CID Officer kaise Bane: योग्यता, परीक्षा, चयन, सिलेबस, सैलरी

भारत में कई सारे जांच एजेंसियां है उनमें से एक है क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्मेंट संक्षेप में जिसे सीआईडी कहा जाता है। कई सारे युवाओं का सीआईडी ऑफिसर बनने का सपना है परंतु उनके पास सही जानकारी ना होने के करण उनका सपना साकार नहीं हो पाता।

यदि आप भी उन युवाओं में शामिल है जिन्हें सी आई डी ऑफिसर तो बनना है लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि CID officer kaise Bane तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं। क्योंकि आज की लेख में सीआईडी ऑफिसर कैसे बनते हैं उसके बारे में आपसे रूबरू करवाएंगे।

आज हम विस्तारित चर्चा करेंगे कि सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, इसके लिए शारीरिक मापदंड क्या है, कौन सा एग्जामिनेशन देना होगा, चयन प्रक्रिया क्या है, एग्जाम सिलेबस और पैटर्न कैसा रहेगा, सीआईडी की सैलरी कितनी होगी, इत्यादि।

CID kya Hai

CID Officer kaise Bane,CID syllabus in hindi

साल 1902 में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की रिकमेंडेशन से क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की शुरुआत हुई है। जो स्टेट गवर्नमेंट तथा हाईकोर्ट की ऑर्डर से अपने राज्य में अपराधों को संभालते हैं। यह राज्य पुलिस की एक गुप्त शाखा है जो कठिन और संगीन अपराधों को जिसे आम पुलिस द्वारा सुलझाया नहीं जाता उसे सुलझाने का कार्य करते है।

CID Officer बनने के लिए योग्यता

अगर आप सम्मान एवं हाई सैलरी पैकेज की सरकारी नौकरी के साथ साथ रोमांचक जिंदगी जीना चाहते है तो सीआईडी आपके लिए बेस्ट विकल्प है। सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको कुछ पात्रताओं से गुजरना होता, जो आप नीचे देख सकते है;

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 12वीं पास करना पड़ता है। परंतु सीआईडी में हायर रैंक प्राप्त करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से कम से कम ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों का आयु महत्वपूर्ण भूमिका पालन करता है। सामान्य वर्ग की उम्मीदवारों का आयु 20 से 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। वहिं ओबीसी वर्ग के लिए 30 और एससी तथा एसटी वर्ग के लिए 32 वर्ष।
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुषों का हाइट ऑन 165 सेंटीमीटर और महिला की हाइट 150 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • दूर दृष्टि के लिए आंखों की रोशनी एक आंख में 6/6 और दूसरी में 6/9 होनी चाहिए। और निकट दृष्टि के लिए 0.6 एवं 0.9 होना अनिवार्य है।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार इस एग्जाम में 4 बार अटेम्प्ट कर सकते हैं। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लिमिट है 7 बार और एससी तथा एसटी कैंडीडेट्स के लिए कोई लिमिट नहीं है।
  • लड़के हो या लड़की सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कोई आवेदन कर सकते है।
  • क्रिमिनोलॉजी लेकर पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें प्राथमिकता मिलता है।

CID Officer kaise Bane

सीआईडी ऑफिसर बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं। अगर आप चाहे तो इस नामुमकिन को मुमकिन कर सकते हैं आपने कड़ी मेहनत और पूरे लगन के साथ तैयारी करके।

यहां हमने सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट साहब के साथ साझा की हैं। यदि आप इन पॉइंट्स को बारीकियों से फॉलो करते हैं तो मेरी विश्वास है कि आप को यहां से काफी फायदा मिलेगी:

  • 12 वीं पास करे: सीआईडी डिपार्टमेंट के अंदर अगर आप कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम 12वीं पास करना होगा। 12वीं में आप किसी भी स्ट्रीम लेकर पढ़ाई कर सकते हैं, मैं कोई निर्धारित सब्जेक्ट नहीं है।
  • ग्रेजुएशन पूरा करें: अगर आप सीआईडी के अंदर कोई हायर पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा। ग्रेजुएशन में आप कोई भी सब्जेक्ट सुन सकते हैं इसमें कोई रोकटोक नहीं है।
  • एग्जाम के लिए फॉर्म भरे: सीआईडी बनने के लिए यूपीएससी द्वारा सीएससी एग्जाम आयोजित किया जाता है इसके अलावा स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा भी परीक्षा आयोजित किया जाता। आप अपने अनुसार किसी भी एग्जाम की फॉर्म भर सकते हैं।
  • एग्जाम की तैयारी करें: वास्तव में आवेदन करने से पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जितनी जल्दी तैयारी शुरू करेंगे उतने अच्छे से एग्जाम के लिए प्रस्तुत हो पाएंगे। आप चाहे तो प्रस्तुति के लिए किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट के साथ जुड़ सकते हैं अनाथा आप घर पर भी तैयारी कर सकते हैं इसके लिए कई सारे ऑनलाइन यूट्यूब चैनल मिलेगा।
  • सिलेबस को जाने: किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसके सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। इसमें दो पार्ट में लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है पार्ट-1 और पार्ट-2। पार्ट-1 में 200 अंक का सवाल पूछा जाता जिसे हल करने के लिए 2 घंटे समय मिलते। इसमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटी एप्टिट्यूड, और इंग्लिश कंप्रीहेंशन का सवाल होता। वहीं पार्ट-2 में 400 अंक का सवाल होते जिसके लिए 4 घंटे मिलते है। इस भाग में सिर्फ न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • अपने अनुसार शेड्यूल बनाएं: आपके समय के अनुसार एक शेड्यूल बना लेनी चाहिए, जिसके हिसाब से आपको यह याद रहेगा की किस विष्यय में कितना समय देना है, रिवीजन कब करना है, इत्यादि।
  • लिखित परीक्षा पूरा करे: लिखित परीक्षा दो पार्ट में होता है पार्ट-1 और पार्ट 2। पार्ट-1 में 200 अंक के सवाल होते जिसे सॉल्व करने के लिए 2 घंटे मिलते है। इसमें 0.25 अंक के नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी अगर आप एक गलत जवाब देते हैं तो उसके लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा। वहीं पार्ट 2 की बात करें तो इसमें 400 अंक के सवाल होते हैं जिसके लिए 4 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। इसमें हर एक गलत जवाब के लिए 0.5 अंक काट लिया जाता। नेगेटिव मार्किंग होने के चलते जवाब देते समय आपको आपके दिमाग को स्थिर रखकर सही ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए।
  • फिजिकल टेस्ट: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवार का लंबाई, चेस्ट की साइज, आंखों की रोशनी, शारीरिक क्षमता, आदि जांच किया जाएगा।
  • साक्षात्कार: लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसमें 100 अंक होते हैं। इसमें उम्मीदवार का मेंटल एबिलिटी, पर्सनल डेवलपमेंट, प्रेजेंस आफ माइंड, आदि का परीक्षण किया जाता।
  • सीआईडी ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति: सफलतापूर्वक इन सभी चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को उनके अपने सपने को वास्तविक रूप प्रदान करने का मौका प्राप्त होगा और उन्हें सीआईडी ऑफिसर के रूप में नियुक्त कर लिया जाएगा।

CID Syllabus in Hindi

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आयोजित होने वाली एग्जाम की सिलेबस के बारे में आपको डिटेल्स में पता होनी चाहिए। इसके सिलेबस के बारे में बात करें तो इसमें दो पार्ट होता है पार्ट-1 और पार्ट-2।

CID Exam Part-1 Syllabus

सीआईडी की पार्ट-1 परीक्षा में 200 अंक का सवाल होते है। इसे सॉल्व करने के लिए 2 घंटे मिलते है। पार्ट-1 में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटी एप्टिट्यूड, और इंग्लिश कंप्रीहेंशन का सवाल पूछा जाता। इसमें नेगेटिव मेर्किंग होती है, हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कट लिया जाएगा।

जनरल अवेयरनेस: इसमें करंट अफेयर्स तथा सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप साप्ताहिक मैगज़ीन, डेली न्यूज़ पेपर, आदि फॉलो कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे कई सारे यूट्यूब चैनल है जो रोजाना करंट अफेयर्स का वीडियो अपलोड करते है, वह भी देख सकते है। इस सेक्शन में इंडियन हिस्ट्री, इंडियन इकॉनमी, इंडियन पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, इंडियन पार्लियामेंट, फिजिक्स, जूलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस, केमिस्ट्री, इंडियन बॉटनी, जियोग्राफी, कल्चर, बुक एंड ऑथर, फेमस प्लेस, कवर किया जाता है।

जनरल इंटेलिजेंस: इस सेक्शन में अल्फाबेट, कॉडिंग-डी कॉडिंग, डायरेक्शन, सीरीज, मैट्रिक्स, मैथेमेटिकल प्रॉब्लम, डाइस, डेट, कैलेंडर, क्लॉक, रैंकिंग टेस्ट, पजल, इनइक्वलिटी, स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन, वेन डायग्राम, क्लासिफिकेशन, एनालॉग, सिलोगिसम, मेमोरी टेस्ट, पेपर फोल्डिंग, वाटर इमेज, मिरर इमेज, पेपर कटिंग एंड पंचिंग, आदि टॉपिक से सवाल पूछा जाएगा।

क्वांटिटी एप्टिट्यूड: क्वांटिटी एप्टिट्यूड वाले सेक्शन में इन चैप्टर से सवाल पूछा जाता है: नंबर सिस्टम, एलसीएम एंड एचसीएफ, पाइप्स एंड सिस्टर्न, टाइम एंड वर्क, परसेंटेज, पार्टनरशिप, रेश्यो एंड प्रोपोर्सन, प्रॉफिट एंड लॉस, एवरेज, ऐज, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, मेंसुरेशन, टाइम एंड डिस्टेंस, ट्रिग्नोमेट्री, लोगरिथम, आदि।

इंग्लिश कंप्रीहेंशन: इस पार्ट में इंग्लिश कंप्रीहेंशन से सवाल आता है। जिसमे अन्टोनीम, स्य्नोन्य्म्स्, स्पॉटिंग एररर्स, जनरल इंग्लिश, सुब्स्टीट्यूशन, फील इन थे ब्लेंक, स्पेलिंग टेस्ट, प्रीपोजीशन, ट्रांसफॉर्मेशन, आदि से प्रश्न पूछा जाता।

CID Exam Part-2 Syllabus

सीआईडी परीक्षा की दूसरी पार्ट में 400 अंक का प्रश्न पूछे जाते जिसके लिए 4 घंटे समय मिलते है। इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से प्रश्न पूछे जाते।

न्यूमेरिकल एबिलिटी: पार्ट-2 की एग्जाम में भी 10वीं लेवल की अंक शास्त्र से सवाल पूछा जाता है।

इंग्लिश कंप्रीहेंशन: पार्ट-1 की तरह पार्ट-2 में भी इंग्लिश केकंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाते है।

यह पढ़े:

CID Exam ke Liye Subject

एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप निम्नलिखित किताबें अध्ययन कर सकते है;

CID Post List

क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के अंदर कई सारे पोस्ट होते हैं। जिसके बकरे में नीचे पॉइंट वाइज चर्चा की गई है;

  • कांस्टेबल
  • सबइंस्पेक्टर
  • सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (S.P)
  • डेप्युटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Dy, S.P)
  • डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)
  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP)
  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP)

CID Officer ki Salary

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट भारत की एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट है। इसलिए इसकी चयन प्रक्रिया भी काफी कठिन है। अतः सीआईडी डिपार्टमेंट में कार्य करने वाले सीआईडी ऑफिसर की सैलरी पैकेज भी अच्छी होती है।

सीआईडी डिपार्टमेंट के अंदर कई पोस्ट होते है। अतः पोस्ट के अनुसार सैलरी स्ट्रक्चर में भी अंतर होती है। फिर भी यदि CID Officer की औसतन सैलरी पैकेज की बात करे तो सालाना ₹2,56,000 से ₹11,50,000 तक होता। समय के साथ इसमें वृद्धि भी होती है।

CID Officer बनने से संबंधित सवाल व जवाब

• CID ka Full Form

CID का फूल फॉर्म है क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट, हिंदी में जिसे अपराध जांच विभाग कहते है। यह राज्य सरकार की एक जांच एजेंसी है, जो क्राइम को सुलझाकर क्रिमिनल को पकड़ते है।

• भारत में सीआईडी का जनक कौन है?

भारत मे सीआईडी का जनक रायबहादुर पंडित संभु नाथ जी को कहते है।

• 12वीं के बाद सीआईडी कैसे ज्वाइन करें?

अगर आप इंटरमीडिएट के बाद सीआईडी बनना चाहते है तो UPSE एग्जाम क्लियर करना होगा या फिर राज्य पुलिस डिपार्टमेंट की एग्जाम क्लियर करना होगा तभी आप सीआईडी बन सकते है।

• सीआईडी ऑफिसर का क्या काम होता है?

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट पुलिस डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण शाखा है। जिनका कार्य है समाज मे अपराध को कंट्रोल करने, जटिल क्रिमिनल मामलों को सुलझाना, अपराध तथा अपराधियों का रिकॉर्ड रखना, आदि।

• क्या सीआईडी ​​पुलिस से अलग है?

पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट है क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट। हाई कोर्ट तथा स्टेट गवर्नमेंट की निर्देश पर सीआईडी कार्य करते है।

• सीआईडी में कौन कौन से पद होते हैं?

सीआईडी में कई सारे पद है जैसे कि; कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी, डीआईजी, आईजीपी, एडीजीपी।

• सीबीआई या सीआईडी ​​में से कौन बेहतर है?

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन और क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट दोनों ही भारत की महत्वपूर्ण जांच ऐजेंसी है। पर सीआईडी स्टेट गवर्नमेंट तथा हाइकोर्ट की निर्देश अनुसार कार्य करते है। वहीं, सीबीआई सेंट्रल गवर्नमेंट, हाइकोर्ट तथा सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार कार्य करते है। इसके अलावा इसमें कोई खास अंतर नहीं है।

• सीआईडी बनने में क्या क्या लगता है?

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ प्राथमिक पात्रता होना चाहिए। सबसे पहले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पूरा करना होता। इसके बाद लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, और साक्षात्कार के माध्यम से सीआईडी ऑफिसर बन सकते है।

निष्कर्ष: आज की लेख में हमने सीआईडी ऑफिसर कैसे बने उसके बारे में बात किए हैं। आशा करते हैं आपको CID Officer kaise Bane, सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, शारीरिक मापदंड, तैयारी, एग्जाम सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया, आदि के बारे में विस्तार से जानने को मिला है।

यहां हमने ज्यादा से ज्यादा पॉइंट कवर करने की कोशिश की है। फिर भी जल्दी कोई पॉइंट हम से मिस हो गई तो कृपया कॉमेंट सेक्शन में बताइए ताकि दूसरे पाठकों को इसकी लाभ मिल सके।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *