CMS ED Course Details in Hindi: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार प्रति 1000 व्यक्ति के लिए 1 डॉक्टर होना अनिवार्य है। इससे जनगण को अच्छे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जा सकता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा होना थोड़ा कठिन हो जाते है।
इसलिए ग्रामीण इलाकों में लोगों को ग्रामीण डॉक्टर का सहायता लेनी पड़ती है। और इससे आम लोगों को काफी मदत भी होती है। अब तो सरकार भी ऐसे डॉक्टरों को प्रात्साहित कर रहे है ताकि आपातकालीन स्थिति में आम लोगों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया जाए।
ऐसे चिकित्सकों को सही से ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए सरकार तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है एलोपैथिक मेडिसिन की प्रैक्टिस के लिए। इसे देखते हुए यदि आप CMS & ED Course करना चाहते है तो आपको इस लेख में स्वागत है।
इस लेख में हम CMS ED क्या है, CMS ED full form in hindi में क्या होती है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, सीएमएस एड में दाखिला कैसे मिलेगा, CMS ED कोर्स की फीस, सिलेबस और बुक्स, आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
CMS ED Course Details in Hindi
सीएमएस एड को कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग के नाम से जाने जाते है। यह 18 महीने की एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमे 12 महीने की सीएमएस और 6 महीने की ईडी कोर्स शामिल है।
सीएमएस एड कोर्स को तीन सेमेस्टर में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह की समय मिलते है। इस कोर्स को लाने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण इलाकों में आम आदमियों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए ग्रामीण डॉक्टरों को प्रशिक्षित करना।
इस कोर्स के माध्यम से ग्रामीण डॉक्टर तथा होमेओपेथी डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर, यूनानी डॉक्टर आदि को कुछ एलोपैथी मेडिसिन इस्तेमाल करने का अनुमति दिया जाता है। इंसमे दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं या 12वीं करना पड़ता है किसी भी स्ट्रीम से।
इसके पश्चात जैसे ही अठारह माह की सीएमएस एड कोर्स पूरा हो जाता है आपको सारे दस्तावेजों को लेकर अपने जिले का CMOH के पास जाना होता। उनके द्वारा वेरिफिकेशन करने के पश्चात आपको एलोपैथिक दवाइयों का प्रैक्टिस करने का अनुमति मिल जाएगा।
अब आशा करते है CMS ED क्या है इसके बारे में आपको पता चल गई होगी। अगर अभी नहीं समझ आया तो आइए और भी सरल तरीके से इसे समझते है।
यह पढ़े:
- CHO ka full form
- Diabetes Educator Course
- CMLT Course Details
- CCH Course Details
- X ray Course Details
- Veterinary Doctor kaise Bane
CMS ED in Hindi (CMD ED क्या है)
कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग को संक्षेप में सीएमएस एड कहा जाता है। यह 18 महीने की कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में प्रक्टिसरत डॉक्टरों को जिनके पास कोई शैक्षणिक डिग्री नहीं है, वैसे डॉक्टरों को कुछ आवश्यक एलोपैथी दवाइयों के बारे में शिक्षा दी जाती है ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सके।
अक्षर गांव में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा न मिलने की वजह से मृत्यु हो जाते है। इस समस्या का हल करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएमएस एड कोर्स को मान्यता प्रदान की गई है ताकि गांव की लोगों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्राप्त हो सके।
इसके लिए कुछ एलोपैथी दवाइयों का लिस्ट भी तैयार कर दी गई है, जिसे कोई भी सीएमएस एड की डिग्री धारक व्यक्ति जरूरत पड़ने पर मरीजों को प्रेस्क्रिब करके चिकित्सा कर सकते है।
इस कोर्स को सिर्फ डिग्री विहीन डॉक्टर ही कर पाएंगे ऐसा नहीं है। इसे कोई भी उम्मीदवारों जिन्होंने 10वीं या 12वीं की है वह इस कोर्स के लिए योग्य व्यक्ति है।
इसके अतिरिक्त बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस की डॉक्टर जिन्हें एलोपैथी दवाई प्रेस्क्रिब करने का राइट्स नहीं है वह भी इस कोर्स को करके कुछ आवश्यक एलोपैथी दवाई को प्रेस्क्रिब कर सकते है।
CMS ED Course Eligibility (CMS ED के योग्यता)
MBBS, BDS, BHMS, BUMS आदि डॉक्टर बनने के लिए साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है परंतु CMS ED कोर्स के लिए ऐसा नहीं है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास करना होता। हालांकि कुछ कॉलेज 12वीं पास किये हुए उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती है।
इसके अतिरिक्त सीएमएस एड कोर्स में दाखिला लेने के लिए आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, किसी भी वर्ष के उम्मीदवार इस कोर्स में दाखिला ले सकते है बशर्ते आपके पास ऊपर बताई गई शिक्षा होनी चाहिए।
CMS ED Course Admission
समन्ततः सीएमएस एड कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ही मिलते है। इसके लिए आप अपने नजदीकी जिस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है उस कॉलेज में जाये वहां पहले एडमिशन फॉर्म भरे।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने माध्यमिक परीक्षा का पास सर्टिफिकेट, मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड आदि के ज़ेरॉक्स कॉपी जोड़कर सबमिट कर दें। ध्यान रहे इसी दौरान ही आपको एडमिशन फीस जमा करना है।
एडमिशन फीस जमा करते ही आपको कोर्स में दाखिला मिल जाएगा। लेकिन किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं इसके बारे में थोड़ा जांच कर लेना चाहिए। इससे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने में कोई समस्या नहीं होगी।
CMS ED Course Fees in Hindi
CMS ED Course की फीस कॉलेज के हिसाब से भिन्न होती है। इसकी कोई निर्दिष्ट सीमा निर्धारित नहीं है। फिरभी यदि सीएमएस एड कोर्स फीस देखा जाए तो औसतन ₹25,000 से ₹60,000 रुपये फीस लग जाते जाते है पूरे कंपलीट करने में।
ध्यान रहे यहां हमने एक औसतन फीस बताये है। किसी भी इंस्टीट्यूट का वास्तविक फीस स्ट्रक्चर ज्ञात करने के लिए उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इससे आपको उस इंस्टीट्यूट की फीस के बारे में पता चल जाएगी।
CMS ED course Medicine List in Hindi
डब्लूएचओ तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ एलोपैथी दवाई, लोशन, क्रीम, आदि की लिस्ट जारी की गई है जिसे सीएमएस एड के डिग्री धारक मरीजों को दे सकते है। यहां हमने कुछ मेडिसिन की लिस्ट प्रदान की है:
ग्लूकोज़ पाउडर डी और सी | लाइम वाटर |
ओरल रीहाइड्रेशन साल्ट | केम्फर वाटर |
क्लोरीन वाटर | हाइड्रोजन पर ऑक्साइड |
अक्रिफ्लाविन पाउडर | जेन्शन वायलेट पेंट |
कार्बोलिक एसिड | पोवीडोन आयोडीन |
रिंग वार्म ऑइंटमेंट | नियोमाइसिन |
बेंजाइल बेंजोएट लोशन | गामा बेंजीन हेक्साक्लोराइड |
कैलामाइन लोशन | पोटैशियम परमैंगनेट |
सल्फर पाउडर | बोरिक पाउडर |
कास्टर आयल | ग्लिसरीन |
एस्पिरिन | बेलाडोना |
पेरासिटामोल | इबुप्रोफेन |
डिक्लोफेनेक | क्लोरेम्फेनिरामाइन मैलेट |
सेट्रीजीन हाइड्रोक्लोराइड | ग्राइप वाटर |
विटामिन-ए | विटामिन बी कॉम्प्लेक्स |
विटामिन-सी | विटामिन-डी |
इसबगोल पाउडर | सेन्ना लीव्स |
सोडियम बाई कार्बोनेट | यीस्ट टेबलेट |
पिपराज़ीन पाउडर | मेबेंडाजोल |
फेरस सलफेट | प्रोकैन हाइड्रोक्लोराइड |
फुराज़ोलिडोन | मेट्रोनिडाजोल |
केओलिन पाउडर | फोलिक एसिड |
लिवर पिल एंड सिरप | मैग्नीशियम ट्रिसिलिकेट |
कैल्शियम पिल | कैल्शियम लैक्टेट |
अशोक कॉर्डियाल | ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल एंड सिरप |
एंजाइम टेबलेट | हेमोस्टैटिक टैबलेट |
डायथाइल कार्बामाज़ीन साइट्रेट | एफेड्रिन |
एमिनोफिलिन टेबलेट | डेक्सामेथासोन |
बेटामेथासोन | क्लोरोक्वीन |
प्रिमोक्विन | डोमपरिडोम |
डीजीपाम | डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड |
एट्रोपिन | को-ट्रिमोक्साज़ोल |
सल्फाडिमिडीन | पेनिसिलिन |
एमोक्सिसिलिन | एम्पिसिलिन |
जेंटामाइसिन | टेट्रासाइक्लिन |
क्लोरेम्फेनिकोल | डेक्सट्रोज 5% सोडियम क्लोर 9% इंजेक्शन |
टोब्रामाइसिन | ग्रिसोफुलविन टैबलेट |
स्ट्रेप्टोमाइसिन | सल्फोन |
रिफैम्पिसिन कैप्सूल | क्लोफ़ाज़िमाइन टेबलेट्स |
स्ट्रेप्टोमाइसिन | आइसोनियाज़िड टैबलेट्स |
रेफैम्पिसिन कैप्सूल | थियोसेटाज़ोन आइसोनियाज़िड टैबलेट |
पाइरिज़िनमाइड टेबलेट्स | ट्यूबरक्यूलोसिस टेबलेट |
स्ट्रेप्टोमाइसिन | बोरोग्लिसरीन |
मल्टीविटामिन टैबलेट या कैप्सूल | एटोफाइलिन टैबलेट |
आयोडेक्स ऑइंटमेंट | बेटनोवेट |
डीपीटीवैक्सीन | कार्मिनेटिव |
कफ सिरप | स्किन ऑइंटमेंट |
CMS ED Course Books in Hindi
सीएमएस एड अठारह महीने की डिप्लोमा कोर्स है जिसमे निम्नलिखित विषयों को पढ़ना होता;
- जनरल एनाटोमी
- पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी
- गाइनेकोलॉजि
- एस.पी.एम
- प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन
- एसेंशियल ड्रग्स बाय डब्ल्यूएचओ
- हेल्थ एंड हाइजीन
- प्रैक्टिकल एंड वाइवा-वॉयस
CMS ED Course Duration (सीएमएस एड कोर्स की समयावधि)
सीएमएस एड कोर्स की समयावधि है 18 महीना। इंसमे से 12 महीने की सीएमएस और 6 महीने की ईडी कोर्स शामिल है। इस कोर्स को तीन सेमेस्टर में बंटा गया है जो प्रत्येक छह माह में आयोजित किया जाता है।
यह पढ़े:
- Software Engineering in Hindi
- ITI ka full form
- REET kya Hai
- B Com kya Hai
- ANM kya Hai
- GNM kya Hai
- Vocational Course kya Hai
CMS ED Course Details in Hindi से जुड़े सवाल जवाब
• CMS ED full form in hindi
CMS ED का फूल फॉर्म है Community Medical Services and Essential Drugs. हिंदी में इसे “सामुदायिक चिकित्सा सेवाएं और आवश्यक दवाएं” के नाम से जाने जाते है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे 10वीं के बाद किया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से कुछ एलोपैथी मेडिसिन का जानकारी दी जाती है।
• CMS ED के बाद नाम पंजीकरण कैसे करे?
जैसे ही सीएमएस एड कोर्स पूरा हो जाएगा उसके बाद इससे जुड़े ज़रे दस्तावेजों को लेकर आपके जिले की CMOH के पास जाना होगा। इसके बाद उनके द्वारा सारे चीज सत्यापन करने के पश्चात आपको ग्रामीण इलाकों को एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस करने के लिए मंजूरी मिल जाएगा।
• सीएमएस एड एक डॉक्टर है?
सीएमएस एड को कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेंशियल ड्रग्स कहते है। इस कोर्स को करने से आप रजिस्टर डॉक्टर नहीं बन जाते या फिर नाम के आगे डॉक्टर नहीं लिख सकते। लेकिन हां ग्रामीण इलाकों में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर सकते है।
• क्या सीएमएस एड भारत में मान्य है?
ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर की कमी को सुलझाने के लिए डब्लूएचओ द्वारा सीएमएस एड कोर्स की आगाज की। जिसे भरते के माननीय सुप्रीम कोर्स द्वारा मान्यता भी दी गई। इसलिए हम कह सकते है कि सीएमएस एड कोर्स भारत मे मान्य है।
निष्कर्ष: दोस्तों आज की इस लेख में हमने CMS ED Course Details in Hindi के बारे में चर्चा की है। जहां हमने जाना कि CMS ED in Hindi में क्या है, CMS ED course Medicine List, CMS ED Course की फीस, CMS ED Books क्या है, इंसमे दाखिला कैसे मिलेगा, इत्यादि।
जिन लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस करनी है उनके लिए CMS & ED Course बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कोर्स के माध्यम से बिना डिग्री वाले डॉक्टरों को ग्रामीण इलाकों में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देने की मंजूरी मिलती है।
आपके हिसाब हमारे समाज मे इस कोर्स की आवश्यकता है या नहीं इसके बारे में अपना राय कमेंट सेक्शन में दे सकते है। इसके अतिरिक्त यदि हमारे लिए कोई सुझाव है तो वह भी कमेंट के माध्यम से या फिर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर दे सकते है।
कोर्स और करियर से जुड़े ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com को विजिट करते रहिए और हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िये जहां एजुकेशन से संबंधित जानकारी आपको प्राप्त होती रहेगी।
यह पढ़े: