DCA ka Full Form, DCA Course एडमिशन, फीस, स्कोप, नौकरी, सैलरी

Dca ka full form: दिन प्रतिदिन कंप्यूटर की महत्व बढ़ते ही जा रहे है। आने वाले समय में ऐसा कोई काम नहीं होगा जिसे बिना कंप्यूटर के मदत से किया जाएगा।

कप्यूटर की इस बढ़ती हुई मांग को देखते हुए लोगो के मन में कंप्यूटर कोर्स को लेकर उत्साह पहले की तुलना में कई गुना तक बढ़ गई है।

और होंगे कि क्यों नहीं, इन दिनों सभी कार्य में कंप्यूटर की मदत ली जा रही है। इसके अतिरिक्त किसी भी जॉब के लोई कंप्यूटर सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य हो रही है।

इसलिए हर इंसान के पास कंप्यूटर का प्राथमिक ज्ञान होना अनिवार्य हो गया है अन्यथा नौकरी प्राप्त करने में थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

इसे देखते हुए सरकार ने ऐसे कई सारे कंप्यूटर कोर्स लांच की है जिसके जरिये लोगों में कंप्यूटर की साक्षरता लाने की कोशिश की जा रही है।

यदि आपको कंप्यूटर से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना है तो आज की इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े, यहां आपको DCA Course, यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बारे में बताया जाएगा।

DCA कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को हायर स्टडी के साथ आईटी कंपनियों में काम करने का सुनहरे अवसर मिलते है।

आइये DCA Course के बारे में बारीकी से समझते है कि DCA का फूल फॉर्म क्या है, DCA क्या है, कैसे करेंगे, DCA की फीस कितनी होगी, बेस्ट कॉलेज कौन से है, स्कोप क्या है, सैलरी कितनी मिलेगी, इत्यादि DCA Course in Hindi में।

DCA ka full form, DCA kya hai, DCA course details in Hindi,DCA ke baad kya kare
DCA ka full form

DCA ka Full Form

DCA का पूरा नाम है Diploma in Computer Application हिंदी में इसके मतलब है कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।

इंसमे उम्मीदवारों को कंप्यूटर से जुड़े जानकारी जैसे; कंप्यूटर की फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटाबेस मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में बारीकियों से सिखाया और समझाया जाता है।

इंडिया में सैकड़ों कॉलेज/इंस्टीटूट है जहां Diploma in Computer Science की कोर्स कराई जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम इंटरमीडिएट पास करना होगा।

DCA kya Hai

डीसीए क्या है: यह छह माह से एक साल की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे कंप्यूटर के बारे अच्छे खासे ज्ञान प्रदान किया जाता है।

इसमें कॉम्प्यूटर की फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल, वननोट, शेयरपॉइंट, इंटरनेट एप्लीकेशन, डाटाबेस मैनेजमेंट, एचटीएमएल, सीएसएस, आदि विषयों के बारे में गहराई से जानकारी दी जाती है।

इस DCA Course में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 10+2 पास करनी चाहिए। इसमें मुख्यतः डायरेक्ट एडमिशन ही मिलता है।

डीसीए कोर्स कंपलीट होने के बाद विद्यार्थी चाहे तो उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है अन्यथा किसी IT कंपनी के साथ या किसी दूसरे कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते है।

इसे पढ़े:

DCA Course ke Eligibility (डीसीए कोर्स के योग्यता)

हर कोर्स की तरह इसके लिए भी योग्यता निर्धारित किया गया है। इसमें दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 पास करनी होगी।

किसी भी विभाग से आप 12 वी पास कर सकते है इंसमे कोई दिक्कत नहीं है। बस ध्यान रखना है कि 12वी में न्यूनतम 40 प्रतिशत से कम नंबर न आये।

क्योंकि, किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

DCA Course Me Admission Process

डीसीए कोर्स में दाखिला लेने की प्रॉसेस की बात करे तो, इसके लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं की जाती। इसमें मुख्यतः दो तरीके से एडमिशन लिया जाता है। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है, मेरिट के आधार पर एडमिशन।

डायरेक्ट एडमिशन के लिए आपको सीधा कॉलेज में जाना है या कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर एडमिशन शुल्क जमा करके एडमिशन ले लेना है।

और कुछ ऐसे कॉलेज है जहां मेरिट के आधार पर कराई जाती है। उस मामले में आपके 12वी में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और एडमिशन की प्रॉसेस आगे बढ़ाई जाती है।

मेरिट बेसिस पर एडमिशन लेने के लिए 12वी में आपके अच्छे नंबर होनी चाहिए तभी आपको अच्छे कॉलेज मिलने की संभावनाएं रहगी।

इसे पढ़े: BCA Course Details in Hindi

DCA Ki Fees Kitni Hai

यदि डीसीए कोर्स की फीस देखा जाए तो दूसरे कोर्स की तरह अधिक नहीं होते। अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाये तो बहुत कम खर्च होगा।

और अगर आपको कोई सरकारी कॉलेज नहीं मिले तो आपको प्राइवेट कॉलेज से करने होंगे। ऐसे में थोड़ा ज्यादा फीस लगेगा।

यदि एवरेज कोर्स फीस की बात करे तो सरकारी कॉलेज में 4000 से 7000 रु के अंदर पूरे कोर्स कंपलीट हो जाएगा। वही प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो, लागभग 30,000 से 60,000 तक खर्च आ सकता है।

DCA kitne Saal ka Hota Hai

जैसे कि आप को पहले ही पता चल गया होगा कि डीसीए छह माह से लेकर एक साल की कोर्स है। किसी किसी राज्य में 6 महीने में अंदर इस कोर्स पूरा किया जाता है और कुछ राज्य है जहां 1 साल में कोर्स सम्पन्न होते है।

आप को बता दे, इस एक साल में दो सेमेस्टर होते है। यानी हर छह महीने के अंतराल में एक सेमेस्टर लिया जाता है।

DCA Course Syllabus in Hindi

इसे पढ़े:

डीसीए कोर्स के हर सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। सब्जेक्ट्स के लिस्ट आगे दिया हुआ है।

S.Lसेमेस्टर – Iसेमेस्टर – II
1.फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटरडाटाबेस मैनेजमेंट
2.डाटा कांसेप्ट एंड डाटा प्रोसेसिंगwww एंड वेब ब्राउज़र
3.बेसिक नेटवर्किंगप्रोग्रामिंग लैंगुएज
4.प्रिंसिपलऑफ प्रोग्रामिंगC++
5.सिस्टम एनालिसिसप्रोजेक्ट मैनेजमेंट
6.प्रोग्रामिंगकंप्यूटर कम्युनिकेशन
7.मेल मर्जफाइनेंसियल अकाउंटिंग
8.मल्टीमीडियास्प्रीडशीट
9.सिस्टम एनालिसिसइंटरनेट एंड यसेंसे
10.टेक्स्ट फॉर्मेटिंगडॉक्यूमेंटहैंडलिंग
DCA Course Syllabus in Hindi

ध्यान रहे कॉलेज के हिसाब से सब्जेक्ट्स कम ज्यादा हो सकता है। डिटेल्स से जानने के लिए आपके कॉलेज का वेबसाइट चेक कीजिये।

DCA ke Baad kya kare

एक साल की डीसीए कोर्स करने के पश्चात इसके डिग्री धारकों को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलते है। कोई चाहे तो जॉब कर सकते है नहीं तो कोई कोई आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है।

यहां हमने बताये है कि डीसीए कोर्स रोजगार के अवसर के बारे में:

जैसे सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, कॉडिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, डेटा एंट्री, नेटवर्किंग एंड इंटेरनेट वर्किंग, इत्यादि के अलावा सैकड़ों जगह है जहां डीसीए करने वालो का अच्छे डिमांड है।

आप चाहे तो कोर्स कंपलीट होने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है। हर साल रेलवे, एविएशन क्षेत्र, ONGC, BHEL, L&T आदि बड़े बड़े कंपनियों में एप्लीकेशन फॉर्म निकाली जाती है नौकरी के लिए।

DCA ke Baad Salary

किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले लोगो के मन मे एक सवाल जरूर आते है कि कोर्स पूरा होने के बाद सैलरी कितना मिलेगा।

अगर आपके मन मे भी यह सवाल है तो आप को बता दो बस कोर्स करने अच्छे सैलरी नहीं मिलते। इसके लिए कुछ और बिंदु की खयाल रखना होता।

जैसे कौन से क्षेत्र में आप काम करना चाहते, कौन से पद पर, क्या पहले से आपके कोई तजुर्बे है या नहीं, इत्यादि।

आपके जानकारी के लिए बता दूं, हर नौकरी के सुरूवाती दौर में सैलरी थोड़ा कम होते है परंतु जैसे जैसे पदंनोति होते और तजुर्बे बढ़ते सैलरी भी तेजी से बढ़ती है।

यदि औसतन सैलरी की बात करे तो सुरूवाती दौर में 10,000 से 30,000 रु प्रति महीना मिल जाएगा।

इसे पढ़े: ITI Fitter Course Details in Hindi

DCA करने के फायदे क्या है?

डीसीए कोर्स करने का कई सारे फायदे है जिसमे से कुछ पॉइंट्स हमने आगे बताये है:

• DCA एक साल की एक डिप्लोमा कोर्स है। अगर किसी को जल्दी जॉब करना है तो डीसीए सर्टिफिकेट सहायता करेगी।

• आप तो जानते है आज के समय बिना कंप्यूटर के कोई भी काम नहीं किया जाता। इसलिए किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होनी चाहिए और इसके लिए डीसीए एक अच्छा कोर्स है।

• DCA पूरा होने के बाद IT कंपनियों में काम करने का सुनहरे मौके मिलते है।

• आप चाहे तो अपना हायर स्टडी जारी रख सकते है।

इसे पढ़े: Paramedical क्या है और कैसे करे

DCA Course में एडमिशन कैसे होता है?

पहले हमने बताये है कि इसके एडमिशन प्रॉसेस क्या है। फिरभी आप को बता दे, इस कोर्स में मुख्यतः दो तरह से दाखिल किया जाता है।

पहला है, मेरिट के आधार पर और दूसरा है, डायरेक्ट एडमिशन। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे बताई गई स्टेप फॉलो कीजिए।

DCA कोर्स के समयावधि कितनी है?

डीसीए कोर्स के समयावधि छह माह से लेकर एक साल तक होते है। ध्यान रहे कुछ ऐसे कॉलेज है जहां छह माह के अंदर कोर्स पूरा किया जाता है और कुछ ऐसे कॉलेज है जहां एक साल की कोर्स कराई जाती है।

डीसीए कोर्स के लिए कितना फीस लगेगा?

अगर आप सरकारी कॉलेज में कोर्स करते है तो कम खर्च होगा परंतु प्राइवेट कॉलेज में थोड़ा अधिक खर्च लगेगा। बारीकी से जानने के लिए आर्टिकल को बारीकी से पढ़े।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने DCA Course के बारे में बताये है। आशा करते है आप को समझ मे आया है कि DCA ka full form क्या है, DCA क्या है, डीसीए कैसे करे, कितना फीस लगेगा, DCA के बाद क्या करेंगे, इत्यादि।

यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बताये। आपके सवाल के जवाब अवश्य दिया जाएगा।

आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करे एबं ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

धन्यवाद!

यह पढ़े:

एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बने

D pharma क्या है और कैसे करे

Electronics and communication engineering

6 thoughts on “DCA ka Full Form, DCA Course एडमिशन, फीस, स्कोप, नौकरी, सैलरी”

  1. Dca करने के लिए ये जितने भी टिप्स बताया गया है, बहुत ही बेहतरीन, ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *