BMRIT Course Details in Hindi | फीस | जॉब्स | सैलरी

BMRIT यानी Bachelor of Medical Radio and Imaging Technology, एक ऐसी कोर्स है जिसकी डिमांड समय के साथ साथ बढ़ रहे है।

इसलिए स्टूडेंट्स के मन में भी इस कोर्स को लेकर खास उत्सुकता देखने को मिल रहा है। यदि आपके मन मे भी BMRIT यानी B.Sc Radiology कोर्स को लेकर कोई समस्या है तो आपको बता दे इस आर्टिकल में BMRIT कोर्स के बारे डिटेल्स जानकारी दी जायेगी।

यदि आप Radiology में अपने करियर बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े यहां आपके सारे सवाल के जवाब मिलेगा।

> B.tech Course करके इंजीनियर बने

जैसे BMRIT क्या है, BMRIT Course कैसे करे, कोर्स फीस कितने, जॉब क्या मिलेगा, scope क्या है, सैलरी, इत्यादि के बारे में BMRIT Course Details in Hindi.

BMRIT Course Details in Hindi,BMRIT क्या है, BMRIT Course कैसे करे, कोर्स फीस कितने, जॉब क्या मिलेगा, scope क्या है, सैलरी,
BMRIT Course Details in Hindi

BMRIT Course Details in Hindi

जैसे ही कोई 12 वी पास हो जाते है उनके मन मे करियर को लेकर तरह तरह के सवाल आते रहते है कि आगे जाकर कौन से मार्ग में जाये ताकि आने वाले भविष्य सुरक्षित हो जाये।

> लाखो कमाने वाले प्रोफेशन Software engineer बने

कोई डॉक्टर बनना चाहते है, कोई इंजीनियर तो कोई वकील परंतु रेडियोलॉजी एक ऐसी कोर्स है जिसके डिमांड समय के साथ तेजी से बढ़ रहे है मगर अधिकतर स्टूडेंट्स इस कोर्स के बारे में नहीं जानते।

BMRIT kya hai (B Sc in Radiology and Imaging Technology)

BMRIT का पूरा नाम है Bachelor of Medical Radio Diagnosis and Imaging Technology या B Sc Medical Radiology & Imaging Technology. यह तीन साल छह माह (3.6 साल = 3 साल शैक्षणिक + 6 माह इंटर्नशिप) के एक स्नातक की डिग्री है।

इसे रेडियोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यून्यतम 12 वी पास होना आवश्यक है।

इस कोर्स कम्पलीट होने के पश्चात BMRIT के सर्टिफिकेट धारकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का सुनहरे मौके मिलते है। यूं कहे तो इस कोर्स कम्पलीट होने के बाद 95% भविष्य सुरक्षित बन जाते है।

जिन लोग नहीं जानते कि BMRIT क्या है, उनको बता दूं, आप कभी न कभी देखे होंगे किसी मरीज को अगर अंदरूनी चोट या अंदरूनी बीमारी होते है तब डॉक्टर उन्हें X-Ray, CT-Scan, MRI, Ultrasound, के रिपोर्ट बगैरह करने को कहते है।

> DMLT Course करके लैब टेक्नीशियन बने

इस तरह के रिपोर्ट एक इमेज (फ़ोटो) के तरह होते है जिसे देखने के बाद डॉक्टर को पता चल जाते है कि मरीज को कौन सा रोग हुए है और क्या ट्रेटमेंट करना होगा।

उसके बाद डॉक्टर उस रिपोर्ट के अनुसार ट्रीटमेंट करना सुरु करते है और कुछ ही दिनों के अंदर मरीज को रोग से छुटकारा मिल जाते है।

ऊपर बताये गए रिपोर्ट जैसे, X-Ray, CT-Scan, MRI, Ultrasound बगैरह जिनलोग करते है उन्हें Radiologist कहते है और इस रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए BMRIT कोर्स करना पड़ता है।

जैसे की, इस कोर्स के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि इस कोर्स रेडिएशन के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसके आधार पर इन सारे टेस्ट के अलावा कैंसर तथा ट्यूमर में जो केमोथेरेपी दिया जाता है उसके बारे में भी बारीकी से पढ़ाया जाता है।

आशा करता हूं, अब आपको समझ आ गया होगा BMRIT यानी Bachelor of Medical Radio Diagnosis & Imaging Technology यानी BSc Radiology क्या है। अब आइए इस योग्यता के बारे में जानते है।

BMRIT ka Full Form

BMRIT का पूरा नाम है Bachelor of Medical Radio Diagnosis and Imaging Technology. इसे B Sc Radiology भी कहा जाता है।

BMRIT ke Eligibility (BSc Radiology के लिए योग्यता)

यदि हम इस कोर्स के योग्यता के बारे में बात करे तो, BMRIT के लिए न्यून्यतम जो क्वालिफिकेशन है वे है 12 वी पास।

आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास करना है वे बी साइंस विभाग से जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स (PCM) होना चाहिए।

इंटरमीडिएट (12 वी) में आपके न्यून्यतम 45 प्रतिशत से 60 प्रतिशत नंबर होनी चाहिए। 45 प्रतिशत उन स्टूडेंट्स के लिए जो SC, ST वर्ग से है। और जनरल कटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए न्यून्यतम 50 प्रतिशत।

लेकिन इस परसेंटेज में अछि कॉलेज मिलना मुश्किल होगा। इसलिए कोशिश करे इंटरमीडिएट (12 वी) में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर आये।

और आयु की बात करे तो B Sc Radiology कोर्स के लिए न्यून्यतम 17 साल और अधिकतम 35 साल की आयु निर्धारण की गई है।

BMRIT या B.Sc Radiology kaise kare

मेडिकल रेडियोलोजी के कोर्स में आप दो तरीके से एडमिशन ले सकते है। पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है, एंट्रेंस एग्जाम के जरिये एडमिशन।

> B.pharma Course की पूरी जानकारी

डायरेक्ट एडमिशन के लिए आप अपनी मन पसंद के किसी अछि कॉलेज में जाकर एडमिशन फीस जमा कर एडमिशन ले सकते है।

लेकिन, इस केस में कुछ बातें आपको ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि, उस कॉलेज को सरकार ने मान्यता दी कि नहीं, उस कॉलेज कितने दिन से ये कोर्स चला रहे है, उसके इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है, कॉलेज में कंपसिंग होते है कि नहीं, इत्यादि।

और एंट्रेंस एग्जाम की बात की जाए तो राज्य सरकार तथा कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी अपने कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाते है।

एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर रैंक निर्धारित होते है और उसके बाद काउंसलिंग करने के बाद BMRIT कोर्स में दाखिला मिलते है। इस एग्जाम के लिए आपको अच्छे से तैयारी करना है।

तैयारी करते समय साइंस के सारे सब्जेक्ट्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा मैथेमेटिक्स के ऊपर खास ध्यान देना है। BMRIT के एंट्रेंस एग्जाम इंग्लिश भाषा मे लिए जाते है इसलिए तैयारी करते समय इंग्लिश के थोड़ा ध्यान रखे।

BMRIT or B.Sc Radiology ka fees

हर कॉलेज में BMRIT कोर्स के लिए अलग अलग फीस स्ट्रक्चर है। प्राइवेट कॉलेज में कोर्स फीस लगभग सालाना 50,000 से 100,000 तक होते है।

> नर्स बनना चाहते है तो GNM Nursing के कोर्स करे

> ओटी टेक्नीशियन कोर्स

यही फीस कई गुना कम हो जाते है सरकारी कॉलेज में। इसलिए यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो तो अच्छे से एग्जाम की तैयारी करना।

क्योंकि, सरकारी कॉलेज में या तो मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर। और इस एग्जाम में अच्छे रैंक लाने के लिए सही तरीके से तैयारी करना होगा।

BMRIT कोर्स के अवधि (B.Sc Radiology Duration)

बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी 3.6 साल की कोर्स है। जिसमे तीन साल की शैक्षणिक शिक्षा दी जाती है और आखिर के छह महीने किसी अस्पताल से इंटर्नशिप करना पड़ता है।

BMRIT or B Sc Radiology ke Syllabus

किसी किसी कॉलेज में एनुअल एग्जाम लिया जाता है यानी तीन साल में आपको तीन एग्जाम देना पड़ेगा। परंतु अधिकतर कॉलेज सेमेस्टर वाइज एग्जाम होते है। इसके मतलब तीन साल में छह सेमिस्टर देना होगा।

1st Semester

S.LSubjects
1.Fundamentals of Imaging Technology
2.Basics of Anatomy
3.Basics of Physiology
4.Basic Computer Skills
5.Communication Skills

2nd Semester

S.LSubjects
1.Radiological Physics
2.Radiographyic Photography
3.Rafiographic Anatomy
4.General Principles of Hospital Practice and Care of Patients

3rd Semester

S.LSubjects
1.Radiographic Techniques-Routine Procedures Paper I
2.Physics of Radiographic Equipment
3.Histopathology and Histotechniques-I
4.Radiographic Techniques-Routine Procedures Paper II
5.Radiographic Techniques-Routine Procedures Paper III

4th Semester

S.LSubjects
1.Quality Assurance and Radiation Safety
2.Patient Care in Diagnostic Radiology
3.Radiographic Techniques-Special Procedures Paper I
4.Radiographic Techniques- Special Procedures-Paper II
5.Radiographic Techniques- Special Procedures-Paper III

5th Semester

S.LSubjects
1.Physics of New Imaging Modalities-CT and Ultrasound
2.CT Imaging and Contrast Technique
3.CT Imaging and Patient care Technologist’s Role and Practical
4.Physics of New Imaging Modalities-MRI and Digital Imaging

6th Semester

S.LSubjects
1.Ultrasound Imaging
2.MRI Imaging, Patient care Technologist’s Role and Practical
3.Organizing and Managing Imaging Department
4.Interventional and Digital Radiology
5.Project

हर यूनिवर्सिटी के अनुसार सब्जेक्ट्स कम ज्यादा हो सकते है।

Top BMRIT or B.Sc Radiology College

BMRIT कोर्स करने के लिए हमारे देश मे ढेर सारे कॉलेज है परंतु आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उसके बारे में सही से जाचपरताल कर ले क्योंकि, कुछ ऐसे कॉलेज है जिससे दूरी बनाए रखना ही बेहतर है।

> ANM Nursing की पूरी डिटेल्स

यहां पर मैंने कुछ कॉलेज के नाम बताए है उसके बारे में आप जानकारी ले सकते है:

• कलिंग यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़

• राजिंदर हॉस्पिटल पटियाला/गवर्नमेंट हॉस्पिटल इन पटियाला, पंजाब

• विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU), जयपुर, राजस्थान

• अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज, लोहित, अरुणाचल प्रदेश

• राम (Rama) यूनिवर्सिटी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

• ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

• पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, रोहतक, हरयाणा

• तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी, वेल्लोर, तमिलनाडु

• चरोतर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आनद, गुजरात

• दिल्ली इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड पैरामेडिकल साइंस (DITPS), दिल्ली

• नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च (NIHER), पटना, बिहार

BMRIT यानी B.Sc in Radiology ke Baad kya kare

3.6 साल के रेडियोलॉजी स्नातक कोर्स पूरा होने के बाद आपके सामने कई तरह जॉब्स के लिए दरवाजे खुले जाते है। यहां मैंने कुछ जॉब्स के नाम बताए है जिसमे आप अपने करियर बना सकते है

> CMLT Course Details in Hindi

• क्लीनिकल एंड मेडिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन

• कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में।

• हर तरह के सरकारी अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के तौर पर।

• निजी अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के रूप में।

• डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल लबोटलराट्रीके।

• फार्मा एंड बायोटेक कंपनी

• मेडिकल इक्विपमेंट एंड डिवाइस कंपनी

• मेडिकल रिकॉर्ड एंड ट्रांसक्रिप्शन ऑर्गनाइजेशन

यदि आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप M.Sc Radiology या MBA (Master of Business Administration) कर सकते है। नहीं तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

BMRIT or B.Sc Radiology ke Salary

BMRIT के कोर्स करने के बाद अछि खासी सैलरी पैकेज मिलती है। आमतौर पर सैलरी दो चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है। पहली है, तजुर्बा एयर दूसरा है, काम के क्षेत्र।

इसे पढ़े: BBA Course details in hindi: fees, scope, jobs, salary

यदि सुरुवात में औसतन सैलरी बात करे तो सरकारी नौकरी में 25,000 से 40,0000 तक सैलरी मिलते है। और प्राइवेट नौकरी में 20,000 से 30,000। जैसे जैसे आपके एक्सपीरियंस बढ़ते है सैलरी में भी बढतरी होते है।

निष्कर्ष: आज की आर्टिकल पे आपको BMRIT course details in hindi के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। आपको BMRIT यानी B Sc Radiology के बारे जानकारी प्राप्त करके कैसा लगा कमेंट सेक्शन में बताना।

और आपके जिन दोस्त Bachelor of Medical Radio and Imaging Technology के कोर्स करना चाहते है उनके साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी Radiology कोर्स के बारे में जानकारी मिले।

धन्यवाद!

यह पढ़े:

ECG Technician kaise Bane

15 thoughts on “BMRIT Course Details in Hindi | फीस | जॉब्स | सैलरी”

  1. BMRIT KARNE KE BAD प्रोफेसर बन सकते हैं किस सब्जेक्ट के

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *