हायर स्टडी की बात करे तो इंडिया में ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन करते है। यह तीन साल कोर्स है, जिसे करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम इंटरमीडिएट पास करना होता।
ज्यादातर लोगों के मन मे यह गलतफहमी है कि जिन विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ाई करते है वह दूसरे विद्यार्थी जिन्होंने साइंस या कॉमर्स लेकर पढ़ रहे है उनके तुलना में थोड़ा कमजोर होते और उन्हें नौकरी की स्कोप भी कम मिलती है।
लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। लोगों का यह मानने की एक ही वजह है लोगों को यह पता नहीं है कि BA ke Baad kya Kare या फिर बीए के बाद स्कोप क्या क्या उपलब्ध है उसके बारे में अनभिज्ञ होना।
इसलिए सही मार्गदर्शन न मिलने की बजाय से ज्यादातर BA की पढ़ाई किये स्टूडेंट बेरोजगार रह जाते है। लेकिन यदि आपको इस कोर्स के स्कोप के बारे में पता हो और आप बीए डिग्री के बाद सोच समझकर अपना कदम उठाते है तो निश्चित रूप से भविष्य गढ़ने में कोई समस्या नहीं होगी।
आज की इस लेख बीए की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स या फिर पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स के लिए है। यहां BA ke Baad kya Kare इसके बारे में हम आपको रूबरू कराएंगे। इसके अतिरिक्त बीए के बाद स्कोप और BA ke Baad Government Job आदि के बारे में भी चर्चा करेंगे।
BA Ke Baad Kya Kare
बैचलर ऑफ आर्ट यानी BA डिग्री के अंतर्गत ज्यादातर कोर्स तीन साल की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी के सामने तीन ऑप्शन होती है; उच्च शिक्षा प्राप्त करना, सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना।
इस लेख में हमने तीनो ही टॉपिक के बारे में बारीकियों से चर्चा की है ताकि BA डिग्री से जुड़े गलतफहमी आपके मन से दूर हो जाये।
BA ke Baad Course
- M.A (एमए): ज्यादातर बैचलर डिग्री प्राप्त विद्यार्थी का पहला पसंद होती है अपने विषय से स्नातकोत्तर यानी मास्टर डिग्री करना। यह दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है।
जो विद्यार्थी एजुकेशनल क्षेत्र में अपना भविष्य तैयार करना चाहते है उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। इंसमे विद्यार्थी अपने किसी निर्दिष्ट विषय मे निपुणता हासिल कर सकते है। इस कोर्स के पश्चात पीएचडी या एमफिल करके प्रोफेसर बन सकते है।
- MCA Course (एमसीए): बहुत से लोगों का यह गलतफहमी होती है कि अगर कोई साइंस लेकर पढ़ाई नहीं की है तो वही कंप्यूटर इंजीनियर नहीं बन पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है अगर अपने ग्रेजुएशन में बीए की है तो आप MCA Course करके कंप्यूटर इंजीनियर बन सकते है।
यह दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसमे कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे कि CCC, C++, Python, PHP, Java, JavaScript आदि, सीखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है।
- LLB Course(एलएलबी): भारत मे प्रतिष्ठित पदों में से एक है वकील। अगर अपने ग्रेजुएशन में बीए की पढ़ाई की है तो आप एलएलबी की पढ़ाई के लिए योग्य है। यह तीन साल की कोर्स है, हालांकि यदि आप इंसमे 12वीं के बाद दाखिला लेंगे तो पांच वर्ष लग जायेगा पूरा करने में।
ईस कोर्स में कानून से जुड़े शिक्षा प्रदान की जाती है। इंसमे मुख्यतः मेरिट के आधार पर एडमिशन और डायरेक्ट एडमिशन मिलते है। इसकी औसतन फीस ₹50,000 से ₹3,50,000 तक होई है।
एलएलबी कोर्स पूरा होने के पश्चात इसके डिग्री धारक वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते है अन्यथा एलएलएम करके किसी एक विषय मे स्पेशलिस्ट बन सकते है।
- MFA (एमएफए): मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। यदि अपने ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है तो यह कोर्स आपके लिए योग्य है।
इंसमे दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 55 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होता ग्रेजुएशन में। इसके बाद मास्टर डिग्री में नंबर के आधार पर या फिर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।
- एमजेएमसी (MJMC): एमजेएमसी को मास्टर ऑफ जर्नलिज्म आफ मास कम्युनिकेशन के नाम से जाना जाता है। अगर अपने किसी विषय लेकर ग्रेजुएशन पूरा की है यो आप इंसमे बड़े ही आसानी से एडमिशन ले सकते है।
एमजेएमसी दो वर्ष की कोर्स है इसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज़ रिपोर्टिंग, जर्नलिज्म, आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को न्यूज़ रेपॉर्टर, न्यूज़ एडिटर, कॉलमनिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, टीवी एंकर, स्क्रीन राइटर, जॉर्नलिस्ट, आदि पद में आसानी से नौकरी मिल जाते है।
- बीएड (B ed): यदि आपका सपना शिक्षक बनना है तो ग्रेजुएशन के बाद आप बीएड कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिया जाता है। यह दो वर्ष की कोर्स जिसे कोई भी ग्रेजुएट कर सकते है, बशर्ते उन्हें न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर से ग्रेजुएशन पास करना होगा।
बीएड पूरा करने से उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने का काबिलियत हासिल हो जाता है। इसके बाद CTET या राज्य स्तरीय TET एग्जाम देकर आप शिक्षक बन सकते है।
- एमएड (M ed): एम एड का पूरा नाम है मास्टर ऑफ एजुकेशन। यह दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे B ed, BA Bed, BSc Bed, B.El.Ed, या D.El.Ed के डिग्री धारक कर सकते है। इस कोर्स को चार सेमेस्टर में बंटा गया है जो हर छह माह में आयोजित किया जाता है।
- डीएड (D ed): अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो ग्रेजुएशन के बाद D ed Course या D.El.Ed का कोर्स कर सकते है। कुछ राज्य इसे JBTCourse के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि इन सभी कोर्स को आप 12वीं के बाद भी कर सकते है।
- पीजीडीबीए (PGDCA): पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन को पीजीडीबीए कहते है। यह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है जिसे बीए के बाद कर सकते है। इस कोर्स के माध्यम से आप टेक इंडस्ट्रीज में अपना भविष्य बना सकते है।
यह दो वर्ष की कोर्स है जिसमे विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे HTML, CSS, PHP, JavaScript आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स में किसी भी विषय लेकर ग्रेजुएशन की हुए विद्यार्थी दाखिला ले सकते है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को टेक कंपनी जैसे; कंप्यूटर ऑपरेटर, बेसिक प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटाबेस ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जैसे पोस्ट में नौकरी मिलती है।
- सीएस (CS): बहुत से विद्यार्थियों का सपना कंपनी सेक्रेटरी बनने का होता है। अगर आपका भी यही सपना है तो आप ग्रेजुएशन के पश्चात CS Course कर सकते है। इसमें विद्यार्थियों को कंपनी मैनेजमेंट, कानूनी व्यवस्था, फाइनेंशियल मैनजमेंट, आदि के बारे में सिखाया जाता है।
- एमएसडब्ल्यू (MSW): यदि आपको सामाजिक कार्य करना पसंद है तो आप MSW Course करके इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है। इन दिनों स्किल्ड सोशल वर्कर की मांग ऑर्गनाइजेशन में काफी अधिक है।
- पीजीडीएम (PGDM): आगर आप मैनेजमेंट की क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते है तो आप इस कोर्स के बारे में विचार कर सकते है। यह दो वर्ष की कोर्स है जिसे चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
इन दिनों PGDM Course को एमबीए की एक विकल्प माना जाता है वल्कि उससे भी अच्छा कोर्स माना जाता है। इसके डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को एमबीए की तुलना में अधिक स्कोप मिल रही है। यह AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है जिसे बड़े बड़े इंस्टीट्यूट्स तथा IIM से करवाई जाती है।
- पीजी फैशन डिजाइनिंग: दुनिया में फैशन के अंदर भारत सबसे बड़ा मार्केट है। एक्सपर्ट की मानना है, आने वाले कुछ समय में इसकी वैल्यू और भी तेजी से बढ़ेगा। यदि आप फैशन में रुचि रखते है तो ग्रेजुएशन के पश्चात फैशन डिजाइनिंग का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करके इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
इस कोर्स में दाखिला लेने हेतु विद्यार्थियों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से किसी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करना होगा। दाखिला के लिए ज्यादातर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। आप इस कोर्स के बाद फैशन डिज़ाइनर के तौर पर फैशन इंडस्ट्रीज में काम कर सकते है।
- होटल मैनेजमेंट: बीए के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। विश्व मे पर्यटन स्थलों के हिसाब से भारत गिनेचुने 2-3 देशों के अंदर आता है। दिन प्रतिदिन पर्यटकों का संख्या बढ़ रहा हैं
और इसका सीधा असर होटल इंडस्ट्रीज को हो रहा है। इसलिए आप चाहे तो होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है। इसके अंतर्गत कई सारे कोर्स है जिसके बारे में यहां क्लिक करके जान सकते है; होटल मैनेजमेंट कोर्स।
- पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग: इंटरनेट आने के पश्चात डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया के चलते डिजिटल मार्केटिंग भारत तथा विश्व मे तेजी से फैला रहा है। अब हर छोटे-बड़े इंडस्ट्रीज अपना बिजनेस डिजिटल प्लेटफार्म में ला रहा है।
यदि आपका रुझान टेक्नोलॉजी की ओर है तो आप डिजिटल मार्केटिंग की पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, जिसकी समयावधि है एक वर्ष। इस कोर्स के पश्चात पश्चात डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों में नौकरी कर सकते है अन्यथा खुद का एजेंसी सुरु कर सकते है।
- बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस: बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस एक वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है। इसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है जो हर छह माह में आयोजित किया जाता है।
- बीएसटीसी (BSTC): इसे बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है। अगर आप कक्षा एक से कक्षा पांच के शिक्षक बनना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में BSTC Course के नाम से यह कोर्स संचालित की जाती है। हालांकि अभी इसका नाम बदलकर डीएलएड कर दी गई है।
- फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज: आज के समय बहुत से ऐसे विदेशी भाषा है जिसकी मांग प्रोफेशनल क्षेत्र में काफी अच्छी है। इसमें से फ्रेंच लैंग्वेज, कोरियन लैंग्वेज, जापानी लैंग्वेज, प्रशिद्ध है। यदि अपने बीए की पढ़ाई की है तो आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी फॉरेन लैंग्वेज की कोर्स कर सकते है।
- पीजीडीईएमए (PGDEMA): पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन एक वर्ष की कोर्स है। इसे रेगुलर और डिस्टेंस मूड में किया जा सकता है। कोर्स पूरा होने के बाद एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और ऑर्गनाइजेशन की मैनेजमेंट तथा एडमिनिस्ट्रेशन में जॉब करने का अवसर प्राप्त होती है।
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया: अगर आप मे सृजनात्मकता है तो इस टेक्नोलॉजी की दौर में एनीमेशन और मल्टीमीडिया की कोर्स कर सकते है। इस कोर्स के बाद डिजिटल मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, तथा फ़िल्म की क्षेत्र में काम करने का सुनहरा मौका प्राप्त होती है।
- एयर होस्टेस: यदि आप रोमांचक जिंदगी के साथ साथ अच्छी सैलरी पैकेज प्राप्त करना और नई नई जगह भ्रमण करना चाहते है तो बैचलर डिग्री के पश्चात आप एयर होस्टेस बनने की कोई भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में से कोई भी कोर्स कर सकते है।
- पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: यह दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स है। इसमें इंटीरियर डिजाइनिंग की बेसिक और एडवांस अच्छे से समझाई जाती।
- पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस: बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद वित्तीय क्षेत्र में नौकरी के लिए फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। यह एक वर्ष की कोर्स है जिसमे आपको फाइनेंस से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जाती है।
- पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क: इन दिनों एनजीओ और ऑर्गनाइजेशन में पेशेवर सोशल वर्कर की मांग काफी अच्छी है। यदि आप इन क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो एमएसडब्ल्यू या फिर सोशल वर्क में एक वर्ष की पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
- पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट: पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट एक से वर्ष की कोर्स है। इस कोर्स में किसी भी इवेंट को कैसे मैनेज किया जाता है उसके बारे में डिटेल्स जानकारी दी जाती है।
- पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग: विश्व मे मार्केटिंग के लिए इंडिया से बड़ी कोई मार्केट है ही नहीं। यदि आप इस क्षेत्र में जॉब करना चाहते है तो पहले मार्केटिंग की बेसिक्स, उसका नियम, आदि अच्छे से समझना होगा, जो इस कोर्स में सिखाया जाता है।
BA ke baad government job
आज की लेख BA ke Baad kya kare में अब हम गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानेंगे जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। इंडिया में ज्यादातर सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स एलिजिबल होते है। यहां हमने कुछ गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताये है जिसकी तैयारी बीए डिग्री के पश्चात कर सकते है।
- शिक्षक: बीए की पढ़ाई के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है शिक्षक बनना। शिक्षक बनने के लिए बीएड, डीएड आदि कोर्स करके STET या CTET आदि एग्जाम देकर पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट तथा प्राइमरी लेवल के शिक्षक बन सकते है। शिक्षक बनने हेतु इसे पढ़े: शिक्षक कैसे बने।
- आईएएस: भारत मे सबसे अच्छे नौकरियों में से एक है आईएएस। आप किसी भी सब्जेक्ट लेकर बीए करने के बाद आईएएस बनने की तैयारी सुरु कर सकते है। इसके लिए यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम आयोजित किया जाता है।
- आईपीएस: रक्षा विभाग में आईपीएस अधिकारी का पद गिनेचुने कुछ पदों में से है। आईपीएस बनने के उम्मीदवारों को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके बारे में हमने एक डिटेल्स लेख लिख रखे है। यहां क्लिक करके इसे पढ़ सकते है; IPS kaise Bane
- आईएफएस: आईएफएस को इंडियन फॉरेन सर्विस के नाम से जाने जाते है। यदि आप आईएफएस या डिप्लोमेट जैसे सम्माननीय पद को हासिल करके देश की सेवा करना चाहते है तो यूपीएससी की एग्जाम पास करके इसके काबिल बन सकते है।
- आईआरएस: अगर आप टैक्स विभाग में सबसे बड़ी पद हासिल करना चाहते है तो आईआरएस की नौकरी के बारे में आपको सोचना चाहिए। इसके लिए आपको यूपीएससी की तैयारी करनी होगी।
- बैंक क्लर्क: ग्रेजुएशन के पश्चात बैंक क्लर्क बनने के लिए इसकी तैयारी कर सकते है। इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के साथ जुड़ सकते है। इसके लिए आईबीपीएस एग्जाम आयोजित किया जाता है।
- बैंक पीओ: बैंक क्लर्क की तरह बैंक पीओ बनने हेतु हर साल लाखों स्टूडेंट्स तैयारी करते है। इसके लिए IBPS की एग्जाम देना होता, जिसके माध्यम से आप सरकारी तथा प्राइवेट बैंक में पीओ बन सकते है। डीटेल्स में जानने के लिए इसे पढ़े- बैंक पीओ कैसे बने
- रेलव स्टेशन मास्टर: बीए की पढ़ाई के पश्चात ऐसे उम्मीदवारों के लिए इंडियन रेलवे ने हर साल NTPC की एग्जाम आयोजित करते है। जिसके माध्यम से रेलवे स्टेशन मास्टर की नियुक्तियां किया जाता है। इसके साथ और भी पदों के लिए भर्तियां निकालती है, आप चाहे तो उंसमे आवेदन कर सकते है।
- डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री पूरा करना होगा। इसके बाद यूपीएससी या फिर राज्य द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम देकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बन सकते है।
- बीडीओ ऑफिसर: हर स्टेट पब्लिस सर्विस एग्जाम आयोजित करते है जिसके माध्यम से आप बीईओ ऑफसर बन सकते है। स्टेट लेवल पर यह बहुत ही प्रतिस्पर्धा पूर्ण एग्जाम है। अगर आपको बीडीओ बनना है तो इसकी तैयारी ग्रेजुएशन के टाइम से ही सुरु देनी चाहिए।
- एसडीओ ऑफसर: एसडीओ ऑफसर बनने के लिए आपको स्टेट सिविल सर्विस या पब्लिक सर्विस एग्जाम देना होगा। हर राज्य में पब्लिक सर्विस कमीशन हर सिविल सर्विस कमीशन द्वारा यह एग्जाम आयोजित की जाती है।
- इनकम टैक्स ऑफसर: अगर आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो एसएससी सीजीएल देकर यह सरकारी पद हासिल कर सकते है। ग्रेजुएशन पास कोई भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए योग्य है।
- सब इंस्पेक्टर: इंडिया में हर साल सब इंस्पेक्टर पद के लिए हजारों वेकैंसी छोड़ी जाती है। अगर आपके शारीरिक क्षमता, लंबाई, आंखों की रौशनी सही है और अपने किसी भी विश्व लेकर ग्रेजुएशन की है तो आप इस नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है।
इन सरकारी जॉब के अलावा और भी कई सारे सरकारी नौकरियां है जिसके लिए बीए पास करने वाले कोई भी उम्मीदवार तैयारी कर सकते है।
BA ke Baad Exam
ज्यादातर स्टूडेंट्स इस गलतफहमी में रहते की बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) लेकर पढ़ाई करने के पश्चात ज्यादा स्कोप नहीं मिलते। लेकिन इस लेख के माध्यम से आपके यह गलतफहमी को हम तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे है।
आशा करते है BA ke Baad kya kare और BA के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में आपको थोड़ा समझ आया होगा। अब आइए कौन कौन से एग्जाम देकर आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है उसके बारे में चर्चा कर लेते है।
- एसएससी सीजीएल: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम को ही SSC CGL कहा जाता है। यह ग्रेजुएशन लेवल की एग्जाम जिसे कोई भी उम्मीदवार, जिन्होंने बीए/बीएससी/बीकॉम/बीटेक में से कोई स्ट्रीम लेकर पढ़ाई की वह इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप-बी तथा ग्रुप-सी की पदों में नियुक्त किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से ऑडिट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंपेक्टर, ऑडिटर, ऊपर डिवीज़न क्लर्क, जैसे पदों में नियुक्त किया जाता है।
- आईबीपीएस: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की ख्वाइस रखने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस एग्जाम के बारे में ज्ञात नहीं होगा ऐसा हो ही नहीं सकता। इस एग्जाम के माध्यम से सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों में क्लर्क, पीओ जैसे पदों में नियुक्त किया जाता है।
- यूपीएससी: इंडिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है यूपीएससी। इस एग्जाम के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पदों में नियुक्त किया जाता। इसके तीन चरण होते है; प्रिलिमिनरी, मैन और इंटरव्यू।
प्रिलिमिनरी एग्जाम के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाता है मैन एग्जाम के लिए। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने मैन वाले पार्ट क्लियर कर लेते है उन्हें इंटरव्यू में बुलाता जाता। जिन उम्मीदवार सभी चरण सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेते है उनके रैंक के हिसाब से उन्हें नियुक्त किया जाता है।
- आरआरबी एनटीपीसी: लगभग हर साल आरआरबी एनटीपीसी द्वारा हजारों भर्तियां निकाली जाती है। जिसके लिए बीए की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है। यदि आप गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर जैसे पदों में नौकरी करनी है तो इस एग्जाम में हिस्सा ले सकते है।
- स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम: यूपीएससी एग्जाम की तरह हर राज्य में स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम आयोजित की जाती है। जिसके माध्यम से बड़े बड़े सरकारी पद पर नियुक्तियां होती है।
- एसएससी सीपीओ: एसएससी – सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत कई सारे पद है जैसे कि; दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर, बीएसएफ सब इंस्पेक्टर, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर, जैसे सम्माननीय पोस्ट के लिए इस एग्जाम का आयोजित किया जाता है। इसके लिए बीए, बीकॉम, या बीएससी की कोई भी उम्मीदवार योग्य है।
- एसबीआई पीओ: यदि आप भारत की सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ बनना चाहते है तो इसके लिए भी आप तैयारी कर सकते है।
- आरआरबी ग्रुप डी: यदि आप रेलवे की ग्रुप-डी वाले नौकरी करना चाहते है तो भी कर सकते है। हालांकि ग्रुप-डी की कुछ पदों के अभी आईटीआई की मांग की जाती है। फिरभी कई सारे पोस्ट जिसके लिए आप तैयारी कर सकते है। इसकी फॉर्म समय समय पर रेलवे निकालते रहते है।
- यूपीएससी सीडीएस: बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए डिफेंस क्षेत्र में ऐसे कई सारे पद है जिसके लिए उन्हें योग्य माना जाता है। यदि अपने बीए की पढ़ाई पूरी कर ली है तो यूपीएससी सीडीएस एग्जाम की तैयारी कर सकते है।
- NABARD: नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की पदों के लिए इस एग्जाम आयोजित किया जाता है।
BA ke Baad kya kare से जुड़े कुछ सवाल-जवाब
BA ke Baad kya kare इसके बारे में आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। अब आइए इससे जुड़े कुछ सवाल, जो अक्सर ज्यादातर स्टूडेंट्स के नाम मे होते है उसके जवाब जान लेते है।
• BA के बाद MCA कर सकते है?
अगर अपने ग्रेजुएशन में आर्ट्स लेकर पढ़ाई की है तो भी आप आसानी से एमसीए कोर्स में दाखिला ले सकते है।
• बीए के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
बीए की पढ़ाई के बाद जितने भी कोर्स है सब अपने आप मे बहुत ही अच्छी है। हर कोर्स को डिज़ाइन करने का कुछ खास उद्देश्य होती है। इसलिए यह कहना आसान नहीं होगा कि बीए के बाद कौन सा कोर्स अच्छा होगा। यहां हम एक बाद कह सकते है कि आप अपने कैपेसिटी और जरूरत के हिसाब से जो भी कोर्स करेंगे वही आपके लिए अच्छा रहेगा।
• बीए के बाद एमबीए कैसे करे?
ज्यादातर विद्यार्थी सोचते है कि एमबीए करने के लिए बीकॉम या बीएससी या गिर बीबीए कोर्स की पढ़ाई करनी जरूरी है। परंतु ऐसा नहीं है, यदि अपने बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है तो भी आप इस कोर्स के लिए आप योग्य है। इसमें आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से दाखिला ले सकते है। इसके अलावा डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है इस कोर्स में।
• बीए के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
बीए की पढ़ाई के बाद कई सारे सरकारी नौकरियां है जिसके लिए आप तैयारी कर सकते है। इसके बारे में हमने ऊपर डिटेल्स में चर्चा की है।
निष्कर्ष: आज की इस पोस्ट में BA ke Baad kya Kare उसके बारे में हमने विस्तार से चर्चा की है। ऐष्म करते है आपको अच्छे से समझ आया है कि बीए के बाद कौन कौन से कोर्स है और BA ke Baad Government Job कौन कौन सा है और एग्जाम कौन सा देना होगा, इत्यादि।
यदि इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां एजुकेशन से संबंधित जानकारी साझा करते रहते है।
यह पढ़े: