B pharma Kya Hai और इसमें करियर कैसे बनाये?

यदि आप फार्मेसी के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते है तो आज की आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल पे आप जानेंगे कि B pharma kya hai और इस क्षेत्र में आप करियर कैसे बना सकते है।

B pharma kya hai, b pharmacy course details in hindi, बी फार्मा क्या है,B pharma ki fees kitni hai
B pharma kya hai

12 वी पास करने के बाद अधिकतक स्टूडेंट्स के मन तरह तरह के सवाल आते है

वे सोचते है कि ऐसी कौन सी कोर्स है जिसे लेकर पढ़ाई करने के बाद नौकरी पाने की संभावना अधिक हो और सैलरी भी काफी अच्छी मिले।

तो आपकी जानकारी के लिए बात दूं, ऐसी बहुत सारी कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आपको अछि नौकरी प्राप्त करने की अवसर मिल जाते है।

ऐसी ही एक बहु प्रचलित कोर्स है बी फार्म। जी हां, आज हम खासकर B pharm कोर्स के बारे में बात करने वाले है।

इस आर्टिकल पर, आपको बी फार्मा से संबंधित सारी जानकारी जैसे, बी फार्मा क्या है, बी फार्मा की फीस कितनी है, सैलरी कितनी मिलेगी, जॉब स्कोप क्या है इत्यादि।

Contents hide
1 B pharmacy course details in hindi

B pharmacy course details in hindi

बी फार्मा करके Pharmacist कैसे बने यह जानने से पहले आइये जानते है कि बी.फार्म क्या है के बारे में।

B pharma kya hai

बी फार्म चार साल की एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसकी पूरा नाम है Bachelor of Pharmacy.

इस कोर्स में दवाई के प्रोडक्शन, प्रिपरेशन, डिस्पेंसिंग, फार्मालोजिकल एक्शन, एडवर्स रिएक्शन इत्यादि के बारे थ्योरी तथा प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान की जात है।

जिन स्टूडेंट्स को दवाई के बारे में खास रुचि है उनके लिए बी फार्मा बेस्ट करियर हो सकते है।

इसके लिए आपको 12 वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स लेकर न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर के साथ पास करना होगा।

या फिर डी फार्मा पूरा करने के बाद आप इस कोर्स के दूसरे बर्ष में लेटरल एंट्री ले सकते है।

चार साल के कोर्स पूरा होने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट कंपनी में काम कर सकते है।

इसके अलावा आप चाहे तो विदेशों में काम कर सकते है। विदेशों में फार्मासिस्ट की मांग काफी अछि है।

B pharma ke liye Eligibility (बी फार्मा के लिए योग्यता)

बी फार्मा के योग्यता के बारे में बात करे तो, हर कोर्स की तरह इसके लिए भी योग्यता निर्धारित है।

बी फार्मा में प्रवेश हेतु आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बियोलॉजी / मैथेमेटिक्स लेकर न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर से 12 वी पास करना होगा।

SC, एबं ST छात्रों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत नंबर निर्धारित है।

ध्यान रहे, बी फार्मा कोर्स में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम आयु है 17 साल।

इसलिए यदि आप 17 से कम आयु के है तो आप इस कोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

और अधिकतम आयु की बात करे तो ये निर्धारित नहीं है।

इसे पढ़े:

B pharma kaise kare (B pharma Admission process Hindi)

बी फार्मा आप दो तरीके से कर सकते है

पहला है, एंट्रेंस एग्जाम देकर और दूसरा है, डायरेक्ट एडमिशन।

डायरेक्ट एडमिशन में आपको कोई एग्जाम देने की जरूरत नहीं।

आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज में जाये एबं एडमिशन फीस जमा करके एडमिशन ले लीजिए।

और अगर एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से बी फार्मा करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करना होगा।

1. 12 वी पास करें: सबसे पहले आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स लेकर न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12 पास करे।

किसी किसी कॉलेज में इससे अधिक नंबर की मांग की जाती है।

2. एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी: आप पहले से ही इस एग्जाम के लिए प्रिपरेशन करे।

तैयारी करते वक़्त आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा मैथेमेटिक्स इन चारों सब्जेक्ट्स को बारीकी से समझे।

आप चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम के तैयारी के लिए किताब भी खरीद सकते है।

3. ऑनलाइन फॉर्म फिलअप: इंटरमीडिएट एग्जाम से पहले जब NEET तथा इंजीनियरिंग के लिए फॉर्म छोड़े जाते है तब बी फार्मा के भी फॉर्म निकलते।

फॉर्म फिलअप करने के लिए आप ऑफिसियल साइट जाए वहां पर NEW APPLICATION/ NEW REGISTRATION का बटन होगा।

उसमें क्लिक करके अप्लाई कर दे एबं एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट निकल ले।

4. एंट्रेंस एग्जाम दे: इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आते है एबं इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है।

इसलिए जब तक सौ प्रतिशत निश्चित न हो जाये क्वेश्चन के उत्तर मत देना।

इससे आपको ही नुकसान होगा। हो सकते है अछि रैंक भी न हो।

5. कॉउंसिल: आपके प्राप्त नंबर को देखते हुए रैंक कार्ड बनेगा और इसके आधार पर कॉउंसिल होगा।

काउंसलिंग भाग लेकर आप अपनी मन पसंद कॉलेज चुन सकते है।

जब आप सेलेस्ट हो जाएंगे, एडमिशन फीस देकर एडमिशन ले लीजिए।

B pharm के एंट्रेंस एग्जाम: WBJEE, UPSEE, GUJCET, BITSAT, MHCET ,AP EAMCET, KCET, TS EAMCET

B pharma ki Fees Kitni hai

यदि आप सोच रहे है कि बी फार्मा की फीस कितनी है तो आपको बता दूं, कोर्स फीस कितने होगी ये कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।

सरकारी कॉलेज में कोर्स फीस कम होती है परंतु प्राइवेट कॉलेज में कई गुना अधिक।

आमतौर पर प्राइवेट कॉलेज में 1.5 लाख से 3 लाख प्रति बर्ष कोर्स फीस होते है।

यही अगर सरकारी कॉलेज की बात करे तो 20 हज़ार से 40 हज़ार के अंदर पर ईयर कोर्स फीस आ जाते है।

ध्यान रहे, भिन्न राज्य और कॉलेज में फीस थोड़ा कम ज्यादा होगा।

D pharma कोर्स करके फार्मासिस्ट बने

DMLT कोर्स करके लैब टेक्नीशियन बने

ECG Technician Course Details

B tech कोर्स की पूरी जानकारी

बी फार्मा कोर्स की अवधि

B pharm कोर्स की अवधि है चार साल। इस चार में आठ सेमिस्टर होते है यही हर साल दो सेमिस्टर।

हर सेमिस्टर के लिए अलग अलग सुब्जेचट्स निर्धारित है। किसी कॉलेज में सेमिस्टर के बदले एनुअल एग्जाम की व्यवस्था है।

टॉप बी फार्मा कॉलेज

• नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एसएएस नगर, पंजाब

• जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

• बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, राजस्थान

• श्री रामचंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई

• महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बरौदा, गुजरात

• एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

• इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

• दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च, नई दिल्ली

• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब

• डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, असम

• श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालयं, आंध्र प्रदेश

इन कॉलेज के अलावा आप अपनी एरिया के किसी PCI मान्यता प्राप्त अछि कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।

बी फार्मा के बाद जॉब (B pharma ke bad kya kare)

बी फार्मा के बार आप चाहे तो हायर स्टडी कर सकते नहीं तो नौकरी भी कर सकते है।

आगे की पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छी कोर्स है M pharm या फिर MBA.

B pharm सर्टिफिकेट धारकों के लिए सरकारी तथा निजी कंपनी में जॉब करने की काफी अच्छी अवसर है।

B pharm के बाद सरकारी नौकरी: इन क्षेत्र में आपको सरकारी नौकरी मिलने की पूरी संभावना है

ड्रग कंट्रोलर, सरकारी अस्पताल, रेलवे, मिलिट्री, एयरफोर्स, नेवी, ओएनजीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इत्यादि।

B pharm के बाद कॉण्य जॉब्स: फार्मासिस्ट के लिए मेडिसिन प्रोडक्शन कंपनी में बहुत बड़ी स्कोप है।

इन प्रोडक्शन कंपनी में आप ड्रग अनालीसिस्ट, ड्रग रिसर्चर, के रूप में काम कर सकते ही।

Lupin, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Sun Pharmaceuticals, Glenmark Pharmaceuticals, Piramal, Pfizer, Aurobindo Pharma, Johnson & Johnson इत्यादि।

इसके अलावा आप निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, रिटेल फार्मेसी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में भी काम करने की पूरी स्कोप है।

यदि आप नौकरी नहीं करना चाहते तो खुदकी मेडिकल फार्मेसी (मेडिकल स्टोर) सुरु कर सकते।

B pharma karne ke bad salary

बी फार्मा करने के बाद काफी अच्छी सैलरी पैकेज देखने को मिलते है।

सरकारी नौकरी में आमतौर पर हर महीने 25,000 से 40,000 तक सैलरी मिलते है।

यही अगर कंपनी की बात करे तो आपके तजुर्बा तथा जॉब कटेगरी के ऊपर निर्भर करेगा आपको कितने सैलरी मिलेंगे।

अगर मैं औसत वेतन की बात करूं तो इसमें हर महीने 20,000 से 50,000 तक सैलरी मिलते है।

B pharm संबंधित सवाल जवाब

• बी फार्मेसी और डी फार्मेसी कौन सा बेस्ट है?

बी फार्मा और डी फार्मा दोनों ही बेस्ट है। परंतु आपके लिए कौनसा बेस्ट है ये आपके जरूरतों के हिसाब से तय होगा।

यदि आप सिर्फ नौकरी करना चाहते है तो बी फार्मा आपके लिए बेस्ट है।

इसके मतलब ये नहीं के डी फार्मा के बाद नौकरी नहीं मिलेगा, डी फार्मा धारकों के लिए भी नौकरी करने का काफी अच्छी अवसर है।

परंतु बी फार्मा एक स्नातक कोर्स होने के नाते डी फार्मा के तुलना में बी फार्मा की वैल्यू अधिक है।

और यदि आप सिर्फ बिजनेस करना चाहते है तो बी फार्मा करके आपको कुछ ख़ास फायदा नहीं मिलने वाले।

तब डी फार्मा ही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसमें दो साल की बचत होगी।

• बी फार्मेसी में दाखिला कैसे मिलेगा और फीस कितनी होगी एक साल की?

बी फार्मा में आपको तीन तरीके से दाखिला मिल सकता है।

पहला है, डायरेक्ट एडमिशन, दूसरा है, एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन और तीसरा है, मेरिट के आधार पर एडमिशन।

और अगर फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज में 1.5 लाख से 3 लाख तक सैलरी आते है और सरकारी कॉलेज में 20 हज़ार से 40 हज़ार प्रति वर्ष।

• क्या बी फार्मेसी की किताब हिंदी में आती है?

नहीं, बी फार्मा की किताब सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में आती है। इस कोर्स की लिखाई पढ़ाई भी सिर्फ इंग्लिश में होती है।

• क्या फूड एंड ड्रग्स विभाग में बी फार्मेसी के उम्मीदवार नौकरी पा सकते है?

जी हां, बी फार्मा के बाद आप फूड एंड ड्रग्स विभाग में नौकरी पा सकते है।

लेकिन ये एग्जाम थोड़ा हर्ड होते है इसलिए इस एग्जाम की तैयारी अछि से करने होंगे।

• क्या बी फार्मा के बाद UPSC कर सकते है?

यूपीएससी करने के लिए न्यूनतम जो योग्यता चाहिए वो है बैचलर डिग्री। आपको बता दूं, बी फार्म भी एक बैचलर डिग्री होने के नाते, बी फार्मा वाले सौ प्रतिशत यूपीएससी कर सकते है।

• बी फार्मा के बाद रिटेल फार्मेसी शॉप सुरु कर सकते है?

जी हां अवश्य, बी फार्मा या फिर डी फार्मा के बाद आप मेडिकल शॉप खोने के लिए योग्य बन जाते है।

• केया बी फार्मा और बीएससी एक साथ हो सकते है?

जी नहीं, दोनों ही रेगुलर कोर्स होने के नाते आप ऐसा नहीं कर सकते।

UGC के अनुसार आप एक साथ दो कोर्स कर सकते है लेकिन दोनों अगल अलग यूनिवर्सिटी से करना होगा और दोनों के स्टडी मूड (रेगुलर, डिस्टेंस) अलग होना चाहिए।

निष्कर्ष: आज की आर्टिकल पे अपने जाना कि B pharma kya hai, B pharma ki fees kitni hai, सैलरी कितनी मिलेगी, स्कोप क्या है, इत्यादि b pharmacy course details in hindi के बारे में।

इस आर्टिकल आपको कैसी लगी ये हमे कमेंट करके बताये एबं अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि उन्हें भी इस कोर्स के बारे सही जानकारी मिले।

ऐसी ही आर्टिकल प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और यहां आपको कोर्स, करियर, नौकरी से जुड़े अपडेट मिलती रहेगी।

यह पढ़े:

4 thoughts on “B pharma Kya Hai और इसमें करियर कैसे बनाये?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *