B Voc Course: योग्यता, एग्जाम, एडमिशन, स्कोप, नौकरी, सैलरी

B Voc Course या बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स तीन साल की अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे 12वीं या डिप्लोमा के पश्चात किया जाता है। यह एक स्किल्ड आधारित कोर्स है जिसमे थ्योरी के साथ व्यावहारिक ज्ञान के ऊपर अधिक जोर दिया जाता है।

B Voc एक स्किल्ड आधारित कोर्स होने के नाते, इसके डिग्री धारकों के मांग आईटी, हॉस्पिटल, लेबोरेटरी, रिटेल, तथा मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज, आदि के काफी अधिक है।

अगर आप B voc Course को डिटेल्स में जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े यहां हमने B Voc Course Details in Hindi में चर्चा की है। जहां आपको बी वॉक कोर्स से जुड़े सभी जानकारियां हासिल होगी।

जैसे B Voc क्या है, B voc कोर्स के योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, एडमिशन प्रॉसेस, कोर्स के स्पेशलिजेशन, बी वॉक कोर्स फीस, बेस्ट कॉलेज, स्कोप, नौकरी, सैलरी पैकेज, इत्यादि।

B Voc Course Details in Hindi

B Voc Course Details in Hindi
B Voc Course Details

B Voc कोर्स को बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स कहते है यह तीन साल की अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि है तीन साल। इन तीन सालों में कुछ छह सेमेस्टर देने होते, प्रत्येक छह माह की अंतराल में।

यह एक स्किल्ड डेवलपमेंट कोर्स है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपने अपने क्षेत्र में स्पेशलिजेशन करवाई जाती है। इस कोर्स में खासकर प्रैक्टिकल अनुभव के ऊपर ज्यादा ध्यान फ़िया जाता है ताकि स्किल्ड पेशेवरों का निर्माण किया जाए।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 12वीं पास करना पड़ता है। अन्यथा आप डिप्लोमा कोर्स के पश्चात इस कोर्स दाखिला ले सकते है। इंसमे मुख्यतः मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलते है।

इस कोर्स की फीस ₹45,000  से ₹2,00,000 तक होती है। इसके लिए कुछ मुख्य कॉलेज है, यूनिवर्सिटी ऑफ लोकनऊ, अपीजय कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट, बनस्थली विद्यापीठ, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इत्यादि।

बी वॉक कोर्स के एक विशेषता है, इंसमे मल्टीप्ल एग्जिट पॉलिसी है। अगर कोई विद्यार्थी एक साल बाद इस कोर्स को छोड़ देते है तो उन्हें डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा, वही अगर कोई दो साल के बाद किसी कारण से इस कोर्स को जारी नहीं रख पाते तो उन्हें एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।

यह पढ़े:

B Voc Course Eligibility (बी वॉक कोर्स के योग्यता)

बी वॉक तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री है जिसमे 60 प्रतिशत प्रैक्टिकल नॉलेज और 40 प्रतिशत थ्योरेटिकल ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए;

  • विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं पास करना पड़ता है किसी भी स्ट्रीम लेकर (साइंस/आर्ट्स/कॉमर्स)।
  • 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। परंतु अच्छे से कॉलेज में एडमिशन के लिए न्यूनतम 50 – 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होता। इंसमे आरक्षण वर्ग के विद्यार्थी के लिए नियमानुसार छुट मिलता है।
  • उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और सर्वाधिक आयु 45 वर्ष।
  • बी वॉक कोर्स में लेटरल एडमिशन के लिए 12वीं के पश्चात एक साल की डिप्लोमा कोर्स करना होगा अन्यथा 10वीं के बाद तीन साल की डिप्लोमा कोर्स करना होगा तभी बी वॉक कोर्स दूसरे वर्ष में लेटरल एंट्री मिलेगा।

B Voc Course Admission Process

बी वॉक कोर्स के एडमिशन कॉलेज के हिसाब से भिन्न होती है। ज्यादातर सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। हालांकि कुछ बड़े बड़ यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किया जाता है दाखिला लेने के लिए।

मेरिट के आधार पर बी वॉक कोर्स में एडमिशन

ज्यादातर कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है। इस प्रॉसेस में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना।

वहां अपने नाम, एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता, आदि दर्ज कटना है और आवश्यक दस्तावेजों का स्कैन कॉपी अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना है। इसके पश्चात 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर कॉलेज द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। अगर उंसमे नाम आता है तो आपको कुछ शुल्क जमा करके कोर्स में एडमिशन लेने होता।

एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर बी वॉक कोर्स में एडमिशन

कुछ सरकारी कॉलेज में तथा बड़े बड़े प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। यहां आप कुछ एग्जाम के नाम देख सकते है, CUET, MHT CET, IPU CET, AMUEEE, CUSAT CAT.

इस प्रॉसेस से एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को पहले आवेदन आवेदन करना होगा। इसके बाद कॉलेज द्वारा एडमिट कार्ड दिया जाएगा जिसे डाउनलोड करके एग्जाम देना होगा। एग्जाम में उत्तीर्ण के पश्चात उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में बुलाया जाता है और मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।

B Voc Specialization Course

बी वॉक के अंतर्गत कई सारे स्पेशलिजेशन कोर्स है जो आप नीचे देख सकते है;

नंबरसेक्टरस्पेशलिजेशन
1.ऑटोमोबाइलइंजन टेस्टिंगवेहिकल टेस्टिंगवेहिकल क्वालिटीऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्सफार्म इक्विपमेंट एंड मशीनरी
2.एंटरटेनमेंटथिएटर एंड स्टेज क्राफ्टथिएटर स्टडीजकंटेम्पररी वेस्टर्न डांसएक्टिंग
3.इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीसॉफ्टवेयर देवेलिपमेंट
4.टेलीकम्युनिकेशनमोबाइल कम्युनिकेशन
5.एग्रीकल्चरग्रीन हाउस टेक्नोलॉजीफार्म मशीनरी एंड पावर इंजीनियरिंगरिन्यूएबल एनर्जीसाइल एंड वाटर कंज़र्वेटिवप्रोसेसिंग एंड फ़ूड इंजीनियरिंग
6.मार्केटिंगरिटेल
7.एप्लाइड आर्टफैशन टेक्नोलॉजीइंटीरियर डिज़ाइनज्वेलरी डिज़ाइन
8.कंस्ट्रक्शनबिल्डिंग टेक्नोलॉजी
9.टूरिज्मटूरिज्म एंड सर्विस इंडस्ट्री
10.पेंटिंग एंड पब्लिशिंगप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

B Voc Course Fees (B.Voc कोर्स की फीस)

जैसे कि आपको पता चल गई है इसके अंतर्गत कई सारे कोर्स है, कोर्स के हिसाब से इसके फीस स्ट्रक्चर भी भिन्न भिन्न होती है। वैसे तो सरकारी कॉलेजों में बहुत ही कम फीस लगता है पर प्राइवेट कॉलेज में काफी ज्यादा खर्चा आ जाता है।

आमतौर पर बी वॉक कोर्स के फीस ₹10,000 से ₹2,00,000 तक आ जाता है। ध्यान रहे यह कोई निर्दिष्ट फीस स्ट्रक्चर नहीं है। यहां हमने सिर्फ एक औसतन फीस के बारे में बताये है, कॉलेज के हिसाब से इंसमे भिन्नताएं होगी।

यह पढ़े:

B Voc Course Best Colleges

वैसे तो बी वॉक कोर्स करने के लिए सैकड़ों कॉलेज मिल जाएगी, पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं इसके बारे में एक बार जांच कर लेनी चाहिए।

क्योंकि ऐसे कई सारे कॉलेज है जो अपने आपको यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त होने का दावा करते है लेकिन असल मे होता नहीं। यदि आप वैसे कॉलेज से कोर्स करते है तो उसी सर्टिफिकेट किसी काम मे मान्यता नहीं होगी।

बी.वॉक कोर्स करने के लिए यहां हमने कुछ बेस्ट कॉलेज के नाम बताये है, चाहे तो आप उस कॉलेज के बारे में जानकारी लेकर एडमिशन के बारे में सोच सकते है।

  • यूनिवर्सिटी ऑफ लोकनऊ, उत्तर प्रदेश
  • नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, उत्तर प्रदेश
  • दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा, उत्तर प्रदेश
  • रामनगर कॉलेज, पूर्ब मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल
  • असुतोस कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्य प्रदेश
  • महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, मध्य प्रदेश
  • देवगिरी कॉलेज, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
  • संत रामदास आर्ट, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज, जालना, महाराष्ट्र
  • बनस्थली विद्यापीठ, बनस्थली, राजस्थान
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु
  • मद्रास क्रिस्टियन कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, अमृतसर, पंजाब
  • अगग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़, हरियाणा
  • हेमचंद्राचार्य नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन, गुजरात
  • सेंट ज़ेवियर कॉलेज, रांची, झारखंड
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, त्रिकुटा नगर, जम्मू
  • महारानी लक्ष्मी अम्माँनी कॉलेज फ़ॉर वीमेन, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • तमकुर यूनिवर्सिटी, तमकुर, कर्नाटक
  • कलावती स्नातक महाविद्यालय, रानीगंज, बिहार
  • सोनपुर कॉलेज, कामरूप, असम
  • इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय, खैरागढ़, छत्तीसगढ़
  • अल्फोंसा कॉलेज, कोट्टायम, केरल

B Voc ke Baad kya kare (B voc course scope)

क्योंकि इंसमे स्किल्स पेशेवरों का निर्माण किया जाता है इसलिए इस कोर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। तीन साल की बी वॉक कोर्स पूरा होने के पश्चात ऐसे उम्मीदवारों के लिए मनुफैक्टउटिंग इंडस्ट्रीज में काम करना आसान हो जाते है।

अगर आप सोच रहे है कि बी वॉक कोर्स के बाद क्या करे तो आपको बता दे, इस कोर्स के पश्चात या तो आप जॉब कर सकते है अन्यथा हायर स्टडी कर सकते है।

बी वॉक कोर्स के पश्चात हायर स्टडी के लिए सबसे अच्छा कोर्स है M.Voc और MBA. यह दो साल की कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसके माध्यम से आप अपने स्किल्स को और बेहतर कर सकते है जो सैलरी बढ़ाने में भी आपको मदत करेगी।

इसके अलावा यदि आप नौकरी करना चाहते है तो आप अपने स्पेशलिजेशन के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है। ऐसे उम्मीदवारों को आईटी, हॉस्पिटल, टूटिसम, एग्रीकल्चर, जॉर्नलिसम्म, कार इंडस्ट्रीज, फ़िल्म ई इंडस्ट्रीज, आदि में आसानी से नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।

B Voc Salary (बी वॉक सैलरी)

आप जिस क्षेत्र से स्पेशलिजेशन करते है उसी के हिसाब से आपको नौकरी मिलेगी। इसके अतिरिक्त काम के एक्सपीरिएंस के आधार पर भी सैलरी पैकेज निर्भर करता है।

आमतौर पर बी वॉक कोर्स के डिग्री धारकों को सालाना ₹2,00,000 से ₹4,00,000 की पैकेज प्राप्त होती है। जैसे जैसे आपको का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहेगी।

B Voc Course Related FAQs

• B voc Full Form in Hindi

B voc का फूल फॉर्म है बैचलर ऑफ वोकेशनल यह तीन साल की ग्रेजुएशन कोर्स है। हिंदी में बी वॉक का मतलब है व्यावसायिक में स्नातक।

• B Voc Course की अवधि कितनी है?

बी वॉक कोर्स की समयावधि है तीन साल, जिसमे टोटल छह सेमेस्टर देना होता। प्रत्येक सेमेस्टर के बीच छह महीने का समय मिकते है।

• बी वॉक कोर्स का एग्जिट पॉलिसी क्या है?

बी वॉक कोर्स की एक शानदार विशेषता है, अगर कोई विद्यार्थी किसी कारण से एक साल के बाद इस कोर्स को करने में असमर्थ होते है तो उन्हें डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता है। वही अगर कोई दो साल के बाद छोड़ देता है तो उसे एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

निष्कर्ष: यह रहा यजे कि लेख B Voc Course Details in Hindi जिसमे बी वॉक कोर्स क्या है, बी वॉक कोर्स के लिए योग्यता, इसके एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम, फीस, स्कोप, नौकरी, सैलरी, इत्यादि के बारे में हमने चर्चा की है।

हमे यकीन है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी बी वॉक कोर्स के बारे में पता चले।

और अगर कोई पॉइंट हम से छूट गई है तो कमेंट सेक्शन में बताये और अगर हमारे लिए कोई सुझाव है तो बेझिझक बता सकते है। आपके राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *