D pharma kya Hai: योग्यता, फायदे,फीस, नौकरी,सैलरी के डिटेल्स

जो विद्यार्थी मेडिकल की क्षेत्र में रुचि रखते है और इसी क्षेत्र अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए आज की लेख काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में जानेंगे जिसके बिना चिकित्सा क्षेत्र का कल्पना भी नहीं किया जा सकता।

उस कोर्स का नाम है D pharma जो एंट्री लेवल की एक प्रसिद्ध डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स है। इसमें दवाइयों से जानकारियां प्रदान किया जाता। आप इस कोर्स को करके मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते है।

आज हम D pharma Course Details in Hindi के सभी पहलुओं जैसे; D pharma kya Hai, डी फार्मा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, डी फार्मा करने के फायदे क्या क्या है, एडमिशन कैसे मिलेगा, डी फार्मा की कोर्स फीस कितनी है, बेस्ट कॉलेज कौन सा है, नौकरी कौन सी मिलेगी, सैलरी कितना होगी, इत्यादि।

बचपन में कई सारे विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह बड़ा होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनेंगे, लेकिन यह सपना सभी का साकार नहीं हो पाते। यदि किसी कारण से आपका सपना अधूरा रह गया है तो कोई बात नहीं, चिकित्सा क्षेत्र में ऐसे कैसे सारे मेडिकल कोर्स है जहां अच्छे सम्मान के साथ उज्ज्वल भविष्य प्राप्त होती है।

ऐसी ही एक प्रोफेशनल कोर्स है डी फार्मा, दिन प्रतिदिन जिसकी डिमांड हमारे देश के साथ साथ विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी तथा निजी क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है। साथ मे आप चाहे तो खुद के मेडिकल शॉप भी सुरु कर सकते है।

D pharma kya hai, d pharma course details in hindi, d pharma ke baad kya kare, d pharma in hindi
D pharma kya hai

डी फार्मा एक एंट्री लेवल का फार्मेसी कोर्स है जिसे 10+2 (इंटरमीडिएट) के बाद किया जाता। कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को फार्मेसी काउंसिल में जाकर सभी दस्तावेजों को जमा करना होता। इसके बाद फार्मेसी काउंसिल के अधिकारियों द्वारा सारे दस्तावेजों की सत्यापन करके आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जाएगा, तभी आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनेंगे

इंडियन फार्मेसी काउंसलिंग के नियमों के अनुसार फार्मासिस्टों को उन सभी जगह नियुक्त करने चाहिए जहां दवाइयों के जुड़े कार्य होते होंगे। फार्मासिस्ट ही एक ऐसी व्यक्ति है जिन्हें दवाइयों के अच्छे और बुरे प्रभाव के साथ साथ ड्रग इंटरेक्शन और मैकेनिज्म के बारे में अच्छे से पता होता।

तो आइए अधिक बात न करके सीधा टॉपिक पर आते है और D pharma Course Details के बारे में आपको विस्तार से बताते है ताकि रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनने में आपको कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।

D pharma kya hai (D pharma Course Details in Hindi)

D pharma का पूरा नाम है Diploma in Pharmacy, यह दो वर्ष की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसे टोटल चार सेमेस्टर में विभक्त किया गया, हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट में वार्षिक एग्जाम भी आयोजित किया जाता है।

इस कोर्स में उम्मीदवारों को फार्माकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फार्मकोग्नोसि, फार्मास्यूटिक्स, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जुरिस्प्रूडेंस जैसे सब्जेक्ट्स का अध्ययन करना होता, ताकि दवाइयों का प्रस्तुत, नियंत्रित, संरक्षित, और वितरित के बारे में विस्तारित जानकारी प्राप्त हो सके।

इसके साथ दवाइयों का सही उपयोग, अच्छे और बुरे प्रभाव, दूसरे चीजों के सहित दवाइयों का इंटरेक्शन तथा ड्रग्स मैकेनिज्म कैसा होता, इत्यादियों के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस लेकर पढ़ाई होगी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स का सब्जेक्ट्स होना अनिवार्य है।

मुख्यतः इसमें एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन ले सकते है, हालांकि बहुत से कॉलेज है जहां मेरिट के आधार पर भी एडमिशन मिल जाते। इसके अलावा कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन का भी सुविधाएं उपलब्ध होती है।

दो वर्ष की एकेडमिक सेशन पूरा होने के पश्चात विद्यार्थियों को किसी सरकारी अस्पताल से तीन महीने की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है, ताकि पेशेंट काउंसलिंग, मेडिसीन डिस्पेंसिंग, प्रेस्क्रिप्शन रीडिंग, इत्यादि के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर सकें।

सफलतापूर्वक डी फार्मा करने वाले उम्मीदवारों के लिए हेल्थ क्षेत्र में अपार संभावनाएं है; कोई चाहे तो सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, फार्मा इंडस्ट्रीज, रिटेल फार्मेसी, आदि में काम कर सकते है। इसके अलावा चाहे तो खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है।

आशा करते है D pharma kya hai उसले बारे में आपको थोड़ा समझ आया होगा। अब आइए जानते है कि डी फार्मा करने के फायदे क्या क्या है और इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इसे पढ़े:

डी फार्मा करने के फायदे

जैसे की सभी को पता है आज की तारीख में मेडिकल क्षेत्र में अवसर कितना है। एक्सपर्ट का कहना है आने वाले कुछ समय मे इस क्षेत्र का वैल्यू कई गुना हो जाएगा।

डी फार्मा करने के कई सारे फायदे है जो आप यहां बिंदु अनुसार देख सकते है:

  • डी फार्मा करके आप मेडिकल क्षेत्र में अपनी करियर बना सकते है।
  • इस कोर्स करने के पश्चात उम्मीदवारों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के तौर पर नियुक्त किया जाता है।
  • इसके अलावा हेल्थ सेंटर, एनजीओ, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जैसे बड़े बड़े सेक्टर में फार्मासिस्टों के लिए अपार संभावनाएं है।
  • अगर कोई चाहे तो खुद का रिटेल फार्मेसी या व्होलसेल फार्मेसी बिजनेस सुरु कर सकते है।
  • फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा फार्मासिस्टों को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर नौकरी प्रदान किया जाता है।
  • जिनते भी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज है वहा डी फार्मा के उम्मीदवारों को आसानी से नौकरी मिल जाता है।
  • कोई चाहे तो डी फार्मा के पश्चात हायर स्टडी कर सकते है, इसके लिए साबसे अच्छा है बी फार्मा।

D pharma ke liye qualification (डी फार्मा करने के लिए योग्यता)

दूसरे कोर्स की तरह डी डी फार्मा करने के लिए भी एक निर्दिष्ट योग्यता निर्धारित किया गया है PCI द्वारा, जिसके बारे में हमने निम्नलिखित कुछ स्टेप में बताये है;

शैक्षिक योग्यता: डी फार्मा के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की करे तो ये एक डिप्लोमा कोर्स होने के नाते इसकी लिए न्यूनतम योग्यता है 12 वी पास। डी फार्मा लेकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को 12 वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स लेकर पढ़ाई करनी चाहिए।

यानी, यदि 12 वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी है तो भी डी फार्मा के लिए अप्लाई कर सकते है अन्यथा यदि अपने 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स लेकर पढ़ाई की है तो भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।

ध्यान रहे इन सभी सब्जेक्ट्स में जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होता वही SC, ST और PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।

आयु (Age): शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ डी फार्मा करने वाले उम्मीदवारों का आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। अगर किसी का आयु 17 वर्ष से कम होता है तो उन्हें इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जाता।

इसे पढ़े: Polytechnic कोर्स कर के इंजीनियर बने

डी फार्मा एडमिशन प्रॉसेस

डी फार्म कोर्स में एडमिशन कॉलेज के हिसाब से भिन्न होती है। अधिकतर कॉलेज में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम देनी आवश्यक है। मगर ऐसी बहुत सारी कॉलेज है जहां मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। इसके अतिरिक्त ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन का भी सुविधाएं उपलब्ध होती है। ऐसे में आपको सीधा कॉलेज से संपर्क करना होता।

यदि आपको सरकारी कॉलेज से डी फार्म करना है तो वैसे मामले आपको या तो एंट्रेंस एग्जाम देना होगा अन्यथा 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट में आना होगा।

हर साल मई-जून महीने में एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म छोड़ी जाती है। इससे जुड़े अपडेट के लिए आप अपने राज्य ऑफिशियल फार्मेसी काउंसिल पोर्टल फॉलो कर सकते है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए फार्मेसी काउंसिल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके। जैसे रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे आपके मोबाइल पर आईडी और पासवर्ड आ जायेगा जिसके जरिये लॉगिन कर लेना है।

लॉगिन करते ही फॉर्म भरने का ऑप्शन आ जायेगा जहां अपनी पता, शैक्षणिक योग्यता, आयु दर्ज करके सही फॉर्म भरना है और जरूरी दस्तावेजों का स्कैन कॉपी अपलोड करना है। अब आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है और इसका प्रिंट आउट रख लेना है।

इसके कुछ दिन बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। एडमिट कार्ड और एग्जाम से जुड़े जरूरी अपडेट के लिए आप उसी वेबसाइट को समय समय पर वेबसाइट विजिट करते रहिए। इससे आपको एडमिशन से जुड़े जानकारी मिल जाएगी।

अब जब एंट्रेंस एग्जाम हो जाएगा, एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तथा रैंक जारी कर दी जाएगी। इसके पश्चात काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा जहां आप अपने मन पसंद कॉलेज का चुनाव कर सकते है।

अगर रैंक अच्छा होता है तो संभावना है की आपको सरकारी कॉलेज में सीट मिल जाये अन्यथा प्राइवेट कॉलेज में सीट अलॉट हो जाता है। सीट अलॉट होने के बाद आपको कुछ रुपये भुगतान करके सीट बुक करना होगा। और रिपोर्टिंग डेट पे कॉलेज जाकर एडमिशन लेना होगा।

डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के कुछ नाम यहां देख सकते है, CET, CPMT, UPSEE, इत्यादी।

इसे पढ़े: Software engineer kaise Bane

D pharma ki fees kitni hai (डी फार्मा फीस)

यदि आप सोच रहे है कि डी फार्मा की फीस कितनी है, क्या हम कोर्स फीस वहन कर पाएंगे? तो आपके जानकारी के लिए बात दूं, कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है वह आपसे कितने रुपये फीस लेंगे।

आमतौरपर प्राइवेट कॉलेज में बहुत ही ज्यादा फीस चार्ज किया जाता, इसकी कोई निर्धारित फीस स्ट्रक्चर नहीं होती। फिर भी यदि प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की फीस देखा जाए तो अमूमन 1.80 लाख से 3.5 लाख तक होता है।

वही सरकारी कॉलेजों में न के बराबर फीस देना होता। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में पूरे कोर्स ₹15,000 से ₹30,000 रुपए के अंदर कंपलीट हो जाते है। ध्यान रहे यहां हमने एक औसतन कोर्स फीस बताये है, कॉलेज के हिसाब से इंसमे कम-ज्यादा हो सकता है।

D pharma kitne saal ka hota hai

डी फार्मा कोर्स की समयावधि है 2 साल 3 महीना। जिसमे 2 साल की शैक्षिक पढ़ाई एबं 3 महीने की इंटर्नशिप करना जरूरी है। इन दो सालों में टोटल चार सेमेस्टर देना होता। हालांकि कुछ कॉलेज में सालाना एग्जाम आयोजित किया जाता है, वैसे आपको साल में एक बार फाइनल एग्जाम देना होगा। यानी दो साल में टोटल दो वार्षिक परीक्षा आयोजित किया जाता है।

दो साल की शैक्षिक पढ़ाई पूरा होने के बाद तीन माह की इंटर्नशिप करना होता किसी सरकारी अस्पताल से। जैसे इंटर्नशिप कंपलीट होगा आपको फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान डी फार्मा की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, ट्रेनिंग लेटर आदि जमा करना होगा।

आवेदन के पश्चात काउंसिल के अधिकारियों द्वारा आपके दस्तावेजों की सत्यापन किया जाएगा। सारे दस्तावेज सही पाने पर अपने नाम फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इसे पढ़े:

डी फार्मा सब्जेक्ट

डी फार्मा की दो वर्ष में भिन्न भिन्न सब्जेक्ट्स के बारे में अध्ययन करना होता। डी फार्मा सब्जेक्ट के नाम यहां देख सकते है;

  • फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
  • फार्मास्यूटिक्स
  • फार्मकोग्नोसि
  • ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
  • बायोकेमिस्ट्री एंड क्लीनिकल पैथोलॉजी
  • हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्मेसी
  • फार्मास्यूटिकल जुरिस्प्रूडेंस
  • फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी
  • हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी
  • ड्रग स्टोर एंड बिजनेस मैनेजमेंट

डी फार्मा सिलेबस (D pharma ke subject)

D pharma kya Hai जानने के बाद अब आइए डी फार्मा के सिलेबस के बारे में बात करते है। साल अनुसार डी फार्मा के सब्जेक्ट्स और सिलेबस के बारे में आप यहां देख सकते है;

D pharma 1st year books

S.Lसब्जेक्ट्सप्राइस
1.फार्माकोग्नॉसीचेक
2.फार्मास्यूटिक्स -1चेक
3.फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री -1चेक
4.बायोकेमिस्ट्री एंड क्लीनिकल पैथोलॉजीचेक
5.ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजीचेक
6.हेल्थ एजुकेशन एंड कम्यूनिटी फार्मेसीचेक

D pharma 2nd year books

S.Lसब्जेक्ट्सप्राइस
1.फार्मास्यूटिक्स -2चेक
2.फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री -2चेक
3.फार्मास्यूटिकल जुरिस्प्रूडेंसचेक
4.फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजीचेक
5.हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसीचेक
6.ड्रग स्टोर एंड बिजनेस मैनेजमेंटचेक

ये रहा डी फार्मा की दो साल का सारी सब्जेक्ट्स लिस्ट। यदि आप 1st ईयर एबं 2nd ईयर की पूरी सिलेबस जानना चाहते है तो इसे डाऊनलोड करें डी फार्मा सिलेबस

इसे पढ़े: NEET kya Hai

Top D pharm college in India

इस लिस्ट में कुछ सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज के नाम बताई गई है।

• दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च, नई दिल्ली

• जे एस एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

• Dr D Y पाटिल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च, पुणे

• अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर

• ISF कॉलेज ऑफ फार्मेसी

• बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पटना

• SLT इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस

• इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, जलपाईगुड़ी

• श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, इंदौर

• PSG कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कोयम्बटूर

• गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पणजी

• जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर

• बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

• बी के मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, राजकोट

• चितकारा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, राजपुरा

इसे पढ़े: ANM नर्स कैसे बनेंगे

D pharma ke baad kya kare

D pharma कम्पलीट हो जाने के बाद आपके सामने ढ़ेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। सिर्फ हमारे देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐसे उम्मीदवारों की मांग बहुत है। डी फार्मा के बाद आप चाहे तो सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकते है अन्यथा उच्च शिक्षा के लिए आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है।

यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा है B pharm Course. जो विद्यार्थी डी फार्मा के पश्चात बी फार्मा करेंगे उन्हें बी फार्मा के दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री मिल जाएगा, उसके बाद M pharm और Pharm D भी कर सकते है।

और अगर आप कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी करना चाहते है तो नीचे कुछ नौकरी के बारे में बताये गए है उसके लिए आवेदन कर सकते है।

डी फार्मा के बाद नौकरी

अगर आप डी फार्मा के बाद नौकरी के बारे में सोच रहे है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को बारीकियों से पढ़े जहां हमने D pharma के बाद की जाने वाले कुछ नौकरियों के बारे में बताये है।

इसे पढ़े: BAMS डॉक्टर कैसे बनेंगे पूरी प्रॉसेस

• किसी भी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के रूप में काम कर सकते है।

जिसकी काम है मरीजों को पेस्क्रिप्शन से मुताबिक दवाई के डिस्पेंसिंग करना, पेशेंट्स काउंसलिंग करना, ड्रग्स की स्टॉक मैनेजमेंट करना, इत्यादि।

• फार्मास्यूटिकल कंपनी में ड्रग्स एनालिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, पैकेजिंग डिपार्टमेंट, इत्यादि।

• आप किसी क्लिनिक, NGO, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में काम कर सकते है।

• किसी भी रिटेल फार्मेसी में फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते है।

• यदि आप खुद की बिजनेस सुरु करना चाहते है तो रिटेल फार्मेसी सुरु कर सकते है।

• बड़ी बड़ी कंपनियों में तथा रेलवे में हर साल फार्मासिस्ट की मांग रहती है। आप चाहे तो वहां भी काम कर सकते है।

• इसके अलाव आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पे काम कर सकते है।

इसे पढ़े: B tech kya Hai

D pharma ki salary

डी फार्म के सैलरी की बात करें तो सैलरी कुछ चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है।

जैसे आपके काम की एक्सपीरिएंस है कि नहीं, कौन सी जगह किस पोस्ट पर काम करते है, सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र है, इत्यादि।

आमतौर पर फ्रेशर्स को सुरुवती में अधिक सैलरी नहीं मिलते।

परंतु जैसे जैसे समय के साथ तजुर्बा बढ़ती जाती है वैसे वैसे सैलरी में भी बढतरी होती है।

फिरभी यदि सैलरी की बात करें तो, आमतौर पर 20,000 से 30,000 तक सैलरी मिलने की पूरी संभावना है।

डी फार्मा समन्धित सवाल जवाब

• डी फार्म करने से क्या होता है?

सफलतापूर्वक डी फार्मा करने वाले विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट कहा जाता है। ऐसे उम्मीदवारों का मांग मेडिसिन क्षेत्र में काफी अधिक है।

कोई चाहे तो सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में नौकरी कर सकते है अन्यथा, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज में ऐसे उम्मीदवारों की काफी डिमांड है।

• डी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी होती है?

दो साल की कोर्स में लगभग ₹20,000 से ₹3,50,000 का कोर्स फीस लग जाता है, हालांकि सरकारी कॉलेजों में कोर्स फीस इससे भी कम होता है।

यदि डी फार्मा की 1 साल की एवरेज फीस देखा जाए तो ₹15,000 से लेकर ₹1,50,000 तक होती है।

• डी फार्मा के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

डी फार्मा के वाद सैलरी की बात करे तो, काम के क्षेत्र के अनुसार सैलरी पैकेज तय किया जाता है। आमतौर पर ₹17,000 से ₹25,000 प्रति महीना सैलरी मिल जाता है।

• डी फार्मा पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत आता है या नहीं?

जी नहीं अभी तक डी फार्मा पैरामेडिकल कोर्स अंतर्गत नहीं आया। फार्मेसी क्षेत्र के लिए बिल्कुल अगल कटेगरी है जिसे PCI तथा AICTE द्वारा कंट्रोल की जाती है।

• डी फार्मा के लिए ऐज लिमिट?

आयु की बात करे तो इस कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम 17 साल की मांग की जाती है। परंतु इसके लिए कोई अधिकतम आयु नहीं है।

• क्या वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी डी फार्मा कर सकते हैं?

डी फार्मा में प्रवेश करने के लिए 12 वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स होनी चाहिए। यदि आप इस सब्जेक्ट्स लेकर 12वी किये है तो ही इस कोर्स के लिए योग्य माना जायेगा। इसे पढ़े: CMLT Course की पूरी जानकारी

• क्या ग्रेजुएशन बेस पर डी फार्मा होता है क्या?

इस कोर्स के न्यूनतम योग्यता है PCM/PCB लेकर 12 पास। यदि आप इन सारे सब्जेक्ट्स के साथ 12 वी पास किये है परंतु ग्रेजुएशन किसी दूसरे सब्जेक्ट लेकर पास किये है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं आप इस कोर्स के लिए योग्य है।

• क्या दूसरे राज्य से डी फार्मा किया जा सकता है?

अवश्य, आप किसी भी राज्य से डी फार्मा कर सकते है। लेकिन एडमिशन से पहले आपको ये देख लेना है कि वो कॉलेज PCI के मान्यता प्राप्त है कि नहीं।

• क्या डी फार्मा का पेपर हिन्दी में नहीं आता है?

नहीं, डी फार्मा के पूरे सिलेबस इंग्लिश में आते है। डी फार्मा के पूरे कोर्स आपको इंग्लिश भाषा मे करना होगा।

• डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस क्या है?

डी फार्मा के एंट्रेंस एग्जाम में चार सब्जेक्ट्स से सवाल आते है, जैसे, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, तथा मैथेमेटिक्स। एग्जाम में कुलमिलाकर 100 नंबर के सवाल आते आते है।

डी फार्मा के एंट्रेंस एग्जाम के पेपर में कितने क्वेश्चन आते है?

इस एग्जाम में कुलमिलाकर 100 क्वेश्चन आते है। हर सवाल के लिए एक नंबर निर्धारित है।

• डी फार्मा के फॉर्म कब भरे जाते है?

डी फार्मा के लिए आवेदन पत्र मई-जून महीने में भरे जाते है। राज्य के हिसाब से एक दो महीने आगे पीछे हो सकते है।

निष्कर्ष: ये रहा आज की आर्टिकल। यहां आपको D pharma के बारे में बताया गया है।

आशा करता हूं, आपको समझ आया है कि D pharma kya hai, कोर्स फीस कितने है, स्कोप क्या है, सैलरी कितने मिलेंगे, इत्यादि D pharma course details in hindi में।

आज की आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये। और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें ताकि उन्हें D pharma के बारे में अच्छे से पता चले।

ऐसे ही शानदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े यहां कोर्स, करियर, नौकरी आदि की अपडेट मिलती रहेगी।

शेयर करते रहो। धन्यवाद!

36 thoughts on “D pharma kya Hai: योग्यता, फायदे,फीस, नौकरी,सैलरी के डिटेल्स”

  1. Sharvan kumar kanjar

    मैने BA आर्ट से कर रखी है तो मे D Farma कॉर्स कर सकता हु क्या।
    या साइंस ही कम्पल्सरी है।
    फीस कितनी होती है

    1. साइंस के बिना नहीं कर सकते। डी फार्मा के फीस, स्कोप, सैलरी के बारे पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

    1. Pharmacist ke liye jitne bhi form nikalte hai wo sabhi fill up kar sakte hai. Iss ke alawa 12th qualification ke jitne bhi naukri hai uss ke form bhi bhar payenge.

        1. किसी भी रिटेल फार्मेसी में आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी, इसके अलावा आप फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, और गवर्नमेंट नौकरी कर भी कर सकते है

    1. जी नहीं! डी फार्मा के बाद क्लीनिक खोलने की राइट्स नहीं है फार्मासिस्टों को।

  2. D pharma krne k bad civil hospital ya railway hospital m training kr sakte hai ya civil hospital compulsory hota h??

  3. Sir d pahrma ki study English m hogyi ya Hindi mein , books English Hindi dono mein available hoti hn ya nahi

  4. Sir
    मैने नेपाल से डी फार्मा किया है इंडिया में काम या स्टोर खोलने के लिया क्या करना परेगा।

    1. आप अपने स्टेट की फार्मेसी काउंसिल के साथ संपर्क करें वहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

  5. Sir mujhe d pharmacy ke baad job article btaiye konsa best honga

    Sir mujhe d pharma ke baad konsa job article best honga plzz tell sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *