CMLT Course Details फीस, एडमिशन, कॉलेज, सिलेबस, जॉब्स, सैलरी

CMLT course details in Hindi: जिन लोगो का लैब टेक्नीशियन बनने का सपना है उन्हें लैब टेक्नीशियन बनने के लिए MLT Course कोर्स करना पड़ता है।

हमारे देश मे इसके लिए तीन तरह के कोर्स उपलब्ध है।

पहला है, लैब टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और बैचलर (ग्रेजुएशन) कोर्स।

आज हम खासकर सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बात करेंगे। जिसे CMLT कोर्स के नाम से भी जाने जाते है।

Diploma in Mass Communication में करियर बनाये

आशा करता हूं, इस आर्टिकल के आखिरी तक पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि CMLT Course क्या है, फीस कितना है, स्कोप क्या है, कितना सैलरी मिलेगा इत्यादि CMLT course details in hindi के बारे में।

BMRIT Course Details in Hindi,BMRIT क्या है, BMRIT Course कैसे करे, कोर्स फीस कितने, जॉब क्या मिलेगा, scope क्या है, सैलरी,
CMLT course details in hindi

CMLT Course Details in Hindi

जिन स्टूडेंट्स 10 वी पास या फिर 12 वी पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र अपनी करियर बनाना चाहते है लेकिन उनके फाइनांशियल स्थिति सही नहीं है,

या फिर जिन्हें जल्द से जल्द नौकरी की आवश्यकता है या फिर वे पहले से ही किसी लेबोरेटरी में बिना सर्टिफिकेट के काम कर रहे है, तो आपको बता दूं

CMLT कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे पढ़े:

BCA Course & Career Details

DOAP Course Details

JBT Full form in Hindi

CMLT kya hai (CMLT course in hindi)

CMLT का पूरा नाम है Certificate in Madical Laboratory Technology.

ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की अवधि है 1 साल।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप मैट्रिक्स (10 वी) पास या इंटरमीडिएट (12 वी) पास करने के बाद आवेदन कर सकते है।

कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको स्वास्थ्य के क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम मिल जाते है।

CMLT कोर्स के योग्यता (Eligibility)

CMLT कोर्स के योग्यता के बारे में बात करे तो, इस कोर्स के लिए कुछ ख़ास योग्यता की जरूरत नहीं है।

यदि आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक्स (10 वी) या फिर इंटरमीडिएट (12 वी) पास किये है तो आप इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्य है।

ध्यान रहे, वैसे तो एडमिशन के लिए कितनी प्रतिशत नंबर चाहिए ये निर्धारित नहीं है।

परंतु हमेसा कोशिश करे 10 वी या 12 वी में न्यून्यतम 50 प्रतिशत नंबर हो।

इसके अलावा आयु की बात करे तो इसके लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है।

Software Engineer कैसे बने

पॉलीटेक्निक कोर्स की जानकारी

B tech कोर्स करके इंजीनियर बने

Diploma in Assistant Nursing

• CCH Course Details

Diabetes Educator Course Details

CMLT में Admission Process

इस कोर्स में मुख्यतः दो तरीके से एडमिशन लिया जाता है। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है, मेरिट के आधार पर एडमिशन।

डायरेक्ट एडमिशन के मामले में आप अपने मन पसंद किसी कॉलेज में जाये एबं कोर्स फीस बगैरह जमा करके एडमिशन ले लीजिए।

और यदि आप मेरिट के आधार पर एडमिशन लेना चाहते है तो आपको कॉलेज में जाकर फॉर्म फिलअप करना होगा।

उसके बाद 10 वी में प्राप्त नंबर के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं ये तय होगा।

यदि 10 वी में आपके अच्छे नंबर है तो आपको आसानी से एडमिशन मिल सकते है।

CMLT ki Fees

CMLT कोर्स के फीस देखा जाए तो, ये एक साल की सर्टिफिकेट कोर्स होने के कारण इसके फीस अधिक नहीं है।

हर कॉलेज अपने मुताबिक कोर्स फीस निर्धारित करते है। यदि हम एवरेज फीस की बात करे तो एक साल में लगभग 7 हज़ार से 30 हज़ार तक फीस लग जाते है।

इसे पढ़े: Graduation kya hai

CMLT ke Subjects

CMLT कोर्स में आपको निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पढ़ने की जरूरत है।

• क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री

• इम्म्युनोलॉजी

• बेसिक ह्यूमन साइंस

• माइक्रो-बायोलॉजी

• एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट

• क्लीनिकल पैथोलॉजी एंड पैरासाइटोलॉजी

• बेसिक हेमाटोलॉजी

• आर्गेनाइजेशन, लैब मैनेजमेंट एंड एप्लाइड बायोकेमिस्ट्री

हर कॉलेज में सब्जेक्ट्स कम ज्यादा हो सकता है।

CMLT Course ke Durations (अवधि)

ये एक साल की सर्टिफिकेट कोर्स है। किसी किसी कॉलेज में इसे छह महीने में कम्पलीट कर देते है।

परंतु मेरे हिसाब से उन कॉलेज से बचकर रहना ही सही है। क्योंकि, Council of Paramedical Science of India के अनुसार इस कोर्स की अवधि है एक साल।

Top CMLT College

• खाटू श्याम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

• अटल बिहारी वाजपेयी पैरामेडिकल एंड हेल्थ साइंस, उत्तर प्रदेश

• सेंचूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ओड़िसा

• IIMT मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश

• विनसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, राजस्थान

CMLT ke Baad kya kare

एक साल के CMLT कोर्स पूरा करने के बाद आपको मेडिकल क्षेत्र में काम करने का मौका मिलते है।

आप चाहे तो आगे पढ़ाई जारी रख सकते है। इसके लिए बेस्ट कोर्स है DMLT. ये 100% नौकरी उन्मुख (job oriented) कोर्स है।

यदि आप नौकरी करना चाहते है तो इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है:

• मेडिकल लेबोरेटरी सुपरवाइजर

• फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज

• अस्पताल में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन

• नर्सिंग होम में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन

• प्राइवेट क्लिनिक

• NGO

• ब्लड बैंक सेंटर

• प्राइवेट कंपनी में लैब टेक्नीशियन

• डायग्नोस्टिक सेंटर

CMLT ke Baad Salary

CMLT एक सर्टिफिकेट कोर्स होने के बावजूद भी इसके डिग्री धारकों को अछि सैलरी मिलते है।

जॉब के पोस्ट तथा तजुर्बे को देखते हुए उपके सैलरी तय किये जाते है।

फिरभी यदि औसतन सैलरी की बात करे तो लगभग 10,000 से 20,000 तक सैलरी मिलते है।

जैसे जैसे आपके एक्सपीरियंस बढ़ते है आपके सैलरी में भी इन्क्रीमेंट होती है।

CMLT कोर्स संबंधित सवाल जवाब

CMLT कोर्स कौन कर सकते है?

जवाब: इस कोर्स 10 वी या 12 वी पास स्टूडेंट्स कर सकते है।

ये कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिनके आर्थिक स्थिति सही नहीं है और जिनको कम से कम समय मे नौकरी की आवश्यकता है।

क्या CMLT कोर्स सरकार मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल कोर्स है?

जवाब: अवश्य, आप अल इंडिया पैरामेडिकल कॉउंसिल के ऑफिसियल साइट पे जाकर चेक कर सकते है।

क्या CMLT कोर्स करने के बाद सौ प्रतिशत नौकरी मिलेगा?

जवाब: ऐसी कोई भी कोर्स नहीं है जिसे करने के बाद आपको सौ प्रतिशत नौकरी मिल जाएगा।

लेकिन हां, ये कोर्स करने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का काफी अच्छी अवसर मिलते है।

इसे पढ़े: ITI क्या है और कैसे करे

निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल में आपको CMLT course details in hindi के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।

आशा करता हूं, इस आर्टिकल आपको पसंद आई होगी। आप अपनी अनुभूति कमेंट सेक्शन में बताये।

अगर कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताना न भूले। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि उन्हें भी इस CMLT course के बारे में पता चले।

DMLT कोर्स की जानकारी

डी फार्मा कोर्स की डिटेल्स

बी फार्मा की डिटेल्स

ANM नर्स कैसे बने

GNM नर्स कैसे बने

ECG Course Details

33 thoughts on “CMLT Course Details फीस, एडमिशन, कॉलेज, सिलेबस, जॉब्स, सैलरी”

    1. In college me hota hai. App thoda college ke bare me details le lena uske baad hi admission lena.

      • School of Nursing and Medical Technology (IAS Academy), Jodhpur park, Kolkata
      • Vivekananda Institute of Advanced Studies (VIAS), Salt Lake, Kolkata

  1. Sir CMLT के एडमिशन के लिए transfer certificate भी लगेगा क्या?

    1. किसी किसी कॉलेज में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है और किसी मे नहीं। आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सोच रही है उस कॉलेज के साथ कांटेक्ट करें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  2. Sharvan kumar kanjar

    सर जी 10th वाले भी ये कॉर्स कर सकते हैं क्या या फिर साइंस वाले ही कर सकते हैं।
    और राजस्थान में कौन कौन से कॉलेज है जो CMLT, DMLT कोर्सेज करवाते हैं।
    और फीस के बारे में भी अवगत करवावे।
    🙏🙏🙏
    Sharvan kumar kanjar

  3. moumita g koi koi institute khate hai ki ajao addmission ka liya ho jayega to iska matlab kya hai addmision open hai kya please tell

    1. किसी भी इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने से पहले उसके डिटेल्स एकबार चेक कर लेना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *