Air Hostess kaise Bane, इसके योग्यता, कोर्स, सिलेक्शन, सैलरी

Air Hostess Kaise Bane: नए नए लोगों के बारे में अगर आपको जानना अच्छा लगता है, उनके संस्कृति के बारे में जानने को उत्सुक है, नई नई जगह एक्स्प्लोर करना पसंद है और एडवेंचर लाइफ जीना पसंद करते है तो Air Hostess की नौकरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

यह एक ऐसी नौकरी है जिसमे हर पल नए नए एक्सपीरियंस का सामना होता रहता है। हर दिन नई जगह, नई देश मे भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होती है। एडवेंचरस लाइफ के साथ मे ऐसे पेशेवरों को आकर्षक सैलरी पैकेज भी प्रदान किया जाता है।

इसे देखते हुए बहुत से उम्मीदवार एविएशन क्षेत्र में Air Hostess बनकर अपना भविष्य संवारने के बारे में सोच रहे है, पर उन्हें नहीं पता कि Air Hostess kaise Bane और एयर होस्टेस बनने के लिए कौन से दिशा में चलना पड़ता है।

अगर आप भी उन लोगों में से शामिल है जिन्हें नहीं पता कि एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो आपको और चिंतित होने के आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस लेख में एयर होस्टेस बनने की स्टेप बाय स्टेप जानकारियों से आपको रूबरू कराएंगे।

ताकि आप अपने खुद के सिद्धांत खुद लेने में सक्षम बन सकें, लेकिन इसके लिए आपको जानना होगा एयर होस्टेस होता क्या है, एयर होस्टेस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Air Hostess kaise Bane, क्या एयर होस्टेस से जुड़े कोई भी कोर्स करना चाहिए या नहीं, एयर होस्टेस कोर्स के फीस कितनी होती है, कौन कौंन से एयरलाइन में नौकरी मिलेगी, एयर होस्टेस की सैलरी कितना होगा, इत्यादि।

Air Hostess kaise Bane, एयर होस्टेस के लिए योग्यता
Air Hostess kaise Bane

एयर होस्टेस क्या है

फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू को ही एयर होस्टेस कहते है जो यात्रियों के सुरक्षा तथा अच्छे सुविधाएं सुनिश्चित करते है। वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में शांति से काम करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त पेशेवर कर्मचारी होते हैं जिन्हें एयरलाइन द्वारा नियुक्त किया जाता है।

एयर होस्टेस के लिए योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता को लेकर लोगों के मन मे बहुत से दुविधा होती है। जिसके चलते उन्हें सही दिशा नहीं मिलते। परंतु आप निश्चिंत रहे एयर होस्टेस के योग्यता को लेकर आपको यहां सौ प्रतिशत सही जानकारी मिलेगी।

• एयर होस्टेस बनने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास करना होता 40 – 45  फीसदी अंको के साथ।

•  एयर होस्टेस बनने का इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और सर्वाधिक 27 वर्ष तक होनी चाहिए। ध्यान रहे, विभिन्न एयरलाइन के हिसाब से आयु में एक-दो साल की भिन्नता देखने को मिल सकता है।

• उम्मीदवारों का न्यूनतम लंबाई पांच फुट दो इंच से पांच फुट तीन इंच होना अनिवार्य है।

• आवेदन करते समय उम्मीदवारों का अविवाहित होना अनिवार्य है।

• आंखों की रौशनी अछि होनी चाहिए 6/6।

• शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होनी चाहिए।

• दोनों कानों से सुनने में सक्षम होना अनिवार्य है।

• एयर होस्टेस लड़के और लड़की कोई भी बन सकते है।

एयर होस्टेस बनने के लिए स्किल्स

एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ स्किल्स होना अनिवार्य है जिसके बारे में आप यहां देख सकते है।

  • किसी भी परिस्थिति को संभालने के लिए प्रजेंस ऑफ माइंड का होना जरूरी है।
  • यात्रियों के प्रति विनम्रता भाव होना अत्यंत आवश्यक है।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।
  • एमरजेंसी मैनजमेंट स्किल्स।
  • हॉस्पिटैलिटी स्किल्स।
  • नई नई चीज सीखने का जज्बा।
  • होठों में हमेशा मुस्कान होना चाहिए।
  • फ्लाइट यात्रियों के प्रति दया भाव।

Air Hostess kaise Bane

अगर ऊपर बताई गई सारी मानदंड आप मे है तो आप एयर होस्टेस बनने के लिए योग्य बन जाते है। इस प्रफेशन में भविष्य बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप अनुसरण कर सकते है।

12वीं कंपलीट करे: किसी भी एयरलाइन में एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम 12वीं पास उम्मीदवारों को ही हायर किया जाता है। हालांकि कुछ कुछ एयरलाइन में ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थी को नियुक्त किया जाता है।

जॉइन एयर होस्टेस कोर्स: आप चाहे तो किसी एयर होस्टेस कोर्स कर सकते है। इंडिया में एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ग्रेजुएट लेवल की कोर्स उपलब्ध होती है। आप अपने जरूरत के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते है।

आकर्षक रिज्यूम बनाये: जैसे ही आप एयर होस्टेस बनने के लिए योग्य बन जाते है, आपको जल्दी से एक आकर्षक रिज्यूम बना लेनी चाहिए जिसमें आपके शैक्षणिक योग्यता, एक्सपीरियंस, स्किल्स, उद्देश्य, टैलेंट, आदि अच्छे से उल्लेख हो। अगर आपको रिज्यूम बनाना नहीं आता तो कमेंट करे, मैं आपको बता दूंगा की रिज्यूम बनाते कैसे।

एयर होस्टेस बनने के लिए आवेदन: एक अच्छा रिज्यूम बनाने के पश्चात आप जिस एयरलाइन के साथ जुड़कर काम करना चाहते है उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करके अप्लाई करना है।

इंटरव्यू में हिस्सा ले: अप्लाई करने के कुछ दिन पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जहां एयरलाइन के अधिकारी द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है। इंसमे ज्यादातर जनरल नॉलेज, और एविएशन से जुड़े सवाल पूछे जाते है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का प्रजेंस ऑफ माइंड, यात्री के प्रति हॉस्पिटैलिटी, विनम्रता, नज़रिया, आदि जांच किया जाता है।

मेडिकल टेस्ट: जिन उम्मीदवार इंटरव्यू क्लियर करते है उन्हें अगले पड़ाव के लिए बुलाया जाता। इस चरण में मेडिकल जांच किया जाता है। इंसमे उम्मीदवार का शुगर, प्रेशर, सुनने की क्षमता, देखने की क्षमता, ईसीजी, एक्सरे, ऊंचाई और वजन आदि टेस्ट किया जाता है।

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: जैसे ही सारे पड़ाव सफलतापूर्वक पूरा हो जाते है तो अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की सत्यापन के लिए बुलाया जाता। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के एडमिट कार्ड, मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, आदि जांच किया जाता है।

एयर होस्टेस के तौर पर नियुक्ति: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एयर होस्टेस के पद पर नियुक्त कर लिया जाता है।

यह पढ़े:

    एयर होस्टेस कोर्स

    एयर होस्टेस कोर्स
    एयर होस्टेस कोर्स

    एयर होस्टेस बनने के लिए इंडिया में कई सारे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध है।

    सर्टिफिकेट कोर्स: सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 12वीं पास करना होता। इंसमे 3 महीने से लेकर 12 महीने की कोर्स उपलब्ध है। आप निम्नलिखित कुछ प्रसिद्ध सर्टिफिकेट कोर्स के नाम देख सकते है;

    • एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स
    • एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी
    • फ्लाइट पर्सर
    • एयरलाइन हॉस्पिटैलिटी
    • एविएशन कस्टमर सर्विस
    • केबिन क्रू या फ्लाइट अटेंडेंट
    • हॉस्पिटैलिटी एंड एयर ट्रेवल मैनेजमेंट
    • सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रेवल एंड टूरिज्म
    • एयरलाइन पैसेंजर सर्विस

    डिप्लोमा कोर्स: डिप्लोमा के अंतर्गत दो तरह के कोर्स उपलब्ध है। पहला है 12वीं के पश्चात कि जाने वाली डिप्लोमा कोर्स और दूसरा है, पीजी डिप्लोमा कोर्स जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है।

    कॉलेज के हिसाब से डिप्लोमा कोर्स के अवधि में भिन्नताएं देखने को मिलते है। आमतौर पर डिप्लोमा कोर्स के समयावधि 6 महीने से 12 महीने तक होती है। अगर आपको किसी डिप्लोमा कोर्स करना है तो निम्नलिखित कोर्स के बारे में सोच विचार कर सकते है;

    • डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
    • डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
    • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
    • डिप्लोमा इन एविएशन कस्टमर केअर
    • डिप्लोमा इन ट्रेवल, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
    • डिप्लोमा इन एविएशन कस्टमर केअर
    • डिप्लोमा इन केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट
    • पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एयरलाइन एंड ट्रेवल मैनेजमेंट

    डिग्री कोर्स: एविएशन सेक्टर में काम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कोर्स है डिग्री कोर्स जो 2 वर्ष से 3 वर्ष की होती है। इंसमे दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरूरी है। एविएशन के क्षेत्र में कई सारे डिग्री कोर्स उपलब्ध है जिसके नाम आप नीचे देख सकते है;

    • बीएससी इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
    • बीएससी इन एविएशन
    • बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
    • बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
    • डिग्री इन इंटरनेशनल एयरलाइन एंड ट्रेवल मैनेजमेंट

    एयर होस्टेस कोर्स फीस

    जैसे कि आपको पता लग गई होगी है कि एयर होस्टेस बनने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है। अतः सभी कोर्स के अलग अलग फीस स्ट्रक्चर भी है।

    यदि हम एयर होस्टेस की सर्टिफिकेट कोर्स फीस के बारे में बात करे तो ₹30,000 से ₹80,000 तक होती है। वही डिप्लोमा कोर्स के फीस ₹50,000 से ₹1,00,000 तक होती है, और डिग्री कोर्स की फीस ₹2,50,000 से ₹3,50,000 तक हो सकता है।

    ध्यान रहे यहां हमने एयर होस्टेस कोर्स की औसतन फीस के बारे में बताये है। यदि आपको किसी इंस्टीट्यूट का वास्तविक फीस जानना है तो उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

    यह पढ़े:

    Top Recruiting Airline Companies

    इंडिया में कई सारे एयरलाइन कंपनियां है जो समय समय पर एयर होस्टेस की नियुक्तियां करते रहते है। यहां हमने कुछ टॉप एयरलाइन कंपनी का नाम उल्लेख की है;

    • एयर इंडिया
    • स्पाइस जेट
    • विस्तारा
    • इंडिगो
    • एयर इंडिया एक्सप्रेस
    • गो एयर
    • ट्रूजेट
    • अलायन्स जेट
    • एयर एशिया इंडिया
    • स्टार एयर
    • सिंगापुर एयरलाइन

    एयर होस्टेस सैलरी इन इंडिया

    एयर होस्टेस की सैलरी काम करने वाली एयरलाइन के साथ उम्मीदवार का एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर करती है। अगर कोई नेशनल फ्लाइट पर काम करते है सुरुआत सैलरी महीने के ₹25,000 से ₹35,000 तक होती है, बाद में यह बढ़कर ₹50,000 तक हो जाता है।

    अगर कोई उम्मीदवार इंटरनेशनल फ्लाइट पर एयर होस्टेस के तौर पर काम करते है तो उन्हें सुरुआत सैलरी महीने के ₹50,000 से ₹85,000 तक प्राप्त होती है, हालांकि एक्सपीरियंस होने पश्चात यह रकम ₹2,00,000 तक पहुंच जाती है।

    निष्कर्ष: जो उम्मीदवार एविएशन क्षेत्र में एयर होस्टेस बनकर अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए आज हमने लेख लिखा है। जहां हमने चर्चा की है Air Hostess kaise Bane, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, एयर होस्टेस कोर्स, एयर होस्टेस कोर्स फीस, एयर होस्टेस सैलरी आदि।

    आशा करते है इस लेख से आपको काफी कुछ जानने को मिला है। यदि हमसे कोई पॉइंट छूट गई है तो कमेंट करके बता सकते है, हम उसे ऐड कर देंगे। कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी एयर होस्टेस कैसे बनते है उसके बारे में जानकारी मिले।

    अगर आपको कोर्स और करियर के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारे ब्लॉग FutureBanaye.com के टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां आपको एजुकेशन से जुड़े जानकारी मिलते रहेंगे।

    महत्वपूर्ण लेख:

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *