नर्सिंग एक ऐसी प्रोफेशनल है जिसके बिना स्वास्थ्य क्षेत्र के कल्पना करना असंभव है।
जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहे है वैसे वैसे इस पेशे की मांग भी बढ़ रहे है।
इसलिए यदि आप नर्स बनने के लिए सोच रहे है तो आज की आर्टिकल आपके लिए।
इस आर्टिकल पे आप जनेंगे ANM nursing के बारे में। ANM course in hindi के बारे में बारीकी से समझने के लिए इस पोस्ट को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
तभी आपको समझ आएगा कि ANM kya hai, ANM की तैयारी कैसे करे और नर्स कैसे बने, ANM की फीस, ANM के बाद क्या करे, सैलरी कितने होंगे, इत्यादि anm course details in hindi में।
ANM Course Details in Hindi
ए एन एम नर्सिंग मुख्य रूप से तीन तरह के होते है।
• ANM Nursing
• GNM Nursing
• Bsc nursing
आज की आर्टिकल पे हम लोग खासकर ANM नर्सिंग के बारे में जानने वाले है।
तो आइए सबसे पहले ए एन एम क्या है ये जान लेते है।
ANM kya hai (एएनएम क्या होता है)
ANM का Full Form है Auxiliary nurse midwife. हिंदी में इसके मतलब है सहायक नर्स दाई।
ये दो साल की एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है। जिसे कम्पलीट करने के बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल तथा दूसरे स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलते है।
ये कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए तैयार की गई है ताकि वे स्वनिर्भर बने एबं अपनी महत्वपूर्ण योगदान समाज मे दे सके।
ANM कोर्स में प्रवेश करने हेतु न्यून्यतम योग्यता है 12 वी पास। बिना 12 पास किये आप इस कोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
• पॉलीटेक्निक कोर्स कर इंजीनियर बने
ANM ke karya
ए एन एम नर्स को कई तरह के काम करनी पड़ती है। और उस काम के लिए सबसे जरूरी चीज़ है, धर्य तथा जिम्मेदारी।
यदि आपके अंदर ये सारी गुण है तो आप ए एन एम नर्सिंग के काम कर सकते है।
एक ANM नर्स को मुख्यतः गांव के क्षेत्र में काम मिलते है।
• संचारी रोगों (Communicable Disease) के नियंत्रण के लिए टीकाकरण।
• फैमिली प्लानिंग सर्विस के तहत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के ख्याल रखना।
• छोटे मोटे मामूली चोटों का इलाज करना।
• लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में शिक्षा चेतना करना।
• आपात स्थिति और आपदाओं में प्राथमिक चिकित्सा करना।
• पर्यावरण स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगो जागरूक करना।
ANM ke liye qualification
ए एन एम कोर्स के योग्यता के बारे में बात करे तो इसके लिए निम्नलिखित क्वालिफिकेशन की जरूरत है।
• शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualifications): ए एन एम नर्सिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन हेतु न्यून्यतम योग्यता है, किसी मान्यता प्राप्त वॉर्ड से 12 पास।
आप किसी भी सब्जेक्ट्स लेकर 12 वी पास कर सकते है यानी साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए योग्य है।
परंतु एक बात ध्यान रखना 12 वी में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होना आवश्यक है नहीं तो इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
• आयु (Age): हर कोर्स की तरह इसके लिए आयु निर्धारित है, न्यून्यतम 17 साल एबं अधिक से अधिक 35 साल।
यदि आपके आयु इस रेंज अंदर है तो बिना किसी परेशानी के आप एडमिशन ले सकते है।
इसे पढ़े: ITI क्या है और ITI कैसे करे
ANM Course kaise kare (Admission Process Hindi)
ANM नर्स बनने के लिए आपको इन स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा।
• 12 वी पास करे: सबसे पहले आप किसी भी सब्जेक्ट्स लेकर न्यून्यतम 45 प्रतिशत नंबर से 12 वी पास करे।
• फॉर्म फिलअप: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, 12वीं एग्जाम के दौरान फॉर्म निकाले जाते है।
उस फॉर्म को आप सही से भरकर एप्लीकेशन फीस के साथ जमा कर दे।
ध्यान रहे, किसी किसी राज्य में फॉर्म निकालने का समय अलग हो सकता है।
• Admission Process: ए एन एम कोर्स के लिए तीन तरीके से एडमिशन लिया जाता है।
पहला है, डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा है, मेरिट के आधार पर।
डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए आप अपने पसंदीदा कॉलेज में जाये एबं एडमिशन फीस देकर एडमिशन ले लीजिए।
और मेरिट आधार पर एडमिशन लेने के लिए, 12 वी में आपके अच्छे नंबर होना चाहिए।
उस नंबर के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा। इसलिए इंटरमीडिएट एक एग्जाम अछि तैयारी के साथ दे।
तीसरा है, एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेने। एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा।
ध्यान रहे, एंट्रेंस एग्जाम हर राज्य में नहीं होता। अधिकतर जगह डायरेक्ट एडमिशन तथा मेरिट के आधार पर ए एन एम कोर्स में एडमिशन लिया जाता है।
ANM ki fees
anm course ki fees देखा जाए तो कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।
सरकारी कॉलेज में फीस थोड़ा कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा।
आमतौर पर प्राइवेट कॉलेज में 15,000 से 50,000 तक कोर्स फीस देना पड़ता है।
और सरकारी कॉलेज में लगभग 5,000 से 7,000 के बीच कोर्स कम्पलीट हो जाते है।
ANM कोर्स के समय काल (ANM Course Duration)
ए एन एम दो (2) साल के एक डिप्लोमा कोर्स है। इन दो साल में से 18 माह थ्योरी तथा प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान की जाती है।
और आखिरी के 6 माह अस्पताल में इंटर्नशिप करना पड़ेगा।
इसे पढ़े: ITI Fitter Course Details Hindi में पढ़े
ANM कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
• असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी (ADTU), असम
• कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल साइंस, उत्तर प्रदेश
• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU), उत्तर प्रदेश
• पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात
• भावा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (BIMSR)
• भी भी एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग (VVM), मध्यप्रदेश
• सरस्वती नर्सिंग इंस्टिट्यूट (SSI), पंजाब
ANM ke Subjects
ए एन एम के दो साल की कोर्स में आपको अलग अलग किताब पढ़ना पड़ता है।
1 st Year (पहली वर्ष)
S.L | Subjects |
1. | कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग |
2. | हेल्थ प्रमोशन |
3. | प्राइमरी हेल्थ केअर नर्सिंग – 1 |
4. | चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग |
2 nd Year (दूसरी वर्ष)
S.L | Subjects |
1. | मिडवाइफरी |
2. | हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट |
2 nd Year (इंटर्नशिप)
S.L | Subjects |
1. | मिडवाइफरी |
2. | चाइल्ड हेल्थ |
3. | कम्युनिटी हेल्थ एंड हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट |
ANM ke Baad kya kare
ए एन एम कोर्स के बाद आपके लिए मेडिकल क्षेत्र में काम करने का कई सारे अवसर मिल जाते है।
यदि आप सोच रहे है कि आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे तो ए एन एम कोर्स के बाद सबसे अच्छी कोर्स है GNM Nursing.
• D pharma कोर्स की पूरी जानकारी
और यदि आप नौकरी करना चाहते है तो इन क्षेत्र में काम कर सकते है।
• सरकारी अस्पताल
• निजी (प्राइवेट) अस्पताल
• प्राइवेट क्लिनिक
• कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
• होम नर्स
• हेल्थ विजिटर
• रूरल हेल्थ वर्कर
• बेसिक हेल्थ वर्कर
एएनएम डिग्री धारकों के लिए हमारे देश के अलावा विदेशों में काफी अच्छी डिमांड है।
ANM ki salary
यदि आप सोच रहे है कि a.n.m ki salary kitni hai तो आपको बता दूं, सैलरी दो चीज़ों के ऊपर निर्भर करती है।
• पहला, आपके एक्सपीरियंस
• दूसरा, सरकारी नौकरी/प्राइवेट नौकरी
यदि हम एक फ्रेशर कैंडिडेट की बात करे उन्हें एक्सपीरियंस कैंडिडेट के तुलना में थोड़ा कर सैलरी मिलते है।
यदि एवरेज सैलरी की बात करे तो, सरकारी क्षेत्र में लगभग 15,000 से 20,000 तक सैलरी मिनट है।
और प्राइवेट नौकरी में एवरेज 10,000 से 20,000 तक सैलरी मिल जाते है।
ANM ki taiyari
ए एन एम नर्सिंग के तैयारी की बात करे सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12 वी पास कर लेना है।
तैयारी करते समय खासकर जीवविज्ञान (बायोलॉजी) के ऊपर अधिक ध्यान देना है।
क्योंकि, नर्सिंग के सिलेबस में 90 प्रतिशत बायोलॉजी सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल आते है।
ए एन एम नर्सिंग के एंट्रेंस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी है नहीं तो इस एग्जाम में पास करना कठिन हो सकते है आपके लिए।
आप चाहे तो इस एग्जाम के लिए कुछ कॉम्पिटेटिव किताब ऑनलाईन खरीद सकते।
मेरे हिसाब से, इस एग्जाम के लिए आपको ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं, आप चाहे तो खुदसे ही तैयारी कर सकते।
• ANM का फूल फॉर्म क्या है?
ANM का Full Form है Auxiliary nurse midwife. हिंदी में जिसे सहायक नर्स दाई के नाम से जाने जाते है।
इस कोर्स में मुख्यतः लड़कियों को लिया जाता है ताकि मरीजों को सही तरीके से सेवा दी जा सके।
• एएनएम नर्सिंग के फीस कितनी है?
कोर्स की फीस सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है। आमतौर पर 5000 से 50,000 तक लग जाते है पूरे कोर्स कंपलीट करने के लिए।
• एएनएम से क्या बनते है?
एएनएम कोर्स कंपलीट करने के बाद उम्मीदवार एएनएम नर्स बनते है किसी सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों में।
• एएनएम नर्सिंग कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?
इस कोर्स में जो भी सब्जेक्ट्स पढ़ने होते वह आर्टिकल में बताया गया है। आप एक बार पूरे आर्टिकल पढ़िए आपको पता चल जाएगा।
निष्कर्ष: आज की इस आर्टिकल पे आपको ANM course details in hindi के बारे जानकारी प्रदान की गई है। (यह पढ़े: Diploma in Assistant Nursing)
आशा करता हूं इस आर्टिकल से आपको anm kya hai, ANM कैसे करे, कोर्स फीस कितनी है, Anm के बाद क्या करे, ANM की सैलरी, ANM की तैयारी इत्यादि के बारे अछि से समझ आये है।
आपका अनुभूति कैसा रहा कमेंट सेक्शन से बताये। अगर कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
अपने दोस्तों के साथ इस ANM course in hindi आर्टिकल को शेयर करे ताकि उन्हें भी इस कोर्स के बारे में सही जानकारी मिले।
धन्यवाद!
यह पढ़े: