हर विद्यार्थी का सपना अलग अलग होती है। कोई डॉक्टर बनना चाहते है, कोई इंजीनियर, तो कोई शिक्षक, वहीं किसी का सपना होता है वकील बनना। अगर आप एक प्रतिष्ठित वकील बनना चाहते है तो आज की लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे।
इस लेख में हम CLAT kya Hai, CLAT ka full form, CLAT एग्जाम के लिए योग्यता, क्लैट एग्जाम सिलेबस और पैटर्न, CLAT एग्जाम का शुल्क, टॉप इंस्टीट्यूट्स आदि CLAT in Hindi में चर्चा करेंगे।
अगर आप एडवोकेट यानी वकील बनना चाहते है वह भी किसी टॉप लॉ यूनिवर्सिटी से। आप को CLAT एग्जाम के बारे में डिटेल्स में जानना चाहिए। क्योंकि जो उम्मीदवार क्लैट एग्जाम क्लियर कर लेते है उन्हें टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाता है और आने वाले समय मे वह एक अच्छे वकील के रूप में अपने आपको प्रतिष्ठित करते है।
आइए जान लेते है कि क्लैट एग्जाम होता क्या है, इसके लिए योग्य कौन है, क्यों आपको यह एग्जाम देना चाहिए, क्लैट एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे, क्लैट एग्जाम कितने नंबर की होती है, इत्यादि।
CLAT kya Hai
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट को CLAT के नाम से जाना जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है, जो भारत की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिल होने के लिए देना होता।
क्लैट एग्जाम की स्कोरकार्ड के माध्यम से देश की टॉप 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है। इसके अतितिक्त ज्यादातर सेल्फ फिनांस और प्राइवेट लॉ स्कूल में भी क्लैट एग्जाम की स्कोरकार्ड जरूरी होता है दाखिल होने के लिए।
लॉ की बैचलर डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में दाखिल होने के लिए क्लैट-यूजी और क्लैट-पीजी एग्जाम आयोजित किया जाता है कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू (Consortium of NLUs,) द्वारा।
अगर कोई किसी सरकारी कॉलेज से या फिर किसी टॉप लॉ कॉलेज से एलएलबी करना चाहते है तो उन्हें क्लैट-यूजी एग्जाम देना होगा जिसके लिए न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है।
एग्जाम में अच्छे रैंक करने वाले उम्मीदवारों को पांच वर्ष की बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएसडब्ल्यू एलएलबी जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला मिल जाते है।
वही अगर कोई ग्रेजुएशन के पश्चात लॉ में अपना करियर बनाना चाहते है तो उनके लिए क्लैट-पीजी एग्जाम आयोजित किया जाता है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को बीए एलएलएम, बीएससी एलएलएम, बीकॉम एलएलएम, एमबीए एलएलएम और एमएसडब्ल्यू एलएलएम जैसे कोर्स में दाखिला मिलते है।
CLAT full form in Hindi
CLAT ka full form है Common Law Admission Test. जो नेशनल लेवल की एक एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के माध्यम से लॉ की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन लिया जाता है।
यह दो घंटे की एग्जाम है जो पेन और पेपर मूड में ओएमआर सीट में लिया जाता है। इस एग्जाम में टोटल 150 सवाल पूछे जाते है 150 अंको ले लिए। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है।
CLAT Exam के बाद कोर्स
CLAT kya hai यह जानने के बाद अब आइए क्लैट एग्जाम के बाद कोर्स कौन कौन से है। क्लैट के अंदर दो एग्जाम आयोजित किया जाता है क्लैट-यूजी और क्लैट-पीजी। क्लैट एग्जाम के बाद बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीएसडब्ल्यू एलएलबी के इंटेग्रेटेड कोर्स में दाखिला मिलता है।
और जो विद्यार्थी बैचलर डिग्री के पश्चात लॉ की पढ़ाई करना चाहते है उनके लिए क्लैट-पीजी एग्जाम आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के बाद दो वर्ष की एलएलएम कोर्स में दाखिला मिलता है।
यह पढ़े:
CLAT Exam के लिए योग्यता
आपको पता चल गया होगा कि दो तरह के क्लैट एग्जाम होते है क्लैट-यूजी और क्लैट-पीजी। जिसके योग्यता भी भिन्न-भिन्न है जो आपको आगे जानने को मिल जाएगा;
CLAT – UG एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन
- जो उम्मीदवार इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स करना चाहते है उन्हें क्लैट यूजी एग्जाम देना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम लेकर 12वीं पास करना अनिवार्य है।
- 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना आवश्यक है सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई वर्ग के विद्यार्थियों के लिए और आरक्षण वर्ग के लिए पांच प्रतिशत नंबर की छूट मिलती है।
- इसमें आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। आप किसी भी आयु में इस एग्जाम को दे सकते है।
- जो उम्मीदवार 12वीं की एग्जाम उसी साल मार्च/अप्रैल माह में देने वाले है वह भी इस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते है।
- यदि क्लैट एग्जाम में एक से अधिक उम्मीदवारों का प्राप्त नंबर समान होता है तो उनके आयु के आधार
CLAT – PG एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन
- अगर कोई विद्यार्थी ग्रेजुएशन के पश्चात एलएलबी कोर्स करना चाहते है उन्हें क्लैट-पीजी एग्जाम देना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी विष्यय लेकर ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
- सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है, परंतु एससी, एसटी जैसे आरक्षण वर्ग के लिए 5 प्रतिशत नंबर की छूट मिलने की प्रावधान है।
- इसमें दाखिला लेने के लिए आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। ग्रेजुएशन के बाद आप कभी भी इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
CLAT Exam की आवेदन प्रक्रिया
क्लैट एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को अनुसरण करना होगा;
- सबसे पहले क्लैट की अधिकारी वेबसाइट (http://consortiumofnlus.ac.in/) पर जाना होगा।
- यहां रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाएगा।
- यूजरनाम और पासवर्ड की मदत से लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार का डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता आदि भरना है और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना है, जो आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा कर सकते है।
- इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर रख लेना है।
CLAT ki fees (CLAT एग्जाम की आवेदन शुल्क)
नई निकती क्लैट एग्जाम की नोटिफिकेशन के अनुसार क्लैट एग्जाम की आवेदन शुल्क है सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई वर्ग के लिए ₹4,000 रुपये। और एससी, एसटी और बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है ₹3,500 रुपये।
क्लैट एग्जाम सिलेबस (UG और PG)
किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा में भाग लेने से पहले उस परीक्षा की सिलेबस के बारे में डिटेल्स ज्ञान होना चाहिए।
क्लैट एग्जाम सिलेबस – अंडरग्रेजुएट
क्लैट-यूजी एग्जाम 2 घंटे की होती है, जिसमे टोटल 150 सवाल पूछे जाते है। प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक है यानी टोटल 150 अंक का एग्जाम है। इसमें नेगेटिव मेर्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कट लिया जाता, यानी अगर आप चार गलत जवाब देते है तो एक अंक कट जाएगा।
सब्जेक्ट्स | टॉपिक |
इंग्लिश लैंग्वेज | बोधगम्यता और पैसेज आधारित प्रश्न पूछे जाते है। |
करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज | भारत तथा विश्व की महत्वपूर्ण घटनाएं, आर्ट्स एंड कल्चर, अंतराष्ट्रीय मामले, ऐतिहासिक घटनाएं, आदि। |
लीगल रीजनिंग | लीगल मैटर्स, पब्लिक पॉलिसी, दार्शनिक पूछताछ, आदि |
लॉजिकल रीजनिंग | एनालॉजी, सीरीज, सिलोगिसम, सीटिंग अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, कैलेंडर एंड क्लॉक, लॉजिकल सीक्वेंस एंड मैचिंग, आर्गुमेंट |
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स | 10वीं के गणित (नंबर सिस्टम, टाइम, डिस्टेंस, स्पीड, टाइम एंड वर्क, रेश्यो एंड प्रोपोर्शन, क्षेत्रमिति, प्रोबबिलिटी, सिंपल एंड कॉम्प्लेक्स इंटरेस्ट, आदि। |
क्लैट एग्जाम सिलेबस – पोस्ट ग्रेजुएट
क्लैट-पीजी एग्जाम में टोटल 120 सवाल पूछे जाते है जिसके लिए 120 अंक होते है यानी प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक। एग्जाम को पूरा करने के लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है। इसमें नेगेटिव मेर्किंग भी शामिल है। प्रत्येक गलत जवाब ले लिए 0.25 अंक कट लिया जाता।
क्लैट-पीजी एग्जाम में निम्नलिखित टॉपिक से सवाल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते है।
कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ | कंपनी लॉ |
एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ | प्रोपेर्टी लॉ |
जुरिस्प्रूडेंस | टैक्स लॉ |
टोर्ट्स | लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ |
क्रिमिनल लॉ | एनवायर्नमेंटल लॉ |
फैमिली लॉ | पब्लिक इंटरनेशनल लॉ |
लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट |
CLAT एग्जाम नंबर डिस्ट्रीब्यूशन (अंडरग्रेजुएट)
सब्जेक्ट्स | सवाल | नंबर |
इंग्लिश लैंग्वेज | 28-32 (पेपर का 20 प्रतिशत) | 28-32 |
करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज | 35-39 (पेपर का 25 प्रतिशत) | 35-39 |
लीगल रीजनिंग | 35-39 (पेपर का 25 प्रतिशत) | 35-39 |
लॉजिकल रीजनिंग | 28-32 (पेपर का 20 प्रतिशत) | 28-32 |
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स | 13-17 (पेपर का 10 प्रतिशत) | 13-17 |
दूसरे महत्वपूर्ण परीक्षा
क्लैट की तैयारी कैसे करे
क्लैट एग्जाम में हर साल लगभग 60,000 उम्मीदवार भाग लेते है। परंतु इसमें से कुछ उम्मीदवारों को टॉप सरकारी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका प्राप्त होती है। इसलिए यदि आप सच मे चाहते है एक अच्छे और प्रशिद्ध वकील बनना तो क्लैट एग्जाम देकर किसी अच्छे लॉ कॉलेज में आपको दाखिला लेना चाहिए।
और इसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी। क्लैट एग्जाम को क्रैक करने के लिए यहां हमने एक कुछ टिप्स बताई है जो उम्मीदवारों फॉलो करना चाहिए-
- इंग्लिश लैंग्वेज में अच्छे पकड़: क्लैट एग्जाम में अंग्रेजी भाषा से लगभग 20 प्रतिशत सवाल पूछे जाते है। इसलिए यदि आप इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते है तो इसमें आपका अच्छे पकड़ होनी चाहिए। इसके लिए आप 12वीं लेवल की अंग्रेजी टेक्स्ट बुक, ग्रामर बुक, वोकेबुलरी, आदि पढ़ सकते है।
- जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की जानकारी: क्लैट एग्जाम में 35 से 39 सवाल जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से होते है जो परीक्षा उत्तीर्ण होने में महत्वपूर्ण भूमिका रखते है। करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज की तैयारी के लिए देश-विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं, आर्ट्स एंड कल्चर, ऐतिहासिक स्थल और घटनाएं, खेलकूद, आदि ध्यान से फॉलो करना होगा। इसके लिए आप रोजाना न्यूज़पेपर, न्यूज़ चैनल, मासिक पत्रिका, आदि फॉलो करना होगा।
- लीगल रीजनिंग का ज्ञान: भारतीय संविधान को अच्छे से पढ़ना होगा। इसके अतिरिक्त भारत मे चल रही कानूनी कार्यवाही आदि पर दया रखना है। इससे आपको काफी मदत मिलेगी।
- लॉजिकल रीजनिंग का पकड़: रीजनिंग में भी 28 से 32 सवाल पूछे जाते है जो लगभग 20 प्रतिशत होते है पेपर के। इसकी तैयारी के क्लैट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार कोई अच्छे रीजनिंग की किताब खरीदकर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना है।
- क्वांटिटेटिव टेक्निक्स का ज्ञान: इस भाग में 10वीं के गणित पूछे जाते है। ज्यादातर उम्मीदवारों को इस भाग में दिक्कत होती है। पर यदि आप थोड़ा अच्छे से अध्ययन करेंगे तो इस भाग से पूरे अंक प्राप्त कर सकते है।
क्लैट एग्जाम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
क्लैट एग्जाम की तैयारी के लिए निम्नलिखित बिंदुओं ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा;
- एग्जाम की तैयारी करने से पहले जसके सिलेबस को अच्छे अच्छे से समझ लीजिए।
- सिलेबस के अनुसार शिड्यूल बना लीजिए और उसी के अनुसार अपना प्रैक्टिस जारी रखे।
- हप्ते में एक दिन निर्धारित कर लीजिए जिस दिन पढ़े हुए विष्यय का रिवीजन करना है। इससे आपको अच्छे से याद हो जाएगा।
- तैयारी के लिए आप या तो किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ सकते है अन्यथा स्वयं घर बैठे तैयारी कर सकते है। तैयारी के लिए सारे संसाधनों का सदुपयोग करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहायता ले सकते है।
- क्लैट एग्जाम क्रैक करने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि, दो घंटे के अंदर 150 सवाल का जवाब देना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ेगा। इसलिए जितनी हो सके उतनी मॉक टेस्ट देने की कोशिश करे एबं उसके बाद टेस्ट का मूल्यांकन भी करे ताकि आपको आपके खामियां के बारे में पता चले।
- इसमें नेगेटिव मार्किंग होते है। इसलिए एग्जाम के समय खास ध्यान रखे। क्योंकि, अगर आपका एक सवाल का जवाब गलत हो जाते है तो उसके लिए 0.25 अंक कट लिया जाएगा।
- पौष्टिक आहार लें ताकि शरीर को न्यूट्रिशन, मिनरल आदि अच्छे से प्राप्त हो सके एबं शरीर को उपयुक्त शक्ति मिल सके। इससे शरीर तथ बौद्धिक विकास होगा, जो एक अभ्यर्थी के जरूरी है।
- कम से कम पांच से छह घंटे की नींद ले ताकि मानसिक तनाव आपको स्पर्श न कर पाए।
क्लैट एग्जाम के जरूरी दस्तावेज
क्लैट एग्जाम में बैठने के लिए आवेदन करना होता, जिसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है;
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फ़ोटो कॉपी।
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर।
- श्रेणी प्रमाण पत्र यदि आप एससी/एसटी/ओबीसी के तहत आवेदन कर रहे हैं।
- यदि आप पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आवेदन कर रहे है तो उसके लिए अधिकारी द्वारा रेलेवेंट सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा।
- अगर कोई बीपीएल श्रेणी से है तो उन्हें बीपीएल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट।
- 10वीं का एडमिट कार्ड।
Top Law Colleges in India
क्लैट एग्जाम के माध्यम से भारत के टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलता है। इसके अतिरिक्त Consortium of NLU के एफिलिएटेड प्राइवेट कॉलेज में क्लैट एग्जाम की स्कोरकार्ड ग्रहण किया जाता है एडमिशन के लिए। यहां भारत के कुछ टॉप लॉ कॉलेज का उल्लेख किया गया है जहां से आप लॉ की पढ़ाई कर सकते है।
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलोर, कर्नाटक
- नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
- द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल सर्विसेज, कोलकाता
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुम्बई
- डॉक्टर बी.आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत
- धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
- हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक
- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पंजाब
इन सभी नेशनल लॉ कॉलेज (NLU) के अलावा और भी कई सारे एफिलिएटेड प्राइवेट लॉ यूनिवर्सिटीज जहां से आप एलएलबी या एलएलएम का कोर्स कर सकते है।
CLAT Exam kya Hota Hai से संबंधित जानकारियां
• क्लैट के बाद क्या होता है?
क्लैट एग्जाम ले बाद इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को देश की टॉप नेशनल लॉ कॉलेज में दाखिला मिलता है ताकि वह अपने आपको एक अच्छे वकील के रूप में खुद को तैयार कर सकें।
• क्या क्लैट एग्जाम पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता है?
नहीं! क्लैट एग्जाम सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में आयोजित किया जाता है।
• जीवन मे कितने बार क्लैट एग्जाम दे सकते है?
यदि आपके पास शैक्षणिक योग्यता है तो आप जीवन मे कभी भी यह एग्जाम दे सकते है। इसमें एटेम्पट की कोई लिमिट या आयु की कोई लिमिट नहीं है।
• क्या एक साल कॉलेज में पढ़ने के बाद क्लैट एग्जाम दे सकते है?
हां जी, आप एक वर्ष कॉलेज में पढ़ने के बाद क्लैट-यूजी एग्जाम दे सकते है।
• क्या क्लैट एग्जाम ऑनलाइन मूड में होता है?
अभी तक तो क्लैट एग्जाम ऑफलाइन मूड में आयोजित किया जाता है। यह पेन और पेपर मूड (ओएमआर शीट) में देना होता।
निष्कर्ष: आज की लेख में हमने CLAT kya Hai, CLAT full form in Hindi में क्या होता है, CLAT एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CLAT ki Taiyari kaise kare, CLAT की फीस कितनी है, इत्यादि डिटेल्स में चर्चा की है।
आशा करते है इस लेख से आपको काफी मदत मिली होगी। अगर ऐसा है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी CLAT Exam kya Hai उसके बारे में पता चले।
आप अपना राय कमेंट सेक्शन में रख सकते है। और अगर किसी पॉइंट हम से मिस हो गई है तो वह भी बताये ताकि हम और लोगों को उसके बारे में पता चले।
यह पढ़े: