CT scan Course: सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनना है तो यह अवश्य जाने

मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर के अलावा और भी कई सारे कोर्स है जिसके बिना चिकित्सा विभाग धारी की धरी रह जाएगी। आज हम एक ऐसी मेडिकल कोर्स के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी ओर स्टूडेंट्स की रुझान तेजी से बढ़ रही है।

उस कोर्स का नाम है CT Scan, जी हां यह एक ऐसी कोर्स है जिसके बिना आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की कल्पना भी नहीं किया जा सकता। अगर आपको CT Scan Course करके CT Scan Technician kaise Bane उसके बारे में जानना है तो कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

ताकि CT Scan Course Details in Hindi जैसे कि CT Scan Technician kaise bane, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, दाखिला कैसे मिलेगा, कोर्स फीस कितनी होगी, जॉब क्या मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि।

CT Scan Course Details in Hindi

CT scan course details in hindi

कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन को संक्षेप में CT Scan कहते है। यह एक मेडिकल कोर्स है जिसे 12वीं के बाद किया जाता। इस कोर्स में सिटी मशीन को उपयोग करके मनुष्य शरीर की किसी भी ऑर्गन का इमेज कैसे ली जाएगी, कौन से रेडियो तरंग इस्तेमाल किया जाएगा, कितनी मात्रा में किया जाएगा, इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।

यह एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसमे ह्यूमन एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, रेडियोग्राफिक, सिटी टेक्निक एंड रेडियोलॉजिकल एनाटोमी जैसी विषयों का अध्ययन करना होता।

सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनने के लिए रेडियोलोजी कोर्स का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री करनी पड़ती है। इसमें सामान्यतः एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के आधार पर दाखिला मिलता है। कोर्स की हिसाब से इसकी फीस ₹30,000 से ₹3,00,000 तक होती है।

यह एक प्रोफेशनल कोर्स होने के नाते इसकी डिमांड मेडिकल क्षेत्र में काफी अधिक है। इसकी डिग्री धारकों को सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राइवेट हॉस्पिटल, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर, आदि में सिटी स्कैन टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।

CT Scan Technician kaise Bane

मेडिकल क्षेत्र में सिटी स्कैन टेक्नीशियन एक प्रशिद्ध पद है। इसके लिए विद्यार्थियों को रेडियोलॉजी कोर्स का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री में से कोई भी एक कोर्स करना होता।

सर्टिफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों को सिटी स्कैन की प्राथमिक जानकारी दी जाती है। यह छह माह से एक वर्ष की कोर्स होती है। इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करना होता, कुछ इंस्टीट्यूट में 10वीं पास विद्यार्थियों को भी दाखिला दिया जाता है।

और रेडियोलॉजी की डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स लेकर 12वीं पास करना होता। यह ढाई वर्ष की डिप्लोमा कोर्स है जिसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है।

इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता, हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता। ऐसे में 12वीं में प्राप्त नंबर के बेसिस पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।

अगर लिस्ट में नाम निकलता है तो एडमिशन फीस जमा करके एडमिशन लेना होगा। और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला लेना चाहते है तो पहले आपको एग्जाम देना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसके अनुसार काउंसलिंग में आयोजित किया जाएगा।

अगर काउंसलिंग में सीट अलॉट हो जाते है आपको कुछ शुल्क जमा करके सीट बुक करना होगा। इसके बाद रिपोर्टिंग डेट पे जाकर कॉलेज में एडमिशन फीस भरना भरकर एडमिशन लेना होगा।

वही अगर कोई बैचलर डिग्री करना चाहे तो 12वीं के पश्चात Bsc Radiology या फिर BMRIT Course कर सकते है। इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करना होगा। इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम या फिर मेरिट के आधार पर एडमिशन ले सकते है।

CT Scan Course के लिए योग्यता

जैसे की हमने पहले ही यह जानकारी प्राप्त की है सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनने के लिए रेडियोलॉजी का कोर्स करना जरूरी है, यह एक पैरामेडिकल कोर्स है।

इसके लिए विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय लेकर 12वीं पास करना होगा और उंसमे न्यूनतम 45 से 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।

इसके बाद इस कोर्स दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों का आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला लेना चाहते है तो आपको एग्जाम में अच्छे रैंक लाना होगा।

CT Scan टेक्नीशियन बनने के लिए एडमिशन

अगर आप 12वीं के पश्चात सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनना चाहते है तो आपको रेडियोलॉजी का डिप्लोमा या बैचलर डिग्री करना होगा। इंसमे सामान्यतः एंट्रेंस एग्जाम और 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर ली जाती है।

ज्यादातर राज्य में अलग अलग नाम से एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। जिनमे से कुछ है; SMFWB Paramedical Exam, CPNET, IPU CET, NIPER JEE, NILD, AFMC Nursing, JCECE, आदि।

आप अपने राज्य में आयोजित की जा रही किसी भी एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है। एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाता। अगर लिस्ट में आपका नाम निकलता है तो आपको काउंसलिंग में हिस्सा लेकर कॉलेज का चुनाव करना होगा।

अगर अपने एग्जाम में अच्छे रैंक की है तो काउंसलिंग में आपको सरकारी कॉलेज प्राप्त होने की पूरी संभावना रहेगी। अगर सीट अलॉट हो जाये तो कुछ शुल्क जमा करके सीट बुक करना होगा। इसके बाद निर्धारित दिन में कॉलेज जाकर कोर्स में दाखिला लेना होगा।

कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के अलावा डायरेक्ट एडमिशन की सुविधाएं भी होती है। डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए किसी प्रकार की कोई एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती। आप सीधा कॉलेज जाकर दाखिला ले सकते है।

CT Scan Technician के लिए बेस्ट कॉलेज

जैसे कि आपको पहली ही पता चल गया होगा सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनने के लिए रेडियोलोजी का कोर्स करना होता। इसके कई सारे कॉलेज है परंतु यहां हमने कुछ टॉप रेडियोलॉजी कॉलेज का नाम बताये है, आप चाहे तो उंसमे दाखिला ले सकते है।

  • आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र
  • आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, फरीदकोट, पंजाब
  • बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बेलगाम, कर्नाटक
  • बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
  • छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • फकरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धन बंध, असम
  • गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट, पंजाब
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया, बिहार
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, उत्तराखंड
  • पिटी जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • कुर्नूल मेडिकल कॉलेज, कुर्नूल, आंध्र प्रदेश
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जबलपुर, मध्य प्रदेश
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट, राजस्थान
  • राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रांची, झारखंड
  • डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम, केरला
  • शेर-ई-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, कश्मीर, जम्मु एंड कश्मीर
  • गवर्नमेंट तिरुवरुर मेडिकल कॉलेज, तिरुवरुर, तमिलनाडु

CT Scan Technician बनने के लिए खर्च

सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनने के लिए खर्च की बात करे तो यह आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कौन सा कोर्स करेंगे हर कहां से करेंगे। यदि आप डिप्लोमा करते है तो फीस कम लगेगा वही बैचलर डिग्री के मामले में ज्यादा फीस देंना होगा।

इसके अतिरिक्त यदि आप सरकारी कॉलेज से करते है कोर्स फीस बहुत कम होगी परंतु प्राइवेट कॉलेज में कई गुना अधिक फीस चार्ज किया जाएगा। फिरभी यदि हम एवरेज कोर्स फीस की बात करे तो, ₹30,000 से ₹5,00,000 तक हो सकती है।

CT Scan Technician बनने के बाद क्या करे

अगर आप रेडियोलॉजी का डिप्लोमा या बैचलर डिग्री की है तो आप रेडियोलॉजिस्ट या सिटी स्कैन टेक्नीशियन के रूप में सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल्स, डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, खुद की डायग्नोस्टिक सेंटर, में काम कर सकते है।

इसके अतिरिक्त आप चाहे तो उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यदि अपने 12वीं के पश्चात डिप्लोमा की है तो इसके बाद बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, आदि कर सकते है।

CT Scan Technician Salary

सिटी स्कैन टेक्नीशियन की सैलरी की बात करे यह आपके एक्सपीरियंस और जॉब सेक्टर के ऊपर निर्भर होती है। सुरुआत में सिटी स्कैन टेक्नीशियन को हर महीने ₹15,000 से ₹25,000 रुपये सैलरी मिलती है। समय के साथ इंसमे बढ़ोतरी होती है।

CT Scan Course से जुड़े सवाल व जवाब

• सीटी स्कैन मस्तिष्क में क्या पता लगा सकता है?

सिटी स्कैन के माध्यम से मस्तिष्क की अंदरूनी परिस्थितियों को इमेज के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। इसके माध्यम से मस्तिष्क के अंदर ट्यूमर, चोट, घावों, इंटरनल रक्तस्राव आदि के बारे में पता लगाया जाता है।

• सीटी स्कैन का पूरा नाम क्या है?

सीटी स्कैन का पूरा नाम है कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन। यह एक डायग्नोस्टिक माध्यम है जिसके जरिए मस्तिष्क का अंदरूनी संस्थाओं को इमेज के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।

• सीटी स्कैन की कितने डिग्री उपलब्ध है?

सिटी स्कैन टेक्नीशियन बनने के लिए मुख्य रूप से 3 तरह के कोर्स उपलब्ध है; सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा बैचलर डिग्री। सर्टिफिकेट कोर्स के अतिरिक्त दोनों तरह के कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा बायलॉजी विषय लेकर कम से कम 12वीं पास करना होता।

निष्कर्ष: आज की पोस्ट में हमने CT Scan Technician कैसे बने CT Scan Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से चर्चा की है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी CT Scan Course Details में पता चले और वह अपने करियर को अच्छे दिशा में ले जाने में सक्षम बने।

यदि हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में बता सकते है। और अगर ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *