10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स: Top 18 कोर्स, कोई नहीं बताएगा

मेडिकल क्षेत्र की बढ़ते मांग को देखते हुए स्टूडेंट्स के मन मे मेडिकल कोर्स को लेकर उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई सारे स्टूडेंट्स 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के बारे में विस्तारित जानने के लिए गूगल पर सर्च करते रहते है।

यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में शामिल है तो कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट के बारे में आपको अच्छे से पता चले।

मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस आदि डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद NEET Exam का देना अनिवार्य है, जो हर स्टूडेंट्स के लिए आसान नहीं होता। क्योंकि, इसमें क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

इसलिए कई सारे स्टूडेंट्स गूगल पर 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट या नीट के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के बारे में सर्च करते रहते है। यदि अपने 12वीं पास की है और बिना नीट एग्जाम दिए मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स में पढ़ सकते है।

खैर, अब आइए 10वीं के बाद मेडिकल कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते है और जानते है इन कोर्स की फीस कितनी है, कैसे एडमिशन मिलिगी, स्कोप क्या है, कहाँ नौकरी मिलेगी, सैलरी कितना होगा, इत्यादि।

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

मेडिकल क्षेत्र में कई सारे डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे 10वीं के बाद किया जाता है। इन कोर्स में सामान्यतः डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है पर कुछ ऐसे कोर्स है जहां दाखिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता। ऐसे कोर्स को करने के बाद सरकारी तथा निजी क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होती है।

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स (सर्टिफिकेट)

सर्टिफिकेट इन एमआरआई टेक्नोलॉजी: यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसमे एमआरआई कैसे करते है, कैसे एमआरआई इक्विपमेंट को मेन्टेन किया जाता है, इत्यादि के बारे सिखाया जाता है।

यह छह माह से लेकर एक वर्षीय की सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद एमआरआई टेक्नीशियन के सहायक के रूप में कार्य कर सकते है। इस कोर्स की फीस ₹500-₹5000 तक होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है।

सर्टिफिकेट इन रेडियोलोजी असिस्टेंट: अगर आप 10वीं के बाद सहायक रेडियोलोजी टेक्नीशियन बनना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस कोर्स में आप डायरेक्ट एडमिशन ले पाएंगे।

इसमें एक्सरे, के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है। इसके साथ एक्सरे मशीन और मरीजों को कैसे हैंडल किया जाना चाहिए उसके बारे में भी शिक्षा प्रदान किया जाता। इसकी समयावधि है एक वर्ष हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट्स में छह माह का कोर्स भी करवाया जाता है।

सर्टिफिकेट इन फिजियोथेरेपी कोर्स: इन दिनों फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन की मांग तेजी से बढ़ रही है। यह एक ऐसी फील्ड है जहां मरीजों की चिकित्सा के लिए मेडिसिन इस्तेमाल नहीं किया जाता, सिर्फ और सिर्फ योगा, व्यायाम और मसाज, आदि के सहायता से ही चिकित्सा किया जाता।

इस कोर्स की समयावधि है छह महीने। कोर्स पूरा होने के बाद आप सहायक फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन के रूप कार्य कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो खुद का फिजियोथेरेपी सेंटर भी सुरु कर सकते है।

सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन: मेडिकल लैब टेक्नीशियन की सर्टिफिकेट कोर्स तीन से छह महीने की होती है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को डायग्नोस्टिक सेंटर में जूनियर असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के रूप में जॉब प्राप्त होती है।

इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। इसकी फीस कॉलेज के हिसाब से भिन्न भिन्न होता, फिरभी औसतन फीस ₹2,500 से ₹15,000 तक होती है। इसमें बेसिक एनाटोमी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी आदि विषयों को अध्ययन करना होता।

सर्टिफिकेट इन डायलिसिस टेक्नीशियन: यह एक पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें किडनी की डायलिसिस के बारे में शिक्षा दी जाती। इसकी अवधि है एक वर्ष। आप इस कोर्स में 10वीं के बाद एडमिशन ले सकते है, हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट्स में 12वीं पास उम्मीदवारों को ही दाखिला दिया जाता है। इसकी औसतन फीस ₹5,000 से ₹15,000 तक होती है।

इस कोर्स को करने के बाद सरकारी अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक, आदि में असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन के तौर पर कार्य करने का मौका मिलता है।

सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केअर असिस्टेंट: CNCA को सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केअर असिस्टेंट के नाम से जाने जाते है। यह एक वर्ष की कोर्स है। इसमें नर्स को सिखाया जाता है कि कैसे मरीजों की सेवा करनी चाहिए, कैसे आपातकालीन स्थिति में रोगियों को हैंडल किया जाता, इत्यादि।

सीएनसीए कोर्स में आप 10वीं के बाद दाखिल हो सकते है। लेकिन ध्यान रहे, इस कोर्स को सिर्फ और सिर्फ लड़कियों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। इसमें कोई लड़के दाखिल नहीं हो सकते।

सर्टिफिकेट इन सिटी स्कैन टेक्नीशियन कोर्स: कंप्यूटर टोमोग्राफी स्कैन यानी सिटी स्कैन कोर्स छह महीने से एक वर्ष की होती है, यह कॉलेज पर निर्भर करती है। सिटी स्कैन एक मेडिकल इमेजिंग टेक्निक है जो अंदरूनी तस्बिर बनाने का कार्य करती है।

कॉलेज के अनुसार पात्रता में भिन्नताएं देखने को मिलता है। कुछ कॉलेज में 10वीं के बाद दाखिला मिल जाएगा, वहीं कुछ कॉलेजों में 12वीं के बाद मिलता है। यह कोर्स पूरा होने जाने के बाद आप रेडियोलॉजिस्ट के असिस्टेंट के रूप में कार्य कर सकते है।

सर्टिफिकेट इन ऑप्थलमिक असिस्टेंट: इस कोर्स के बाद आप ऑप्थल्मोलॉजिस्ट (आंख की डॉक्टर) के सहयोगी की तौर पर कार्य कर सकते है। इसके अलावा असिस्टेंट सेल्स मैनेजर, मेडिकल रिसेप्शनिस्ट, ऑप्थलमिक कंसलटेंट, ऑप्थलमिक नर्सिंग असिस्टेंट, आदि पद पर भी कार्य कर सकते है।

यह दो वर्ष की सर्टिफिकेट कोर्स है हालांकि कुछ कॉलेज एक वर्ष में भी करवाते है। इसमें दाखिल होने के लिए न्यूनतम 10वीं पास करना होता। इसकी फीस ₹15,000 से ₹45,000 तक होते है।

सर्टिफिकेट इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन: यह एक वर्ष की कोर्स है जिसे दो भाग में बंटा गया है; 4 माह का क्लासरूम और 7 महीनों के इंटर्नशिप। इस कोर्स के बाद आप ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर की सहयोगी के रूप में कार्य कर सकते है।

इस कोर्स में आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है। कॉलेज के हिसाब से फीस भिन्न भिन्न होती है पर औसतन फीस देखा जाए तो ₹15,000 से ₹ 35,000 तक होती है।

सर्टिफिकेट इन मेडिकल रिकॉर्ड मैनेजमेंट: अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से है तो इस कोर्स को करके मेडिकल क्षेत्र में रिकॉर्ड मैनजमेंट का कार्य कर सकते है। यह 9 महीने की सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमे छह माह की एकेडमिक सेशन और तीन माह की इंटर्नशिप होती है।

सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट कोर्स: यह एक वर्ष की कोर्स है। जिसे करने के बाद आपको डेंटिस्ट के सहित असिस्टेंट के रूप में कार्य कटने के मौका प्राप्त होती है। इसके कोर्स को करने के लिए ₹20,000 से ₹25,000 रुपये की आवश्यकता होती है। 

कोर्स पूरा होने के बाद आप डेंटल असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में कार्य कर सकते है। इस पेशे में औसतन फीस ₹8,000 से ₹13,000 तक होती है।

सर्टिफिकेट इन ईसीजी टेक्नीशियन: इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम की सर्टिफिकेट कोर्स एक वर्ष की होती है। इसमें विद्यार्थियों को ईसीजी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया जाता। इसकी फीस ₹10,000 से ₹ 15,000 तक होती है।

सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केअर: यह छह महीने की कोर्स है जिसे आप रेगुलर तथा डिस्टेंस एजुकेशन मूड से भी ले सकते है। अगर आप कोई प्रोफेशनल है और यह कोर्स ओपन यूनिवर्सिटी से करना चाहते है तो इग्नू उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी फीस ₹2,500 से ₹3,000 के आसपास होती है। इसमें दाखिल होने के लिए न्यूनतम 10वीं पास करना होता।

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स (डिप्लोमा)

डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी: यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 12वीं के बाद कर सकते है। इस कोयरसे मे एडमिशन लेने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करनी अनिवार्य है। यह ढाई वर्ष की कोर्स है जिसे दो वर्ष की क्लासरूम और छह माह की इंटर्नशिप में विभक्त किया गया है।

इस कोर्स के बाद आप सरकारी तथा निजी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन की कार्य कर सकते है। इसके अलावा मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्रीज और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज में कार्य करने का भी मौका प्राप्त होती है। आप चाहे तो खुद की रजिस्टर्ड डायग्नोस्टिक लैब खुल सकते है।

इस कोर्स की फीस ₹30,000 से ₹3,00,000 तक होती है। सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने हेतु इसके लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है। हालांकि कुछ राज्य में 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर भी दाखिला मिलता है।

Note: कुछ फर्जी इंस्टीट्यूट है जो 10वीं के बाद भी दाखिला दे देते है। ऐसी इंस्टीट्यूट्स से बचना चाहिए, क्योंकि इसकी सर्टिफिकेट किसी काम मे नहीं लगती।

इसके बारे में विस्तारित जानने के लिए इस लेख को पढ़े: DMLT Course Details

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट: यह दो वर्ष की कोर्स है जिसे 12वीं के बाद किया जाता है। इसमें दांत स्वास्थ्य के बारे में अध्ययन करना होता। जैसे कि मसूड़े की बीमारी, दांतो की बीमारी और इससे जुड़े मेडिकल इक्विपमेंट की जानकारी फि जाती है।

10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट में यह एक पसंदीदा कोर्स है। जिसे आप डायरेक्ट एडमिशन लेकर कर सकते है। इसकी फीस ₹20,000 से ₹1,70,000 तक होती है। आप इस कोर्स के बाद सरकारी तथा निजी मेडिकल क्षेत्र में डेंटल हाइजीनिस्ट के रूप में कार्य कर सकते है।

दो वर्ष की कोर्स पूरा होने के बाद इसकी सालाना सैलरी पैकेज ₹1,44,000 से ₹1,80,000 तक होता। समय साथ सैलरी में बढ़ोतरी होती है।

डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन: इंटरनेट पे आपको ऐसे सैकड़ों लेख मिल जाएगा जहां यह बताया जाता है कि डायलिसिस टेक्नीशियन की डिप्लोमा कोर्स में दाखिल होने के लिए 10वीं पास होना पड़ता है। परंतु दुख की बात यह पूरी तरह से गलत इनफार्मेशन है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 12वीं पास करना होता फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी से।

इस कोर्स में मरीजों के रक्त से कैसे अतिरिक्त विलय, पानी तथा विषाक्त पदार्थों को निकाली जाती है उसके बारे में शिक्षा प्रदान किया जाता है। इसकी फीस ₹30,000 से ₹2,00,000 तक होती है।

यह ढाई वर्ष की पैरामेडिकल कोर्स है जिसे दो वर्ष की एकेडमिक पढ़ाई और छह महीने की इंटर्नशीप में बंटा गया है। इंटर्नशीप के दौरान इसमें स्टाइपेंड भी मिलता है। इसके बारे में डिटेल्स जानने के लिए इसे पढ़े: Dialysis Course

डिप्लोमा इन नर्सिंग केअर असिस्टेंट: यह एक प्रोफेशनल मेडिकल कोर्स है जिसे 10वीं के बाद कर सकते है। इसकी समयावधि है दो वर्ष जिसे चार सेमेस्टर में बंटा गया है। इसकी फीस 15,000 से ₹1,50,000 तक होती है।

इसमें आप मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन ले सकते है। नर्सिंग केअर असिस्टेंट डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, हेल्थ केअर सेंटर, मेडिकल राइटिंग, आदि पद में कार्य कर सकते है।

डिप्लोमा इन सेनेटरी इंस्पेक्टर: इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। इसमें मुख्यतः डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। कोर्स पूरा होने के बाद सफल उम्मीदवारों को हेल्थ एंड सेनेटरी डिपार्टमेंट, मुनिसिपलिटी कॉर्पोरेशन, फ़ूड इंडस्ट्रीज, इंडियन रेलवे, एयरपोर्ट, बड़े बड़े होटल, आदि में कार्य करने का सुनहरे अवसर प्राप्त होती है।

• डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी: इस कोर्स में 12वीं के बाद दाखिला मिलता है, 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथेमेटिक्स का सब्जेक्ट्स होना जरूरी है। हालांकि कुछ इंस्टीट्यूट ऐसा है जहां किसी भी स्ट्रीम के 12वीं पास करने पर दाखिला मिल जाता है।

यह 2-3 वर्ष की कोर्स है। इसमें पेशेंट्स का सभी रिकॉर्ड, तथा दूसरे मेडिकल रिकॉर्ड और हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन के बारे में सिखाया जाता है।

इसकी फीस ₹45,000 से ₹2,00,000 तक होती है। यह कॉलेज के हिसाब से भिन्न भिन्न होती है। इसमें आप मेरिट तथा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन ले सकते है।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आशा करते है इस लेख से आपको काफी मदत मिली होगी। यहां हमने ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कोर्स कवर करने की कोशिश की है जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते है।

फिरभी यदि हमसे कोई ऐसी कोर्स छूट गई है जिसे 10वीं के बाद किया जा सकता है तो आप कमेंट करके बता सकते है। कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर ताकि उन्हें भी 10 वीं के बाद मेडिकल कोर्स के बारे में पता चले।
ऐसे ही कोर्स और करियर से जुड़े जानकारी के लिए आप FutureBanaye.com की ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां हम रोजाना एजुकेशन से संबंधित जानकारी साझा करते रहते है।

यह पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *