Bsc agriculture Course: किसी भी देश के इकोनॉमी में कृषि एक अहम भूमिका निभाते है और हमारे देश मे तो 70 प्रतिशत से अधिक नागरिक कृषि पर निर्भर है। इसके बाबजूद देश मे कृषि को लेकर कुछ खास तकनीकी आधुनिकीकरण नहीं हो रही थी।
परंतु कुछ सालों से यह क्षेत्र विकास की पटरी पर आते हुए दिखाई दे रहा; इसकी बड़ी श्रेय सरकार की नई नई योजना, आर्थिक सहायता और मुख्यतः तकनीकी आधुनिकीकरण को ही जाना चाहिए।
ऐसे में एग्रीकल्चर क्षेत्रे में करियर बनाने वालों अभ्यर्थियों का भी रुझान पहले के तुलना में अधिक हुआ है; बहुत से छात्र अब Bsc agriculture Course करके अपना भविष्य कृषि क्षेत्र में बनने का दिलचस्पी दिखा रहे।
अगर आप बीएससी में Bsc agriculture course करना चाहते तो आज की पोस्ट आप ही के लिए लाये है ताकि आपको पता चले कि Bsc agriculture kya hai, बीएससी कृषि के लिए आवेदन, बीएससी कृषि कॉलेजों की सूची, बीएससी कृषि के बाद नौकरी, एडमिशन प्रॉसेस, b.sc agriculture subjects, इत्यादि Bsc agriculture in Hindi में।
Bsc agriculture kya Hai
बीएससी एग्रीकल्चर का पूरा नाम है बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर; इसे बीएससी कृषि भी कहा जाता है, यह 4 साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमे 8 सेमेस्टर देना होता, प्रत्येक सेमेस्टर छह माह के बाद लिया जाता।
इस कोर्स में कृषि विज्ञान, बागवानी, पादप विकृति विज्ञान, कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसे विषय के सभी पहलुओं को पढ़ाया जाता।
बीएससी इन एग्रीकल्चर कोर्स में पढ़ाई करने के लिए इंडिया में बहुत से कॉलेज है जहां डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन लिया जाता है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वी पास करना होता।
कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के लिए सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिलता है। कोई चाहे तो विदेशों में भी नौकरी कर सकते है वहां देश की तुलना में बहुत ही ज्यादा सैलरी मिल जाता है।
Bsc agriculture eligibility
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ मानदंड रखा गया है जिसे सभी उम्मीदवारों को फॉलो करना होता; उसके बाद ही कोर्स में दाखिला ले सकते है।
• अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना होता या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल करना होता।
• आवेदनकर्ताओं को 12वी में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर लाना होगा और अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत।
• उम्मीदवारों को 12वी में पीसीबी या पीसीएम लेकर पढ़ाई करने होगा; यानी 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स होनी चाहिए।
• अभ्यर्थियों के आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए तभी बीएससी कृषि में आवेदन कर सकते है।
Bsc agriculture application process
बीएससी कृषि के लिए आवेदन की बात करे तो, इंसमे 12वी के बाद आवेदन किया जाता है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज या इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर Registration का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करके अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर बगैरह डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद Apply Now पर क्लिक करके आवेदन करना होगा; आवेदन करते समय उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता, परमानेंट एड्रेस, आदि सही से भरना होगा। उसके बाद 12वी के मार्कशीट, सर्टिफिकेट, 10वी के एडमिट कार्ड के ज़ेरॉक्स कॉपी सबमिट करना होगा।
आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो हर कॉलेज/इंस्टिट्यूट और राज्य के हिसाब से भिन्न होता। आवेदन पूरा होने के बाद आवेदनपत्र के प्रिंट कॉपी निकाल लीजिए और समय पर उसी वेबसाइट विजिट करते रहिए एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट से जुड़े जानकारी के लिए।
Bsc agriculture admission process
बीएससी एग्रीकल्चर एडमिशन प्रॉसेस की बात की जाए तो इंसमे मुख्यतः एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन और डायरेक्ट एडमिशन ही लिया जाता है। कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में 12वी में प्राप्त नंबर के आधार पर भी एडमिशन कराया जाता।
• एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के एडमिशन: कुछ कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता। बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम के नाम यहां दिया हुआ है: UPCATET, Rajasthan JET, MP PAT, MHT CET, CG PAT, TS EAMCET Agriculture, BCECE Agriculture, ICAR AIEEA, AP EAPCET Agriculture, इत्यादि।
एग्जाम पास करने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार करके काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन कराया जाता। कुछ कॉलेज में एग्जाम के बाद इंटरव्यू लिया जाता एडमिशन के लिए। इसके दौरान ही एडमिशन फी जमा करना होता।
• डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन: अगर आप एंट्रेंस नहीं देना चाहते तो आप डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है। ऐसे में, कॉलेज/यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन फॉर्म निकालने के बाद या तो कॉलेज के जाकर फॉर्म भरना होगा, अन्यथा कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों के सभी डिटेल्स और 12बी के मार्कशीट, सर्टिफिकेट, 10वी के एडमिट कार्ड, आदि के स्कैन कॉपी सबमिट करना होगा। उसके बाद एडमिशन फीस भरते ही कोर्स में दाखिला मिल जाएगा।
यह पढ़े:
- B tech kya Hai
- NEET kya Hai
- Polytechnic kya Hai
- CS Course Details
- Doctor kaise Bane
- Biotechnology in Hindi
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- Electronics and communication engineering
Bsc agriculture Colleges
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए बहुत से कॉलेज/यूनिवर्सिटीज है जहां से आप बीएससी कृषि का कोर्स कर सकते है। यहां हमने कुछ बीएससी कृषि कॉलेजों सूची दिए है:
• तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, कोयम्बटूर, तमिलनाडु
• पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना, पंजाब
• जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्यप्रदेश
• ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुबनेश्वर, ओडिशा
• यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, बेंगलुरु, कर्नाटक
• महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, महाराष्ट्र
• इंदिरा गांधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़
• बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, भागलपुर, बिहार
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
• उत्तर बंग कृषि विश्वविद्यालय, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर, बिहार
• बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड
• सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इम्फाल, मणिपुर
• बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, हरिनघाटा, पश्चिम बंगाल
• स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बीकानेर, राजस्थान
• चंद्र शेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
Bsc agriculture Course fee
बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज फीस भिन्न कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में भिन्न होती है। भिन्न कॉलेज के अलावा भिन्न राज्य में भी बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स का फीस भिन्न है। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में कोर्स फी कम होता परंतु प्राइवेट कॉलेज में बहुत ज्यादा।
यदि औसतन कोर्स फीस की बात करे तो ₹ 1,00,000 से ₹ 3,00,000 के बीच पूरे कोर्स कंपलीट हो जाता है। कॉलेज के हिसाब से यह राशि भिन्न हो सकती है।
B.sc agriculture subjects & Syllabus
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल की कोर्स है जिसमे 8 सेमेस्टर देना होता। पाठ्यक्रम में मृदा सूक्ष्म जीव विज्ञान, पादप प्रजनन और आनुवंशिकी, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान, पादप विकृति विज्ञान, सांख्यिकीय तरीके, पोस्ट हार्वेस्ट प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं। , आदि बीएससी कृषि में शामिल हैं।
★ Bsc agriculture Subjects: वैसे तो हर कॉलेज के हिसाब से कुछ सब्जेक्ट्स कम-ज्यादा हो सकते है, परंतु मैंने यहां कुछ कॉमन सब्जेक्ट्स के नाम बताये है;
• प्रिंसिपल्स ऑफ क्रॉप प्रोडक्शन
• एग्रीकल्चर मेटोरोलॉजी
• फंडामेंटल ऑफ सॉइल साइंस
• प्रिंसिपल्स ऑफ प्लांट ब्रीडिंग
• इंट्रोडक्शन प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
• एलिमेंट्स ऑफ जेनेटिक्स
• इंट्रोडक्शन प्लांट फिजियोलॉजी
• एलिमेंटरी क्रॉप फिजियोलॉजी
• लाइवस्टॉक प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट
Scope of Bsc agriculture
अगर आप सोच रहे की, बीएससी कृषि के बाद नौकरी क्या मिलेगा, तो बता दे, देश मे कृषि क्षेत्र के बढ़ते मांग को देखते हुए इस कोर्स के मांग भी बढ़ रहे; सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र में ऐसे उम्मीदवारों का डिमांड तेजी से बढ़ रहे है।
★ Bsc agriculture job sector: बीएससी एग्रीकल्चर के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते है। यहां हमने कुछ क्षेत्र के नाम बताये है;
• स्टेट फार्म कारपोरेशन ऑफ इंडिया
• फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया
• नेशनल डायरी डिवेलपमेंट बोर्ड
• इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट
• एग्रीकल्चर फाइनेंस कारपोरेशन
• इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च
• एग्रो इंडस्ट्रीज
• फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज
• एग्री-बायोटेक इंडस्ट्रीज
★ Bsc agriculture job profile: 4 साल की कोर्स पूरा होने के बाद बहुत से पदों के लिए आवेदन कर सकते है। जैसे;
• एग्रीकल्चर ऑफिसर
• एग्रीकल्चर एग्जीक्यूटिव
• एग्रीकल्चर डिवेलपमेंट ऑफिसर
• एग्रीकल्चर टेक्नीशियन
• राइस ब्रीडर
• फर्म मैनेजर
• सीड टेक्नोलॉजिस्ट
• एग्रीकल्चर साइंटिस्ट
• फ़ूड क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर
• प्लांटेशन मैनेजर
• मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
• बिजनेस डिवेलपमेंट एग्जीक्यूटिव
अगर कोई चाहे तो एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Msc agriculture) कर सकते है अन्यथा MBA in agribusiness भी एक उत्तम ऑप्शन हो सकता है।
Bsc agriculture Salary
बीएससी एग्रीकल्चर के सैलरी नौकरी करने वाले पद पर निर्भर करती है। भिन्न पद में सैलरी के रकम भी भिन्न होती है। इसके अलावा काम के अनुभव, स्किल्स, और काम के क्षेत्र ऊपर भी सैलरी निर्भर करती है। आमतौर पर बीएससी कृषि के बाद वार्षिक ₹ 2,00,000 से ₹ 6,50,000 मिलते है।
Bsc agriculture Course FAQs
• एग्रीकल्चर से कौन सी नौकरी लगती है?
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा होने के बाद सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते है। कोई चाहे तो विदेशों में भी नौकरी कर सकते जहां बहुत ज्यादा सैलरी मिलते। इस कोर्स के बाद कौन से नौकरी लगती है उसके बारे में आगे बताया गया है।
• बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के समयावधि?
बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के समयावधि है 4 साल जिसमे 8 सेमेस्टर है; हर सेमेस्टर के बीच 6 माह का समय होता।
• क्या 12वी के बाद बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला मिल सकता है?
जी हां, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम 12वी पास या उसके समकक्ष कोई योग्यता हासिल करना होता, उसके बाद ही इस कोर्स में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष: जिन छात्रों को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने है उनके लिए इस आर्टिकल में Bsc agriculture course से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। आपको यह जानकारी कैसे लगी कमेंक्ट सेक्शन में बताये।
और अगर कोई सवाल या सुझाव है तो भी पूछ सकते है आपको 24 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े एबं अपने दोस्तों के साथ हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये।
यह पढ़े:
Bsc agriculture course krna h
Jalore se hu
12th bio 74%
Govt. Se bsc agriculture course me admission Ho skta h kiya sir ji
Admission ki prossec …kya h
इंद्रा कुमारी जी, पोस्ट में बताई गई है कि बीएससी एग्रीकल्चर की एडमिशन प्रॉसेस क्या है, फिरभी बता दूं, इंसमे डायरेक्ट/मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलते है।