अगर आप Diploma in Assistant Nursing (DAN) के कोर्स करना चाहते है तो आज की आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है।
आज हम जनेंगे डिप्लोमा इन असिस्टेंट नर्सिंग क्या है, यह कोर्स करके आप सहायक नर्स कैसे बनेंगे, कोर्स का फीस कितना है, स्कोप क्या है, सैलरी कितना इत्यादि के बारे में।
Diploma in Assistant Nursing (DAN Course Details in Hindi)
डिप्लोमा इन नर्सिंग असिस्टेंट एक डिप्लोमा कोर्स है जिसके समयावधि है एक साल। इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु न्यूनतम 12वी पास करना होता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
इस कोर्स में बेसिक एनाटोमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, सोशियोलॉजी, वार्ड मैनेजमेंट, फ़ास्ट ऐड, जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।
एक साल की कोर्स पूरा होने के पश्चात मेडिकल क्षेत्र में सहायक नर्स के रूप में नौकरी मिलते है। इसके कोर्स के क्या क्या अवसर है यह जानकारी आप को नीचे मिल जाएगा।
Diploma in Assistant Nursing के पात्रता
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं। कोई भी अभ्यर्थी 12वी के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते है।
इसके लिए 12वी में कोई विशेष सब्जेक्ट्स होने की जरूरत नहीं। किसी भी शाखा के छात्र इस कोर्स के लिए उपयुक्त है।
बस उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना होता न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर से। वही अनुसूचित जनजाति के लिए कम से कम 40 प्रतिशत नंबर चाहिए।
वैसे तो इस कोर्स के लिए कोई आयु तय नहीं है परंतु कुछ ऐसे इंस्टीट्यूट है जहां दाखिला लेने के लिए न्यूनतम 17 साल की होनी चाहिए। ध्यान रहे इस कोर्स में एडमिशन लेने की कोई ऐज लिमिट नहीं है।
यह पढ़े:
Diploma in Assistant Nursing ke fees
अगर आप डिप्लोमा इन असिस्टेंट नर्सिंग यानी DAN Course के फीस के बारे में सोच रहे है तो आप को बता दे, सरकारी कॉलेज में अधिक फीस नहीं लगते।
परंतु निजी कॉलेजों में सरकारी कॉलेज से बहुत ही ज्यादा फीस लग जाते है। यदि औसतन कोर्स फीस की बात करे तो, ₹5000 से ₹45,000 लग जाते है पूरे कोर्स के लिए।
Diploma in Assistant Nursing kaise kare
डिप्लोमा इन असिस्टेंट नर्सिंग के कोर्स में दाखिला मुख्यतः दो तरीके से होता है, डायरेक्ट एडमिशन एवं मेरिट के आधार पर एडमिशन।
• ज्यादातर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन होता है। इसके लिए आप जिस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते उस कॉलेज के साथ आप को संपर्क करना होता।
कॉलेज में जाकर आपके सारे दस्तावेजों के ज़ेरॉक्स कॉपी जैसे, 12वी के मार्कशीट, 10वी के एडमिट कार्ड, आपके पहचान पत्र, आदि के साथ एडमिशन फॉर्म भरने होंगे।
इसके बाद एडमिशन फीस बगैरह जमा करने के पश्चात आप को कॉलेज में दाखिला मिल जयरग
• परंतु कुछ ऐसे कॉलेज है जो अपने कॉलेज में भर्ती लेने के लिए एग्जाम करवाते है, उंसमे प्रॉत नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होता और उसी के आधार पर ही एडमिशन का प्रॉसेस किया जाता।
Diploma in Assistant Nursing के समयावधि
DAN कोर्स का समयावधि है 1 साल। कुछ कॉलेज में इसके दो सेमेस्टर होता है जो हर छह माह के अंतराल में लिया जाता। परंतु कुछ कॉलेज वार्षिक एग्जाम करवाते है।
इस कोर्स में जो भी सब्जेक्ट्स पढ़ाया जाता उसके बारे में नीचे जानकारी मिल जाएगा।
Diploma in Assistant Nursing ke Subjects
इस कोर्स में नर्सिंग के सारे बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है। इसके एक साल में निम्नलिखित सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता।
- फ़ास्ट ऐड
- न्यूट्रिशन
- बेसिक ह्यूमन साइंस
- इंट्रोडक्शन टू नर्सिंग
- इंट्रोडक्शन टू फार्माकोलॉजी
- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
- फैमिली हेल्थ नर्सिंग केअर
- साइकोलॉजी
- वार्ड मैनेजमेंट
- पीडियाट्रिक नर्सिंग
- पर्सनल हाइजीन
- गाइनिकॉलजिकल नर्सिंग
- सोशियोलॉजी
- प्रोजेक्ट
- प्रैक्टिकल
कॉलेज के हिसाब से यह सब्जेक्ट्स कम ज्यादा हो सकता है।
Diploma in Assistant Nursing ke Scope
आज के समय मेडिकल क्षेत्र में किसी भी कोर्स का मांग तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में सहायक नर्सिंग के डिप्लोमा का भी डिमांड है।
इस कोर्स करने के पश्चात सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है:
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- सेमी-गवर्नमेंट हॉस्पिटल
- कॉरपोरेट हॉस्पिटल
- मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
- नर्सिंग होम
- नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने Diploma in Assistant Nursing कोर्स के बारे में बारीकियों से बताये है। जैसे कि, डिप्लोमा इन असिस्टेंट नर्सिंग क्या है, कोर्स फीस कितना लगेगा, स्कोप क्या है, इत्यादि।
आप को यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताये और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़े:
Diploma in assistant krna chahte hai
Okay
Thank you for Nice information 👍
Most welcome