BMLT Course Details in Hindi: कोरोना आने के बाद लोगो को समझ आ गया है कि स्वास्थ्य क्षेत्र नौकरियों के मांग कितना है। अब हर कोई चाह रहे है कि वो हेल्थ सेक्टर में अपने करियर बनाये।
लेकिन हर किसी के बस की बात नहीं कि वे डॉक्टर बन सके। जैसे कि आपको पता है डॉक्टर के बनने के लिए कितनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने पड़ते है।
इसे पढ़े: BAMS डॉक्टर कैसे बनेंगे डिटेल्स जानकारी
इसके साथ ढेर सारे पैसों की भी जरूरत है डॉक्टर बनने के लिए। इसलिए ये हर किसी के समर्थ में नहीं होता।
परंतु डॉक्टर के अलावा बी स्वस्थ के क्षेत्र में ऐसे कई सारे कोर्स है जिसे करके आप डॉक्टर जैसे मान सम्मान और पैसा कमा सकते है। ऐसे ही एक कोर्स है BMLT.
जी हां, BMLT एक ऐसी MLT Course है जिसे करने के बाद आपके सामने पूरी दुनिया की दरवाजे खुल जाते है। आप चाहे तो देश के किसी भी हिस्से में काम कर सकते है अन्यथा विदेशों में भी जॉब कर सकते है।
आज की इस आर्टिकल में हम आपको इसी BMLT Course के बारे में बताएंगे। आपको बताएंगे कि BMLT kya hai, बी एम एल टी के फीस कितने है, क्या जॉब मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि BMLT Course Details in Hindi में।
इसलिए इस आर्टिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़े तभी आपको समझ आएगा कि आपके लिए BMLT सही होगा कि नहीं, अगर है तो टॉप कॉलेज कौन सा है, एडमिशन प्रॉसेस क्या है इत्यादि।
BMLT Course Details in Hindi
इस कोर्स के बारे में कुछ भी जानने से पहले हमें ये जानना जरूरी है कि BMLT क्या है, BMLT का फूल फॉर्म क्या है।
BMLT kya hai (BMLT what is bmlt course in hindi)
BMLT ka full form है Bachelor of Medical Laboratory Technology. यह साढ़े तीन साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे पूरा करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।
जिनके काम है मरीजों की रोगों को टेस्ट के माध्यम से डायग्नोस्टिक करना और डॉक्टर को मरीजों के इलाज करने में मदत करना।
आप कभी न कभी देखे होंगे, डॉक्टर्स इलाज करने के लिए रोगी को ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल स्टेस्ट बगैरह करने के लिए प्रेस्क्रिप्शन करते है।
उस प्रेस्क्रिप्शन को लेकर टेस्ट कराने के लिए किसी डायग्नोस्टिक लैब या डायग्नोस्टिक सेंटर में जाना पड़ता है। डायग्नोस्टिक सेंटर के जो टेक्नीशियन है वो मरीजों की सैंपल कलेक्ट करके रिपोर्ट तैयार करते है।
आखिर में उस रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है और डॉक्टर उस रिपोर्ट के मुताबिक इलाज करके मरीजों को ठीक कर देते है।
इसे पढ़े:
• किसे NEET एग्जाम देना होगा 12वी के बाद
• B pharma kya hai और कैसे करे
• DMLT Course करने के बाद लैब टेक्नीशियन बने
• BMRIT कोर्स करके रेडियोलॉजिस्ट बने
आपको क्या लगता वो रिपोर्ट बनाने वाले टेक्नीशियन ऐसे ही बन गया? नहीं उस टेक्नीशियन बनने के लिए BMLT कोर्स करना जरूरी है। जिन लोग BMLT के कोर्स करते है उन्हें ही लेबोरेटरी टेक्नीशियन कहते है।
आशा करता हूं अब आपको समझ आ गया होगा कि BMLT क्या है। अब आइये जानते है BMLT कोर्स करने के लिए क्या कालीफिकेशन्स चाहिए।
BMLT Course के लिए योग्यताएं (Eligibilities)
हर कोर्स की तरह इस कोर्स के लिए पैरामेडिकल बोर्ड द्वारा कुछ मानदंड निर्धारित की गई है। जिसे पूरा करना पड़ता है BMLT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए।
सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी (इंटरमीडिएट) पास करना होगा फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी (PCB) के साथ।
और हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर जरूरी है और आरक्षण वर्ग के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबर की आवश्यकता है।
इसे पढ़े:
• Software Engineer बनकर लाखो की सैलरी लीजिए
अगर आयु की बात करे तो न्यूनतम 17 साल आयु की मांग की जाती है BMLT कोर्स में एडमिशन के लिए। वैसे तो ज्यादातर कॉलेज में इसके लिए अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।
परंतु कुछ ऐसे कॉलेज है जहां अधिकतम 25 वर्ष के छात्रों को एडमिशन लिए जाते है।
BMLT Kaise Kare (BMLT कैसे करे)
बी एम एल टी के कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करना होगा।
• PCB के साथ 12 वी पास करें: BMLT करने का पहला चरण 10 वी के बाद सुरु होता है। क्योंकि, 10 वी के बाद आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट्स को चुनना होता है।
उसके बाद 12 वी के फाइनल एग्जाम में इन सारे सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर लाना होगा। तब जाकर आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे।
• एग्जाम के लिए फॉर्म फिलअप करें: 12 वी में अच्छे नंबर आने के बाद अब बारी है फॉर्म फिल अप करने का। फॉर्म फील करने के लिए उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल साइट पर जाकर फॉर्म फील करना होगा।
फिल अप के दौरान आपको एप्लीकेशन फीस भी जमा करना होता है। जब फॉर्म फिल अप कम्पलीट हो जाये उसके प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
• एडमिशन प्रॉसेस: अधिकतर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर या डायरेक्ट एडमिशन होते है परंतु कुछ कॉलेज में एग्जाम देना पड़ता है एडमिशन के लिए।
डायरेक्ट एडमिशन वाले कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको सिर्फ एडमिशन फीस जमा करना पड़ता है और आपको एडमिशन मिल जाएगा।
जिन कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन होते है वहा आपके 12 में प्राप्त नंबर के आधार पर एडमिशन मिलेगा। इसलिए इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर लाने की कोशिश करे।
जिन कॉलेज में एग्जाम देकर एडमिशन लेना पड़ता है वहा आपको एग्जाम देना होगा और उस एग्जाम में प्राप्त नंबर के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं ये तय होगा।
BMLT Course ke Fees
यदि आप सोच रहे है कि BMLT कोर्स के फीस कितनी है तो आपको बता दूं, इसके कोई निर्दिष्ट जवाब नहीं है। हर कॉलेज अपने हिसाब से कोर्स फीस चार्ज करते है।
सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम है लगभग 20,000 से 40,000 प्रति वर्ष और प्राइवेट कॉलेज में 1,00,000 से 2,00,000 प्रति वर्ष तक आ सकता है।
इसे पढ़े: B pharma करके फार्मासिस्ट बने
बीएमएलटी कोर्स की अवधि (BMLT Course Duration)
बीएमएलटी कोर्स की अवधि है तीन साल छह महीने (3y+6m). इन तीन सालों में आपको एकेडमिक शिक्षा प्रदान की जाती है।
और आखिरी के छह महीने में इंटर्नशिप करना जरूरी है। इंटर्नशिप आप किसी भी सरकारी अस्पताल से कर सकते है। इसके लिए कुछ कॉलेज में मासिक वृत्ति भी प्रदान की जाती है।
BMLT ke Syllabus
बीएमएलटी तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है। किसी किसी कॉलेज में इसके एग्जाम सेमेस्टर या एनुअल के तौर पर होती है।
इसे पढ़े: GNM Nurse कैसे बनेंगे डिटेल्स में जाने
इन तीन सालों में आपको निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पढ़ना पड़ता है:
• ह्यूमन एनाटोमी
• हेमटोलॉजी
• बायोकेमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स
• सेरोलॉजी
• क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री
• क्लिनिकल पैथोलॉजी
• क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी
• क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
• ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड ब्लड बैंक
• साइटो टेक्नोलॉजी एंड हिस्टो टेक्नोलॉजी
भिन्न-भिन्न कॉलेज में सब्जेक्ट्स थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकते है। लेकिन इन सारे आपको पढ़ना ही पढ़ना है।
इसे पढ़े: Diploma in Mass Communication के कोर्स करे
Top BMLT College
वैसे तो ढेर सारे बीएमएलटी कॉलेज आपको इंडिया में मिल जाएंगे लेकिन एडमिशन के दौरान आपको कुछ बाते ध्यान रखना है।
जैसे, कॉलेज की इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे है, कॉलेज की एजुकेशनल स्टाफ कैसा है, कोर्स कम्पलीट होने के बाद कंपसिंग मिलते है या नहीं, कौन कौन से कंपनी में जॉब मिलते है
• Madhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur, Madhya Pradesh
• Doon Institute of Medical Sciences (DIMS)
• Roorkee Institute of Technology – RIT, Roorkee
• IIMT University, Meerat
• North Delhi Municipal Corporation Medical College and Hindu Rao Hospital, Delhi
• Lovely Professional University
• Paramedical College, Durgapur, West Bengal
• Integral University – IUL, Locknow, Uttar Pradesh
• Eminent College of Management and Technology, Kolkata
• VVES’s Vikas College of Arts, Science & Commerce, Mumbai
• Combined (P.G.) Institute of Medical Sciences and Research, Dehradun
• Apex University, Jaipur
• Indian Institute of Health and Technology, Uttar Pradesh
BMLT ke Baad kya kare
3.5 साल की BMLT कोर्स कम्पलीट होने के बाद आप एक सर्टिफाइड लैब टेक्नीशियन बन जाते है। आपके लिए हेल्थ सेक्टर में जॉब का भरपूर अवसर है।
इसे पढ़े: ANM Nurse कैसे बनेंगे पूरी डिटेल्स
इसके अलावा आप चाहे तो हायर स्टडी कर सकते है। इसके लिए बेस्ट कोर्स है MMLT (Master in Medical Laboratory Technology) या फिर आप MBA (Master of Business Administration) के कोर्स कर सकते है।
यदि आप काम करना चाहते है तो इन क्षेत्र में आपको नौकरी करने का पृर अवसर है:
• सरकारी अस्पताल
• प्राइवेट अस्पताल
• नर्सिंग होम्स
• डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी
• ब्लड बैंक
• NGO (non-governmental organization)
• फार्मास्यूटिकल लेबोरेटरी
• रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर
• यूनिवर्सिटी
इसके अलावा आप खुद के डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी सुरु कर सकते है।
इसे पढ़े: बीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
BMLT के बाद किन पदों में काम मिलेगा
इस कोर्स करने के पश्चात आप निम्नलिखित पदों में काम कर सकते है:
• लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
• हेल्थ केअर एडमिनिस्ट्रेटर
• लेबोरेटरी एनालिस्ट
• लेबोरेटरी मैनेजर्स
• कंसल्टेंट्स
• मेडिकल सुपरवाइजर
• हेल्थ आउटरीच को-ऑर्डिनेटर
BMLT ki Salary Kitni Hoti Hai
BMLT कोर्स करने के पश्चात आपको अच्छे सैलरी पैकेज मिलते है। वैसे तो सैलरी आपके काम के पद और सेक्टर के ऊपर निर्भर करते है।
सुरुवात में सैलरी थोड़ा कम मिलते है परंतु जैसे जैसे आपके एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपको सैलरी भी बढ़ेंगे। यदि एवरेज सैलरी की बात करे तो 2,50,000 से 5,00,000 प्रति वर्ष सैलरी मिल जाते है।
इसे पढ़े: Polytechnic कोर्स करके इंजीनियर बने
BMLT Course संबंधित सवाल जवाब
यदि BMLT से जुड़े आपके कोई भी सवाल है तो आप इस सेक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
• क्या DMLT के बाद BMLT किया जा सकता?
जी हां, आप DMLT के बाद BMLT के कोर्स कर सकते है। यदि किसी को DMLT के बाद BMLT करना है तो उन्हें BMLT के दूसरे वर्ष में सीधा एडमिशन मिल जाएगा।
• BMLT या DMLT कौन सा कोर्स बेहतर है?
दोनों ही कोर्स बेहतर है। दोनों ही कोर्स करने के पश्चात एक ही तरह के जॉब मिलते है। BMLT कोर्स के अवधि है तीन साल और DMLT के दो साल।
इसलिए दी एम एल टी करने वालो का एक जल्दी कोर्स कम्पलीट हो जाते है और उन्हें जल्दी काम मिलने का संभावना रहती है।
यदि पढ़ाई की बात करे तो BMLT वालो को अधिक थ्योरी के ज्ञान दी जाती है और सैलरी बढ़ाने में बीएमएलटी कोर्स मदत करते है।
• क्या BMLT के बाद खुद का डायग्नोस्टिक लैब खोल सकते है?
जी हां, BMLT के कोर्स पूरा होने के बाद जब आपको रजिस्ट्रेशन मिल जाये तब आप खुद के डायग्नोस्टिक लैब खोल सकते है।
इसे पढ़े: CMLT Course Details
निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल में आपको BMLT kya hai, बी एम एल टी के फीस कितने है, क्या जॉब मिलेगा, सैलरी कितनी होगी, इत्यादि BMLT Course Details in Hindi में बताया गया है।
आशा करता हूं, ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना।
अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में शेयर करना मत भूलना। मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगा।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लेना इससे आपको नई नई कोर्स, करियर से आर्टिकल के नोटिफिकेशन मिलते रहेगा।
धन्यवाद!
यह पढ़े:
Sir mera Name Sanjay Kumar ray hai number chahiye mujhe course karna hai
Kahaan se hai aap?
Sir hame bhi krna hai sir hame bhi apna number de dijiye
Shreya ji puchiye kya puchna hai. BMLT achhi course hai agar aap karna chaho to kar sakti ho.
Bmlt ki
fees kitni hai
Article me diya hua hai.
Sir, my name is Abdul I am from mahidpur dist. Ujjain m.p.
Sir mujhe bmlt course krna he
Uske liye konsa college best rahega
Kisi bhi government college me admission le sakte hai.
Bmlt bahut axa course hai bhai sabhi kar sakte ho.