता
12वीं के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को साइंस लेकर पढ़ाई करने होता। जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का सब्जेक्ट्स होना जरूरी है। हालांकि कुछ कॉलेज फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स की सब्जेक्ट्स होने पर भी दाखिला दे देते है।
इसके अतिरिक्त इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों का आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। और 12वीं में न्यूनतम 45 से 50 प्रतिशत नंबर करना अनिवार्य है। जनरल वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और आरक्षण वर्ग के लिए कम से कम 45 प्रतिशत।
Diploma in Cath lab Technology: एडमिशन प्रॉसेस
कैथ लैब टेक्नोलॉजी कोर्स में तीन तरीके से एडमिशन मिलते है डायरेक्ट एडमिशन, मेरिट, और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन।
ज्यादातर सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला लेना चाहते है तो ऐसे में पहले एग्जाम देना होगा उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर एडमिशन मिलेगा।
और जिन कॉलेजों में सिर्फ मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है वैसे कॉलेजों में 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन मिलता है। अगर अपने 12वीं में अच्छे नंबर प्राप्त की है तो आप इस माध्यम से एडमिशन ले सकते है।
वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो इंसमे ज्यादातर डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। इंसमे एंट्रेंस एग्जाम या फिर मेरिट में आने की कोई आवश्यकता नहीं होती। आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते है।
Diploma in Cath lab Technology: बेस्ट कॉलेज
डिप्लोमा इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी के लिए सरकारी और प्राइवेट, दोनों प्रकार के कॉलेज उपलब्ध है। आप अपने अनुसार किसी भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
लेकिन किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज के विश्वसनीयता, रेपुटेशन, लैब कैपेसिटी, और प्लेसमेंट कैपेसिटी आदि के बारे में जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में कैथ लैब टेक्नीशियन जिम्मेदारियों से भरी एक पद होती है।
इनके एक गलती से मरीज का जान जा सकती है। इसलिए जिस कॉलेज में विद्यार्थियों को हाथों हाथ ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग दी जाती है उस कॉलेज में ही दाखिला लेना चाहिए।
यह पढ़े:
- D pharma kya Hai
- Dialysis Course Details
- X ray Course Details
- BPT Course Details
- Radiology Course Details
- ग्रामीण डॉक्टर कोर्स
- Veterinary Doctor kaise Bane
Diploma in Cath lab Technology: कोर्स फीस
इस कोर्स की फीस राज्य तथा कॉलेज के हिसाब से भिन्न भिन्न होती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते है तो कम फीस लगेगा। वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो वैसे में ज्यादा फीस का भुगतान करना होगा।
यदि हम कैथ लैब टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों की फीस देखे तो पूरे ढाई साल के लिए ₹25,000 से ₹40,000 के बीच फीस लग जाते है। वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो, पूरे कोर्स के लिए ₹90,000 से ₹1,20,000 लग जाएगा।
Diploma in Cath lab Technology: स्कोप
मेडिकल क्षेत्र में कैथ लैब टेक्नीशियन का एक महत्वपूर्ण योगदान होती है जिसके बिना स्वास्थ्य विभाग को संभालना संभव नहीं नामुमकिन है। सरकारी अस्पतालों में ऐसे डिग्री धारकों के लिए हर साल वेकैंसी छोड़ी जाती है। इसके अतिरिक्त ऐसे उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, और पैरामेडिकल इंडस्ट्रीज में अपार संभावनाएं होती है।
इनके अलावा यदि कोई चाहे तो डिप्लोमा पूरा होने के बाद हायर स्टडी के लिए बैचलर इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकते है, यह तीन वर्ष की कोर्स है। हालांकि डिप्लोमा की डिग्री धारकों को दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री मिल जाते है।
Diploma in Cath lab Technology: सैलरी
डिप्लोमा डिग्री प्राप्त कैथ लैब टेक्नीशियन को उनके एक्सपीरियंस के अलावा जॉब सेक्टर (सरकारी/प्राइवेट) के आधार पर सैलरी प्राप्त होती है। फिरभी यदि हम औसतन सैलरी की बात करे तो डिप्लोमा इन कैथ लैब टेक्नोलॉजी के बाद ऐसे टेक्नीशियन को हर महीने ₹13,000 से ₹25,000 रुपये सैलरी प्राप्त होती है। यह समय और तजुर्बे के साथ बढ़ती है।
निष्कर्ष: आज की लेख में हमने Diploma in Cath lab Technology Course के बारे में विस्तार से चर्चा की है। आशा करते है आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है। आप आपकी राय कमेंट करके बात सकते है।
और ऐसे ही करियर से जुड़े जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग FutureBanage.com के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां आपको एजुकेशन से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी।
यह पढ़े: