कॉमन एडमिशन टेस्ट को संक्षेप में CAT एग्जाम कहते है। यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसे उत्तीर्ण होकर आप इंडिया की IIMs जैसे टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स से मैनेजमेंट तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की कोर्स कर सकते है।
यदि अपने ग्रेजुएशन के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है तो CAT एग्जाम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस एग्जाम में क्वालीफाई करके आप एमबीए, पीजीपीपीएम, पीजीपीएम, और PGDM Course में दाखिल हो सकते है।
यह माना जाता है कि जिन विद्यार्थियों ने कैट एग्जाम देकर टॉप यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट कोर्स करते है उन्हें बड़े बड़े कॉर्पोरेट संस्थाओं में हाई सैलरी पैकेज के साथ नौकरी प्राप्त होती है।
यदि आपके पास कैट एग्जाम से संबंधित डिटेल्स जानकारी नहीं है तो कृपया इस लेख ध्यानपूर्वक पढ़े। यहां हमने CAT kya Hai, CAT ka full form, किसे कैट एग्जाम देना चाहिए, CAT Exam के लिए योग्यता, एग्जाम फीस, CAT एग्जाम की सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, तैयारी, आदि के बारे में विस्तारित चर्चा करेंगे।
CAT kya Hai
CAT का फूल फॉर्म है कॉमन एडमिशन टेस्ट। इस एग्जाम को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार इंडिया की टॉप IIM इंस्टीट्यूट तथा दूसरे बड़े बड़े इंस्टीट्यूट्स से एमबीए कोर्स, पीजीपीपीएम, पीजीपीएम, पीजीडीएम जैसे मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स करने का मौका प्राप्त होती है।
कैट की एग्जाम हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसमें हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम स्नातक होना चाहिए। देश की लगभग 160 शहरों में इस एग्जाम को आयोजित किया जाता। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसे IIMs द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र में जाकर दे सकते है।
इसमें टोटल 66 प्रश्न पूछे जाते। जिसे हाल करने के लिए 120 मिनिट मिलते है। इसमें MCQ और Non-MCQ सवाल पूछे जाते है। एमसीक्यू प्रश्न में नेगेटिव मेर्किंग होती है पर नॉन-एमसीक्यू प्रश्न में नहीं होता।
CAT ka Full Form
CAT का फूल फॉर्म है कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जिसे हिंदी में सामान्य प्रवेश परीक्षा कहते है। इस एग्जाम के माध्यम से कॉर्पोरेट प्रबंधन तथा एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े कोर्स में एडमिशन मिलते है।
यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसकी तीन सेक्शन है; वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी।
CAT Exam के लिए योग्यता (CAT Exam Eligibility)
किसी भी एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रताओं से गुजरना होता। ठीक उसी प्रकार इस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए;
- कैट एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम ग्रेजुएशन पास करना चाहिए।
- स्नातक में कम से 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए वही आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी चाहे तो इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
- कैट देने के लिए उम्मीदवारों की आयु में कोई निर्धारित सीमा नहीं है। अगर आप ग्रेजुएट है यो कभी भो इस एग्जाम को दे सकते है।
- कैट एग्जाम एटेम्पट करने की कोई निर्दिष्ट सीमा नहीं है, आप इस कितनी ही बार चाहे दे सकते है।
CAT Exam की आवेदन प्रक्रिया
कैट एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पट जाकर आवेदन करना होगा। यहां Registration का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा वेरिफिकेशन के लिए। वेरीफाई करते ही यूजरनाम और पासवर्ड मिल जाएगा।
इसके जरिये लॉगिन करके अप्लाई करना है। अप्लाई के दौरान उम्मीदवार का माता-पिता का नाम, एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता, आदि दर्ज करना है। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है।
आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करना जो आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तथा यूपीआई के जरिये जमा कर सकते है। पूरा प्रॉसेस हो जाने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट निकालकर रख लीजिए।
CAT Exam Fees (CAT की आवेदन शुल्क)
कैट एग्जाम की फॉर्म फिलअप सुरु होता है हर वर्ष अगस्त-सेप्टेंबर महीने से। फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क हर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भिन्न होती है। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ले लिए फीस ₹2300, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवरों के लिए फीस ₹1150 होती है।
CAT Syllabus in Hindi
किसी भी एग्जाम देने से पहले उस एग्जाम की सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी रखना चाहिए। इससे आप एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। यहां हमने CAT ka Syllabus के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी कैट कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है। पिछले 10 वर्ष से इसकी सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, पहले जितने प्रश्न पूछे जाते थे अभी उससे कम प्रश्न पूछे जाते है।
कैट एग्जाम में तीन सेक्शन होते है; वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)
इसमें एमसीक्यू और नॉन-एमसीक्यू, दोनों तरह के सवाल होते है। जितने भी एमसीक्यू सवाल पूछे जाते उंसमे नेगेटिव मेर्किंग होता, पर नॉन-एमसीक्यू सवाल में कोई नेगेटिव मेर्किंग नहीं होता।
2021 की कैट एग्जाम सिलेबस के अनुसार इसमें टोटल 66 सवाल पूछे जाते। जिसमे से 48 एमसीक्यू और 18 नॉन-एमसीक्यू सवाल है। इसमें टोटल 198 अंक होते है। प्रत्येक सही जवाब के लिए 3 अंक मिलते है, वहीं हर गलत जवाब के लिए 1 अंक कट लिया जाता।
क्वांटिटेटिव एबिलिटी | वर्क एंड टाइम, रेशियो एंड प्रोपोर्शन, टाइम-स्पीड-डिस्टेंस, परसेंटेज, लोगरिथम, नंबर सिस्टम, मेंसुरेशन, अलजेब्रा, प्रॉफिट एंड लॉस, पार्टनरशिप, मीन, मोड, मीडियन, प्रॉबबलिटी, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, ट्रिग्नोमेट्री, ज्योमेट्री, बिनोमिल थ्योरम, स्क्वायर रुट एंड क्यूब रुट, सुरड्स एंड इंडिसस, इन-एकुअतिओं, आदि। |
डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग | सीरीज, डेटा अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, क्लॉक एंड कैलेंडर, वेन डायग्राम, सिलोगिसम, डेटा स्ट्रक्चर, डायरेक्शन, टेबल्स, स्टेटमेंट्स, बाइनरी लॉजिक, पाई चार्ट, कोडिंग-डीकोडिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, बरस एंड लाइन ग्राफ, पज़ल्स, सेट्स एंड कैसेलेट्स, असम्पशन, फैमिली ट्री, प्रोपोजिशन, Data sufficiency, आदि। |
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन | वर्बल रीजनिंग, फील इन द ब्लेंक, वर्बल लॉजिक, पैरा कम्पलीशन एंड इनफरेंस, पैराजंबल्स, ग्रामर, अनालॉजिस, एंटोनीम्स, रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, इडियम्स, सेंटेंस कम्पलीशन, सब्जेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट, सेंटेंस करेक्शन, वर्ड सुब्स्टिट्यूशन, पार्ट ऑफ स्पीच, फ्रेज मोडीफाई, एरर्स इन टेंस, टाइप्स ऑफ क्लॉसेस, प्रीपोजिशन, आदि। |
यह पढ़े:
CAT Exam Pattern in Hindi
जिसे की आपको पता है कैट एग्जाम में तीन सेक्शन होते है वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)
तीनों सेक्शन को मिलाकर टोटल 66 सवाल है। हर सवाल के तीन अंक मिलेगा, यानी टोटल नंबर 198 है। इसमें कुल 2 घंटे समय मिलेगा। प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनिट, हालांकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए हर सेक्शन में 53 मिनिट 20 सेकंड मिलता है।
अब एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो इंग्लिश मीडियम में लिया जाता। इसमें दो तरह के सवाल पूछे जाते है; MCQs और TITA. एमसीक्यू में नेगेटिव मेर्किंग होती है पर नॉन-एमसीक्यू (TITA) में कोई नेगेटिव नहीं होते।
ध्यान रहे: 2020 के कोविड-19 पैंडेमिक के समय टोटल क्वेश्चन 100 से घटाकर 76 किया गया था। 2021 में फिर से प्रश्न संख्या 76 से घटाकर 66 कर दिया गया। कैट एग्जाम की नई नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार होने वाली कैट एग्जाम 66 प्रश्न का ही होगा।
पिछले कैट एग्जाम के पैटर्न के अनुसार हर सेक्शन में कितने सवाल और कितने अंक होते थे उसके बारे में आप नीचे देख सकते है;
• वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन: पिछले कैट एग्जाम में इस सेक्शन से टोटल 24 सवाल पूछे गए थे, जिसकी टोटल वैल्यू थी 72 अंक। 24 सवाल में से 21 एमसीक्यू और 3 नॉन-एमसीक्यू सवाल थे।
• क्वांटिटेटिव एबिलिटी: क्वांटिटेटिव एबिलिटी में टोटल 22 सवाल पूछे गए थे जिसकी टोटल वैल्यू थी 66 अंक। 22 सवाल में से 14 एमसीक्यू और 8 नॉन-एमसीक्यू सवाल थी।
• डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग: इस सेक्शन में टोटल 20 सवाल जिसकी टोटल वैल्यू 60 अंक थी। इसमें टोटल 14 एमसीक्यू और 6 नॉन-एमसीक्यू सवाल पूछा गया था।
CAT ki taiyari kaise kare
कैट एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी। अगर आपको यह पता नहीं कि कब और कैसे कैट एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए गो निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़े यहां हमने कैट की तैयारी कैसे करे उसके बारे विस्तार से चर्चा की है।
• शॉर्टकट टेक्निक: किसी भी प्रतिस्पर्धा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट टेक्निक सीखना चाहिए। इससे नॉलेज के साथ साथ टाइम मैनेजमेंट होती है।
• शेड्यूल तैयार करे: एक शेड्यूल के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। जिस विष्यय में आप कमजोर है उंसमे थोड़ा ज्यादा समय देकर उसे इम्प्रूव करने की कोशिश करें।
• समय का प्रबंधन: कैट एग्जाम की हर सेक्शन के लिए 40 मिनिट मिलते है। यानी आपको दो घंटे के अंदर 66 सवाल का जवाब करना होता। इसके लिए बहुत सारे प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है।
इसलिए आप जब भी किसी विष्यय का प्रैक्टिस करे तब समय का खास ध्यान रखे और कोशिश करे तय समय के अंदर कंपलीट हो जाये।
• पिछले वर्ष की क्वेश्चन पेपर सॉल्व करे: आप जितने अधिक क्वेश्चन पेपर सॉल्व करेंगे आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी उतनी अधिक बढ़ेगी। आप कौन सी विष्यय में मजबूत और कौन सी विष्यय में कमजोर हो उसके बारे में पता लग जायेगा।
• अटेंड ऑनलाइन मॉक टेस्ट: कैट एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए बहुत से मॉक टेस्ट सिरीज़ ऑनलाइन उपलब्ध है। आप जितने ज्यादा मॉक टेस्ट देंगे आपको आपके प्रस्तुति की स्थिति के बारे में उतने ही अच्छे से पता लगेगा। इसके अतिरिक्त एग्जाम स्पीड तथा टाइम मैनेजमेंट अच्छे से होगी।
CAT Exam Related FAQs
कैट एग्जाम किस लिए होता है?
कैट एग्जाम आयोजित किया जाता है मैनेजमेंट तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े कोर्स में एडमिशन होने के लिए। यदि आप एमबीए, पीजीडीएम, पीजीपीपीएम जैसे कोर्स करना चाहते है IIMs तथा दूसरे बड़े बड़े मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स तो आपको यह एग्जाम देना होगा।
कैट एग्जाम कितने बार दे सकते है?
UPSC एग्जाम की तरह इसमें कोई लिमिट नहीं होता। अगर अपने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक हुए है तो आप जितनी बार चाहे इस एग्जाम को दे सकते है।
कैट एग्जाम कब होगा?
हर साल कैट एग्जाम के लिए आवेदन अगस्त-सेप्टेंबर महीने से सुरु होता है। और एग्जाम नवंबर-दिसंबर में होता है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप iimcat.ac.in को विजिट कर सकते है।
कैट एग्जाम कैसे दे?
कैट एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (आरक्षण वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) के साथ ग्रेजुएशन पास करना होगा। इसके बाद कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिन पे जाकर एग्जाम दे सकते है।
कैट की तैयारी के लिए कितने समय लगता है?
वैसे तो अलग अलग लोगों की स्किल्स और कैपेसिटी अलग होती है। इसलिए यह कहना आसान नहीं होगा कि कैट एग्जाम की तैयारी करने में आपको कितने समय लग सकता है। लेकिन कैट एग्जाम में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की माने तो 6 महीने काफी होती है इसकी तैयारी अच्छे से करने के लिए।
CAT एग्जाम देने के बाद हम क्या बन सकते हैं?
कैट एग्जाम देने के बाद आप एमबीए, पीजीपीपीएम, पीजीपीएम, जैसे कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
मैं कैट एग्जाम की तैयारी कैसे करूं? क्या इसके लिए कोई यूट्यूब चैनल है?
आप कैट एग्जाम की तैयारी किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़कर कर सकते है अन्यथा खुद से भी कर सकते है। इन दिनों गूगल तथा यूट्यूब पर आपको ऐसे कई सारे चैनल मिल जाएगा जो कैट की तैयारी करवाते है।
क्या बैचलर डिग्री की अंतिम वर्ष का स्टूडेंट्स कैट एग्जाम दे सकते है?
अवश्य दे सकते है। अगर आप ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है तो आप इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
क्या कैट एग्जाम में कोई आयु सीमा होती है?
कैट एग्जाम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। यदि अपने ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त की है तो किसी भी वर्ष आप इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने CAT kya Hai, CAT ka full form क्या है, कैट एग्जाम के लिए योग्यता, कैट एग्जाम की फीस, कैट की तैयारी कैसे करे, कैट का सिलेबस, कैट एग्जाम पैटर्न, एप्लीकेशन फीस, आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है।
यहां हमने कैट एग्जाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट कवर करने की कोशिश की है। फिरभी यदि कोई पॉइंट हमसे मिस हो गई है तो कृपया कमेंट करके बताये।
ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com की ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां आपको एजुकेशन से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी।
यह पढ़े: