ADFA Course: एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए एक कंप्यूटर कोर्स है। जिसमे विद्यार्थियों को फाइनेंशियल अकाउंटिंग और बैंकिंग से जुड़े जानकारी प्रदान किया जाता है।
इस कोर्स को करने के पश्चात सफल उम्मीदवारों को वित्तीय क्षेत्रों में जैसे; बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट, अकाउंटिंग, आदि में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।
यदि आप भी ऐसे क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो और ADFA Course के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
यहां हम जानेंगे कि ADFA का फूल फॉर्म क्या है, ADFA Course kya Hai, ADFA कोर्स की फीस कितनी है, इसकी एडमिशन प्रॉसेस क्या है, सिलेबस क्या है, और कोर्स के बाद स्कोप और नौकरी कौन सी मिलेगी, सैलरी कितना होगा, इत्यादि।
ADFA Course kya Hai
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग को एडीएफए कोर्स कहा जाता है। यह बारह महीने की एक वित्तीय कोर्स है। पूरे कोर्स को दो सेमेस्टर में बंटा गया है। इसमें कंप्यूटर कंसेप्ट, एमएस ऑफिस, अकाउंट मैनेजमेंट, टैली एप्लीकेशन, और टैक्स कैलकुलेशन, आदि विषयों अध्ययन करना होता।
यह एक एडवांस डिप्लोमा कोर्स है जिसे 12वीं के पश्चात किया जाता है, हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट्स में 10के बाद भी दाखिला प्रदान करते है। इसमें सामान्यतः डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। ADFA कोर्स की फीस ₹12,000 से ₹20,000 तक होती है।
बारह महीने की एडीएफए कोर्स पूरा होने के बाद इसके डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र और दूसरे फाइनेंस इंस्टीट्यूट्स में काम करने का मौका प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त छोटे-बड़े कंपनियों में अकाउंटेंट के रूप में काम मिल जाता है।
ADFA ka full form
ADFA का पूरा नाम है एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग। एक साल की इस कोर्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इसमें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी तथा अकाउंटिंग, टैली, जीएसटी, टैक्स कैलकुलेशन, माइक्रोसॉफ्ट, आदि के बारे में शिक्षा दी जाती है।
यह पढ़े:
ADFA Course Eligibility (ADFA कोर्स की योग्यता)
ADFA कोर्स करने के लिए कुछ खास योग्यता होने की आवश्यकता नहीं। ज्यादातर इंस्टीट्यूट्स में 12वीं पास करने पर ही दाखिला मिल जाता है। पर कुछ इंस्टीट्यूट्स में 10वीं के उम्मीदवारों को भी दाखिला दे दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त ADFA कोर्स में दाखिला लेने हेतु आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। किसी भी आयु के उम्मीदवार इसमें दाखिला ले सकते है।
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग के एडमिशन प्रक्रिया
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स में मुख्यतः डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। ऐसे में डायरेक्ट कॉलेज के साथ संपर्क करके दाखिला लेना होता। जो उम्मीदवार पहले सीट बुक करते है उन्हें ही दाखिला मिल जाते है।
इसलिए यदि आप ADFA की पढ़ाई करना चाहते है तो जल्द से जल्द अपने मन पसंद के कोई भी इंस्टीट्यूट में जाकर अन्यथा उस इंस्टीट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर कोर्स में दाखिला ले सकते है।
ADDA कोर्स को ऑनलाइन किया जा सकता है
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम में ADFA Course उपलब्ध है। यदि आप किसी काम से साथ जुड़े है या फिर आपके पास ज्यादा समय नहीं है किसी इंस्टीट्यूट में जाकर पढ़ाई करने के लिए तो फिर आप ऑनलाइन माध्यम से इस कोर्स को कर सकते है।
ADFA Course Syllabus in Hindi
एक से डेढ़ वर्ष की ADFA कोर्स को दो सेमेस्टर में बंटा गया है। जिसके मारे में आप नीचे देख सकते है।
1st Semester | 2nd Semester |
कंप्यूटर कांसेप्ट | अकाउंट्स मैनेजमेंट |
इंटरनेट एप्लीकेशन | टैली एप्लीकेशन |
एमएस ऑफिस | टैली कैलकुलेशन |
इंग्लिश टाइपिंग | हिंदी टाइपिंग |
जीएसटी | प्रोजेक्ट एंड प्रैक्टिकल |
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग के सब्जेक्ट्स
ADFA यानी एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स में निम्नलिखित सब्जेक्ट्स के बारे में शिक्षा प्रदान किया जाता है;
- कंप्यूटर कांसेप्ट एंड फंडामेंटल
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (एमएस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट)
- टैली ERP9 विथ जीएसटी
- टैक्स कैलकुलेशन
- प्रोजेक्ट एंड प्रैक्टिकल
ADFA Course Duration (ADFA कोर्स की समयावधि)
ADFA Course की समयावधि की बात करे तो यह एक वर्ष से डेढ़ वर्ष की एडवांस डिप्लोमा कोर्स है, जिसे दो सेमेस्टर में बंटा गया है। इंस्टीट्यूट द्वारा हर छह माह के अंतराल में एक सेमेस्टर आयोजित किया जाता है।
ADFA Course Fees (ADFA कोर्स की फीस)
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट्स के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है। आमतौर पर ADFA कोर्स की फीस ₹12,000 से ₹20,000 तक होता है।
ADFA Course Scope (ADFA के बाद क्या करे)
यदि आप बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े इंस्टीट्यूट्स में काम करना चाहते है तो ADFA कोर्स एक अच्छी विकल्प हो सकता है। इस कोर्स के पश्चात किसी भी बैंक, ब्रोकरेज हाउस, म्यूच्यूअल फण्ड इंस्टीट्यूट, लोन प्रदान करने वाले कंपनी, आदि में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होती है।
इसके अतिरिक्त ADFA कोर्स के डिग्री धारकों को अकाउंटेंट के रूप में छोटे-बड़े बिजनेस में जॉब प्राप्त हो जाती है।
ADFA Course ke Baad Salary
यदि आप सोच रहे है कि ADFA Course के बाद सैलरी कितना मिलेगा तो आपके जानकारी के लिए बता दूं, यह निर्भर करेगा आपके काम के क्षेत्र, पोस्ट और एक्सपीरियंस, आदि के ऊपर।
फिरभी यदि ADFA कोर्स के बाद औसतन सैलरी की बात करे तो, हर महीने ₹12,000 से ₹22,000 रुपये सैलरी प्राप्त हो जाते है। इसके साथ जैसे जैसे काम का एक्सपीरियंस बढ़ते है सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
निष्कर्ष: इस लेख में ADFA Course ka full form, ADFA kya hai, ADFA कोर्स में दाखिला लेने का योग्यता, इसके कोर्स फीस, स्कोप, सैलरी, इत्यादि ADFA Course Details in Hindi में चर्चा की है।
यदि आपको किसी दूसरे कोर्स या करियर के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता सकते है अन्यथा हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर भी बोल सकते है।
यह पढ़े: