Bsc agriculture Course के भविष्य, एडमिशन, फीस, स्कोप, सैलरी

Bsc agriculture Course: बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर को संक्षेप में Bsc Agriculture ही कहते है। यह एक ऐसी कोर्स है जिसमे आधुनिक विज्ञान की सहायता से आधुनिक उपकरणों को इस्तेमाल करके उन्नत किस्म की खेती कैसे करे उसके बारे में सिखाया जाता है।

अगर आपको Bsc Agriculture in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानना है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि Bsc Agriculture Course Details जैसे कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है? इसमें दाखिला कैसे लेंगे? बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी है?

Bsc Agriculture Syllabus in Hindi, Bsc agriculture subjects list, स्कोप, बीएससी एग्रीकल्चर के बाद गवर्नमेंट जॉब, बीएससी एग्रीकल्चर के बाद सैलरी कितनी, आदि के बारे में अच्छे से पता चले।

जैसे कि हम सब जानते है भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र की योगदान लगभग 20% है, जो किसी भी दूसरे क्षेत्र से काफी अधिक है। लेकिन आज भी हमारे देश की ज्यादातर क्षेत्रों में आधुनिक कृषि व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

बीएससी एग्रीकल्चर एक ऐसी कोर्स है जिसमे उन्नत किस्म की खेती, आधुनिक तकनीकों की मदत से किया जाता है। इसमें प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट जेनेटिक्स, आदि के बारे में अच्छे से समझाया जाता है।

Bsc agriculture kya Hai (Bsc Agriculture in Hindi)

बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्ष की एक स्नातक कोर्स है। इसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर छह माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है। इसमें दाखिल होने के लिए साइंस लेकर 12वीं पास करना अनिवार्य है।

इसके बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ज्यादातर सरकारी तथा गैर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। हालांकि कुछ कॉलेज 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन प्रदान करती है।

बीएससी एग्रीकल्चर एक ऐसी कोर्स है जिसमे मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान, पादप जैव रसायन, किट विज्ञान, आनुवंशिकी, बागवानी, कृषि अर्थशास्त्र, आदि विषयों का विस्तार से अध्ययन किया जाता है।

इसमें थ्रोरी से ज्यादा प्रैक्टिकल अध्ययन के ऊपर अधिक जोर दिया जाता ताकि ज्यादा से ज्यादा स्किल्ड पेशेवरों का प्रस्तुत किया जा सके। इससे हमारे देश की कृषि क्षेत्र को पारंपरिक कृषि पद्धति से आधुनिक कृषि पद्धति में परिवर्तित करने में आसानी होगी और इससे देश की कृषि उत्पादों को कई गुना तक बढ़ाया जाएगा।

बीएससी इन एग्रीकल्चर कोर्स में पढ़ाई करने के लिए इंडिया में बहुत से कॉलेज है जहां डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लिया जाता है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वी पास करना होता।

कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के लिए सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिलता है। कोई चाहे तो विदेशों में भी नौकरी कर सकते है वहां देश की तुलना में बहुत ही ज्यादा सैलरी मिल जाता है।

Bsc agriculture Course,Bsc agriculture kya Hai

Bsc Agriculture Course Eligibility (बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए योग्यता)

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास कुछ प्राथमिक पात्रता होने की आवश्यकता होती है, जिसके बारे में यहां विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है;

  • विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से साइंस लेकर 12वीं पास करना अनिवार्य है। 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का विषय होना भी आवश्यक है।
  • बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने हेतु 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि, आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार 5 प्रतिशत नंबर छूट मिलते है।
  • इसमें दाखिल होने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और परंतु इसमें सर्वाधिक आयु की कोई लिमिट नहीं है।
  • ज्यादातर सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होना पड़ता है। हालांकि कुछ कॉलेज में 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

Bsc agriculture application process

बीएससी कृषि के लिए आवेदन की बात करे तो, इंसमे 12वी के बाद आवेदन किया जाता है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज या इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर Registration का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करके अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर बगैरह डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

उसके बाद Apply Now पर क्लिक करके आवेदन करना होगा; आवेदन करते समय उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता, परमानेंट एड्रेस, आदि सही से भरना होगा। उसके बाद 12वी के मार्कशीट, सर्टिफिकेट, 10वी के एडमिट कार्ड के ज़ेरॉक्स कॉपी सबमिट करना होगा।

आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो हर कॉलेज/इंस्टिट्यूट और राज्य के हिसाब से भिन्न होता। आवेदन पूरा होने के बाद आवेदनपत्र के प्रिंट कॉपी निकाल लीजिए और समय पर उसी वेबसाइट विजिट करते रहिए एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट से जुड़े जानकारी के लिए।

Bsc Agriculture Course Admission

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन तीन तरह से एडमिशन मिलता है; प्रवेश परीक्षा, 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर और डायरेक्ट एडमिशन।

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा: इस कोर्स में एडमिशन के लिए सरकारी तथा निजी कॉलेजों में अलग अलग नाम से प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है। इनमे से कुछ प्रमुख परीक्षा है, UPCATET, ICAR AIEEA, MP PAT, BCECE, MHT CET, CUET UG, Rajasthan JET, आदि।

उम्मीदवारों को अपने राज्य में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। इसके बाद परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेकर कॉलेज में दाखिला लेना होगा।

12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर: प्रवेश परीक्षा लेने के साथ साथ कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे भी है जहां 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। इस लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग करके उम्मीदवारों को कोर्स में दाखिला लिया जाता है।

डायरेक्ट एडमिशन के द्वारा बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन: अगर आपको किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देना है और 12वीं में आपके नंबर ज्यादा अच्छे नहीं आए है तो आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।

डायरेक्ट एडमिशन मिलते है ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज में। आप जिस भी कॉलेज में दाखिल होना चाहते है सीधा उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है अन्यथा कॉलेज में जाकर ऑफलाइन मूड में भी एडमिशन ले सकते है।

यह पढ़े:

Bsc agriculture Colleges

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए बहुत से कॉलेज/यूनिवर्सिटीज है जहां से आप बीएससी कृषि का कोर्स कर सकते है। यहां हमने कुछ बीएससी कृषि कॉलेजों सूची दिए है:

• तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, कोयम्बटूर, तमिलनाडु
• पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब
• जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्यप्रदेश
• ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुबनेश्वर, ओडिशा
• यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, बेंगलुरु, कर्नाटक
• महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, महाराष्ट्र
• इंदिरा गांधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़
• बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, भागलपुर, बिहार
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
• उत्तर बंग कृषि विश्वविद्यालय, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर, बिहार
• बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड
• सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इम्फाल, मणिपुर
• बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, हरिनघाटा, पश्चिम बंगाल
• स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बीकानेर, राजस्थान
• चंद्र शेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

Bsc Agriculture Course Duration (बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की समयावधि)

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की समयावधि की बात करे तो यह 4 वर्ष की स्नातक कोर्स है जिसे आठ सेमेस्टर में बंटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह माह का समय मिलता है यानी हर साल दो सेमेस्टर आयोजित किया जाता है।

Bsc Agriculture Course Fees (बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस)

किसी भी कोर्स में दाखिल होने से पहले इस कोर्स की फीस कितनी है यह जानकारी ले लेनी चाहिए। अगर हम बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की फीस के बारे में बात करे तो यह बहुत से बिंदुओं पर निर्भर करती है।

जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण है कॉलेज, अगर कॉलेज सरकारी हो तो कोर्स की फीस बहुत ही कम लगेगी पर प्राइवेट कॉलेज में आपको बहुत ही ज्यादा फीस देना होगा।

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की औसतन फीस देखा जाए तो सरकारी कॉलेजों में ₹6,000 से ₹40,000 तक होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में ₹200,000 से ₹400,000 तक होती है।

Bsc Agriculture Course Syllabus in Hindi

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स चार वर्ष का होने के नाते इसमें आठ सेमेस्टर होते है, हर सेमेस्टर में अलग अलग विष्यय के बारे में अध्ययन करना होता। यहां हमने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की सेमेस्टर वाइज सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है;

सेमेस्टर-I

फंडामेंटल ऑफ एग्रोनोमी

• फंडामेंटल ऑफ सॉइल साइंस

• फंडामेंटल ऑफ जेनेटिक्स

• इंट्रोडक्शन टू फॉरेस्ट्री

• फंडामेंटल ऑफ हॉर्टिकल्चर

• इंट्रोडक्टरी एनिमल हसबेंडरी

• रूरल सोशियोलॉजी एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी

• इंग्लिश कम्युनिकेशन

• इंट्रोडक्टरी बायोलॉजी

• एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स

• एग्रीकल्चर हेरिटेज

• फिजिकल एजुकेशन एंड योगा

सेमेस्टर-II

फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट बायोकेमिस्ट्री

• फंडामेंटल्स ऑफ फिजियोलॉजी

• प्रिंसिपल्स ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग

• फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट पैथोलॉजी

• फंडामेंटल्स ऑफ एंटोमोलॉजी-I

• फ़ूड प्रोसेसिंग एंड सेफ्टी इश्यूज

• फंडामेंटल्स ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स

• प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी फ़ॉर वेजिटेबल एंड स्पाइस

• फंडामेंटल्स ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन

• ह्यूमन वैल्यू एंड एथिक्स

सेमेस्टर-III

एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी

• क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी-I

• प्रैक्टिकल क्रॉप प्रोडक्शन-I

• फार्म मशीनरी एंड पावर

• फंडामेंटल्स ऑफ एंटोमोलॉजी-II

• डेयरी साइंस

• फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट ब्रीडिंग

• स्टैटिस्टिकल मथोड्स

• एग्रीकल्चरल फाइनांस एंड को-आपरेशन

• एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड डिजास्टर मैनेजमेंट

• प्रिंसिपल्स ऑफ इंटेग्रेटेड डिजीज मैनेजमेंट

सेमेस्टर-IV

प्रिंसिपल्स ऑफ सीड टेक्नोलॉजी

• क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी-II

• प्रैक्टिकल क्रॉप प्रोडक्शन-II

• एग्री-इन्फार्मेटिक्स

• रिन्यूएबल एनर्जी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी

• इंट्रोडक्टरी एग्रो- मेटोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज

• प्रोब्लेमेटिक सॉइल एंड देयर मैनेजमेंट

• प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी फ़ॉर ऑर्नामेंटल क्रॉप्स, MAP एंड लैंडस्केपिंग

• एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन

• पोल्ट्री प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट

सेमेस्टर-V

क्रॉप इंप्रोवेमेंट-I

• रेनफेड एंड ड्राईलैंड एग्रीकल्चर

• इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स

• जिओ-इन्फार्मेटिक्स एंड नैनोटेक्नोलॉजी

• एग्रीकल्चरल मार्केटिंग ट्रेड एंड प्राइस

• प्रिंसिपल्स ऑफ फ़ूड साइंस एंड न्यूट्रिशन

• पेस्ट्स ऑफ फील्ड क्रॉप, स्टोर्ड ग्रेन्स एंड देयर मैनेजमेंट

• प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी फ़ॉर फ़ूड एंड प्लांटेशन क्रॉप

• प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन एंड सेकेंडरी एग्रीकल्चर

• डिजीज ऑफ फील्ड एंड हॉर्टिकल्चरल क्रॉप्स एंड देयर मैनेजमेंट-I

• कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट

• इलेक्टिव सब्जेक्ट-I (निम्न में से कोई भी एक)

इलेक्टिव सब्जेक्ट:

एग्रोकेमिकल्स

लैंडस्केपिंग

• एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट

• फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड

• कमर्शियल प्लांट ब्रीडिंग

• बायो-पेस्टीसाइड्स एंड बायो फ़र्टिलाइज़रस

सेमेस्टर-VI

क्रॉप इम्प्रूवमेंट-II

• वाटरशेड एंड वेस्टलैंड मैनेजमेंट

• फार्मिंग सिस्टम, प्रिसिशन फार्मिंग एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर

• फार्म मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड रिसोर्स इकोनॉमिक्स

• पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एंड वैल्यू एडिशन ऑफ फ्रूट्स एंड वेजिटेबलस

• बेनिफिसियाल इंसेक्ट्स एंड पेस्ट ऑफ हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स एंड देयर मैनेजमेंट

• मैनुरेस, फर्टिलाइजर एंड सॉइल फर्टिलिटी मैनेजमेंट

• डिजीज ऑफ फील्ड एंड हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स एंड देयर मैनेजमेंट-II

• इलेक्टिव सब्जेक्ट-II (निम्न में से कोई भी एक)

इलेक्टिव सब्जेक्ट:

वीड मैनेजमेंट

• प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन

• कम्पोजीशन कम डक

• हाई-टेक हॉर्टिकल्चर

• एग्रीकल्चरल जर्नलिज्म

• सिस्टम सिमुलेशन एंड एग्रो-एडवाइजरी

सेमेस्टर-VII

• प्लांट क्लिनिक

• जनरल ओरिएंटेशन एंड ऑन कैंपस ट्रेनिंग डिफरेंट फैकल्टी द्वारा

• विलेज अटैचमेंट

• प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रिपरेशन, प्रेजेंटेशन एंड इवैल्यूएशन

• एजुकेशनल टूर

सेमेस्टर-VIII

सीड प्रोडक्शन एंड टेक्नोलॉजी

• कमर्शियल हॉर्टिकल्चर

• फ़ूड प्रोसेसिंग

• मशरूम प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

• कमर्शियल बीकीपिंग

• एग्रीकल्चर वेस्ट मैनेजमेंट

• कमर्शियल सेरीकल्चर

• फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग

• आर्गेनिक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

• पोल्ट्री प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

• सॉइल, प्लांट, वाटर एंड सीड टेस्टिंग

• प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी फ़ॉर बायोएजेंट्स एंड बायोफ़र्टिलाइज़र

विभिन्न सेमेस्टर में क्रेडिट का वितरण

सेमेस्टरक्रेडिट
सेमेस्टर-I26
सेमेस्टर-II28
सेमेस्टर-III27
सेमेस्टर-IV22
सेमेस्टर-V28
सेमेस्टर-VI24
सेमेस्टर-VII20
सेमेस्टर-VIII2
टूर20
ग्रैंड टोटल195

B.sc agriculture subjects & Syllabus

बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल की कोर्स है जिसमे 8 सेमेस्टर देना होता। पाठ्यक्रम में मृदा सूक्ष्म जीव विज्ञान, पादप प्रजनन और आनुवंशिकी, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान, पादप विकृति विज्ञान, सांख्यिकीय तरीके, पोस्ट हार्वेस्ट प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं। , आदि बीएससी कृषि में शामिल हैं।

Bsc agriculture Subjects: वैसे तो हर कॉलेज के हिसाब से कुछ सब्जेक्ट्स कम-ज्यादा हो सकते है, परंतु मैंने यहां कुछ कॉमन सब्जेक्ट्स के नाम बताये है;

• प्रिंसिपल्स ऑफ क्रॉप प्रोडक्शन
• एग्रीकल्चर मेटोरोलॉजी
• फंडामेंटल ऑफ सॉइल साइंस
• प्रिंसिपल्स ऑफ प्लांट ब्रीडिंग
• इंट्रोडक्शन प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
• एलिमेंट्स ऑफ जेनेटिक्स
• इंट्रोडक्शन प्लांट फिजियोलॉजी
• एलिमेंटरी क्रॉप फिजियोलॉजी
• लाइवस्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट

Bsc Agriculture Course Scope (बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या करे)

अगर आप यह सोच रहे है कि बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के बाद क्या करे तो आपको बता दे, बीएससी एग्रीकल्चर की कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्रीकल्चर क्षेत्रों में काफी अच्छी अवसर प्राप्त होती है।

इस कोर्स को करने के बाद आप एमएससी एग्रीकल्चर का कोर्स कर सकते है और उसके बाद पीएचडी या एमफिल जैसे डिग्री करके उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा एमबीए एग्रीकल्चर कोर्स भी एक महत्वपूर्ण कोर्स है जिसे करके आप अपने क्वालिफिकेशन को बढ़ा सकते है।

और यदि आप चाहो तो बीएसए एग्रीकल्चर कोर्स के बाद सरकारी, पब्लिक तथा निजी क्षेत्रों में कार्य कर सकते है। सरकारी क्षेत्रों में कार्य करने के लिए आपको प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

यदि हम बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की अवसर के बारे में बात करे तो, इस कोर्स के बाद आप IFFCO, ICAR, FCI, NDDB, Bank, आदि में कार्य कर सकते है।

Bsc agriculture job sector: बीएससी एग्रीकल्चर के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते है। यहां हमने कुछ क्षेत्र के नाम बताये है;

• स्टेट फार्म कारपोरेशन ऑफ इंडिया
• फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया
• नेशनल डायरी डिवेलपमेंट बोर्ड
• इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट
• एग्रीकल्चर फाइनेंस कारपोरेशन
• इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च
• एग्रो इंडस्ट्रीज
• फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज
• एग्री-बायोटेक इंडस्ट्रीज

Bsc agriculture job profile: 4 साल की बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा होने के बाद प्राइवेट क्षेत्रों में ऐसे बहुत से पोस्ट है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है, जो निम्नलिखित पॉइंट्स में चर्चा की गई है;

  • एग्रीकल्चर ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर एग्जीक्यूटिव
  • एग्रीकल्चर डिवेलपमेंट ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर टेक्नीशियन
  • राइस ब्रीडर
  • फर्म मैनेजर
  • फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट
  • सीड टेक्नोलॉजिस्ट
  • सेरीकल्चरिस्ट
  • एग्रीकल्चर साइंटिस्ट
  • फ़ूड क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर
  • प्लांटेशन मैनेजर
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • बिजनेस डिवेलपमेंट एग्जीक्यूटिव

Bsc agriculture Salary

बीएससी एग्रीकल्चर के सैलरी नौकरी करने वाले पद पर निर्भर करती है। भिन्न पद में सैलरी के रकम भी भिन्न होती है। इसके अलावा काम के अनुभव, स्किल्स, और काम के क्षेत्र ऊपर भी सैलरी निर्भर करती है। आमतौर पर बीएससी कृषि के बाद वार्षिक ₹ 2,00,000 से ₹ 6,50,000 मिलते है।

बीएससी एग्रीकल्चर कैसे करें

अगर आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक अनुसरण करना होगा इससे आपको डिटेल्स में जवाब मिल जाहेगा की बीएससी एग्रीकल्चर कैसे करेंगे।

• सबसे पहले 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त करके साइंस विभाग का चयन करना होगा, जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का विषय होना अनिवार्य है।

• 12वीं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करे।

• प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

• अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अच्छे से परीक्षा दे।

• परीक्षा में अच्छे रैंक हो जाये तो काउंसलिंग में हिस्सा लें।

• सीट अलॉट होने के बाद एडमिशन फीस देकर कोर्स में दाखिला लीजिए।

• दाखिला मिल जाने के बाद चार वर्ष की कोर्स पूरा करे।

Bsc agriculture Course FAQs

• एग्रीकल्चर से कौन सी नौकरी लगती है?

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा होने के बाद सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते है। कोई चाहे तो विदेशों में भी नौकरी कर सकते जहां बहुत ज्यादा सैलरी मिलते। इस कोर्स के बाद कौन से नौकरी लगती है उसके बारे में आगे बताया गया है।

• बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के समयावधि?

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के समयावधि है 4 साल जिसमे 8 सेमेस्टर है; हर सेमेस्टर के बीच 6 माह का समय होता।

• क्या 12वी के बाद बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला मिल सकता है?

जी हां, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम 12वी पास या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल करना होता, उसके बाद ही इस कोर्स में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष: जिन छात्रों को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने है उनके लिए इस आर्टिकल में Bsc agriculture course से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। आपको यह जानकारी कैसे लगी कमेंक्ट सेक्शन में बताये।

और अगर कोई सवाल या सुझाव है तो भी पूछ सकते है आपको 24 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े एबं अपने दोस्तों के साथ हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये।

यह पढ़े:

2 thoughts on “Bsc agriculture Course के भविष्य, एडमिशन, फीस, स्कोप, सैलरी”

  1. Bsc agriculture course krna h
    Jalore se hu
    12th bio 74%
    Govt. Se bsc agriculture course me admission Ho skta h kiya sir ji
    Admission ki prossec …kya h

    1. इंद्रा कुमारी जी, पोस्ट में बताई गई है कि बीएससी एग्रीकल्चर की एडमिशन प्रॉसेस क्या है, फिरभी बता दूं, इंसमे डायरेक्ट/मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *